शनिवार, 18 फ़रवरी 2017

जैसलमेर में सीमा के पास मिला हथियारों से भरा बाॅक्स -

जैसलमेर में सीमा के पास मिला हथियारों से भरा बाॅक्स
 
जयपुर। राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमेर में पुलिस को सीमा के पास हथियारों से भरा एक बक्सा मिला है। जिस जगह यह बक्सा मिला है, वह सीमा से सिर्फ 20 किलोमीटर दूर है। पुलिस को इस बक्से में एक एके 56 रायफल, 95 कार्टरेज और तीन खाली मैगजीन मिली है।


ak56 2017217 15452 17 02 2017

पुलिस को किसी ने यह लावारिस बक्सा होने की सूचना दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बक्से को कब्जे में लिया। बक्सा मिलने के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में सर्च आॅपरेशन शुरू कर दिया है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इस संवेदनशील इलाके में इतने हथियार कैसे पहुंचे।




पुलिस अब पूरे इलाके में छानबीन कर रही है और ग्रामीणें से पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि इसी इलाके से सुरक्षा एजेंसियों ने पिछले दिनों तीन पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ चल रही है।




पश्चिमी सरहद बनी आई एस आई के जासूसों की खान ,


पश्चिमी सरहद बनी आई एस आई के जासूसों की खान ,
पाकिस्तानी जासूस हाजी खान जैसलमेर से गिरफ्तार
राजस्थान पुलिस की विशेष शाखा ने 12 फरवरी को जैसलमेर से पकड़े गए संदिग्ध पाकिस्तानी जासूस हाजी खान को अपने कब्जे में ले लिया है.
उपमहानिरीक्षक पुलिस सी.आई.डी. (सुरक्षा) राघवेन्द्र सुहास ने गुरुवार को बताया कि राज्य विशेष शाखा को सूचना मिली कि हाजी खान सामरिक महत्व की सूचनाओं का संकलन कर पाक स्थित गुप्तचर एजेन्सियों को सूचना उपलब्ध करा रहा था.
उन्होंने बताया कि इस सूचना का सत्यापन करवाया गया तो पाया गया कि हाजी खान अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए बार-बार पाकिस्तान जाता था.
सुहास ने बताया कि वह भारतीय सेनाओं से संबंधित राजस्थान लगती हुई सीमावर्ती क्षेत्र की सूचनाएं पाकिस्तान स्थित गुप्तचर एजेन्सियों को उपलब्ध करा रहा था.
इन सूचनाओं के बदले में पाकिस्तान में अपनी पत्नी के जरिए उसे पैसे मिल रहे थे.
एक सूत्र ने बताया कि खान की पत्नी पाकिस्तान के राहिमयार खान में रहती है. सामरिक जानकारी आईएसआई को देने की एवज में इस दौरान उसकी पत्नी के खाते में 15 लाख रूपये आए.
अन्य खुफिया सूत्रों के मुताबिक, खान इन तीन सालों में थार एक्सप्रेस से पांच बार पाकिस्तान की यात्रा करके आया है.
उसे सेना, खुफिया और सीआईडी के संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया था.

शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2017

बाडमेर हुंकार दौड का आयोजन रविवार को



बाडमेर हुंकार दौड का आयोजन रविवार को 
बाडमेर, 17 फरवरी। राजस्थान पुलिस की ओर से आंतकवाद के विरूद्ध जिला मुख्यालय पर रविवार 19 फरवरी को दो किलोमीटर की सद्भावना दौड का आयोजन किया जाएगा।

जिला पुलिस अधीक्षक डा. गगनदीप सिंगला ने बताया कि यह सद्भावना दौड 19 फरवरी को प्रातः 9.00 बजे इन्दिरा गांधी सर्किल से विवेकानन्द सर्किल तक आयोजित की जाएगी। उन्होने संबंधित अधिकारियों को सदभावना दौड के संबंध में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

-0-
विधानसभा उपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह 19 फरवरी

को विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे


बाडमेर, 17 फरवरी। राजस्थान विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्रसिंह अपनी दो दिवसीय यात्रा पर 18 फरवरी की सायं बाडमेर आएगें। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्थान विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्रसिंह 18 फरवरी को सायं 4.00 बजे तनोट माता (जैसलमेर) से प्रस्थान कर सायं 7.00 बजे बाडमेर पहुंचेगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस बाडमेर में करेंगे। वे रविवार 19 फरवरी को दोपहर 3.15 बजे श्री मल्लीनाथ छात्रावास स्टेशन रोड बाडमेर के वार्षिकोत्सव एवं कक्षा 12 वीं के छात्रों के विदाई समारोह में भाग लेंगे तथा इसके बाद सायं 5.00 बजे बाडमेर से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

-0-

जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक 20 को
बाडमेर, 17 फरवरी। जिला पैरोल सलाहकार समिति की मासिक बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में 20 फरवरी को दोपहर 12.00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय मे आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-

जोधपुर, सदर्न स्टार इन्फो कैम्पेन/सूचना अभियान

 जोधपुर, सदर्न स्टार इन्फो कैम्पेन/सूचना अभियान

जोधपुर, शुक्रवार, 17 फरवरी 2017

‘सदर्न स्टार इन्फो कैम्पेन’ के एक भाग के रूप में बोगरा ब्रिगेड में 17 फरवरी 2017 को सैकड़ों विद्यार्थियों एवं षिक्षकों के लिए एक दौरा आयोजित किया गया।  इस कार्यक्रम ने विद्यार्थियों को बोगरा ब्रिगेड के इतिहास की झलक देखने और बोगरा ब्रिगेड के सिपाहियों के जीवन में झांकने का अवसर प्रदान किया।
बोगरा ब्रिगेड के कंमाडर ने अत्यंत गर्मजोषी से आगंतुकों का स्वागत किया और भारतीय सेना के विषय में बताया जिसके बाद ‘बोगरा ब्रिगेड के जवानों का जीवन और बोगरा ब्रिगेड का इतिहास - थार के स्काॅर्पियन प्रहरी’ विषय पर व्याख्यान दिया गया।
व्याख्यान ने विद्यार्थियों में उत्सुकता, जिज्ञासा और उत्साह जगा दिया और अनेक ने सषस्त्र सेना को ज्वाइन करने की इच्छा व्यक्त की।  कार्यक्रम का समापन बोगरा एम्फीथियेटर में विषेष रूप से आयोजित आॅर्केस्ट्रेटेड प्रकाष एवं ध्वनि शो में ब्रिगेड के भव्य एवं यषस्वी इतिहास के शानदार प्रदर्षन के साथ हुआ।  विद्यार्थियों ने दौरे के दौरान उल्लेखनीय रुचि प्रदर्षित की।

अजमेर स्वच्छ भारत अभियान की कार्यशाला आयोजित ब्रांड एम्बेसेडर के.के.गुप्ता ने किया संबोधित 97 शहरी निकाय प्रतिनिधियों का किया अभिनन्दन



अजमेर स्वच्छ भारत अभियान की कार्यशाला आयोजित

ब्रांड एम्बेसेडर के.के.गुप्ता ने किया संबोधित

97 शहरी निकाय प्रतिनिधियों का किया अभिनन्दन


अजमेर, 16 फरवरी। स्वच्छ भारत अभियान के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए राजस्थान के ब्रांड एम्बेसेडर डूंगरपुर नगर परिषद के अध्यक्ष श्री के.क.ेगुप्ता ने शुक्रवार को सूचना केन्द्र में जिले के नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों की कार्यशाला को संबोधित कर खुले में शौच मुक्त, स्वच्छ एवं सुन्दर नगर बनाने के गुर बताए। कार्यशाला में अजमेर जिले के खुले में शौच मुक्त शहरी वार्डों के 97 पार्षदों का अभिनन्दन कर सम्मानित किया गया।

श्री गुप्ता ने कहा कि राजस्थान स्वच्छता के क्षेत्रा में कार्य के लिए जाना जाएगा। स्थानीय निकाय तथा जिला प्रशासन आपसी सहयोग से निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते है। इसमें जन संचार माध्यमों का सहयोग अपेक्षित है। प्रधानमंत्राी और मुख्यमंत्राी स्वच्छता के कार्य को गम्भीरता स ेले रहे है। उसी गम्भीरता के साथ शहर तथा वार्ड के प्रथम नागरिक को भी गर्व तथा जिम्मेदारी के साथ अपने कार्यक्षेत्रा को स्वच्छ रखने के लिए कार्य करना चाहिए। जनप्रतिनिधियों को सक्रियता के साथ काम करने की आदत होने से क्षेत्रा से जुड़े प्रशासनिक एवं राजकीय व्यक्ति की कार्य क्षमता में वृद्धि होती है।

उन्होंने स्वच्छता के विभिन्न आयामों पर चर्चा करते हुए कहा कि शहर के विभिन्न मोक्षधामों को बगीचे में रूपान्तरित किए जाने की आवश्यकता है। वहां पर शौचालय, मुत्रालय एवं आरओ प्लान्ट स्थापित करने से शहर का सौंदर्य दुगुना हो जाएगा। शहर के समस्त घरों से कचरा संग्रहण करने के लिए साईकिल एवं ओटो का उपयोग पर्याप्त माॅनिटरिंग के साथ करने से इनकी सार्थकता सिद्ध होगी।

उन्होंने कहा कि शिकायत कक्ष के मजबूत होने से शहर की स्वच्छता पर आसानी से निगरानी रखकर सफाई की जा सकती है। नियमित तौर पर सफाई करने से धीरे-धीरे श्किायतों की संख्या में कमी आने लगती है। घर-घर कचरा संग्रहण करने से स्वच्छता का लगभग 60 फीसदी कार्य सम्पन्न हो जाता है। क्योंकि कचरा संग्रहित नहीं होने से व सड़कों तथा खुले स्थानों पर फैलना आरम्भ हो जाता है और सफाई व्यवस्था कमजोर दिखने लगती है। उन्होंने स्थानीय निकायों की आय बढ़ाने के लिए गीले कचरे को अलग से एकत्रा करके जैविक खाद बनाने का भी आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि गायों को प्लास्टिक खाने से बचाना भी स्वच्छता का एक भाग है। शहर में प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने के लिए कपड़े अथवा नोन वूवन बैग सशुल्क वितरित करके थैले की आदत विकसित की जा सकती है। प्लास्टिक कैरीबैग की समय-समय पर जप्ती आवश्यक है।

नगर निगम के महापौर धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि हाथ मे लिया हुआ कार्य छोटा या बढ़ा नहीं होता है। उसके प्रति लोगों के विचार अलग-अलग हो सकते है। प्रारम्भ में किसी विषय का मजाक उड़ाकर विरोध किया जाता है और अंत में कार्य की सराहना की जाती है। यही बात स्वच्छ भारत अभियान के साथ भी लागू हुई और अब यह जन आंदोलन से आगे बढ़कर मन आंदोलन बन गया है। अजमेर नगर निगम द्वारा खुले में शौच मुक्त वार्ड को विकास कार्य के लिए 10 लाख का अतिरिक्त बजट प्रदान किया जाएगा। अजमेर शहर में घर-घर कचरासंग्रहण के लिए 60 आॅटोटिपर कार्यरत है। अप्रेल माह से पीपीपी मोड पर प्रत्येक वार्ड में एक-एक अतिरिक्त आॅटोटिपर लगाए जाएंगे। स्वच्छता एप के माध्यम से लगभग 2 हजार 500 शिकायते प्राप्त हुई उनमें से 900 शिकायते निस्तारित की गई है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा कि जिले के अधिकतर शहरी निकाय जल्द ही खुले में शौच मुक्त होंगे। पुष्कर खुले में शौच मुक्त होने के पश्चात रबिश फ्री शहर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। अजमेर की स्वच्छता की सराहना मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे तथा उत्तरपूर्वी क्षेत्रा के प्रशासनिक अधिकारियों के दल द्वारा की गई है।

इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त प्रियव्रत पांड्या, उप आयुक्त ज्योति ककवानी एवं गजेन्द्र सिंह रलावता, पुष्कर नगर पालिका उपाध्यक्ष सहित जिले की विभिन्न शहरी निकायों के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।




प्रस्तावित अजमेर बन्द के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
अजमेर, 16 फरवरी। शनिवार 18फरवरी को प्रस्तावित अजमेर बन्द के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।

जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि उत्तरी क्षेत्रा के लिए जिला परिषद के लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार माथुर, दक्षिणी क्षेत्रा के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मीना तथा दरगाह क्षेत्रा के लिए अनुसूचित जाति जनजाति विकास निगम के परियोजना प्रबंधक राधेश्याम मीणा को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।