बुधवार, 22 फ़रवरी 2017

बाड़मेर प्रत्येक व्यक्ति शौचालय उपयोग कर स्वच्छता अभियान मंे भागीदारी निभाएं



बाड़मेर प्रत्येक व्यक्ति शौचालय उपयोग कर स्वच्छता अभियान मंे भागीदारी निभाएं
बाड़मेर, 22 फरवरी। बोडवा ग्राम पंचायत मंे सोशियल मेपिंग के जरिए ग्रामीणांे को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया गया। इस दौरान ग्रामीणांे से प्रत्येक घर मंे शौचालय का निर्माण करवाने के साथ उसकी उपयोगिता सुनिश्चित करने का आहवान किया गया।

बोडवा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पंचायतीराज, आरडीओ एवं केयर्न इंडिया की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक घर मंे शौचालय निर्माण के बारे मंे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सरपंच कांता मेघवाल, पटवारी देवाराम चारण, डा.प्रेम डोगियाल, ग्रामसेवक भंवरसिंह गोदाराम ने आमजन से अपने घर मंे शौचालय का निर्माण करवाने का अनुरोध किया। इस दौरान जिला संदर्भ व्यक्ति रामदेव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रांे मंे होने वाली बीमारियांे की रोकथाम के लिए शौचालय का निर्माण एवं उपयोग सुनिश्चित करना होगा। उन्हांेने ग्रामीणांे से गांव को बीमारियांे से मुक्त कराने के लिए स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ने का आहवान किया। इस दौरान आरडीओ की सीमा चौधरी, पदम सोढ़ा ने स्वच्छता के विविध पहलूआंे से अवगत कराया।

होमगार्ड स्वयंसेवकांे की संपर्क परेड 25 फरवरी को
बाड़मेर, 22 फरवरी। गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के समस्त स्वयंसेवकांे को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2017 के तहत विभिन्न केन्द्रांे पर नियोजित किया जाना है।

कमाडेंट रवि व्यास ने बताया कि गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के तमाम सदस्य 25 फरवरी को प्रातः 8 बजे अपनी उपस्थिति देना सुनिश्चित करें। इसी तरह उप केन्द्र बालोतरा के सदस्यांे को 24 फरवरी को प्रातः 8 बजे शहीद भगतसिंह स्टेडियम मंे बालोतरा प्रभारी के पास अपनी उपस्थिति देने के निर्देश दिए गए है।

भामाशाह सुविधा शिविरों में बनेंगे पे-पॉइट
बाड़मेर, 22 फरवरी। भामाशाह योजनान्तर्गत नगद एवं गैर नगद लाभ हस्तांतरण से संबंधित शंका-समाधान, सर्विस डिलीवरी व्यवस्था के प्रदर्शन तथा भामाशाह प्लेटफार्म से जुड़ी विभागीय योजनाओं की जानकारी के लिए पंचायत समिति क्षेत्रों में तीन चरणों में भामाशाह सुविधा शिविर आयोजित किए जा रहे है।

पोग्रामर प्रकाश सिंह ने बताया कि इस चरण में भामाशाह प्लेटफार्म से जोड़ी जाने वाली नई योजनाओं की सीडिंग तथा ई मित्र पे पॉइंट बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उनके मुताबिक भामाशाह योजना के अंतर्गत पंचायत स्तर से नीचे ई मित्र पे-पॉइंट्स स्थापित किये जाने है। अभी 62 गांवों से पे-पॉइंट के आवेदन प्राप्त हो चुके है। उन्हांेने बताया कि पांचानियो की ढाणी, कपूरडी, नागाणा, नागनेशियाँ ढूंढा, उत्तरलाई, बाड़मेर गादान, लालाणीयों की ढाणी, बाड़मेर मगरा, सुजाननगर, अणदाणीयों का तला, तिरसिंगडा, आदर्श बस्ती बिशाला, प्रजापतों की ढाणी, गेंहू, लुणु कला, हापों की ढाणी, सुथारों का तला, हाडाला सुथारों का तला, हाजाणीयों की ढाणी-केरली, आदर्श महाबार, जान्दुओं की नाडी, सादुलाणीयों का तला, फुसाणीयों का तला, बेरीवाला गाँव, डाबली सरा, अभोणीयों का सरा, पूनियों की बस्ती, धने का तला, हेमावास, खेमावास, सनुराताल, डूडीयों की ढाणी, राइको की ढाणी से संबंधित राजस्व गाँव के दसवी पास युवा भामाशाह सुविधा शिविरों में या अटल सेवा केंद्र, पंचायत समिति बाड़मेर में सूचना सहायकों से संपर्क कर सकते है। उनके मुताबिक गांव के पहले से व्यवसायिक गतिविधि कर रहे या राशन डीलरों को प्राथमिकता दी जाएगी।

टीबी रोगियों की पहचान के लिए अभियान 25 फरवरी से
बाड़मेर, 22 फरवरी। राज्य में टीबी रोग से ग्रसित एवं उपचार ले रहे प्रत्येक टीबी रोगी की पहचान करने के लिए 25 फरवरी से एक विशेष अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक नवीन जैन ने बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत आशा सहयोगिनियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में नियमित भ्रमण के दौरान अन्य कार्य के साथ टीबी रोग के लक्षण वाले एवं टीबी रोग का उपचार ले रहे व्यक्तियों की समस्त जानकारी प्राप्त कर निर्धारित प्रपत्रों में प्रस्तुत की जाएगी। परिवार में रहने वाले सभी व्यक्तियों की टीबी रोग के लक्षणों की स्क्रीनिंग कर लक्षण पाए जाने पर उसे नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र या सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आवश्यक जांच करने के लिए रैफर किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि दो हफ्ते से ज्यादा खांसी, शाम के समय बुखार आना, खांसी के साथ खून आना, छाती में दर्द होना या सांस फूलना, गर्दन या बगल में गांठ, वजन घटना या भूख कम लगना आदि टीबी रोग के मुख्य लक्षण हैं।

शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति
बाड़मेर, 22 फरवरी। राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर हरीश कुमावत की अध्यक्षता में शिल्प एवं माटी कला बोर्ड का गढन किया हैं।

अधिसूचना के अनुसार हरीश कुमावत बोर्ड के अध्यक्ष होंगे। बोर्ड में केशव कुमार प्रजापत, बाड़मेर के सोहनलाल प्रजापत, बीकानेर के विमल कुमावत, जयपुर के अशोक झालामंड, जोधपुर के गजानन्द कुमावत, सीकर एवं राजसमन्द से खुशकमल कुमावत सदस्य होंगे। नवनियुक्त अध्यक्ष एवं सदस्यों का कार्यकाल दो वर्ष का होगा।

बाड़मेर ट्रक चोरी की घटना का पर्दाफास मुलजिम गिरफ्तार व वाहन बरामद



ट्रक चोरी की घटना का पर्दाफास मुलजिम गिरफ्तार व वाहन बरामद
बाड़मेर गणपतराम पुत्र भूराराम जाट निवासी भींयाड़ ने उपस्थित थाना होकर अपना ट्रक नम्बर आरजे 19 जीबी 6884 के मूलजिम मोहनलाल द्वारा चोरी कर ले जाने की दी। जिस पर प्रकरण दर्ज कर घटना की गम्भीरता को देखते हुए श्री ओमप्रकाष उज्ज्वल वृताधिकारी बाड़मेर द्वारा गठित टीम थाना प्रभारी हनुमानाराम विष्नोई उ.नि. मय कानि. हरदान 982, मोहनलाल 319, रामचन्द्र 639, षिवरतन 98, आरटी श्यामदान 1514, जगदीष 1516 द्वारा त्वरित गति से कार्यवाही करते हुए आरोपी की तलाष पतारसी कर मुखबिर मामूर किये गये तथा मुखबिर से प्राप्त ईतलानुसार आरोपी मोहनलाल पुत्र वागाराम जाति जाट निवासी निम्बासर को बाड़मेर से गिरफ्तार कर आरोपी से पुछताछ कर आरोपी की ईतलानुसार आज दिनांक 22.02.2017 को आरोपी द्वारा ग्राम निम्बासर की तलाई में झाड़ियों में छुपाकर खड़े ट्रक को बरामद किया गया। प्रकरण में अन्वेषण जारी हैं।

जनता के लिए जान भी देनी पड़ी तो पीछे नहीं हटेंगे - मुख्यमंत्री



जनता के लिए जान भी देनी पड़ी तो पीछे नहीं हटेंगे - मुख्यमंत्री
जयपुर, 22 फरवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि प्रदेश की जनता ने हमें जो स्नेह और जो साथ दिया है उसे हम कभी नहीं भूल सकते। उन्होंने कहा कि जनता के लिए हमें जान भी देनी पड़ेगी तो हम पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों के स्नेह से हमें ऊर्जा मिलती है और दोगुने उत्साह के साथ काम करने की प्रेरणा मिलती है।

श्रीमती राजे बुधवार को 8, सिविल लाइन्स में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशभर से आए पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और किसानों को सम्बोधित कर रही थीं। ये सभी प्रदेश में कृषि बिजली की दरों में कटौती सहित किसान हितैषी अन्य फैसले लेने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करने आए थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की तकलीफ को समझते हुए हमने कृषि बिजली की दरों में कमी करते हुए इसका अतिरिक्त भार अपने ऊपर लिया है। किसान भाई भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए बिजली की छीजत को न्यूनतम स्तर तक लाने में पूरा सहयोग करें।

श्रीमती राजे ने कहा कि जन सहभागिता से लागू की गई योजनाओं के कारण ही प्रदेश में हुए विकास कार्य अन्य राज्यों के लिए मिसाल बने हैं। उन्होंने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना देश की सबसे अच्छी योजना है। वहीं राजस्थान राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए पोस मशीन का उपयोग शुरू करने वाला पहला राज्य बना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेशवासियों को उन लोगों से बचकर रहने की जरूरत है जो विकास से ध्यान हटाने के लिए हमें लड़ाने और भ्रमित करने की कोशिश करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि जब प्रदेशवासी अच्छा काम करने वालों का साथ देंगे तभी 36 की 36 कौम अपने पैरों पर खड़ी होंगी और देश भर में राज्य का नाम रोशन होगा।

जनता और सरकार के बीच नहीं हो खाई

श्रीमती राजे ने कहा कि हमेशा हमारी यही कोशिश रही है कि जनता और सरकार के बीच कोई खाई नहीं रहे। उन्होंने कहा कि आप अपनी परेशानी बताएंगे तो वह बात मुझ तक जरूर पहुंचेगी। हमारी सरकार सिर्फ आपकी तकलीफें दूर करने के लिए है। आपके लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले हैं।

मुख्यमंत्री को भेंट किया तीर-कमान

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को किसान मोर्चा प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष श्री केशुलाल तथा प्रदेश महामंत्री श्री कैलाश मीणा सहित अन्य पदाधिकारियों ने तीर-कमान भेंट कर किसानों को दी गई राहतों के लिए उनका अभिनन्दन किया।

इससे पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री अशोक परनामी एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तथा विधायक श्री कैलाश चैधरी ने कृषि बिजली की दरें कम करने सहित किसानों को विभिन्न राहत प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री को प्रदेश की जनता की तरफ से धन्यवाद दिया। इस अवसर नगरीय विकास मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी, विधायक श्री भवानीसिंह राजावत, श्री हमीर सिंह भायल, श्री फूल सिंह मीना सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

---

बाड़मेर बालोतरा में ममता हुई फिर शर्मसार ,नवजात कन्या मिली कचरे के ढेर में

बाड़मेर बालोतरा में ममता हुई फिर शर्मसार ,नवजात कन्या मिली कचरे के ढेर में 

डेमो चित्र 

बाड़मेर बालोतरा में ममता हुई फिर शर्मसार ,नवजात कन्या मिली कचरे के ढेर में जिसे बाद में नाहटा अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया ,सूत्रानुसार बालोतरा के वार्ड नम्बर ३४ में  अलसुबह कचरे के ढेर में एक नवजात बालिका कपडे में लिपटी लोगो ने देखा तो पुलिस को सूचित किया ,पुलिस ने मौके पे पहुँच एम्बुलेंस बुलाई ,नवजात को अस्पताल भेज गया ,जहां उसका उपचार चल रहा हैं 

बाड़मेर धोरीमन्ना पुलिस पर हुआ हमला,हमले 8 पुलिसकर्मी हुए घायल

बाड़मेर धोरीमन्ना पुलिस पर हुआ हमला,हमले 8 पुलिसकर्मी हुए घायल


धोरीमन्ना पुलिस पर हुआ हमला,हमले 8 पुलिसकर्मी हुए घायल,आरोपी को पकड़ने गई थी पुलिस,सरवाना थाना क्षेत्र में रात को हुआ हमला