शनिवार, 15 अगस्त 2015

जश्ने-ए-आजादी: ये देश सवा सौ करोड़ लोगों की टीम इंडिया: मोदी



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 69 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किलेें पर तिरंगा फहराया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये देश सवा सौ करोड़ लोगों की टीम इंडिया है, और ये टीम इंडिया देश को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि सेवरा देश के 125 करोड़ देेशवासियों के संकल्प का सवेरा है।



इस दौरान मोदी ने देश की आजादी के लिए कुर्बानी देने वालों को नमन किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि एकता , सरलता और सदभाव हमारी पूंजी हैं। हमने प्रधानमंत्री बीमा योजना और अटल पेंशन योजना की शुरु आत की है।



हमने जो कहा वो किया है। 17 करोड़ लोगों ने जन-धन योजना के तहत खाता खुलवाया और एक साल में 20 हजार करोड़ रुपया बैंक में जमा करा दिया। जातिवाद और संप्रदायवाद को पनपने नहीं देना है। जहर के विकास को अमृत से मिटाना है।



15 महीने में मेरी सरकार पर नहीं लगा भ्रष्टाचार का एक भी आरोप

प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से कहा कि किसी को भी देश को लूटने की इजाजत नहीं दी जाएगी। हमने काले धन पर काफी कठोर कानून बनाए हैं। उन्होंने कहा कि 15 महीने के शासनकाल में मेरी सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा।



तय समय में कोयला खदानों की निलामी हुई। , इससे दलालों को करारा झटका लगा है। सरकार के खजाने में 1100 करोड़ रुपया जमा हो गया।



पूरे देश भर के लोगों ने स्वच्छ भारत अभियान में योगदान दिया। एफएम रेडियो क लिए मुझ पर दबाव डाला गया। मोदी ने कहा कि मंै यहां शौचालय की बात करुंगा तो कुछ राजनीतिकपंडित इसे निशाना बनाएंगे।



20 लाख लोगों ने गैस सब्सिडी छोड़ी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार की अपील पर 20 लोगों ने गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी छोड़ दी, यह गैस लकड़ी के चूल्हों वाले घरों में पहुंचेगी। हम गैस सब्सिडी के नाम पर हर साल 15 हजार करोड़ रुपया चोरी होना बंद करा दिया है।



देश से बड़ा भ्रष्टाचार खत्म हो गया। हमने व्यवस्था में सुधार किया, बड़े-बड़े वादे नहीं किए। हमने एलपीजी सब्सिडी की राशि सीधे ग्राहकों के खाते में भिजवाई।





इससे पहले लाल किले पर पहुंचे मोदी का रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने स्वागत किया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। प्रधानमंत्री ने 7.30 बजे लाल किले पर तिरंगा फहराया। इस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से देेश को संबोधित कर रहे हैं। इससे पहले सवा सात बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पहुंच राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।



महंगाई पर मोदी ने कहा कि हमसे पहले महंगाई दोहरे अंकों में थी। हमारी सरकार ने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद उस पर लगाम कसने का काम किया।10 माह में सीबीआई के पास के भ्रष्टाचार के 1800 केस आए। आज काले धन पर एसआईटी जांच कर रही है।



हमने कई देशों से इस बारे में समझौते किए। हमारे कानून से कई लोग परेशान हैं, लेकिन जितनी बड़ी समस्या होती है, उतनी ही कठोरता से उसका इलाज किया करना पड़ता है।



पीएम ने कहा कि नौकरियों में भ्रष्टाचार फैला हुआ है, इससे युवाओं को निराशा होती है। इस दौरान मोदी ने लाल किले की प्राचीर से स्टार्ट अप इंडिया और स्टैंड अप इंडिया का भी नारा दिया।



मोदी ने लोगों से 2022 तक रोडमैप तैयार करने को भी कहा। मोदी ने कहा कि हमें स्वाभिमानी, समृद्ध, स्वच्छ भारत बनाना है। 2022 को देश को देश की आजादी के 75 साल पूरे होंगे, संकल्प लें कि तब तक 6 लाख गांव 6 लाख सपनों को पूरा करें।



सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाल किले की प्राचीर से संबोधन और किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने लिए सुरक्षा व्यवस्था के तगड़े बंदोबस्त किए गए हैं। अद्र्ध सैनिक बलों और दिल्ली पुलिस के 12 हजार जवानों को लाल किले के आसपास तैनात किया गया है।



इसके अलावा एनएसजी के शॉर्प शूटरों को लालकिले के पास ऊंची इमारतों पर तैनात किया गया है। वहीं लाल किले तक पहुंचने वाले सभी मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

शुक्रवार, 14 अगस्त 2015

जैसलमेर -राउमावि छत्रैल में अंतिम पूर्वाभ्यास सम्पन्न, आज होगा ध्वजारोहण



जैसलमेर -राउमावि छत्रैल में अंतिम पूर्वाभ्यास सम्पन्न, आज होगा ध्वजारोहण




जैसलमेर - स्वाधीनता दिवस पर शनिवार को राउमावि छत्रैल में होने वाले समारोह में प्रस्तुत किए जाने वाले पथ संचलन एवं शारीरिक व्यायाम व योग प्रदर्षन का शंुक्रवार को विद्याालय के प्रांगण में प्रधानाचार्य हरिवल्लभ बोहरा की देखरेख में अंतिम पूर्वाभ्यास सम्पन्न हुआ।

अंतिम पूर्वाभ्यास में शारीरिक षिक्षक महेन्द्रपाल के निर्देषन में कक्षा 9,10 व 11के छात्रों द्वारा मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। कक्षा 5 से 8 तक के छात्र - छात्राओं ने शारीरिक व्यायाम व कक्षा 9,10 व 11 के छात्रों द्वारा योग प्रदर्षन का अभ्यास किया गया।

इसी प्रकार श्रीमती प्रमिला, गोविन्दसिह व प्रेमाराम की देखरेख में 100 मीटर दौड, मटका दौड, चम्मच दौड व 50 मीटर दौड की खेल प्रतियोगिताओं का पूर्वाभ्यास प्रस्तुत किया गया। श्रीमती शबनम, सुभाषचन्द मीना व बाबूराम की निगरानी में छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व भाषण का प्रस्तुतीकरण किया गया।

प्रधानाचार्य बोहरा ने बताया कि मुख्य समारोह में सरपंच श्रीमती जामा द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इस अवसर पर लगभग 50 छात्र - छात्राओं को सरपंच की ओर से स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया जाएगा। तत्पष्चात

मिष्ठान्न वितरण किया जाएगा।

जैसलमेर तार चोरो के विरूद्ध जिला पुलिस की बडी कार्यवाही, 04 तार चोरों को किया गिरफतार



जैसलमेर  तार चोरो के विरूद्ध जिला पुलिस की बडी कार्यवाही

पुलिस थाना सांगड द्वारा 04 तार चोरों को किया गिरफतार

मुख्य आरोपी जसवंतसिंह के खिलाफ तार चोरी के 07 मुकदमें दर्ज


जैसलमेर जिले में स्थापित विंडमिल कम्पनियों में तार चोरी पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड सुमेरसिंह उप निरीक्षक के निर्देशन में टीम दीपसिंह हैड कानि. मय प्रशिक्षक उप निरीक्षक निरीक्षक अशोक कुमार कानि0 रामसिंह, विक्रमसिंह की टीम गठित कर पुलिस थाना सांगड में दर्ज तार चोरी के मुकदमों के वांछित को गिरफतार करने हेतु सरगर्मी से तलाश जारी की गई दौराने तलाश पुलिस टीम द्वारा लगातार मेहनत करते हुए तार चोरी के मुख्य आरोपी जसवंतसिंह उर्फ अजयपालसिंह पुत्र नखतसिहं राजपुत निवासी आलूसर (ओला) पुलिस थाना सांकडा, जसवंतसिंह पुत्र अर्जूनसिंह राजपुत निवासी लाला पुलिस थाना सांगड, मांगुसिहं पुत्र बागसिंह राजपुत निवासी उण्डा पुलिस थाना सांगड व नारायणसिंह पुत्र सवाईसिंह राजपुत निवासी लखा को गिरफतार किया गया।

ज्ञात रहे कि पुलिस टीम द्वारा आरोपियों का पैदल करिबन 20 किलोमीटर तक पिछा कर कडी मेहनत से गिरफतार किया। आरोपियों में से आरोपी जसवंतसिहं पुत्र नखतसिंह राजपुत निवासी ओला करिबन 01 साल से पुलिस थाना सांगड, सांकडा के विभिन्न प्रकरणों में वांछित है। जिसकी पुलिस को लम्बे से तलाश थी। जसवंतसिंह के विरूद्ध पुलिस थाना सांगड में 02 तथा पुलिस थाना सांकडा में 05 प्रकरण तार चोरी के दर्ज है। आरोपियों से पुछताछ जारी है जिनसे कई वारदातें खुलने की सम्भावना है।

बाड़मेर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस के सिहं बिस्ट ने स्वास्थ्य केन्द्रो का निरीक्षण किया

बाड़मेर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस  के सिहं बिस्ट ने स्वास्थ्य केन्द्रो का निरीक्षण किया 

बाड़मेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस  के सिहं बिस्ट ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र समदड़ीए बायतुए सिवाना एवं अजित का निरिक्षण किया द्य निरिक्षण के दोरान उप स्वास्थ्य केन्द्र रामपूरा में एएनएम् उपस्थित पाई गई एवं मलेरिया रोधी कार्यक्रम संतोषजनक पाया गया एवं दवाइयों की उपलबध्ता प्रयाप्त मात्रा में थी द्य भलरो का बाड़ा में पूर्व मे दिये गये निर्देशानुसार नामए नारा लेखनए पानी की टंकीए मोटरए खिड़कियों दरवाज़ों का रग रोगन करने का कार्य सुचारू रूप से पाया गयाए

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समदड़ी के अन्तर्गत आने वाले उप स्वास्थ्य केन्द्र हेतु जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के बैठक में दिये गए निर्देशों की पालना सुनिशिचित करने हेतु एवं अतिरिक्त दवाइयाँ मंगवानेए सर्पदंश के इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा मे रखने के लिये कहा गया  डॉ बिस्ट ने बताया की खण्ड बायतु में डोडा केम्प लगाया गया जिसका आज समापन किया गया इस केम्प के दोरान 35 लोगो का नशा छुड़वाया गया
जिला आईईसी समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की खण्ड सिवाना में कार्यरत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता को टेबलेट के माध्यम से ऑनलाइन रिपोर्टिंग करने हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण यूनिसेफ टीम द्वारा दिया गया द्य प्रशिक्षण को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा निरिक्षण किया गया एवं जो टेबलेट दिये गये उस संबंध मे जानकारी ली गयी ऑनलाइन रिपोर्टिंग के माध्यम से गर्भवती महिलाओं के एएनसी चेकअप एवं गर्भ से संबंधित सभी सुविधा काउन्सलिंग आसानी से की जा सकेगी द्य खण्ड सिवाना में कुल 71 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता को प्रशिक्षण दिया गया द्य

बाडमेर, जिला कलक्टर ने दी स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं



जिला कलक्टर ने दी स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं



बाडमेर, 14 अगस्त। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष में बाडमेर जिले के समस्त जिलेवासियों को अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

उन्होने स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण जिले के लिए चहुंमुखी विकास एवं सुख समृद्धि की मंगल कामना व्यक्त की है।

-0-