शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2017

जालोर महोत्सव में भजन सम्राट अनूप जलोटा ने भक्ति रस से किया लोगों को मंत्रामुग्ध



जालोर महोत्सव में भजन सम्राट अनूप जलोटा ने भक्ति रस से किया लोगों को मंत्रामुग्ध



जालोर 17 फरवरी - जालोर महोत्सव के तहत देश के सुप्रसिद्व भजन गायक व गजलकार अनूप जलोटा ने गुरूवार को रात्रि में आयोजित विशाल भजन संध्या में राम, कृष्ण एवं मीरा के भजनों की बेहत्तरीन प्रस्तुतियाॅं देकर दर्शकों को मंत्रा मुग्ध कर दिया।

जालोर महोत्सव के दूसरे दिन स्थानीय जालोर स्टेडियम में नटराज मंच पर जालोर जिले की प्रभारी मंत्राी श्रीमती कमसा मेघवाल, जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल, जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना एवं पूर्व मंत्राी जोगेश्वर गर्ग की उपस्थिति में आयोजित भजन संध्या में अनूप जलोटा ने राम, कृष्ण, मीरा के भजनों सहित गजलों की बेहत्तरीन प्रस्तुतियाॅ दी। उन्होनें मेरे मन में राम, मैरे तन में राम..............बोलो राम-राम..... जग में सुन्दर है दो नाम चाहे कृष्ण कहो या राम,......मैया म्होरी मै नही माखन खायों.....कभी राम बनके कभी श्याम बनके, गोविन्द जय-जय, राधा रमण जय-जय... अच्युत्तम केशवम् रामनारायणम्....... मीरा को ऐसी लागी लगन हो गई मगन..... प्रभुजी तुम चन्दन हम पानी.... कभी-कभी भगवान को भी भक्तों से काम पडे जाना था गंगा घाट प्रभु केवट की नाम चढे ..... ठुमक चलत बाजत पैजनिया.......आदि भजन गायें। उन्होनें भजन संध्या में स्वर्गीय जगजीतसिंह गजल तुम इतना मुस्करा रहे हो..... एवं फिल्मी गीत होठो को छू लो तुम मेरा गीत अमर कर दो........ रमैया वस्ता वया.... तथा झूम बराबर झूम शराबी आदि भजनों की आकर्षक प्रस्तुतियाॅ दी।

भजन संध्या में उनके साथ आई साथी भजन गायिक कोमल त्रिपाठी ने मैरा मन दर्पण कहलाये....श्याम तैरी बंशी पुकारें राधा-राम भजन भी गायें। अनूप जलोटा के साथ गिटार पर धीरज भाई एवं तबले पर अरशाद खान की संगत दर्शकों के दिल को छू गई। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर पी.एस. नागा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.डी. धानिया, जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रसिंह, सायला उपखण्ड अधिकारी केशव मिश्रा, जालोर तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ, समिति के सचिव मोहन पाराशर, उप समन्वयक मानवेन्द्र राजपुरोहित तथा पदाधिकारी केशव व्यास, सुरेश सोंलकी, सुरेश नागर, जगदीश आर्य एवं जयनारायण तथा नूर मोहम्मद सहित बडी संख्या में जिले के प्रबुद्व नागरिक एवं महिलायें उपस्थित थी।

----000---

जिला निर्वाचन अधिकारी ने महोत्सव में लगे कियोस्क का किया निरीक्षण



जालोर 17 फरवरी - युवा पंजीकरण महोत्सव के तहत स्थानीय जालोर महोत्सव में लगाये गये कियोस्क का जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल गुप्ता ने निरीक्षण किया तथा मौके पर नाम जुडवाने के लिए उपस्थित युवाओं से रूबरू होते हुए उन्हें मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन का आग्रह किया।

जालोर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि युवा पंजीकरण महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत स्थानीय स्टेडियम में जालोर महोत्सव के तहत युवाओं के अधिकाधिक पंजीकरण के लिए कियोस्क लगाया गया है जहां पर मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिए फार्म नम्बर 6 भरवाया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल गुप्ता एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर पी.एस.नागा ने शुक्रवार को प्रातः कियोस्क का निरीक्षण किया तथा उपस्थित युवाओं को प्रोत्साहित भी किया। उन्होनें बताया कि आगामी 21 फरवरी तक चलने वाले इस कियोस्क पर युवा मतदाता फार्म प्राप्त करने के साथ ही उन्हे पुनः जमा करवा सकेगें।

----000---

प्रभारी मंत्राी कमसा मेघवाल सोमवार को लेगी जिलाधिकारियों की बैठक



जालोर 17 फरवरी - जालोर जिले की प्रभारी मंत्राी श्रीमती कमसा मेघवाल 20 फरवरी सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिलाधिकारियों की बैठक लेगी जिसमें जिलें में संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की जायेगी।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य के जनजाति क्षेत्राीय विकास विभाग की राज्य मंत्राी एवं जिले की प्रभारी मंत्राी श्रीमती कमसा मेघवाल 20 फरवरी सोमवार को पूर्वान्ह 12.00 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेगी जिसमें जिले में संचालित विकास कार्यो तथा योजनाओं आदि पर विचार विमर्श किया जायेगा। ।

----000---

शनिवार को संवाद व व्याख्यान से करेंगे युवाओं को जागरूक

बीएलओ 19 फरवरी को मतदान केन्द्रों पर करेंगे युवाओं का पंजीयन




जालोर 17 फरवरी - युवा पंजीकरण महोत्सव 2017 के तहत जालोर विधानसभा क्षेत्रा के युवाओं को जागरूक करने के लिए 18 फरवरी शनिवार को महाविद्यालयों व विद्यालयों में संवाद व व्याख्यान का आयोजन किया जायेगा वही 19 फरवरी रविवार को सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविरों में बीएलओ द्वारा मतदाताओं का पंजीयन किया जायेगा।

जालोर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) राजेन्द्र ंिसंह ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार अर्हता दिनांक 1 जनवरी 2017 के सन्दर्भ में युवा पंजीकरण महोत्सव 2017 के अन्तर्गत 19 फरवरी रविवार को सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं का पंजीयन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ऐसे समस्त युवा जो 18 वर्ष के हो चुके है वे अपना मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए 19 फरवरी रविवार को सम्बन्धित मतदान केन्द्र पर बीएलओ के पास जाकर निर्धारित प्रपत्रा की पूर्ति कर अपना नाम मतदाता सूची में पंजीयन करवा सकते है। उन्होंने 19 फरवरी को विशेष शिविर के दिन सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे तथा बूथ पर आने वाले समस्त आवेदनों की जांच कर आवेदन प्राप्त करेंगे तथा इस कार्य में अनुपस्थित रहने व इस राष्ट्रीय कार्य के प्रति लापरवाही दर्शाने पर नियमानुसार कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

महाविद्यालय व विद्यालयों में विभिन्न अधिकारी करेगें संवाद
इसी प्रकार युवा पंजीकरण के लिए विशेष शिविर से पूर्व युवाओं मंे जागरूकता के लिए 18 फरवरी शनिवार को प्रातः 11 बजे जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जालोर में, अति. जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) भैराराम चैधरी राबाउमावि प्रताप चैक जालोर में, सायला तहसीलदार ताराचन्द वेंकट राउमावि सायला में, जालोर तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ राउमावि उम्मेदाबाद में, सायला विकास अधिकारी छोगाराम विश्नोई राउमावि बावतरा में, सायला बीईईओ मोहनलाल परिहार राउमावि पोषाणा में, सायला नायब तहसीलदार कस्तूराराम मीणा राउमावि कोमता में, जीवाणा नायब तहसीलदार रमेश कुमार माली राउमावि मेंगलवा में, जालोर नायब तहसीलदार पुखाराम मीणा राउमावि बिशनगढ़ में, जालोर विकास अधिकारी सुरेश कविया राउमावि सांथू में, जालोर नगरपरिषद के आयुक्त त्रिकमदान चारण राउमावि शहरी जालोर में, जालोर बीईईओ किशनाराम विश्नोई राउमावि भागली सिंधलान में, सानिवि जालोर के सहायक अभियन्ता रमेश सिंघाडिया आशापूर्णा विधि काॅलेज जालोर में, सर्व शिक्षा अभियान के एडीपीसी मोहनलाल राठौड शांतिनाथ विद्या भारती बीएड काॅलेज जालोर में, जिला साक्षरता एवं सतत् शिक्षा अधिकारी यज्ञदत शर्मा आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक जालोर में, जालोर बीसीएमओ डाॅ. रतनलाल जालोर पब्लिक सी.सै. स्कूल जालोर में, अति. जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.) मुकेश सोलंकी ज्योतिबा फूले सीनियर सैकण्डरी स्कूल जालोर में, सानिवि सायला के सहायक अभियन्ता हरीराम चैधरी सुबोध सैकण्डरी स्कूल सायला में, सानिवि ग्रामीण जालोर के सहायक अभियन्ता अनिल माथुर इम्मानुअल सीनियर सैकण्डरी स्कूल जालोर में संवाद व व्याख्यान करेंगे तथा जालोर तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ राउमावि माण्डवला मंे प्रातः 12.10 बजे संवाद व व्याख्यान करेंगी।

---000---

विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी



जालोर 17 फरवरी - जालोर शहर में 18 फरवरी शनिवार को 33/11 केवी नर्मदा जीएसएस से जुड़े क्षेत्रों में प्रातः 9 से प्रातः 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

जालोर डिस्काॅम के सहायक अभियन्ता (एचटीएम) प्रवीण परिहार ने बताया कि जालोर शहर में 18 फरवरी शनिवार को 33/11 केवी नर्मदा जीएसएस पर ट्रांसफाॅर्मर की मरम्मत व रख-रखाव का कार्य किया जायेगा जिसके कारण नर्मदा जीएसएस से जुडे क्षेत्रों हनुमान नगर, बागोडा रोड, लाल पोल, बडी पोल व पंचायत समिति रोड आदि क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति प्रातः 9 बजे से प्रातः 10 बजे तक बाधित रहेगी।

---000---

बाड़मेर ग्राम स्वास्थ्य स्वछता एवं पेयजल पोषण समिति कार्यशाला : भाटी



बाड़मेर ग्राम स्वास्थ्य स्वछता एवं पेयजल पोषण समिति कार्यशाला : भाटी



बाड़मेर :- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हेमराज सोनी के

निर्देशानुसार जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने खंड बाड़मेर क्षेत्र की

ग्राम पंचायत जसाई, राणीगाँव, बालेरा, हातीतला के उपसरपंच/वार्ड पंच,

एएनएम, आशा सहयोगिनी, आगनवाडी कार्यकर्ता, एनजीओ प्रतिनिधि, स्वयं सहायता

समूह के प्रतिनिधि को ग्राम स्वास्थ्य स्वछता एवं पेयजल पोषण समिति का

प्रशिक्षण चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, और वर्ड विजिन इण्डिया बाड़मेर

द्वारा प्रशिक्षण दिया गया |




जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने ग्राम स्वास्थ्य स्वछता एवं पेयजल पोषण

समिति के उदेश्य, आशा एवं एएनम की भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी

दी | भाटी ने बताया की इस प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत की आशा, एएनएम,

आगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका वार्ड पंच, एवं अन्य सदस्य प्रशिक्षण में

उपस्थित रहे | वर्ड विजिन इंडिया बाड़मेर के मेनेजर बिनीत बाखला ने अपने

संसथान के बारे में विस्तार से बताया एवं संस्थान द्वारा किये जा रहे

कार्यो का उल्लेख किया गया | प्रशिक्षण के दोरान वर्ड विजिन से अभिमन्यु

सिंह, जॉन, खुसबू आदि उपस्थित रहे | कार्यरत आशा सहयोगिनी एवं जिला अस्पताल में कार्यरत यशोदा की

मासिक बैठक का आयोजन जिला स्वास्थ्य भवन में जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी

द्वारा ली गई | बैठक के दोरान भाटी ने टीकाकरण शत प्रतिशत पूर्ण करने

हेतु जानकारी दी एवं समस्त आशा सहयोगिनियो को पाबंद किया गया की आपके

कार्यक्षेत्र में कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित नही रहे, जिन बच्चो का

टीकाकरण नही हुवा है उनकी ड्यू लिस्ट तेयार करे एव आगामी टीकाकरण दिवस पर

आवश्यक रूप से लेकर आये एवं आगनवाडी केन्द्र पर सभी गर्भवती एवं धात्री

महिलाओ की माँ एक संकल्प पर मासिक बैठक लेने हेतु जानकारी दी गई एवं बैठक

के दोरान स्तनपान के बारे में सभी गर्भवती महिलाओ को जानकारी देवे | जिला

आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बैठक के दोरान माह अप्रेल से दिसम्बर तक किये

गये कार्यो की समीक्षा की गई, जिन आशाओ द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रमों में

पूर्ण भागीदारी नही है उनको कार्य में सुधार करने हेतु पाबंद किया गया |

भाटी ने बताया की आगनवाडी क्षेत्र में सभी गर्भवती महिलाओ का प्रथम तिन

माह में आवश्यक रूप से पंजीयन किया जाये एवं गर्भावस्था के दोरान चार

जाँच एएनएम के पास ले जाकर करवाए ताकि गर्भावस्था के दोरान महिला को कोई

खतरा नही हो, सभी प्रसव संस्थागत करवाए, जिला अस्पताल से एसएसएनसीयु से

डिस्चार्ज बच्चो के नियमित रूप से फोलो अप करने, प्रसव पश्चात माँ एवं

बच्चो की 42 दिन तक जाँच करने हेतु एवं खतरे के लक्षण दिखाई देने पर

तुरंत प्रभाव से रेफर करने हेतु जानकारी दी गई | भाटी ने बताया की आगामी

15 दिनों में प्रत्येक आशा सहयोगिनी अपने कार्यक्षेत्र में भ्रमण कर अति

कुपोषित बच्चो की पहचान कर रिकोर्ड संधारण कर जिला अस्पताल में संचालित

कुपोषण उपचार केन्द्र में भर्ती करवाने हेतु बताया गया | भाटी ने सभी

आशाओ को बताया की अपने आगनवाडी केन्द्र के अधीन सभी किशोरी बालिकाओ की

सूचि तेयार करे एवं नियमित रूप से बैठक आयोजन करवाए | बैठक के दोरान डॉ

मुकेश गर्ग, मूलशंकर द्वे, ओमप्रकाश, कालू देव शर्मा एवं बाड़मेर शहर में

कार्यरत समस्त आशा सह्योगिनिया एवं जिला अस्पताल में कार्यरत यशोदा

उपस्थित रही |

बाड़मेर आमजन की समस्याआंे का प्राथमिकता से निस्तारण करेंः शर्मा



बाड़मेर आमजन की समस्याआंे का प्राथमिकता से निस्तारण करेंः शर्मा
बाड़मेर, 17 फरवरी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शुक्रवार को बाड़मेर पंचायत समिति की मारूड़ी एवं आटी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर शर्मा ने आमजन की समस्याआंे का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि शिविरांे मंे विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी एक साथ उपस्थित होकर ग्राम पंचायत स्तर पर आमजन की समस्याआंे का समाधान कर रहे है। उन्हांेने कहा कि ग्रामीण भामाशाह, स्वास्थ्य बीमा, जननी सुरक्षा, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा जांच, विकलांग प्रमाण पत्र, जननी सुरक्षा बीमा योजना, स्वास्थ्य जांच, राजश्री योजनाओ का ग्रामीण अधिकाधिक लाभ उठाएं। साथ ही राजस्व मामलांे का निस्तारण करवाए। जिला कलक्टर शर्मा ने पालनहार योजना, श्रमिक योजनाआंे से लाभांवित होने के लिए पंजीयन करवाने के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने आमजन से जागरूक होकर राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे से लाभांवित होने का आहवान किया। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। शिविरांे मंे पालनहार योजना, पेंशन प्रकरणांे के अलावा बिजली,पानी से जुड़े विभिन्न प्रकरणांे मंे आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियांे को दिए गए।

विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने बताया कि मारूड़ी एवं आटी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरांे मंे राज्य सरकार की हितकारी योजनाओं आदि से संबंधित कार्य किये जाकर ग्रामीणों मौके पर राहत प्रदान की गई। शिविरांे मंे जन प्रतिनिधियांे के साथ विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जैसलमेर अन्तर मंत्रालयिक केन्द्रीय अध्ययन दल नें अभावग्रस्त एंव सूखाग्रस्ति क्षेत्र का लिया जाएजा जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से ली सूखे की जानकारी



अन्तर मंत्रालयिक केन्द्रीय अध्ययन दल नें

अभावग्रस्त एंव सूखाग्रस्ति क्षेत्र का लिया जाएजा

जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से ली सूखे की जानकारी

जैसलमेंर, 17 फरवरी। अतंर मंत्रालयिक केन्द्रीय अध्ध्ययन दल के निदेषक पुनीत कुमार मित्तल, सहायक आयुक्त सुजीत नायक, डी.जी.एम. अनिल ढिल्लन, सहायक निदेषक राकेष कुमार ने ष्षुक्रवार को जिलेें के अभावग्रस्त एंव सूखाप्रभावित क्षेत्र के गंावोें का भ्रमण कर अभाव की स्थिति का जायजा लिया एंव जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों से रूबरू होकर उनसे अकाल की स्थिति के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली एवं उनसे राहत प्रबंधन के लिए क्या गतिविधियां की जानी चाहिए उसके बारे में भी पूरा फीडबैक लिया।

केन्द्रीय अध्ययन दल नें ग्राम पंचायत दामोदरा, रूपसी पंचायत के ग्राम लोद्रवा तथा लाठी पंचायत के गावं भादरिया का भ्रमण कर सुूखे की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की एंव जानकारी ली। इस दौरान जिला कलक्टर मतादीनष्षर्मा, जैसलमेंर विधायक छोटू सिंह भाटी, पोकरण विधायक शैतान सिंह राठौड, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी साथ में थे। दामोदरा एवं लोद्रवा में जैसलमेंर विधायक भाटी ने बताया की यहां के लोगो की मुख्य आजीविका का साधन पषुधन है एवं इस बार अकाल पडनें से यहां के पषुपालकों की स्थिति अच्छी नही है।

उन्होनें केन्द्रीय अध्ययन दल के निदेषक एवं अन्य सदस्यों को बताया कि इस अभाव की स्थिति मे पषुधन संरक्षण के लिए जितना जल्दी हो सके केन्द्र सरकार के माध्यम से पषु षिविर एवं गौषालाओं के साथ ही चारा डिपो खोलनें की व्यवस्था करावे वही लोगो को पीने के पानी के लिए पेयजन परिवहन की सुविधा भी उपलब्ध करावे।

केन्द्रीय अध्ययन दल नें दामोदरा में अटल संेवा केन्द्र में ग्रामीणो की बैठक लेकर उनसे अभाव की स्थिति की जानकारी ली। अध्ययन दल को सरपंच श्रीमति संगीता, कनोई सरपंच चुतर्भुज पालीवाल, खाबा के सज्जन सिंह, डेढा के सरपंच करमाली खंा के साथ ही अन्य ग्रामीणो ने बताया कि अकाल की स्थिति होने के कारण वें अपने पषुधन को बचाने में असमर्थ है इसलिए केन्द्र सरकार से ष्षीघ्र ही स्वीकृति प्रदान करावे। दल को लोद्रवा में सरपंच रूप सिंह, आम सिंह भाटी के साथ छत्रेल के मेघे खां, लोद्रवा के अर्जुन सिंह, पदम सिंह, बाबू सिंह, मताराराम ने भी पषुधन को बचाने के लिए पषु षिविर खोलनें की मांग की।

अध्ययन दल के निदेषक मित्तल ने बताया कि जिले की अभाव की स्थिति की रिेपोर्ट केन्द्र सरकार को प्रस्तुत करेंगें। अध्ययन दल नें लोद्रवा के पास का खेत-खलिहान का भी अवलोकन किया जहां पर अभाव कि स्थिति मंे किसी प्रकार की फसल नही हुई थी।

केन्द्रीय अध्ययन दल नें भादरिया गौषाला का भी अवलोकन किया एवं वहां श्री जगदम्बा सेवा समिति द्वारा पषुओं के संरक्षण के लिए की जा रही व्यवस्थाएं देखी। उन्होनंे भादरिया के सभा भवन में ग्रामीणों के साथ बैठक की इस दौरान पोकरण विधायक षैतान सिंह राठौड भी उपस्थित थे। पोकरण विधायक राठौड ने भी कहा कि पोकरण क्षेत्र में भी अकाल की स्थिति गंभीर है एंव ऐसे में लोगो के पषुधन को बचाना एवं उन्हे समय पर पीने का पानी उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी इसलिए उन्होनें अध्ययन दल से कहा कि वें केन्द्र सरकार के माध्यम से अतिषीघ्र पषुषिविर खोलने की स्वीकृति प्रदान करावें ताकि यहंा के पषुधन को बचाया जा सके।

इस दौरान श्री जगदम्बा सेवा समिति के व्यवस्थापक जुगल किषोर आसेरा नें गौषाला में किये जा रहे पषुधन संरक्षण की जानकारी दी एवं कहा कि गौषाला को केन्द्र सरकार से अनुदान सहायता राषि प्रदान करावें ताकि वे इन हजारो असहाय एंव आवारा पषुओं के लिए चारे पानी की पुख्ता व्यवस्था कर सके। यहां पर सत्यनारायण पालीवाल, केसर सिंह, चुतर सिंह ने भी अकाल की अपने मुंह से बयां कर अध्ययन दल को अवगत कराया।

इस दौरान लोद्रवा एवं दामोदरा में तहसीलदार जैसलमेंर वीरेन्द्र सिंह भाटी, विकास अधिकारी सुखराम विष्नोई, विकास अधिकारी धनदान देथा तथा संबधित पंचायत के सरपंच एंव भादरिया में उपखंड अधिकारी पोकरण मूल सिंह राजावात, तहसीलदार नारायण गिरी, विकास अधिकारी टीकमाराम चैधरी उपस्थित थे। अध्ययन दल का ग्रामीणों ने हार्दिक स्वागत किया। लोद्रवा जैन मंदिर में जैन ट्रस्ट के सहमंत्री नेमीचंद जैन एवं मुख्य व्यवस्थापक चेतन बंब ने भी हार्दिक स्वागत किया।

------------------------

भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं एवं आश्रितों के कल्याण

के लिए षिविर आगामी 2 मार्च को पोकरण में

जैसलमेर, 17 फरवरी। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जैसलमेर का भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं एवं आश्रितों के कल्याणार्थ एक दिवसीय षिविर आगामी 2 मार्च को प्रातः 11 बजे पोकरण स्थित सैनिक विश्राम गृह में आयोजन किया जाएगा।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जैसलमेर कर्नल भोजराजसिंह राठौड ने बताया कि वे स्वंय एवं अन्य सैन्य अधिकारीगण के साथ ही पूर्व सैनिकों, विधवाओं, और आश्रितों की समस्याओं का समाधान के लिए सैनिक विश्राम गृह पोकरण में आवष्यक योजनाओं तथा आधार कार्ड व जीवन प्रमाण पत्र सहित और अन्य लाभकारी जानकारी के लिए इस षिविर में यथासमय उपस्थित रहेंगें।

गौरतलब है कि इस संदर्भ में सभी पूर्व सैनिकों, विधवाओं तथा आश्रितों का आवष्यक दस्तावेजों में पूर्व सैनिक पहचान-पत्र, डिस्चार्ज बुक व पीपीओं, राषनकार्ड, बैंक डायरी व अन्य जरूरी दस्तावेज के साथ ही भारत निर्वाचन आयोग का पहचाना-पत्र अवष्य ही अपन साथ लेकर षिविर में उपस्थित होना सुनिष्चित कर इस षिविर में सैन्य दल व अधिकारी और गणमान्य बुजुर्ग विषेष तौर पर मौजूद होंगें।

कोटा नाराज पत्नी मासूम बच्चों को छोड़ गई तो पति ने तनाव में उठाया ये कदम...

कोटा नाराज पत्नी मासूम बच्चों को छोड़ गई तो पति ने तनाव में उठाया ये कदम...

नाराज पत्नी मासूम बच्चों को छोड़ गई तो पति ने तनाव में उठाया ये कदम...
कोटा. नयापुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक ने घर पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

उप निरीक्षक रामकिशन गुर्जर ने बताया कि मुक्ति मार्ग निवासी संदीप शर्मा (30) मजदूरी करता था। उसकी पत्नी कुछ समय पहले बच्चों को छोड़कर पीहर चली गई थी।




इस कारण वह तनाव में था। शुक्रवार दोपहर उसने घर पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। इसका पता चलते ही परिजनों ने उसे उतारा और एमबीएस अस्पताल लेकर गए।




जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

छत से गिरकर वृद्ध की मौत

नयापुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को घर की छत से गिरकर एक वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बृजराज कॉलोनी निवासी रामनारायण शर्मा (68) दिन में छत पर गए थे।




इस दौरान चक्कर आने पर वह नीचे गिर गए। उन्हें परिजन एमबीएस अस्पताल लेकर गए। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम नहीं करवाने की लिखित रिपोर्ट देने पर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।