शुक्रवार, 14 अगस्त 2015

बाडमेर,स्वतन्त्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह आदर्श स्टेडियम में आज


स्वतन्त्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह आदर्श स्टेडियम में आज

राजस्व राज्यमंत्री चैधरी राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे

बाडमेर, 14 अगस्त। स्वतन्त्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह शनिवार को आदर्श स्टेडियम में हर्षोल्लास से मनाया जायेगा। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चैधरी प्रातः 9 बजे ध्वजारोहरण कर परेड का निरीक्षण करेंगे तथा उसके बाद मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि स्वतन्त्रता दिवस के मुख्य समारोह में इस बार परेड कमाण्डर एस.आई. जयराम चैधरी के नेतृत्व में बी.एस.एफ., राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, अरबन होम गार्ड, सीनियर एवं जूनियर एन.सी.सी. दल, एस.पी.सी. यानि स्टुडेन्ट पुलिस दल, एन.एस.एस. स्वयं सेविका दल, स्काउट एवं गाईड तथा रोवर दल की टुकडियां परेड में हिस्सा लेगी। मार्च पास्ट के पश्चात् अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा महामहिम राज्यपाल के सन्देश का पठन किया जाएगा। इस दौरान स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग एक हजार बालक बालिकाओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया जायेगा। इसके पश्चात् इन्ही बालक बालिकाओं द्वारा समूह गीत की प्रस्तुति दी जायेगी। स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 200 बालचरों द्वारा आकर्षक पिरामिड का प्रदर्शन किया जायेगा।

उन्होने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में रचनात्मक कार्यो मेें विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इसके पश्चात् लोक कलाकार स्वरूप पंवार द्वारा देशभक्ति गीत की प्रस्तुत दी जायेगी। इसी कडी में विभिन्न विद्यालयों की बालिकाओं द्वारा सामूहिक लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी। इसके बाद अन्तराष्ट्रीय लोक कलाकार धोधे खां का अलगोजा वादन होगा तथा जिले की प्रसिद्ध गैरों की सामूहिक प्रस्तुति व आर्मी बैण्ड वादन की प्रस्तुति दी जाएगी। इसी कडी में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं सरकारी विभागों द्वारा तैयार झांकियों का प्रदर्शन भी मुख्य समारोह का आकर्षण रहेगा।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को ही स्थानीय आदर्श स्टेडियम में जिला प्रशासन बनाम जिला क्रिकेेट संघ बाडमेर के मध्य दोपहर 2.00 बजे क्रिकेट मैच, व सायं 5.00 बजे स्थानीय डाक बंगला प्रांगण में जिला प्रशासन व जिला वाॅलीबाल संघ बाडमेर बनाम सीमा सुरक्षा बल के मध्य वाॅलीबाल मैच आयोजित किया जायेगा। इसी क्रम में सायं 7.30 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड बाडमेर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।

शनिवार को समूचे जिले में स्वतन्त्रता दिवस समारोह का आयोजन हर्षोलास के साथ किया जायेगा। इस अवसर पर जिले के विभिन्न सार्वजनिक संस्थानों तथा राजकीय कार्यालयों, विद्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। इससे पूर्व स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के विभिन्न मुख्य चैराहों एवं सरकारी भवनों पर आकर्षक रोशनी की सजावट की गई है।

-0-

बाड़मेर महात्मा ईसरदास जयंती कल, तैयारिया पूर्ण

बाड़मेर महात्मा ईसरदास जयंती कल, तैयारिया पूर्ण

 बाड़मेर

भादरेस में महात्मा ईसरदास की 557 वी जयंती 16 अगस्त रविवार को बड़े धूमधाम के साथ मनाई जाएंगी। 15 अगस्त को शनिवार को जागरण, 16 को हवन महाआरती, सुबह 9 से 12 बजे तक विचार गोष्ठी आयोजन किया जायेगा।

समिति संयोजक अक्षयदान ने बताया कि परम पूज्य आई श्री कंकू केसर माॅ, गढवाड़ा और परम पूज्य आई सगत् श्री लक्ष्मी बाई सा, खानपुरा, नागौर के पावन सान्निध्य में आने वाले भक्तों आर्षीवाद देगे तथा मंदिर में शनिवार की शाम को रात्रि जागरण भक्ति संध्या का आयोजन किया जायेगा जिसमें गुजरात के प्रसिद्ध कलाकार भरतदान गढवी, शक्तिदान ईसराणी, सागरदान ईसराणी, प्रदीपदान ईसराणी, जीतूदाद गढवी तथा कन्नु भाई के साथ-साथ यहां के स्थानीय कलाकार उगमदान सांगड़ भी अपनी प्रस्तुतिया देगे। रविवार की सुबह दस बजे से ईसरदास जी के जीवन पर विचार गोष्ठी का आयोजन होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रौन्नति प्राधिकारण एवं पुरातत्व संरक्षण बोर्ड के अध्यक्ष औंकारसिंह लखावत, अध्यक्ष राजवेस्ट के प्रबंधक कमलकांत, विशिष्ट अतिथि चारण समाज के अध्यक्ष मुरारदान,विधायक मेवाराम जैन, शैतानसिंह, रावत त्रिभुवनसिंह राठौड़, अम्बादान रोहड़िया, आईदानसिंह भाटी, उदयभानु चारण, तनसिंह देथा, भंवरदान चारण, अखेदान देथा, ओमप्रकाश उज्ज्वल होंगे। मुख्य वक्ता अनवर भाई मीर अंवादान रोहड़िया, आईदानसिंह, डाॅ. सोहनदान चारण, अखेदान चारण आदि होगें। इसके पष्चात प्रसादी वितरण होगी। जयंती समारोह को लेकर भादरेष स्थित मंदिर को सजाया गया और आने वाले अतिथियों के लिए महिलाओं और पुरूषों के लिए अलग-अलग बैठने की व्यवस्था की गई। प्रसादी के लिए अलग से टेंट की व्यवस्था है।

जैसलमेर में स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जाएगा



जैसलमेर में स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जाएगा

जिलास्तरीय मुख्य समारोह शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में, सभी तैयारियां पूर्ण

जिला कलक्टर शर्मा करेंगे ध्वजारोहण, 31 जनों का होगा सम्मान

जैसलमेर, 14 अगस्त/ स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, शनिवार को जैसलमेर जिले भर में हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। स्वाधीनता दिवस समारोह के लिए सभी प्रषासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

जैसलमेर जिला मुख्यालय पर परम्परागत जिलास्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित होगा। इसमें प्रातः 9.05 बजे मुख्य अतिथि जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा राष्ट्रीय ध्वज फहराएगें। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद परेड का निरीक्षण करेंगे एवं सलामी ध्वज पर मार्च पास्ट करने वाली विभिन्न टुकडियों की सलामी लेंगें। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल का संदेश पठन, उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 31 जनों को प्रशंसा पत्र वितरण के कार्यक्रम होंगे। संदेशवाचन अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा करेंगे।

समारोह में विद्यालयी छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन, स्काउट-गाइड्स द्वारा पिरामिड प्रदर्शन, स्थानीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक की लगभग 150 छात्राओं द्वारा साँस्कृतिक समूह नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति दी जाएगी। राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन होगा।

---000---

पोकरण नगरपालिका आम चुनाव 17 अगस्त को

पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों का अंतिम प्रषिक्षण रविवार को

जैसलमेर, 14 अगस्त/ पोकरण नगरपालिका आम चुनाव- 2015 के लिए मतदान 17 अगस्त, सोमवार को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक होगा। रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) पोकरण नरेन्द्रपालसिंह शेखावत ने बताया कि पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों का द्वितीय एवं अन्तिम प्रषिक्षण 16 अगस्त, रविवार को प्रातः 10 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय पोकरण में रखा गया है। उन्होंने चुनाव के लिए नियुक्त सभी पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों से कहा कि वे अनिवार्य रूप से प्रषिक्षण में उपस्थित होवें। उन्होंने बताया कि जो मतदान अधिकारी उपस्थित नहीं होंगे, उनके खिलाफ निर्वाचन नियमो के तहत अनुषासनात्मक कार्यवाहीं अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अंतिम प्रषिक्षण के पष्चात मतदान दल अपने गंतव्य मतदान केन्द्रों के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000---

जिले की जमीन एवं संपदाओं की बाजार दरों का पुनः निर्धारण करने के लिए

जिला स्तरीय समिति की बैठक 18 अगस्त को

जैसलमेर, 14 अगस्त/ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जमीन एवं संपदाओं की बाजार दरों के पुनः निर्धारण के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में 18 अगस्त, मंगलवार को अपरान्ह 5 बजे कलेक्टेªट सभागार में रखी गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि इस बैठक में विधायक जैसलमेर छोटूसिंह भाटी, विधायक पोकरण शैतानसिंह राठौड, सभापति नगरपरिषद जैसलमेर श्रीमती कविता खत्री, प्रधान पंचायत समिति जैसलमेर अमरदीन, प्रधान सम श्रीमती उषा सुरेंद्र राठौड, सांकडा अमतुल्ला मेहर के साथ ही आयुक्त नगरपरिषद, अधिषाषी अधिकारी नगरपालिका पोकरण व उपपंजीयक जैसलमेर, पोकरण, फतेहगढ, भणियाणा व फलसूंड को आमंत्रित किया गया है।




:

जैसलमेर में स्वाधीनता दिवस पर 31 लोगो का होगा सम्मान



जैसलमेर में स्वाधीनता दिवस पर 31 लोगो का होगा सम्मान

जैसलमेर, 14 अगस्त/ स्वाधीनता दिवस पर जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित परम्परागत जिला स्तरीय मुख्य समारोह में उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 31 लोगों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि 15 अगस्त को मुख्य अतिथि जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा द्वारा जिला स्तरीय समारोह में इन लोगो का प्रषंसा पत्र प्रदान किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि दिनेषचंद्र पुरोहित अधिषाषी अभियंता जलदाय पोकरण को पोकरण खंड में सराहनीय पेयजल प्रबंध के लिए, नरेष प्रधानाध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय नेहडाई को वर्ष 2013-14 एवं 2014-15 में कक्षा दसवीं का अच्छा परिणाम देने एवं गरीब बच्चों के आर्थिक सहायता के लिए 6 लाख 55 हजार रूपये की राषि एकत्र करने के लिए, विष्णु कुमार छंगाणी व्याख्याता राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय पोकरण को रक्तदान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए, श्रीराम सैनी क्षेत्रीय वन अधिकारी वन्य जीव को मरू उद्यान के सीमा पुर्ननिर्धारण में सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि श्रीमती सुधा पुरोहित व्याख्याता गांधी बाल मंदिर उच्च माध्यमिक विधालय को बोर्ड परीक्षाओं में शत प्रतिषत परिणाम देने, रेंवताराम प्रबंधक उन्मूल मरूस्थली बुनकर विकास समिति पोकरण को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने एवं बुनाई के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए, महेष कुमार ओझा सूचना सहायक जिला उद्योग केन्द्र को भामाषाह कार्य के लिए, ममे खां लोक कलाकार निवासी सत्तो को बाॅलीवुड फिल्मों में संगीत के क्षेत्र में जिले का नाम रोषन करने के लिए, श्रीमती देवकी देवी पार्षद वार्ड नंबर 5 को विभिन्न कमेटियों में रहकर शहर के विकास में सहयोग प्रदान करने, हुकमसिंह भाटी अध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय मेघवाल वास को निष्ठापूर्ण कार्य के लिए, रोवर स्काउट सुरजाराम ओड राजकीय माध्यमिक विधालय जैसलमेर को स्काउटर के माध्यम से सराहनीय कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सवाईसिंह वरिष्ठ लिपिक पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर को गोपनीय अनुभाग में कर्तव्यनिष्ठा से कार्य संपादित करने, गोरधनसिंह भू अभिलेख निरीक्षक खुहडी को निष्ठापूर्वक कार्य करने, श्रीमती कमलफुल एएनएम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहनगढ को नसबंदी कैसेज के लिए सराहनीय कार्य करने, दीपक व्यास ब्यूरो चीफ राजस्थान पत्रिका जैसलमेर को पत्रकारिता के माध्यम से जनसमस्या समाधान में सक्रिय सहयोग देने, सूर्यवीरसिंह संवाददाता फस्र्ट इंडिया न्यूज को सकारात्मक पत्रकारिता के लिए, प्रकाष माली जन सेवा समिति को नेत्र जांच षिविरों में निःषुल्क सेवाएं देने के लिए सम्मानित किया जाएगा।

इसी प्रकार बास्केटबाॅल अकादमी जैसलमेर के बास्केटबाॅल खिलाडी ईमरान खान व दीपक बिजारनियां को नासिक महाराष्ट्र में 2014-15 में 41वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त करने, खुषबु भाटी छात्रा कक्षा 12वीं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय पोकरण को उच्च माध्यमिक परीक्षा में 87.80 प्रतिषत अंक प्राप्त कर कला वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त करने, भगसिंह छात्र कक्षा 10वीं राजकीय माध्यमिक विधालय कुम्हार पाडा जैसलमेर को माध्यमिक षिक्षा परीक्षा में 91.83 प्रतिषत अंक प्राप्त कर जिला स्तरीय मेरिट में प्रथम स्थान अर्जित करने, रविन्द्रदान छात्र कक्षा 12वीं करणी बाल मंदिर उच्च माध्यमिक विधालय जैसलमेर को 12वीं कला वर्ग में 91 प्रतिषत अंक प्राप्त कर जिले का गौरव बढाने, घनष्याम छात्र कक्षा 12वीं माॅन्टेसरी बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विधालय जैसलमेर को माध्यमिक षिक्षा बोर्ड विज्ञान वर्ग में 93.40 प्रतिषत अंक अर्जित करने, भूपेष कुमार छात्र कक्षा 12वीं माॅन्टेसरी निकेतन उच्च माध्यमिक विधालय जैसलमेर को कक्षा 12वीं वाणिज्य वर्ग में 89.60 प्रतिषत अंक प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया जाएगा।

इसी प्रकार जितेन्द्र सिसोदिया स्वयंसेवक नागरिक सुरक्षा जैसलमेर को आपदा नियंत्रण कक्ष में निष्ठापूर्ण कार्य करने, सवाईदान छात्र बी.ए. तृतीय वर्ष एस.बी.के. महाविद्यालय को एनसीसी गणतंत्र दिवस परेड 2015 नई दिल्ली में भाग लेने, श्रीमती मोहन कंवर भिस्ती कार्यालय पुलिस अधीक्षक जैसलमेर को कडी मेहनत से कार्य संपादित करने, रतनलाल सफाई जमादार नगरपरिषद जैसलमेर को शहर में सफाई कार्य संचालन सही ढंग से कराने, श्रीमती कृष्णा सफाई कर्मचारी को सफाई का कार्य लग्न से करने, भंवरसिंह सिसोदिया निवासी खारा को 2 जुलाई 2015 को अज्ञात लुटेरों द्वारा बैंक आॅफ बडौदा शाखा बरसलपुर (बीकानेर) से लूटी 5.14 लाख रूपये की राषि के लूटेरों को पुलिस को अपनी वाहन से दस्तयाब कराने में सहयोग देने के लिए तथा पन्नेसिंह गौड निवासी जैसलमेर को बडे वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाष कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया जाएगा।

---000---

जैसलमेर,गौ रक्षण सर्वधन परिषद् जैसलमेर द्वारा रक्त दान षिविर



अखण्ड़ भारत दिवस 14 अगस्त को विश्व हिन्दू परिषद् गौ रक्षण सर्वधन परिषद् जैसलमेर द्वारा रक्त दान षिविर में 20 सदस्यो ने रक्त दान किया
जैसलमेर,13 अगस्त। विश्व हिन्दू परिषद् गौ रक्षण सर्वधन परिषद् जैसलमेर द्वारा14,अगस्त अखण्ड़ भारत दिवस के उपलक्ष में स्थानिय जवाहिर चिकित्सालय में प्रातः11बजे रक्त दान षिविर रखा गया।प्रवक्ता महीप भाटिया ने बताया कि इस षिविर में गौ रक्षा जिला प्रमुख महेष शर्मा के नेत्र्तत्व में कपिल शारदा,राजन जोषी,अनिल भार्गव,गौतम पुरोहित,अरुण आर्चाय,निखिल भाटिया,अनुराग आर्चाय,षौरभ आर्चाय,विक्र्रम पुरी,पंकज गोपा,षुभम शर्मा,चिराग सांवल,आकाष शर्मा,अक्षय कल्ला,उत्तम जैन,रिषभ आर्चाय,जैसल प्रजापत,गणपत नारायण राम,डाॅ.दामोदर खत्री ने रक्तदान किया।

गौ रक्षा जिला प्रमुख महेष शर्मा ने रक्त कोष प्रभारी डाॅ.दामोदर खत्री व उनकी टीम को धन्यवाद दिया

इस अवसर पर गौ रक्षा विभाग प्रमुख ताराचन्द जोषी, वि.हि.प. संरक्षक मधु सुदन व्यास वि.हि.प. जिला अध्यक्ष अनोप सिंह पिथला,वि.हि.प.जिलामंत्री पवन वैष्णव,बजरंग दल जिला संयोजक लालूसिंह सौढा,जेठाराम प्रजापत,