गुरुवार, 2 फ़रवरी 2017

बाड़मेर आमजन के मददगार थे स्व. तगाराम चैधरी - मुख्यमंत्री

बाड़मेर आमजन के मददगार थे स्व. तगाराम चैधरी - मुख्यमंत्री

बाड़मेर/जयपुर 2 फरवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे गुरूवार को पूर्व विधायक स्वर्गीय तगाराम चैधरी को बाड़मेर के निम्बानियों की ढाणी स्थित निवास पर शोक सभा में शामिल हुईं और उन्हें श्रद्धांजलि दी। स्व. चैधरी की मूर्ति के अनावरण के अवसर पर उन्हांेने पूर्व विधायक के क्षेत्र के विकास में योगदान को याद किया।

श्रीमती राजे ने बाड़मेर के विकास मंे स्व. चैधरी की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि वे सदैव आमजन की मदद के लिए तत्पर रहते थे। उन्हांेने कहा कि उनका व्यक्तित्व सहज एवं सरल था और वे सभी जरूरतमंदों की पैरवी के लिए उनके साथ खड़े रहते थे। उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र और बाड़मेर जिले को स्वर्गीय तगाराम चैधरी की कमी हमेशा खलेगी।

मुख्यमंत्री ने शोक सभा में स्व. चैधरी की तस्वीर पर पुष्पाजंलि अर्पित करने के बाद उनकी पत्नी श्रीमती गवरी देवी एवं अन्य परिजनांे से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना भी दी। इस दौरान पूर्व विधायक के पुत्र श्री शिवजीराम एवं श्री चेनाराम, पुत्रवधु श्रीमती सिगरती देवी मौजूद थे। मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने दूसरे विश्व युद्व के साक्षी रहे 104 वर्षीय श्री अमराराम से भी मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे मंे जानकारी ली।

श्रीमती राजे ने निम्बाणियो की ढाणी मंे ही स्व. तगाराम चैधरी की मूर्ति का अनावरण भी किया। इस दौरान केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री सी.आर. चैधरी, सांसद कर्नल श्री सोनाराम चैधरी, विधायक श्री हमीरसिंह भायल तथा श्रीमती कामिनी जिंदल, राज्य बीज विकास निगम के अध्यक्ष श्री शंभूसिंह खेतासर, यूआईटी चेयरमैन डाॅ. प्रियंका चैधरी, महंत औंकार भारती समेत जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

- - - - -

बाड़मेर विकास योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन कर आमजन को राहत पहुंचाएंःगोयल



बाड़मेर विकास योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन कर

आमजन को राहत पहुंचाएंःगोयल


बाड़मेर, 02 फरवरी। विकास योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन कर आमजन को राहत पहुंचाएं। स्वच्छ भारत मिशन एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे जन प्रतिनिधियांे के साथ आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। बाड़मेर जिले के प्रभारी एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाआंे के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी मिलकर समन्वित प्रयास करें, ताकि इन योजनाआंे से अधिकाधिक लोगांे को फायदा पहुंच सके। उन्हांेने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक घर मंे शौचालय बनें एवं संबंधित परिवार उसका उपयोग करें, इसके लिए आमजन को प्रेरित किया जाए। उन्हांेने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत अधिकाधिक लोगांे को रोजगार उपलब्ध कराने एवं ग्रेवल सड़कें स्वीकृत करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थियांे, पेंशनरांे एवं वास्तविक व्यक्तियांे के नाम अगर खाद्य सुरक्षा योजना मंे नहीं है तो ऐसे लोगांे को इससे लाभांवित किया जाए। प्रभारी मंत्री गोयल ने इस दौरान विभागवार विकास योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने बीपीएल सूची मंे शामिल परिवारांे के आवास पर बीपीएल परिवार लिखवाने के निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक के दौरान संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, चौहटन विधायक तरूणराय कागा, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे ने आमजन के विकास से जुड़े मुददांे पर अपनी बात रखी। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिगला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक मनरेगा सुरेश कुमार दाधीच समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बाड़मेर जनता हमारी भगवान, हम उसके पुजारी - मुख्यमंत्री




बाड़मेर जनता हमारी भगवान, हम उसके पुजारी - मुख्यमंत्री



जयपुर, 2 फरवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि जनता ही हमारे लिए भगवान है। एक सच्चे पुजारी की तरह हम जनता की सेवा करते हुए राजस्थान को विकास में सिरमौर बनाएंगे। उन्होंने कहा कि ईष्वर की कृपा, संत-महात्माओं के आषीर्वाद तथा कड़ी मेहनत से हम इस काम में जरूर कामयाब होंगे।

श्रीमती राजे गुरूवार को बाड़मेर के बायतू चिमनजी में श्री खेमाबाबा मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा एवं भागवत कथा महोत्सव के अवसर पर हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि हमने अपने काम के दम पर राजस्थान को कई क्षेत्रों में अव्वल पायदान पर ला दिया है। सौर ऊर्जा, भामाषाह योजना, कौषल विकास, स्वच्छ भारत अभियान आदि क्षेत्रों में राजस्थान अग्रणी है।

महापुरूषों की प्रेरणा से आगे बढ़ता है समाज

मुख्यमंत्री ने कहा कि खेमाबाबा के इस पावन धाम में आकर मैं अभिभूत हूं। यहां के दर्षन मात्र से ही लोगों की मनोकामना पूरी होती है। वे ऐसे महान संत थे, जिनकी पूजा सिर्फ बायतू-बाड़मेर में ही नहीं, सम्पूर्ण मारवाड़ और गुजरात में होती है। पूरे मालानी क्षेत्र के गाँव-गाँव में बाबा के आराधना स्थल और मंदिर बने हुए हैं। सिद्ध श्री खेमाबाबा जैसे महापुरूषों की प्रेरणा से ही समाज को आगे बढ़ने की दिशा मिलती है। राजस्थान की सेवा में संतों और महात्माओं का आषीर्वाद हम सबकी पूंजी है।

तरक्की के नए दौर से गुजर रहा प्रदेष

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन 3 वर्षाें में हमारी सरकार का यह प्रयास रहा है कि अच्छे से अच्छे काम हांे और उनके ठोस परिणाम सामने आएं। हम इस दिषा में बहुत हद तक सफल भी हुए हैं और आज प्रदेष तरक्की के नए दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि हमने जनता और सरकार के बीच की दूरी को कम कर विकास में लोगों की भागीदारी सुनिष्चित की है। इसके कारण ही लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप विकास साकार हो पाया है। श्रीमती राजे ने कहा कि तीन वर्षों में कड़ी चुनौतियों के बावजूद हमने पूरी मेहनत से काम करते हुए विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।

बाड़मेर में करीब 8500 करोड़ रुपये के विकास कार्य

श्रीमती राजे ने कहा कि तीन साल में बाड़मेर में विकास के कईं बड़े काम हुए हैं। जिनका फायदा यहां के लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि तीन साल में बाड़मेर जिले में करीब 8 हजार 500 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात मिली है। इनमें 75 करोड़ की लागत से 48 नए 33 केवी जीएसएस, 68 करोड़ रुपये के ग्रामीण एवं शहरी गौरव पथ, करीब 28 करोड़ रुपये से माॅडल स्कूल भवन निर्माण कार्य, 470 करोड़ रुपये से स्वीकृत दीन-दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, षिव रामसर के 205 गांवों की 640 करोड़ रुपये की नर्मदा नहर आधारित पेयजल परियोजना, जिले के 180 गांवों को लाभान्वित करने के लिए 177 करोड़ रुपये की उम्मेदसागर-धवा-समदड़ी-खण्डप भाग तृतीय जलदाय परियोजना, 189 करोड़ रुपये से मेडिकल काॅलेज निर्माण सहित अन्य विकास कार्य शामिल है।




सड़कों के सबसे ज्यादा काम बाड़मेर में

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाड़मेर क्षेत्र में सड़क निर्माण के क्षेत्र में प्रदेष में सबसे ज्यादा काम हो रहे हैं। जिनमें करीब 300 करोड़ रुपये से निर्माणाधीन जैसलमेर-बाड़मेर राष्ट्रीय राजमार्ग, 167 करोड़ रुपये से निर्मित बागुण्डी-बाड़मेर नेषनल हाईवे संख्या-112, करीब 345 करोड़ रुपये से बाड़मेर-सांचोर राष्ट्रीय राजमार्ग के काम शामिल हैं। इसके अलावा सिवाना- जालौर-साण्डेराव सड़क तथा चवा-फलसूंड-पोखरण के काम भी जल्द ही शुरू होंगे। पीएमजीएसवाई के तहत जिले में 153 सड़कें बन रही हैं। इसके अलावा सीमावर्ती क्षेत्र को सड़कों से जोड़ने की भारतमाला परियोजना के तहत 1375 करोड़ रुपये से मुनाबाव-घोटरू- तनोट-किषनगढ़ के बीच 275 किलोमीटर लम्बी सड़क तथा 625 करोड़ रुपये से गागटिया-भाकासर के बीच 125 किमी लम्बे सड़क निर्माण कार्य का फायदा भी जिले को मिलेगा।

श्रीमती राजे ने कहा कि आज की दुनिया में हर व्यक्ति जल्दबाजी में है। किसी के पास मुस्कुराकर मिलने का समय भी नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर हर व्यक्ति दिनभर में पांच लोगों से मुस्कुराकर मिलेगा तो सभी जगह खुषियां ही खुषियां नजर आएंगी। उन्होंने कहा कि हर समाज को एक-दूसरे समाज का सहयोग करना चाहिए। इससे पूर्व श्रीमती राजे ने खेमाबाबा धाम के दर्षन किए और प्रदेष की खुषहाली की कामना की।

इस अवसर पर केन्द्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री श्री सीआर चैधरी, जलदाय मंत्री श्री सुरेन्द्र गोयल, राजस्व मंत्री श्री अमराराम, संसदीय सचिव श्री लादूराम विष्नोई एवं श्री भैराराम सियोल, सांसद कर्नल सोनाराम तथा श्री रामनारायण डूडी, उर्दू अकादमी के अध्यक्ष श्री अषरफ अली, विधायक श्री कैलाष चैधरी और श्री तरूण राय कागा, यूआईटी चैयरमेन डाॅ. प्रियंका चैधरी सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

- - - - -

बुधवार, 1 फ़रवरी 2017

सड़कसूरक्षासप्ताहकातिसरादिन,कुल622कार्यवाही।



सड़क सूरक्षा सप्ताह का तिसरा दिन,कुल622कार्यवाही।

चूरू मेंसड़कसूरक्षासप्ताह के दौरानतीसरेदिनपुलिस अधीक्षकश्रीराहुलबारहट के निर्देषनमेंकुल 622 वाहनचालकों के खिलाफ यातायातनियमों के तहतकार्यवाही की गई।जिसमेंजिला के समस्तपुलिसअधिकारिगणों ने मौजुदरहकरकार्यवाहीकरवाई।जिसमें 389 वाहनचालको के खिलाफचालान व 233 वाहनचालकों के खिलाफसीज की कार्यवाही की गई।इससड़कसूरक्षासप्ताह के तीसरेदिनजिलामेंसबसेअधिककार्यवाही यातायात शाखा चूरू ने 28 वाहनचालको के खिलाफचालान व 97 वाहनचालकों के खिलाफसीज व पुलिसथानाकोतवाली चूरू ने 68 वाहनचालको के खिलाफचालान, 14 वाहनचालको के खिलाफसीजतथापुलिसथानासरदारषहर ने 58 वाहनचालको के खिलाफचालान, 81 वाहनचालको के खिलाफसीज की कार्यवाहीकी।

अजमेर पूरे देश में नाम रोशन करेंगी राजस्थान की बेटियां - प्रो. देवनानी



अजमेर  पूरे देश में नाम रोशन करेंगी राजस्थान की बेटियां - प्रो. देवनानी
प्रदेश की 92 हजार बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार का वितरण
अजमेर में भी पूरे जिले में आयोजित कार्यक्रमों में हुआ गार्गी पुरस्कार वितरण


अजमेर, 01 फरवरी। शिक्ष एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राजस्थान सरकार प्रदेश की बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए पूरी शक्ति एवं संकल्प के साथ कार्य कर रही है। मुख्यमंत्राी वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में नारी शक्ति के उत्थान के लिए सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की है। पिछले 3 सालों में राजस्थान का लिंगानुपात तो बढ़ा ही, प्रदेश का हैप्पीनेस इंडेक्स बढ़ाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कार्य हुआ है।

शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी प्रो. देवनानी ने आज राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में जिला स्तरीय गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्रा में राजस्थान तेजी से उभरता प्रदेश है। हम शीघ्र ही देश के अग्रणी शैक्षिक राज्यों में शामिल होंगे। राजस्थान में बालिका सशक्तिरण एवं शिक्षा के क्षेत्रा में तीन सालों में उल्लेखनीय कार्य हुआ है। गार्गी पुरस्कार प्राप्त करने वाली बालिकाओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यह बालिका शिक्षा के क्षेत्रा में श ुभ संकेत है। इस साल राजस्थान में करीब 92 हजार बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में बालिकाओं को सुविधा एवं प्रोत्साहन के लिए साईकिल एवं ट्रांसपोर्ट वाउचर जैसी योजनाएं तो चला ही रही है। प्रतिभावान बालिकाओं को लैपटाॅप एवं अन्य सुविधाएं भी दी जा रही है। सरकारी स्कूलों में मेरिट की संभावना वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन के लिए मिशन मेरिट अभियान चलाया गया है। इसके तहत विशेष कक्षाएं लगाकर विद्यार्थियों को पढ़ाया जा रहा है।

प्रो. देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्राी हमारी बेटी योजना में तो स्वयं मुख्यमंत्राी ने हर जिले की तीन टाॅपर छात्राओं को गोद लिया है। इनकी पढ़ाई एवं कोचिंग तक का खर्च सरकार उठा रही है। इसी तरह मुख्यमंत्राी राजश्री योजना के तहत भी बालिकाओं को जन्म से लेकर 12वीं कक्षा तक प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। उन्होंने सभी को वसंत पंचमी की बधाई देते हुए कहा कि हम आज के दिन शिक्षा को बढ़ावा देने का संकल्प लें। शिक्षा मंत्राी ने अपने उद्बोधन में गार्गी के जीवन में प्रकाश डालते हुए बालिकाओं को अबला नहीं सबला बनने के लिए आह्वान किया। पूर्ववर्ती वर्षो की तुलना में गार्गी पुरस्कार की संख्या में उत्तरोत्तर तुलना में वृद्धि पर उन्होंने शिक्षा विभागीय प्रयासों के लिए बधाई दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया ने की। विशिष्ट अतिथि बोर्ड अध्यक्ष श्री बी.एल.चैधरी थे। कार्यक्रम में राजस्थान बोर्ड परीक्षा की सत्रा 2015-16 की इन्दिरा प्रियदर्शनी पुरस्कारों अजमेर शहरी क्षेत्रा की 350 गार्गी पुरस्कारों एवं 294 बालिका प्रोत्सहानों पुरस्कारों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक श्री जीवराज जाट जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम श्री कैलाश चन्द झंवर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक द्वितीय श्री दीपक जौहरी तथा समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। समारोह का आयोजन ईस्ट पांइट उच्च माध्यमिक विद्यालय ने किया। कार्यक्रम का संचालन नीलम सोनी तथा चन्द्रश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सावित्राी विद्यालय की व्याख्याताओं ने किया। धन्यवाद ज्ञापन ईस्ट पांइट विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती विनीता चैहान ने किया।




संसदीय सचिव श्री रावत कल करेंगे जनसुनवाई
अजमेर, एक फरवरी। संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत गुरूवार 2 फरवरी को अजमेर आएंगे। वे प्रातः 11 बजे अटल सेवा केन्द्र अजमेर में जन अभियोग निराकरण के लिए जनसुनवाई करेंगे तथा अपरान्ह 3 बजे जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जन अभाव अभियोग निराकरण से संबंधित राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों एवं सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्विती से संबंधित समीक्षात्मक बैठक लेंगे। वे सायं जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।