शुक्रवार, 30 दिसंबर 2016

जैसलमेर.गहलोत की दो टूक, कहा- मेरा स्तर मंत्रियों से बहस करने का नहीं, सीएम दें जवाब



जैसलमेर.गहलोत की दो टूक, कहा- मेरा स्तर मंत्रियों से बहस करने का नहीं, सीएम दें जवाब


पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को जैसलमेर में हमलावर मूड में नजर आए। उन्होंने गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया को कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता की तरफ से बहस की चुनौती दिए जाने के जवाब में कटारिया की ओर से गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामनारायण डूडी अथवा वरिष्ठ कांग्रेस नेता बीडी कल्ला के साथ बहस करने के लिए स्वयं को तैयार बताने के संबंध में दो टूक कहा कि, मेरा स्तर सरकार के किसी मंत्री के साथ बहस करने का नहीं है।

मैंने पिछले तीन वर्षों के दौरान मुख्यमंत्री से अनेक सवाल किए हैं, जिनमें से एक का भी जवाब उन्होंने नहीं दिया। गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री को मेरे सवालों का जवाब देना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री ने साथ ही जोड़ा कि, राज्य सरकार के मुख्यमंत्री या मंत्री सवालों के जवाब देने का दमखम नहीं रखते क्योंकि उनके पास कहने को कुछ नहीं है। मुख्यमंत्री ने तीन वर्ष के शासन काल के दौरान एक बार भी आमजन से मिलने की जहमत नहीं उठाई है। वे चार दिनों के लिए जिन जिलों में जाती हैं, वहां भी लोगों से नहीं मिलतीं।




राज करने की इच्छाशक्ति खो चुकी हैं मुख्यमंत्री

गहलोत ने कहा कि विधानसभा में 163 सीटों के प्रचंड बहुमत के बावजूद मुख्यमंत्री राज्य के विकास और आमजन की भलाई के लिए कुछ नहीं कर पा रही हैं, जिससे ऐसा लगता है कि वे शासन करने की इच्छाशक्ति खो चुकी हैं। सरकार की सोच को लकवा मार गया है और विजन जाने कहां गुम हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार पर जैसलमेर सहित समूचे पश्चिमी राजस्थान के साथ अन्याय करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनका गृह जिला होने के कारण जोधपुर को यह सरकार तबाह करने पर तुली हुई हैं।




नोटबंदी से बढ़ गया भ्रष्टाचार

पूर्व मुख्यमंत्री ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तीखे हमले किए और उनकी ओर से लागू की गई नोटबंदी के निर्णय को देश के लिए बेहद हानिकारक बताया। गहलोत ने कहा कि इस फैसले से बेरोजगारी बढ़ी है तथा विकास का पहिया थम गया है।




साथ ही भ्रष्टाचार में दस गुना की बढ़ोतरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जब तक राजनीतिक पार्टियों को मिलने वाले चंदे पर निगरानी की व्यवस्था नहीं की जाती, भ्रष्टाचार की रोकथाम की लड़ाई महज ढोंग ही रहेगी। मैंने प्रधानमंत्री से कालेधन के बारे में जो सवाल किए थे, उनके जवाब अब तक नहीं आए हैं।⁠⁠⁠⁠

बीकानेर प्रेम विवाह में दखल देने पर युवती ने परिवार वालों के साथ किया कुछ ऐसा



बीकानेर प्रेम विवाह में दखल देने पर युवती ने परिवार वालों के साथ किया कुछ ऐसा
प्रेम विवाह में दखल देने पर युवती ने परिवार वालों के साथ किया कुछ ऐसा

प्रेम विवाह कर पति के साथ बीकानेर रह रही एक युवती को अपने परिजनों का दखल इस कदर नागावार गुजरा कि उसने अपने भाई और फूफा सहित पांच परिचितों को जेल पहुंचा दिया।

जहां से उन्हें जमानत पर छोड़ा गया। पुलिस उप निरीक्षक रामप्रताप के अनुसार जयपुर के कानौता निवासी शालू खटीक ने फतेहपुर शेखावाटी हाल सागर निवासी राजेश पुत्र आनंदप्रकाश स्वामी नामक युवक के साथ कुछ समय पहले प्रेम विवाह कर लिया था।

इसके बाद दोनों यहां सागर में किराए का मकान लेकर रहने लगे। युवती के परिजनों को उसके बीकानेर के सागर में होने की जानकारी मिली तो वह यहां आ पहुंचे।

युवती के भाई आशीष पुत्र डालचंद तंवर अपने फूफा विनोद पुत्र लक्ष्मण खटीक और परिचितों सत्यनारायण पुत्र राधेश्याम, रामसिंह पुत्र छोटूराम और पवन कुमार पुत्र श्याम कुमार के साथ किराए की गाड़ी लेकर मंगलवार को बीकानेर पहुंचे।


उक्त लोगों ने युवती को साथ चलने की समझाइश की लेकिन वह नहीं मानी। इस पर उसके भाई-फूंफा उसे जबरन ले जाने लगे। इस पर युवती अपने पति के साथ पुलिस थाने पहुंच गई। वहां पर उन्होंने थानाधिकारी को परिवाद पेश कर भाई, फूफा व अन्य पर जबरन उठाकर ले जाने का आरोप लगाया।


इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वह पुलिस के सामने ही युवती से उलझने लगे। इस पर पुलिस ने पांचों को भादंसं की धारा 151 में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए पांचों व्यक्तियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।

बीकानेर केन्द्रीय चिकित्सा मंत्री जे पी नड्डा ने किया शिलान्यास



बीकानेर   केन्द्रीय चिकित्सा मंत्री  जे पी नड्डा ने किया शिलान्यास
एसपी मेडिकल कॉलेज में नए वर्ष के अंत तक सुपर स्पेशलिटी की सुविधा आमजन को मुहैया होने लगेगी। यहां 150 करोड़ की लागत से सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का निर्माण कार्य चल रहा है।

सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का शिलान्यास शुक्रवार को केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा, केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, राज्य चिकित्सा मंत्री कालीचरण सर्राफ, विधायक डाॅ. गोपाल जोशी, लूणकरणसर विधायक मानिकचंद सुराणा ने दीप प्रज्वलित कर शिलान्यास किया।

एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. आरपी अग्रवाल ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में बताया था कि सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के निर्माण के लिए छह हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल आवंटित किया गया है, जिसमें से 2700 वर्गमीटर क्षेत्र में निर्माण कार्य होगा। भवन में भू-तल के अतिरिक्त पांच तल निर्मित होंगे। सुपर स्पेशलिटी ब्लाक में मरीजों के लिए 200 बैड होंगे।
भवन में छह मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर, दो सर्विस ब्लाक, विद्युत सब-स्टेशन, एसी प्लांट कक्ष, सेन्ट्रल स्टरलाइेशन यूनिट, लॉण्ड्री तथा रसोई घर होंगे। इसके अलावा भवन में अण्डरग्राउंड टेंक, पम्प रूम तथा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट होगा।

सुपर स्पेशलिटी की सुविधाएं

एक ही छत के नीचे सभी मरीजों को मुहैया हो सकेगी। यहां शिशु सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, गेस्ट्रिक सर्जरी, नेफ्रोलॉजी,

गेस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी और न्यूरोलॉजी की सुविधा उपलब्ध होगी। सेंटर के संचालन होने से मोटापे की सर्जरी (बेरियाट्रिक सर्जरी) भी नियमित हो सकेगी।

नई दिल्ली एक ज़माना था जब अनपढ़ को 'अंगूठा छाप' कहते थे, अब आपका अंगूठा ही बन गया आपका बैंक: PM मोदी



नई दिल्ली एक ज़माना था जब अनपढ़ को 'अंगूठा छाप' कहते थे, अब आपका अंगूठा ही बन गया आपका बैंक: PM मोदी


तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित डिजिधन मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BHIM ऐप लॉन्च किया। ऐप की मदद से खादी ग्रामोद्योग के खाते में पैसे ट्रांसफर किए। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने वाले लोगों और कलेक्टरों को सम्मानित किया।




लकी ग्राहक योजना के तहत जीतने वाले अपने इनाम का पता करने के लिए digidhan.mygov.in पर जा सकते हैं। 14 अप्रैल को बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती पर मेगा ड्रॉ निकाला जाएगा और करोड़ों रुपयों के इनाम बांटे जाएंगे।




डिजिधन मेले में संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि क्रिसमस के बाद से 100 दिन तक कई परिवारों को लकी ड्रॉ की मदद से पुरस्कार दिए जा रहे हैं। मोदी ने कहा कि हमारे संविधान निमार्ता बाबा साहेब आंबेडकर के नाम पर डिजिटल पेमेंट ऐप का नाम 'भीम' रखा गया है।




मोदी ने कहा कि 100 दिन में कुल 340 करोड़ रुपए के इनाम दिए जाने हैं। उन्होंने कहा कि तकनीक की सबसे बड़ी ताकत है कि यह गरीबों को शक्तिशाली बना सकती है। PM ने कहा कि आने वाले समय में भीम ऐप पूरी दुनिया के लिए एक अजूबा होगा। एक जमाना था जब अंगूठा लगाने वाले को अनपढ़ कहा जाता था, लेकिन अब अंगूठा ही आपकी पहचान बन गया है।




इससे पहले अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मोदी एक नया भारत बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से महिलाओं और बच्चों की तस्करी करने वालों के धंधे पर भी लगी लगाम लगेगी।




मेले के दौरान होने वाले लक्की ड्रॉ में डिजिटल माध्यम से भुगतान करने वाले 15 हजार भाग्यशाली विजेताओं का चयन होगा। इन सभी के बैंक खातों में एक हजार रुपए का पुरस्कार जमा होगा।




इस ड्रॉ का लक्ष्य लोगों को ज्यादा से ज्यादा डिजिटल भुगतान की ओर आकर्षित करना है। इससे पहले यह मेला गोआ के पणजी, हरियाणा के गुरूग्राम और पंजाब के लुधियाना में आयोजित किया जा चुका है। अगले साल 14 अप्रैल तक देशभर में ऐसे एक 100 मेले आयोजित किये जाएंगे।

पीएम मोदी के संबोधन के HIGHLIGHTS

- क्रिसमस के दिन भारत सरकार ने डिजिटल भुगतान करने वाले छोटे व्यापारियों और ग्राहकों को पुरस्कृत करने के लिए स्कीम्स की घोषणा की थी।

- लकी ग्राहक योजना और डीजी धन व्यापार योजना देश को क्रिसमस गिफ्ट है।

- डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को निकलेगा मेगा ड्रॉ।

- BHIM एप का इस्तेमाल बहुत आसान, आपका अंगूठा आपके बैंक की तरह काम करेगा, आने वाले दिनों में BHIM एप से चलेगा कारोबार।

- एक ज़माना था जब अनपढ़ को 'अंगूठा छाप' कहा जाता था, वक्त बदल चुका है, आप ही का अंगूठा आपकी बैंक, आपकी पहचान है।

- ये सब पढ़े लिखे अमीरों का नहीं गरीब का खज़ाना है, ये गरीब, छोटे व्यापारी, आदिवासी और किसान को ताकत देने वाला है।

- जिस देश को अनपढ़ कहा जाता है वो गर्व कर सकता है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग में हमने रेवोल्यूशन लाया है।, वो भी सफलतापूर्वक।




- कुछ लोग अब भी निराश हैं, ऐसे निराशावादी लोगों के लिए अभी कोई औषधि नहीं है। ऐसे लोगों को उनकी निराशा मुबारक। लेकिन आशावादी लोगों के पास मेरे लिए अवसर हैं।

- कुछ लोग ही होते हैं जिनकी सुबह निराशा से ही शुरू होती है।

- लुछ लोग बोलते हैं ये कुछ नया लाया है मोदी, कुछ गड़बड़ है। फिर बड़े लोग लुछ सॉफ्टली बोलते हैं ये कैसे होगा? मोबाइल कहाँ हैं?

- बीएचआईएम ऐप के रूप में देश की जनता को साल 2017 का उत्तम नज़ारा दे रहा हूं।

- पहले खबर रहती थी कि कोयले में कितना गया, 2 जी में कितना गया, आज खबर होती है कि कितना आया।

- आने वाले दिनों में मीडिया बहुत सेवा कर सकता है, मीडिया 2017 में पूछेगा कि दो-दो मोबाइल फ़ोन्स लेकर घूम रहे हो, और कैशलेस नहीं हो?

-ये देश अपने अंदर की बुराई को ख़त्म करने के लिए एक हुआ है, इतना कष्ट झेलने के लिए आगे आये, यही हमारे देश की ताकत है।

- इस देश के धन पर इस देश के गरीबों का अधिकार सबसे पहले होना चाहिए।

-जो पैसा आ रहा है, गरीब के नाम आने वाला है। देश को बदलना है दोस्तों।

- जो भी आ रहा है, अब जा नहीं रहा, जो भी आने वाला है वो गरीब के नाम आने वाला है।

बाड़मेर.महावीर पार्क के पीछे विकसित होगी फूड स्ट्रीट



बाड़मेर.महावीर पार्क के पीछे विकसित होगी फूड स्ट्रीट


शहर को व्यवस्थित बनाने के साथ बेहतर यातायात व्यवस्था सहित नवाचारों को लेकर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला यातायात प्रबंध समिति की बैठक में मंथन किया गया। बैठक में एक सप्ताह में बाड़मेर शहर की यातायात व्यवस्था में निखार को लेकर कार्य योजना पर अमल करने के निर्देश दिए गए। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला, जिला परिवहन अधिकारी डी.डी. मेघाणी, उपखण्ड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी, नगर परिषद् आयुक्त श्रवण विश्नोई, यातायात प्रभारी आनन्द कुमार, गु्रप फोर पीपल के संरक्षक रावत त्रिभुवनसिंह राठौड़, चन्दनसिंह भाटी, कोतवाली थानाधिकारी भंवरलाल सीरवी, थार विकास समिति के महेश पनपालिया, महिला मण्डल आगोर से आदिल खां, पुरुषोतम खत्री, ओमप्रकाश, रमेशसिंह ईन्दा, अधिशासी अभियंता ओमप्रकाश ढींढ़वाल, स्वरूप वासु सहित कई सदस्यों ने सुझाव दिए।

इन मुद्दों पर मंथन व निर्देश

-शहर में वेण्डिंग, नो वेण्डिग जोन चिन्हित कर सामान्य रजिस्टर्ड टेण्डर की लाटरी प्रक्रियां से चयन कर स्थान आवंटन

- शहर में वेण्डिग व नोन वेण्डिग जोन के चिन्हित स्थानों पर अगले दो दिन में साइन बोर्ड लगाएं

- सभी वैण्डर्स को परिचय पत्र भी जारी करने के निर्देश

- पुलिस, उपखण्ड अधिकारी और नगर परिषद प्रति सप्ताह बाड़मेर शहर में अतिक्रमण हटाने का नियमित अभियान चलाएं

- अहिंसा सर्किल से गांधी चौक तक नोन वेंडिंग एरिया के रूप में चिन्हित करें

- शहर में विभिन्न स्थानों पर आदर्श यूरिनल और सुलभ काम्पलेक्स निर्माण के लिए स्थान चिन्हिकरण

- पुल के नीचे महिलाओं के लिए वेंडिंग जोन आरक्षित करें

- बिना स्वीकृति शहर में लगे होर्डिंग व केबिन हटाएं

- चौहटन रोड स्थित वर्तमान बस स्टेण्ड हटाकर कारेली नाडी के पास से बसों के संचालन की व्यवस्था

- महावीर पार्क के पीछे फूड स्ट्रीट डवलप करें

- वेणासर नाडी, सोन नाडी के पीछे लिंक रोड की जरूरत

- बाड़मेर शहर में प्रतिबंधित पॉलीथिन पर पूर्ण रोक के लिए सख्ती करें

- बाड़मेर शहर के चौराहे छोटे करने पर चर्चा

- शहर के चौराहे भारत विकास परिषद् और ग्रुप फोर पीपुल को गोद देने पर जिला कलक्टर ने दी सहमति

- पुलिस अधीक्षक सिंगला ने अहिंसा सर्किल से गांधी चौक तक अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश