रविवार, 16 अगस्त 2015

जब बजरंगबली ने पाकिस्तान में बचाई हिंदुओं की जान

जब बजरंगबली ने पाकिस्तान में बचाई हिंदुओं की जान


हनुमानजी अजर और अमर हैं। उनके मंदिर भारत सहित दुनिया के अनेक देषों में स्थित हैं। पवनपुत्र हनुमान का ऐसा ही एक प्राचीन तथा चमत्कारी मंदिर पाकिस्तान में स्थित है।

1947 में भारत-पाक विभाजन के बाद हिंदुओं के कई पवित्र तीर्थ पाकिस्तान में ही रह गए लेकिन भक्तों के मन में आज भी उनके प्रति अटूट श्रद्धा है।हनुमानजी के इस मंदिर में दर्षन के लिए पाकिस्तान के अलावा भारत से भी श्रद्धालु आते हैं। यह पवित्र स्थल पंचमुखी हनुमान मंदिर के नाम से जाना जाता है।

दो देषों के बंटवारे के कारण इसका असर मंदिर पर भी हुआ है। जहां पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं की संख्या बहुत कम है, वहीं भारत से यहां जाने के लिए हिंदुओं को पाकिस्तान की सरकार से अनुमति लेनी होती है, जिसमें बहुत वक्त लगता है।विभाजन की त्रासदी भी हनुमानजी के प्रति श्रद्धा को कम नहीं कर सकी और आज भी यहां अनेक श्रद्धालु बाबा के दरबार में षीष झुकाते हैं।

मंदिर के इतिहास और श्रद्धालुओं की मान्यता के अनुसार, यह स्थान करीब 17 लाख साल पुराना है। यहां लाखों वर्षों से बजरंगबली भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण कर रहे हैं।

जिन हिंदुओं ने 1947 में विभाजन के समय अपना घर नहीं छोड़ा, उनके लिए ये मंदिर आस्था का अमिट चिह्न है। उस समय यही उनका प्राण रक्षक बना था। यहां कई हिंदू परिवारों ने षरण ली थी। आज भी यहां मंगलवार और शनिवार को काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं।पंचमुखी हनुमान मंदिर कालचक्र के विभिन्न दौर से गुजरकर आज भी शान से खड़ा है। ऐतिहासिक तथ्यों के अनुसार 1882 में इसका पुनर्निमाण हुआ था।

श्रद्धालुओं की मान्यता है कि इस स्थान पर भगवान श्रीराम भी आए थे। यहां बालाजी की प्रतिमा जमीन से प्रकट हुई थी। जहां ये मंदिर है वहां से 11 मुट्ठी भरकर मिट्टी हटाई गई, तब प्रतिमा प्रकट हुई। 11 अंक का इस मंदिर में विशेष महत्व है।यहां की प्रबल मान्यता के अनुसार जो श्रद्धालु बालाजी की 11 परिक्रमाएं पूर्ण करता है, वे उसकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण कर देते हैं। 21 परिक्रमा करने वाले को हनुमानजी पुनः दर्शन का अवसर देते हैं।

मंदिर का इतिहास जितना पुराना है उतनी ही पुरानी है यहां के चमत्कारों की गाथा। पंचमुखी हनुमानजी के दर्शन से असंख्य श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण हुई है।

शनिवार, 15 अगस्त 2015

समदड़ी।2 बालको की पानी के गड्ढे में डूबने से मोत

समदड़ी।2 बालको की पानी के गड्ढे में डूबने से मोत

बाड़मेर जिले के समदड़ी क्षेत्र के मजल गाव में 2 बालको की पानी के गड्ढे में डूबने से मोत समदड़ी तेहसिलदार सहित थानेदार मोके पर कारणों का अभी तक कोई पता नही चल पाया

अमृतसर।पंजाब में मंत्री ने उल्टा फहराया तिरंगा, मचा बवाल



अमृतसर।पंजाब में मंत्री ने उल्टा फहराया तिरंगा, मचा बवाल


देश की आजादी की 69वीं सालगिरह के मौके पर जहां एक ओर पूरा देश जश्न मे डूबा हुआ है वहीं एक सनसनी मामला सामने आया है। यह मामला है उल्टा राष्ट्रध्वज फहराने का। ये काम एक मिनिस्टर ने किया।



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब सरकार में राजस्व मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने ध्वजारोहण के वक्त उल्टा तिरंगा फहराया दिया। यह मामला चारो तरफ फैल गया है।रेवेन्यू मिनिस्टर बिक्रमजीत सिंह मजीठिया के झंडे फहराने के बाद वहां मौजूद लोग यह देखकर दंग रह गए कि तिरंगा उल्टा है। इस पूरे मामले पर अब कुछ लोगों ने सफाई देते हुए कहा है कि इसमें मजीठिया की कोई गलती नहीं है। यह तो तिरंगा लगाने वाले लोगों की गलती है।गौरतलब है कि मंत्री मजीठिया पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल के साले है। मजीठिया की बहन हरसिमरत कौर केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री है

भीलवाड़ा।पत्नी व पुत्र के हत्यारे को उम्रकैद

भीलवाड़ा।पत्नी व पुत्र के हत्यारे को उम्रकैद

भीलवाड़ा। अपर सेशन न्यायालय ने सुनाए एक फैसले में पत्नी व मासूम पुत्र की चाकू से गला रेत कर हत्या करने के आरोपित युवक को उम्रकैद की सजा सुनाई। यह वारदात दो वर्ष पूर्व गंगापुर कस्बे में हुई थी। आरोपित गिरफ्तारी के बाद से न्यायिक अभिरक्षा में है।

केस डायरी के अनुसार गंगापुर कस्बे में गत 27 अगस्त 2013 की रात करीब साढ़े दस बजे कस्बा निवासी प्रकाश सोनी कस्बे में गौरीशंकर शर्मा के मकान के समीप से निकल रहा था। इस दौरान सोनी ने गौरीशंकर के किरायेदार राजकीय चिकित्सालय में मेल नर्स शैलेष पटेल को अपनी मोटरसाइकिल पर टाट की बोरी को लादते हुए देखा। बोरी मोटरसाइकिल से गिर गई। बोरी में शैलेश की पत्नी फीमेल नर्स जैनीफर रक्तरंजित अवस्था में बंधी हुई थी।

प्रकाश सोनी को देखते ही शैलेष मोटरसाइकिल छोड़ कर भाग गया। इसके बाद हो हल्ला मचने पर लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने बोरी को खोला तो उसमें जैनीफर मृत मिली। लोगों ने जैनीफर के छह माह के पुत्र आरव की तलाश की तो वह भी नहीं मिला।

इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से आरोपित शैलेष को खून से लथपथ हालत में दबोच लिया। पूछताछ में उसने पत्नी व पुत्र आरव की चाकू से गोद कर हत्या करना कबूल कर लिया। पुलिस ने बाद मेंं आरोपित की निशानदेही पर आरव का शव डेलाना बस स्टैंड के समीप एक नाले से बरामद किया। पूछताछ में आरोपित ने अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह को लेकर वारदात को अंजाम देना कबूल किया। पुलिस ने बाद में आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।

कैम्प कोर्ट में फैसला

गंगापुर पुलिस ने अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गंगापुर में 17 अक्टूबर 2013 को आरोपित के खिलाफ चालान पेश किया। यह प्रकरण बाद में सुनवाई के लिए अपर सेशन न्यायालय संख्या प्रथम भीलवाड़ा में स्थानान्तरित हो गया। यहां अपर लोक अभियोजक मुकंदसिंह पंवार ने आरोपित शैलेष पटेल के खिलाफ अपराध साबित करने के लिए 20 गवाह व 58 दस्तावेज पेश किए। अपर सेशन न्यायाधीश महेन्द्र कुमार मेहता की अदालत ने गुरुवार को गंगापुर में कोर्ट कैम्प के दौरान आरोपित शैलेश को पत्नी व पुत्र की हत्या का दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई।

स्वर्णनगरी जैसलमेर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वाधीनता दिवस समारोह


स्वर्णनगरी जैसलमेर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वाधीनता दिवस समारोह

जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने किया ध्वजारोहण

सराहनीय सेवाओं के लिए 31 लोगों को दिए प्रशस्ति-पत्र

जैसलमेर, 15 अगस्त/ स्वर्णनगरी जैसलमेर में 15 अगस्त 2015 को 69वाँ स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने स्थानीय शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित प्रातःकालीन मुख्य समारोह के अवसर पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने स्वाधीनता दिवस पर आयोजित परेड का खुली जिप्सी में खड़े होकर निरीक्षण किया। इस अवसर पर परेड कमाण्डर नरपतदान चारण के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, बोर्डर होमगार्ड्स, अरबन होमगार्ड्स, एन.सी.सी. जूनियर, स्काउट, गल्र्स गाईड्स, एस.पी.एस. की टूकड़ियों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया एवं मुख्य अतिथि को सलामी देते हुए सलामी मंच के आगे से गुजरे।

मुख्य अतिथि जिला कलक्टर शर्मा ने स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिये 31 व्यक्तियों को प्रशंसा-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, प्रधान पंचायत समिति जैसलमेर अमरदीन, पूर्व विधायक किषनसिंह भाटी, सांगसिंह भाटी, गोवर्धन कल्ला, मुल्तानाराम बारूपाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल, उपवन संरक्षक अनूप के.आर., डाॅ. ख्याति माथुर भी उपस्थित थे।

स्वाधीनता दिवस पर दी बधाई

जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष में सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। उन्होेंने देश को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सैनानियों के साथ ही महान् सपूतों को शत्-शत् स्मरण करते हुए कहा कि उनके बलिदान के कारण देश को आजादी मिली एवं महान् सपूतों ने देष के संविधान का निर्माण कर नया कीर्तिमान स्थापित किया उन्हें भी शत्-शत् नमन।

राज्यपाल सन्देश का पठन

स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने राज्यपाल महोदय के सन्देश का पठन किया। इस अवसर पर नगर की 28 शिक्षण संस्थानों के लगभग 1000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपने कलाईयों पर तिरंगे रंग के रिबन बांधे हुए पुलिस बैण्ड की मधूर धुनों पर सामुहिक व्यायाम एवं शारीरिक व्यायाम का शानदार प्रदर्शन प्रस्तुत किया।

स्काउटों ने किया पिरामिड का निर्माण, शानदान रही सांस्कृतिक प्रस्तुती

इस अवसर पर स्काउट के बालचरों एवं गल्र्स गाईड्स द्वारा अपने शारीरिक संतुलन तथा दमखम का अद्भुत प्रदर्शन प्रस्तुत करते हुए पिरामिड्स निर्माण का प्रस्तुतीकरण किया। समारोह में श्रीमती किशनीदेवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर की छात्राओं ने रंग-बिरंगी पोषाके धारण किये हुए राजस्थानी, गुजराती एवं देशभक्ति लोकगीतों की धून पर सांस्कृतिक समूह नृत्य पेश किया। लोक कलाकार कमरूदीन के संगीत निर्देशन में प्रस्तुत किये गये नृत्य का निर्देश्न श्रीमती माया व्यास, कृष्णा खत्री एवं अरूणा व्यास ने किया।

--000--

उद्घौषकों ने स्वाधीनता दिवस समारोह का समा बान्धा

जैसलमेर, 15 अगस्त/ स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर प्रस्तुत किए गये कार्यक्रमों के सम्बन्ध में अत्यन्त रौचक एवं आकर्षक शैली में कमैंन्ट्री कर उद्घौषकों ने समारोह में समा बान्ध दी। इस अवसर पर व्याख्याता बराईदीन सांवरा, सेवानिवृत व्याख्याता मनोहर महेचा, रंगकर्मी विजय बल्लाणी, वरिष्ठ लेखाकार आनंद जगाणी ने औजस्वी वाणी में कमेन्ट्री की। वहीं अंग्रेजी में श्रीमती आरती मिश्रा ने उद्घौषणा कर कार्यक्रम को और अधिक रौचक बनाया।

--000--

स्वाधीनता दिवस समारोह - गणमान्य अतिथियों ने किया कार्यक्रमों का दृश्यावलोकन

जैसलमेर, 15 अगस्त/ स्वर्ण नगरी जैसलमेर में जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में स्वाधीनता दिवस मुख्य समारोह के अवसर पर आयोजित विविध कार्यक्रमों का गणमान्य अतिथियों, जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ ही नगरवासियों ने दृश्यावलोकन किया। इस समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया, उपखंड अधिकारी जयसिंह, उपअधीक्षक पुलिस नरेन्द्र दवे, मुख्य अभियंता आईजीएनपी मीना, अधीक्षण अभियंता जलदाय ओ.पी. व्यास, पीडब्ल्यूडी सी.एस. कल्ला, आयुक्त नगरपरिषद इंद्रसिंह राठौड, उपसभापति रमेष जीनगर, नगरपरिषद के पार्षदगण, समाजसेवी, प्रेस प्रतिनिधिगण के साथ ही अन्य जिलाधिकारीगण व नगरवासी उपस्थित थे।

--000--











जिला कलक्टर शर्मा ने किया कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण

जैसलमेर, 15 अगस्त/ जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष में शनिवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय जैसलमेर पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पुलिस की सशस्त्र टूकड़ी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी। जिला कलक्टर शर्मा ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वाधीनता दिवस पर अपनी ओर से हार्दिक बधाई दी।

ध्वजारोहण के अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल, उपखंड अधिकारी जयसिंह के साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार ने किया पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर ध्वजारोहण

स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पुलिस की सशस्त्र टूकड़ी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।

ध्वजारौहण के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया, उपअधीक्षक पुलिस नरेन्द्र कुमार दवे, शहर कोतवाल जेठाराम, महिला थानाधिकारी सत्यदेव आडा, लाईन आॅफिसर नरपतदान चारण के साथ ही पुलिस विभाग के अधिकारीगण व कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर शर्मा ने नगर विकास न्यास कार्यालय पर किया ध्वजारोहण

स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर नगर विकास न्यास के अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने न्यास कार्यालय पर ध्वजारोहण किया एवं सभी अधिकारियों व कर्मचारीयो को हार्दिक शुभ कामनाए दी। न्यास के अभियंता साहबराम जोषी ने जिला कलक्टर का हार्दिक स्वागत किया।

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने जिला परिषद भवन पर किया ध्वजारोहण

स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने जिला परिषद कार्यालय पर ध्वजारोहण किया एवं सभी को हार्दिक बधाई दी। ध्वजारोहण समारोह के अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल के साथ ही जिला परिषद के अधिकारी एवं कार्मिकगण भी मौजूद थे।

न्यायिक मजिस्ट्रेट व्यास ने जिला न्यायालय पर किया ध्वजारोहण

स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर न्यायिक मजिस्ट्रट श्याम कुमार व्यास ने जिला एवं सैंशन न्यायालय पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पुलिस की सशस्त्र टूकड़ी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। इस अवसर पर अन्य न्यायालयों के कार्मिक एवं अधिवक्ता भी उपस्थित थे।

सभापति श्रीमती कवित खत्री ने नगरपरिषद कार्यालय में किया ध्वजारौहण

स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर नगरपरिषद कार्यालय में सभापति श्रीमती कविता खत्री ने ध्वजारोहण किया एवं सभी अधिकारियों व कर्मचारीयो को हार्दिक शुभ कामनाए दी।

इस अवसर पर नगरपरिषद के आयुक्त इंद्रसिंह राठौड, उपसभापति रमेष जीनगर, पार्षदगण एवं नगरपालिका के कर्मचारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

--000--

सांस्कृतिक समूह नृृत्य पर दिये पुरस्कार

जैसलमेर, 15 अगस्त/ स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष में आयोजित मुख्य समारोह में श्रीमती किषनीदेवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर की बालिकाओं द्वारा राजस्थानी एवं देषभक्ति गीतों पर शानदार सांस्कृतिक समूह नृत्य की प्रस्तुती की गई।

इस शानदार सांस्कृतिक समूह नृत्य के लिये नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने अपनी ओर से 10,000 रुपए, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने 7100, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन ने 2100, सम की प्रधान श्रीमती उषा सुरेंद्रसिंह राठौड ने 2100 रूपए, समाजसेवी महेन्द्र व्यास ने 11000 रूपए का नकद पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया।