शुक्रवार, 14 अगस्त 2015

जैसलमेर -राउमावि छत्रैल में अंतिम पूर्वाभ्यास सम्पन्न, आज होगा ध्वजारोहण



जैसलमेर -राउमावि छत्रैल में अंतिम पूर्वाभ्यास सम्पन्न, आज होगा ध्वजारोहण




जैसलमेर - स्वाधीनता दिवस पर शनिवार को राउमावि छत्रैल में होने वाले समारोह में प्रस्तुत किए जाने वाले पथ संचलन एवं शारीरिक व्यायाम व योग प्रदर्षन का शंुक्रवार को विद्याालय के प्रांगण में प्रधानाचार्य हरिवल्लभ बोहरा की देखरेख में अंतिम पूर्वाभ्यास सम्पन्न हुआ।

अंतिम पूर्वाभ्यास में शारीरिक षिक्षक महेन्द्रपाल के निर्देषन में कक्षा 9,10 व 11के छात्रों द्वारा मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। कक्षा 5 से 8 तक के छात्र - छात्राओं ने शारीरिक व्यायाम व कक्षा 9,10 व 11 के छात्रों द्वारा योग प्रदर्षन का अभ्यास किया गया।

इसी प्रकार श्रीमती प्रमिला, गोविन्दसिह व प्रेमाराम की देखरेख में 100 मीटर दौड, मटका दौड, चम्मच दौड व 50 मीटर दौड की खेल प्रतियोगिताओं का पूर्वाभ्यास प्रस्तुत किया गया। श्रीमती शबनम, सुभाषचन्द मीना व बाबूराम की निगरानी में छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व भाषण का प्रस्तुतीकरण किया गया।

प्रधानाचार्य बोहरा ने बताया कि मुख्य समारोह में सरपंच श्रीमती जामा द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इस अवसर पर लगभग 50 छात्र - छात्राओं को सरपंच की ओर से स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया जाएगा। तत्पष्चात

मिष्ठान्न वितरण किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें