पाली.पाली में आखिर ऐसा क्या हुआ कि एक मामूली सूचना से कलेक्टर-एसपी समेत पूरे प्रशासन को भागना पड़ा मौके परहेमावास बांध में लीकेज हो गया है जल्दी से वहां पहुंचो। जलदाय विभाग, चिकित्सा, पुलिस सहित कई विभागों को गुरुवार सुबह यह सूचना दी गई। जिस पर सभी तत्परता से मौके के लिए रवाना हुए। वहां पहुंचे तो सामने आया कि यह तो मॉक ड्रील हैं। जब जाकर अधिकारियों की जान में जान आई।आपात स्थिति में जिम्मेदार विभाग के अधिकारी-कर्मचारी कितनी तत्परता से मौके पर पहुंचे है। इसकी परीक्षा लेने के लिए जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम के निर्देश पर सुबह हेमावास बांध में लीकेज होने की सूचना विभिन्न विभागों में दी गई। इस पर जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, एएसपी जयपाल यादव, एसडीएम विशाल दवे, सीओ सिटी नरेंद्र शर्मा, नगर परिषद एक्सईएन केपी व्यास, सदर थानाप्रभारी देरावर सिंह, चिकित्सा सहित कई विभागों के अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे।कुछ पहुंचे तो कुछ नहीं पहुंच पाएसूचना मिलते ही विभिन्न विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके लिए रवाना हुए, लेकिन जल संसाधन व कृषि विभाग के अधिकारी काफी देर बाद भी मौके पर नहीं पहुंच सके। इस मौसम में हेमावास बांध के लीकेज होने की सूचना को कुछ विभाग के अधिकारियों मॉक ड्रील ही समझा और मौके पर जाने में तत्परता नहीं बरती।एक-दूसरे से पूछते रहे क्या हुआअचानक हेमावास की तरफ वाहनों का रैला जाते देख शहरवासी भी किसी बड़े हादसे का अंदेशा जताते रहे। कई जने एक-दूसरे से पूछते रहे कि क्या घटना हुई है। इतनी गाडिय़ा कहा जा रही है। बाद में जब लोगों को मॉक ड्रील होने की जानकारी मिली तब जाकर जान में जान आई।
.पाली में ये क्या हुआ... फेसबुक की दोस्ती ने कर दिया शर्मसार...जानें आप भीफेसबुक पर चेटिंग के दौरान स्वयं को बिजनेसमैन बताकर आरोपित ने नाना क्षेत्र की विवाहिता को अपने प्रेमजाल में फंसाया। पहली मुलाकात में आरोपित ने विवाहिता को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया। उसके बाद दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो भी बनाया। उस आधार पर आरोपित विवाहिता को ब्लेकमेल कर कई बार मिलने के लिए बुलाता रहा। चार माह की दोस्ती में विवाहिता से तीन बार दुष्कर्म किया। आखिरकार परेशान होकर विवाहिता ने आरोपित फरीदकोट निवासी विजय उर्फ विरेन्द्र वर्मा (30) के खिलाफ अश्लील वीडियो बनाकर ब्लेकमेल कर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया। गिरफ्तार आरोपित फिलहाल रिमांड पर है। मोबाइ दुकान पर करता था कामआरोपित फरीदकोट में एक मोबाइल की दुकान पर काम करता था। पूर्व में आरोपित ने और कितनी महिलाओं को अपने प्रेमजाल में फंसासा इसको लेकर पुलिस जांच में जुटी है।
उदयपुर.प्रसव पीड़ा में सड़क किनारे तड़पती रही महिला, समय पर नहीं पहुंची एम्बुलेंस, वहीं हो गया प्रसवसड़क किनारे प्रसव पीड़ा से एक महिला कराहती रही और लोग मदद की गुहार लगाते रहे। लेकिन, जब तक एम्बुलेंस आती या कोई और वाहन की मदद मिलती महिला के प्रसव हो गया। ये घटना है गोगुन्दा इलाके की जहां शनिवार को एम्बुलेंस के समय पर नहीं पहुंचने से रोड किनारे ही एक महिला का प्रसव हो गया। इसमें स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जानकारी के अनुसार, गोगुन्दा ब्लॉक में नारायण कुम्हार के ईंट भट्टे पर कार्यरत मजदूर महिला को शनिवार को अचानक प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल पहुंचते से पूर्व सड़क किनारे ही प्रसव हो गया। लोगों ने महिला की हालत खराब होते देख पतरे लगाकर पर्दा किया। नागरिकों ने इसके लिए ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. पोरवाल को फोन किया लेकिन एम्बुलेंस नहीं पहुंची और मजबूरी में सड़क किनारे प्रसव कराया गया। प्रसव के बाद पहुंची पुलिस की जीप में जच्चा एवं बच्चे को बैठाकर अस्पताल भेजा गया।
बाड़मेर जैसलमेर पूर्व सांसद एवं शिव विधायक आज से क्षैत्र के दौरे पर
बाड़मेर, 5 फरवरी।
बाड़मेर जैसलमेर पूर्व सांसद एवं शिव विधायक कर्नल मानवेन्द्रसिंह रविवार से बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षैत्र के दौरे पर रह कर आम जन की समस्या सुनेगे एंव कई विकास के कार्यो का लेाकर्पण करेगे।
विधायक के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि विधायक मानवेन्द्र सिंह रविवार को प्रात‘ 11 बजे खारा राठौड़ान में नव निर्मित मन्दिर की प्रतिष्ठा में भाग लेगें उसके बाद ग्रामीणों से रूबरू होगें। उसके बाद विधायक बाड़मेर शहर आस पास गांवों मे कई सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेगें । इसी ्रपकार विधायक सोमवार को प्रातः 11 बजे चाडियाली में एक सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेगें उसके बाद 11.30 बजे तिबनियार मे सामाजिक कार्यक्रम भाग लेगें । 12 बजे बालासर में नव निर्मित 33 केवी जीएसएस का लोकापर्ण कर आम जन समस्या सुनेगे। उसके बाद 2 बजे गब्रंाम पंचायत हड़वा में विधायक स्थानीय विकास योजना के तहत निर्तिम दस लाख के टयूबवेल का लोकापर्ण का जनता समिर्पित करेगें तथा जन समस्या सुनेगेे । उसके बाद विधायक 4 बजे सीताराम की ढाणी में जन सुनवाई करेगे। उसके बाद 5 बजे विधायक कोटड़ा गांव में राणा तेजमालसिंह व स्व श्री सरदारसिंह के निधन पर शोक प्रकट करने हेतु उनके निवास जायेगे। इसी ्रपकार विधायक सात फरवरी को ्रपात‘ 12 बजे पंचायत समिति रामसर के भवन का शिलान्यास कर आम जनता की जनसस्या सुनेगें । उसके बाद 3 बजे राउमावि सेतराउ में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में भाग लेगें । इसी ्रपकार विधायक आठ फरवरी को प्रात 11 बजे आकली में नव निर्मित 33 केवी जीएसएस का लोकापर्ण करेगें 12 बजे नागड़दा 33केवी जीएसएस 2 बजे जोरानाडा 33 केवी जीएसएस व 4 बजे रूपासरिया में नव निर्मित 33 केवी जीएसएस का लोकापर्ण करेगें तथा जनससमया सुनेगें । इसी ्रपकार विधायक 9 फरवरी को प्रात 11 बजे जूनापतारासर में समाज सेवी श्री तनसिंह चैहान द्वारा करवाया गया नव निर्मित मन्दिर प्रतिष्ठा समारोह मे भाग लेगें उसके बाद 2 बजे आर्दश विधा मन्दिर गिराब में विधायक केाष से दस लाख से निर्मित भवन का लोकापर्ण कर जन सुनवाई करेगें । उसके बाद 3 बजे विधायक केलणी में नव निर्मित उप स्वास्थ्य केन्द्र का लोकापर्ण करेगें 4 बजे रामावि रतेड़ीकला का लोकापर्ण कर जन सुनवाई करेगें ।
इसी ्रपकार विधायक दस फरवरी को लवखुश महाविधालय धोरीमन्ना के वार्षिक उत्सव में भाग लेगें उसके बाद धोरीमन्ना क्षै़त्र का दौर कर आम जनता से रूबरू होगें । इसी प्रकार विधायक 11 फरवरी को पंचायत समिति चैहटन के ढोक ,बाकलसर,बीजराड़ केलनोर,शोभाला एव रमजान की गफन का दौरा कर जन समस्या सुनेगें तथा कई विकास के कार्यो का लोकापर्ण भी करेगें । विधायक 12 फरवरी को प्रात 11 बजे बालोतरा में वीर दुर्गादास छात्रावास के वार्षिक उत्सव में भाग लेगें तथा बालोतरा के गांवों का दौरा कर कई समाजिक कार्यक्रमों मे भाग लेगें । इसी ्रपकार विधायक 13 फरवरी को प्रामः 11 पंचायत समिति गडरारोड़ मे एक जन सुनवाई कर आम ग्रामीणों से रूबरू होगें उसके बाद 12 बजे खलिफे की बावड़ी, 1 बजे मायाणी 2 बजे बीजावाल व 4 बजे रोहिड़ाला में ग्रंाम पंचायत भवन का शिलाान्यास कर जन समस्या सुनेगें । इसी ्रपकार विधायक 14 व 15फरवरी को पंचायत समिति शिव के विभिन्न गांवों का दौरा कर जनससमया सुनेगें । 16 फरवरी को जैसलेमर जिले के गई गांवों का दौरा कर जनसमस्या सुनेगें ।18 फरवरी को गुजराज राज्य में जिला पाटन में राजपूत समाज के सम्मेलन मे भाग लेगें । इसी तरह विधायक 19 फरवरी को श्री मल्लीनाथ छात्रावास बाड़मेर के वार्षिक उत्सव में भाग लेगें ।
बाड़मेर कनाना बने वीर दुर्गादास नगर, सिवाना में लगे मूर्ति, संरक्षण हो दुर्गादास प्रोल का
-सिवाना प्रधान का राज्य की मुखिया को गुजारिश पत्र
-वीरता के प्रतीक की शान बढ़ाने की गुजारिशबाड़मेरसिवाना प्रधान गरिमा राजपुरोहित ने राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को पत्र लिख कर तीन माँगे कर राजस्थान के वीर शिरोमणि की शान को बढ़ाने की गुजारिश की है। राज्य की मुख्यमंत्री के साथ साथ पर्यटन मंत्री, बाड़मेर सांसद, राजस्व मंत्री और जिला कलेक्टर को लिखे पत्र में उन्होंने मुंशी प्रेमचंद की लेखनी का हिस्सा बन चुके बाड़मेर के वीर दुर्गादास के लिए सरकार और जिला प्रशासन से तीन अनुरोध किये है। सिवाना प्रधान गरिमा राजपुरोहित ने अपने पत्र में लिखा है कि बरसो से राजस्थान ही नही देश भर में अपनी वीरता और ओजस्वी व्यक्तित्व की वजह से लाखों लोगो के दिलो में राज करने वाले वीर शिरोमणि दुर्गादास की जन्मस्थली कनाना गाँव प्रशासनिक अनदेखी का शिकार है। यह वही जगह है जहाँ 13 अगस्त 1638 को सालवा कला में द्वितीय सावन सुदी 14 वि.स. 1695 में आसकारण जी के परिवार में वीर दुर्गादास का जन्म हुआ। जोधपुर नरेश जसंवतसिंह के सामान्त एवं सेना नायक का पुत्र होने को गौरव उनके साथ था जिसे बाद में वीर शिरोमणि के ख़िताब से जग में ख्यातनाम किया। एक वीर की जन्मभूमि होने के बावजूद एक सामान्य गाँव की श्रेणी जैसा ही हाल इस गाँव की रज का है जबकि इस रज ने हमे और हमारे राजस्थान को नाज करने वाली शख्शियत दी है। इस सम्बन्ध में मेरा आपसे विनम्र अनुरोध है कि आप कनाना का नाम बदल कर वीर दुर्गादास नगर करने की अनुकम्पा करावे। गाँव का नाम वीर दुर्गादास नगर होने से बढ़ने वाले गौरव से गाँव का यकीनन स्वरूप बदलेगा। इसी तरह छप्पन की पहाड़ियों की गोद में बसे सिवाना से भी वीर दुर्गादास का बरसो से नाता रहा है और सिवाना आज उपखण्ड मुख्यालय है। बाड़मेर से उदयपुर, जालोर, सिरोही, पाली और गुजरात एवं दक्षिण भारत की तरफ हर साल लाखों लोग सिवाना होकर गुजरते हैं। वही आस पास कई धार्मिक स्थल और जिनालय होने के चलते यहाँ धार्मिक अनुयायी भी इतनी ही तादात में यहाँ आते है ऐसे में सिवाना के ह्रदय स्थल पर वीर शिरोमणि की आदमकद मूर्ति की स्थापना करवाने की अनुकम्पा करावें। उनके पत्र के मुताबित आपके इस कदम से ना केवल इस धरा की शान बढ़ेगी वही यहाँ आने वाली भावी पीढ़ी हमारे ओजस्वी इतिहास से भी रूबरू होगी। अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि वीर दुर्गादास की प्रमुख कर्म स्थली रही है वीर दुर्गादास प्रोल सिवाना यह वही जगह है जहाँ दुर्गादास ने औरगंजेब के पौत्र पोत्री का अपहरण कर कैद कर रखा था। छप्पन पहाड़ियों के सिवाना-हल्देश्वर मार्ग पर स्थित पीपलू गांव की पहाड़ी पर दुर्गादास ने औरगंजेब के पोते पोति का अपहरण कर कैद रखा और दुर्गादास ने औरगंजेब के पोते पोती को जो वात्सल्य दिया वह इतिहास में स्वर्णिम अक्षरो में दर्ज है। पीपलू की पहाड़ी पर स्वंय दुर्गादास द्वारा बनाए ऐतिहासिक भवन खण्डहरो के रुप में तब्दील हो चुका है। सार सम्भाल के अभाव में ऐतिहासिक कमरे जिनमे दुर्गादास ने औरगंजेब के पोते एवं पोती काो शिक्षा दी यहां एक बड़ा कमरा बनाया गया था। जिसके मध्य दीवार कर एक कमरे में औरगजेब के पोते तथा दूसरे कमरे में पोती को कैद रखां कमरे के बाहर बैठकर दुर्गादास ने दोनो को शिक्षा दी। दुर्गादास ने उन दो की शक्ल तक नही देखी थी। शिक्षा देने बाद दुर्गादास ने दोनो को ससम्मान औरगंजेब को सौप दिया था। उस वीर शिरोमणि की यह हाथ से बनी आखिरी निशानियां आज जर्जर हालातो में है। वीर दुर्गादास प्रोल को सर्दी,गर्मी और असमय हुई बारिस से अब तक काफी नुकसान पहुँचा चूका है। प्रोल की मुख्य दिवार बीते कई सालों से कई जगहों से टूट गई है जिसके जीर्णोद्वार की जरूरत है। आपसे विनम्र अनुरोध है कि इसके लिए भी तत्काल बजट एवं अनुभवी कामगारों की देखरेख में इसका पुराना वैभव लौटाने की अनुकम्पा करावे।सिवाना प्रधान ने अपने पत्र में राज्य की मुखिया और जिला प्रशासन को लिखा है कि उन्हें विश्वाश है सरकार वीर शिरोमणि दुर्गादास की जनस्थली कनाना गाँव के नाम परिवर्तन , उनकी कर्मस्थली सिवाना में उनकी आदमकद मूर्ति स्थापित करने एवं वीर दुर्गादास प्रोल का सरंक्षण के लिए जल्द ही अनुकम्पा करेंगे।