शुक्रवार, 14 अगस्त 2015

जैसलमेर तार चोरो के विरूद्ध जिला पुलिस की बडी कार्यवाही, 04 तार चोरों को किया गिरफतार



जैसलमेर  तार चोरो के विरूद्ध जिला पुलिस की बडी कार्यवाही

पुलिस थाना सांगड द्वारा 04 तार चोरों को किया गिरफतार

मुख्य आरोपी जसवंतसिंह के खिलाफ तार चोरी के 07 मुकदमें दर्ज


जैसलमेर जिले में स्थापित विंडमिल कम्पनियों में तार चोरी पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड सुमेरसिंह उप निरीक्षक के निर्देशन में टीम दीपसिंह हैड कानि. मय प्रशिक्षक उप निरीक्षक निरीक्षक अशोक कुमार कानि0 रामसिंह, विक्रमसिंह की टीम गठित कर पुलिस थाना सांगड में दर्ज तार चोरी के मुकदमों के वांछित को गिरफतार करने हेतु सरगर्मी से तलाश जारी की गई दौराने तलाश पुलिस टीम द्वारा लगातार मेहनत करते हुए तार चोरी के मुख्य आरोपी जसवंतसिंह उर्फ अजयपालसिंह पुत्र नखतसिहं राजपुत निवासी आलूसर (ओला) पुलिस थाना सांकडा, जसवंतसिंह पुत्र अर्जूनसिंह राजपुत निवासी लाला पुलिस थाना सांगड, मांगुसिहं पुत्र बागसिंह राजपुत निवासी उण्डा पुलिस थाना सांगड व नारायणसिंह पुत्र सवाईसिंह राजपुत निवासी लखा को गिरफतार किया गया।

ज्ञात रहे कि पुलिस टीम द्वारा आरोपियों का पैदल करिबन 20 किलोमीटर तक पिछा कर कडी मेहनत से गिरफतार किया। आरोपियों में से आरोपी जसवंतसिहं पुत्र नखतसिंह राजपुत निवासी ओला करिबन 01 साल से पुलिस थाना सांगड, सांकडा के विभिन्न प्रकरणों में वांछित है। जिसकी पुलिस को लम्बे से तलाश थी। जसवंतसिंह के विरूद्ध पुलिस थाना सांगड में 02 तथा पुलिस थाना सांकडा में 05 प्रकरण तार चोरी के दर्ज है। आरोपियों से पुछताछ जारी है जिनसे कई वारदातें खुलने की सम्भावना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें