शनिवार, 4 फ़रवरी 2017

उदयपुर.उदयपुर एयरपोर्ट पर हार्दिक पटेल के पीएसओ को जांच में पकड़ा, मिली पिस्टल व कारतूस



उदयपुर.उदयपुर एयरपोर्ट पर हार्दिक पटेल के पीएसओ को जांच में पकड़ा, मिली पिस्टल व कारतूस


डबोक स्थित महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर शनिवार सुबह सीआईएसएफ ने पटेल पाटीदार आरक्षण आंदोलन के राष्ट्रीय संयोजक हार्दिक पटेल के निजी सिक्योरिटी अधिकारी सतीश कुमार के पास हथियार होने पर पकड़ लिया। पूछताछ व जांच में हथियार लाइसेंसशुदा होने पर पुलिस ने उसे छोड़ दिया लेकिन एयरपोर्ट अथॉरिटी ने नियमानुसार आवश्यक जुर्माना लगाया।

उदयपुर एयरपोर्ट पर हार्दिक पटेल के पीएसओ को जांच में पकड़ा, मिली पिस्टल व कारतूस

उपाधीक्षक (वल्लभनगर) घनश्याम शर्मा ने बताया कि पूर्व सैनिक रोहतक हरियाणा निवासी सतीश कुमार गुजरात में हार्दिक पटेल का निजी सिक्यूरिटी अधिकारी लग रहा है। वह शादी में जा रहा था। फ्लाइट से पहले एयरपोर्ट पर चैकिंग के दौरान उसके पास 1 पिस्टल, 15 कारतूस व दो मैग्जीन होने की जानकारी दी।

सीआईएसएफ के जवानों व एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उसकी जांच की। उसके पाल ऑल इंडिया अधिकृत लाइसेंस निकला। जांच कार्रवाई में पूर्व सैनिक की फ्लाइट छूट गई। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने आवश्यक नियमानुसार जुर्माना लगाते हुए दो बजे की उसकी टिकट बुक कराई। अथॉरिटी

शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2017

जोधपुर सेंट्रल जेल से बंदियों का भार हुआ कम, जालोर-बालोतरा जेल में शिफ्ट होंगे 150 बंदी



जोधपुर सेंट्रल जेल से बंदियों का भार हुआ कम, जालोर-बालोतरा जेल में शिफ्ट होंगे 150 बंदीजोधपुर सेंट्रल जेल से बंदियों का भार हुआ कम, जालोर-बालोतरा जेल में शिफ्ट होंगे 150 बंदी
जोधपुर
जालोर व बालोतरा उप कारागृह की मरम्मत का काम पूरा होने के बाद दोनों जेलों को फिर से शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद दोनों जेलों के करीब 150 से अधिक बंदियों को वापस यथास्थान भेज दिया गया है। इससे जोधपुर सेंट्रल जेल प्रशासन को राहत मिली है।
बस की चपेट से गिरी वृद्धा के पांव के ऊपर से निकला टायर, गुस्साए लोगों ने फोड़े कांच
संभाग की सबसे बड़ी जोधपुर सेंट्रल जेल की क्षमता 1500 बंदियों की है। गत दिनों जालोर व बाड़मेर जिले के बालोतरा उप कारागृह के भवन का मरम्मत का काम शुरू होने के बाद यहां के बंदियों को जोधपुर जेल में रखा गया था। रोज यहां से बड़ी संख्या में बंदी जालोर व बाड़मेर पेशी के लिए भेजे जाते थे।
इससे जेल प्रशासन को जाप्ता व पेशी पर ले जाने की समस्याओं से सामना करना पड़ता था। कुछ दिनों पहले जालोर व बालोतरा जेल का काम पूरा होने के कारण इन जेलों को फिर से शुरू कर दिया गया। यहां के 150 बंदियों को पुन: शिफ्ट किया गया। अब जोधपुर सेंट्रल जेल में करीब 1325 बंदी रहे हैं।
vवीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष व 20 सीसीटीवी चालू
जोधपुर सेंट्रल जेल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष चालू कर दिया गया है। इस कक्ष को सीधे न्यायालय से जोड़ा गया है। यहां बंदियों की सुनवाई हो सकेगी। इसी कक्ष में सीसीटीवी के कैमरे का कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। जेल में करीब 20 सीसीटीवी कैमरे संदिग्ध बैरकों में लगा दिए गए हैं। जेल की हर गतिविधि कैमरे में कैद की जा रही है।
दोनों जेल शुरू की जा चुकी है
जालोर व बालोतरा जेल को फिर से शुरू कर दिया गया है। यहां के बंदियों को भी शिफ्ट कर दिया गया है। बीस सीसीटीवी कैमरे जोधपुर जेल में चालू कर दिए गए। करीब 150 बंदी शिफ्ट होने से कुछ राहत मिली है।
- विक्रम सिंह, जेल अधीक्षक, जोधपुर सेंट्रल जेल, जोधपुर

जैसलमेर सूर्य सप्तमी हर्षोल्लास के साथ मनायी गई



जैसलमेर सूर्य सप्तमी हर्षोल्लास के साथ मनायी गई


जैसलमेर, 03 फरवरी/ स्वर्ण नगरी जैसलमेर में शुक्रवार को गड़सीसर सरोवर स्थित शाक द्विपीय ब्राहमण समाज की बगैची में सूर्य सप्तमी का आयोजन परम्परागत ढंग से समारोहपूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विधिवत् यज्ञ का आयोजन भी रखा गया एवं सूर्यदेव की विधिवत् पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर समाज के प्रतिभाषाली छात्र-छात्राओं को जिनके अंक 75 प्रतिषत से अधिक थे उन्हें नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के प्रति काफी उत्साह दिखाई दिया।

सूर्य सप्तमी के दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी और विषिष्ट अतिथि नगरपरिषद सभापति कविता कैलाष खत्री थे। उन्होंने इस अवसर पर बालिका षिक्षा को अधिकाधिक बढ़ावा देने के साथ ही युवा पीढी को अपने जीवन में बेहतरीन ढंग से कडी मेहनत कर कामयाबी हासिल करने पर विषेष जोर दिया।

इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष राणीदान जी सेवक ने आगन्तुक अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुंए समाज का विस्तारपूर्वक परिचय दिया एवं मांगीलाल जी सेवक ने प्रेरणादायी संस्मरण सुनाए। इसके साथ ही समाज के मौजीज लोग चिंतामणी शर्मा , बंषीलाल शर्मा , हरिवल्लभ शर्मा , छगनलाल शर्मा , वासुदेव शर्मा , षिवलाल शर्मा के अलावा समाज की महिलाएॅं एवं बालक-बालिकाएॅ भी अच्छी संख्या में उपस्थित थी। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में समाज के युवा कार्यकर्ताओं सर्वश्री राजेन्द्र कुमार ,संतौष कुमार ,नरेष कुमार ,दीपक शर्मा ,क्षितिज शंकर शर्मा , गिरीराज सेवक ,हेमंत शर्मा के साथ ही अन्य उत्साही युवा कार्यकर्ताओं ने अपना सराहनीय योगदान दिया। सूर्य सप्तमी के दौरान संतौष टैट हाऊस की ओर से टैंट एवं अन्य व्यवस्थाएॅं निःषुल्क प्रदान की गई।

----000----





अजमेर उतराखण्ड विधानसभा चुनाव के लिए होमगार्डस का होगा नियोजन



अजमेर उतराखण्ड विधानसभा चुनाव के लिए होमगार्डस का होगा नियोजन
अजमेर, 3 फरवरी। उतराखण्ड विधानसभा चुनाव में संभावित ड्यूटी के लिए अजमेर जिले के होमगार्डस को नियोजित किया जाएगा।

ग्रह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के समादेष्टा एल.एन.एस.राठौर ने बताया कि 7 फरवरी को आयोजित होने वाले उतराखण्ड विधानसभा चुनाव के लिए होमगार्डस की सेवाए लिए जाने की संभावना है। इसके लिए पांच फरवरी को वे होमगार्डस जिनकी फरवरी माह के लिए ड्यूटी नहीं लगी है । पांच फरवरी को प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक जिला कार्यालय वे उप केन्द्र कार्यालयों में नियोजन के लिए उपस्थित रहेंगे।

खण्ड स्तरीय बैकर्स समिति की बैठकें 13 फरवरी से
अजमेर, 3 फरवरी। जिले की वित्तीय वर्ष 2016-17 की तृतीय तिमाही की खण्ड स्तरीय बैकर्स समिति एवं वसूली समिति की बैठकें अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री आर.के. जांगिड की अध्यक्षता में आयोजित होगी।

बैंक आॅफ बड़ौदा के सहायक अग्रणी बैंक प्रबन्धक श्री ओ.पी.बालोटिया ने बताया कि अपराह्न तीन बजे सोमवार 13 फरवरी को पंचायत समिति भिनाय, 14 फरवरी को पंचायत समिति अंराई, 15 फरवरी को पंचायत समिति पीसांगन, 16 फरवरी को पंचायत समिति मसूदा एवं शुक्रवार 17 फरवरी को सिलोरा पंचायत समिति की बैठक किशनगढ़ नगर पालिका में खण्ड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठकें आयोजित होगी। इसी प्रकार, सोमवार 20 फरवरी को पंचायत समिति सरवाड़, 21 फरवरी को पंचायत समिति केकड़ी, 22 फरवरी को पंचायत समिति श्रीनगर तथा 23 फरवरी को पंचायत समिति जवाजा में बैठक होगी। सोमवार 27 फरवरी को अजमेर खण्ड की बैठक अग्रणी बैक कार्यालय जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के पास आयोजित होगी।

उन्होंने बताया कि बैठक में वित्तीय वर्ष 2016-17 की वार्षिक साख योजना में दिसम्बर 2016 तक की तिमाही की ऋण वितरण, राजकीय ऋण योजनाओं, रोडा एक्ट वसूली, किसान के्रडिट कार्ड, स्वयं सहायता समूह, बैकिंग कस्र्पाेन्डेन्स, प्रधानमंत्राी जनधन योजना, ओवर ड्राफ्ट, प्रधानमंत्राी जीवन ज्योति बीमा योजना, मुद्रा योजना सहित विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा की जाएगी।




दस्तकारों एवं शिल्पियों के पंजीयन शिविर 8 एवं 9 फरवरी को
अजमेर, 3 फरवरी। जिले के दस्तकारों एवं शिल्पियों के निशुल्क आॅन लाइन पंजीयन के लिए जिला उद्योग केन्द्र द्वारा 8 एवं 9 फरवरी को वैशाली नगर स्थित अरबन हाट में शिविर आयोजित किए जाएगे।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक श्री सी.बी.नवल ने बताया कि राज्य सरकार के उद्योग विभाग द्वारा हस्तशिल्प के क्षेत्रा में कार्य करने वाले शिल्पियों एवं दस्तकारों के विकास के लिए हैण्डमेड इन राजस्थान पोर्टल को विकसित किया गया है। राज्य सरकार द्वारा इनको दी जाने वाली सहायता एवं सुविधा के लिए पोर्टल पर पंजीकरण आवश्यक है। पंजीयन के माध्यम से मार्केटिंग एवं बैंक ऋण में सहायता उपलब्ध करवायी जाएगी। अजमेर शहर के शिल्पियों दस्तकारों के लिए आॅनलाइन पंजीयन का शिविर बुधवार 8 फरवरी एवं गुरूवार 9 फरवरी को प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक आयोजित होंगे। विभाग द्वारा मौके पर ही निशुल्क आॅन लाइन पंजीयन किए जाएगे। इसमें मुड्डे बनाने वाले, पेंटिंग, पेचवर्क, पेपरमेसी, आरातारी, क्रोशिया, कशीदाकारी, मिट्टी के खिलौने एवं आॅटिफिशियल ज्वैलरी तथा अन्य दस्तकारी का कार्य करने वाले व्यक्ति लाभ ले सकते है। पंजीयन के लिए भामाशाह कार्ड, बैंक पासबुक एवं राशन कार्ड अनिवार्य है।

विद्यालयों के समय में परिवर्तन
अजमेर, 3 फरवरी। अजमेर जिले में समस्त विद्यालयों के संचालन का समय सोमवार 6 फरवरी से शिक्षा विभाग के नियमानुसार होगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान ने बताया कि पूर्व में सर्दी के असर के कारण राजकीय एवं निजी विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया गया था। अब सर्दी का असर कम होने के कारण विद्यालयों का संचालन पुनः शिक्षा विभाग के द्वारा निर्धारित नियमों एवं पंचांग के अनुसार किया जाएगा।

छात्रावृति आवेदनों की अंतिम तिथि 8 फरवरी
अजमेर, 3 फरवरी। अल्प संख्यक मामलात विभाग द्वारा पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रावृति के लिए आॅन लाईन आवेदनों की शिक्षण संस्थानों के स्तर पर स्क्रूटनी की अंतिम तिथि 8 फरवरी की गई है। जिले की शिक्षण संस्थाएं अपने स्तर पर बकाया आवेदनों की शत प्रतिशत स्क्रूटनी निर्धारित तिथि तक आवश्यक रूप से कर ले। यह जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री उमर दराज खान ने दी।

जैसलमेर असंगठित श्रमिकों के बैंकों में अधिक से अधिक खाते खुलवावे-जिला कलक्टर



जैसलमेर असंगठित श्रमिकों के बैंकों में अधिक से अधिक खाते खुलवावे-जिला कलक्टर
श्रमिकों को योजनाओं में समय पर लाभ प्रदान कराने के दिए निर्देष
जैसलमेर, 03 फरवरी/ जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने श्रम कल्याण अधिकारी को निर्देष दिए कि वे जिले में श्रमिकों के पंजीयन में बढोतरी लाने के लिए विषेष प्रयास करें एवं उन्हें श्रम हिताधिकारी बनावें। उन्होंने श्रमिकों को श्रम कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर पात्र श्रमिको को लाभान्वित करनें के निर्देष दिए। उन्होंनंे यह भी निर्देष दिए कि विभिन्न योजनाओं में जितने आॅनलाईन आवेदन पत्र प्राप्त होते है उनमें 7 दिवस में बैंकों से सम्पर्क कर भुगतान कराने की व्यवस्था करावें। उन्होंनें अब तक विभिन्न योजना में 1303 आवेदन पत्र बकाया है उनको सात दिवस में भुगतान करवाकर शून्य की स्थिति में लावें।

जिला कलक्टर शर्मा शुक्रवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में यह निर्देष दिए। उन्होंनें संबधित अधिकारियांे को निर्देष दिए कि वे निर्माण ढेकेदारों से समय-समय पर सैस कर की वसूली करने की कार्यवाही करें। उन्होंनें जलदाय एवं पंचायत समिति सांकडा के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे श्रमिकों के पंजीयन में बढोतरी लाने के लिए विषेष प्रयास करें। उन्होंनें बैठक में माह जनवरी तक की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की एवं निर्देष दिए कि वे श्रमिकों के हित के लिए तन-मन से कार्य कर सरकार की श्रम कल्याण की विभिन्न कल्याणकारी एवं अनुदान योजनाओं से लाभान्वित करें।

बैठक में श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बताया कि अब तक 3 करोड के विरूद्व 5 करोड 13 लाख 82 हजार 661 रुपये सैस कर के रुप में वसूले गए है। उन्हांेने बताया कि इस अवधि में तीनों पंचायत समितियों द्वारा 17041 श्रमिकांे का, श्रम विभाग द्वारा 20993 तथा निर्माण विभागों एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन कार्य पर 447 श्रमिकों का पंजीयन किया गया। इस प्रकार कुल 38 हजार 531 श्रमिकों का पंजीयन किया गया। उन्होंनें बताया कि जनवरी 2017 तक श्रम कल्याण विभाग द्वारा 2729 निर्माण के परिजनों को विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित किया जा चुका है।

बैठक में अधीक्षक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग सुनील कालानी, सहायक अभिंयता नगरपरिषद राजीव कष्यप, जलदाय प्रेमाराम, कनिष्ठ अभियंता जल संसाधन राजूराम प्रजापत के साथ ही तीनों समितियों के पंचायत प्रसार अधिकारी उपस्थित थे।

----000----




बीसूका की बैठक 15 फरवरी को
जैसलमेर, 03 फरवरी/ बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा के लिए जिलास्तर पर गठित द्वितीय स्तरीय समिति की मासिक बैठक जिला कलेक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में 15 फरवरी को अपरान्ह् 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। प्रभारी बीसूका डाॅ.बी.एल.मीणा ने यह जानकारी दी।

----000----

मरू महोत्सव के दौरान विद्युत व्यवस्था सुचारू रखने के लिए

कनिष्ठ अभियंता एवं कर्मचारी नियुक्त

जैसलमेर, 03 फरवरी/ जैसलमेर में तीन दिवसीय जग विख्यात मरू महोत्सव 2017 का आयोजन 8 से 10 फरवरी तक किया जा रहा है। मरू महोत्सव के दौरान विद्युत व्यवस्था निर्बाध रूप से चले इसके लिए अधीक्षण अभियंता विद्युत एम.आर.जाट ने एक आदेष जारी कर बताया कि 2 कनिष्ठ अभिंयता एवं तकनीकी कर्मचारी लगाए है। आदेष के अनुसार लोकेष सैन के साथ ही 5 लाईनमैन एवं तकनीकी हेल्पर जैसलमेर शहरी क्षेत्र के लिए तथा राहुल गर्ग को सम क्षेत्र के लिए नियुक्त किया है। ये अधिकारी मरू महोत्सव के एक दिन पूर्व अपने क्षेत्र में विद्युत सप्लाई लाईन का दुरूस्तीकरण करवायेगें एवं तीनों दिवस विद्युत आपूर्ति को सुचारू रूप से संचालित करेगें।

----000----

जिला स्तरीय जन सुनवाई 16 फरवरी को
जैसलमेर, 03 फरवरी/ जिले में आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण एवं समाधान के लिए जन सुनवाई कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान जन सुनवाई षिविर का आयोजन 16 फरवरी को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखा गया है। सहायक निदेषक लोक सेवाएं, सम्पर्क अनुभाग कैलाषचन्द्र शर्मा ने यह जानकारी दी एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे इस जनसुनवाई में आवष्यक रूप से उपस्थित होवें।

----000----