शुक्रवार, 14 अगस्त 2015

जैसलमेर में स्वाधीनता दिवस पर 31 लोगो का होगा सम्मान



जैसलमेर में स्वाधीनता दिवस पर 31 लोगो का होगा सम्मान

जैसलमेर, 14 अगस्त/ स्वाधीनता दिवस पर जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित परम्परागत जिला स्तरीय मुख्य समारोह में उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 31 लोगों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि 15 अगस्त को मुख्य अतिथि जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा द्वारा जिला स्तरीय समारोह में इन लोगो का प्रषंसा पत्र प्रदान किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि दिनेषचंद्र पुरोहित अधिषाषी अभियंता जलदाय पोकरण को पोकरण खंड में सराहनीय पेयजल प्रबंध के लिए, नरेष प्रधानाध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय नेहडाई को वर्ष 2013-14 एवं 2014-15 में कक्षा दसवीं का अच्छा परिणाम देने एवं गरीब बच्चों के आर्थिक सहायता के लिए 6 लाख 55 हजार रूपये की राषि एकत्र करने के लिए, विष्णु कुमार छंगाणी व्याख्याता राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय पोकरण को रक्तदान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए, श्रीराम सैनी क्षेत्रीय वन अधिकारी वन्य जीव को मरू उद्यान के सीमा पुर्ननिर्धारण में सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि श्रीमती सुधा पुरोहित व्याख्याता गांधी बाल मंदिर उच्च माध्यमिक विधालय को बोर्ड परीक्षाओं में शत प्रतिषत परिणाम देने, रेंवताराम प्रबंधक उन्मूल मरूस्थली बुनकर विकास समिति पोकरण को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने एवं बुनाई के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए, महेष कुमार ओझा सूचना सहायक जिला उद्योग केन्द्र को भामाषाह कार्य के लिए, ममे खां लोक कलाकार निवासी सत्तो को बाॅलीवुड फिल्मों में संगीत के क्षेत्र में जिले का नाम रोषन करने के लिए, श्रीमती देवकी देवी पार्षद वार्ड नंबर 5 को विभिन्न कमेटियों में रहकर शहर के विकास में सहयोग प्रदान करने, हुकमसिंह भाटी अध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय मेघवाल वास को निष्ठापूर्ण कार्य के लिए, रोवर स्काउट सुरजाराम ओड राजकीय माध्यमिक विधालय जैसलमेर को स्काउटर के माध्यम से सराहनीय कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सवाईसिंह वरिष्ठ लिपिक पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर को गोपनीय अनुभाग में कर्तव्यनिष्ठा से कार्य संपादित करने, गोरधनसिंह भू अभिलेख निरीक्षक खुहडी को निष्ठापूर्वक कार्य करने, श्रीमती कमलफुल एएनएम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहनगढ को नसबंदी कैसेज के लिए सराहनीय कार्य करने, दीपक व्यास ब्यूरो चीफ राजस्थान पत्रिका जैसलमेर को पत्रकारिता के माध्यम से जनसमस्या समाधान में सक्रिय सहयोग देने, सूर्यवीरसिंह संवाददाता फस्र्ट इंडिया न्यूज को सकारात्मक पत्रकारिता के लिए, प्रकाष माली जन सेवा समिति को नेत्र जांच षिविरों में निःषुल्क सेवाएं देने के लिए सम्मानित किया जाएगा।

इसी प्रकार बास्केटबाॅल अकादमी जैसलमेर के बास्केटबाॅल खिलाडी ईमरान खान व दीपक बिजारनियां को नासिक महाराष्ट्र में 2014-15 में 41वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त करने, खुषबु भाटी छात्रा कक्षा 12वीं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय पोकरण को उच्च माध्यमिक परीक्षा में 87.80 प्रतिषत अंक प्राप्त कर कला वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त करने, भगसिंह छात्र कक्षा 10वीं राजकीय माध्यमिक विधालय कुम्हार पाडा जैसलमेर को माध्यमिक षिक्षा परीक्षा में 91.83 प्रतिषत अंक प्राप्त कर जिला स्तरीय मेरिट में प्रथम स्थान अर्जित करने, रविन्द्रदान छात्र कक्षा 12वीं करणी बाल मंदिर उच्च माध्यमिक विधालय जैसलमेर को 12वीं कला वर्ग में 91 प्रतिषत अंक प्राप्त कर जिले का गौरव बढाने, घनष्याम छात्र कक्षा 12वीं माॅन्टेसरी बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विधालय जैसलमेर को माध्यमिक षिक्षा बोर्ड विज्ञान वर्ग में 93.40 प्रतिषत अंक अर्जित करने, भूपेष कुमार छात्र कक्षा 12वीं माॅन्टेसरी निकेतन उच्च माध्यमिक विधालय जैसलमेर को कक्षा 12वीं वाणिज्य वर्ग में 89.60 प्रतिषत अंक प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया जाएगा।

इसी प्रकार जितेन्द्र सिसोदिया स्वयंसेवक नागरिक सुरक्षा जैसलमेर को आपदा नियंत्रण कक्ष में निष्ठापूर्ण कार्य करने, सवाईदान छात्र बी.ए. तृतीय वर्ष एस.बी.के. महाविद्यालय को एनसीसी गणतंत्र दिवस परेड 2015 नई दिल्ली में भाग लेने, श्रीमती मोहन कंवर भिस्ती कार्यालय पुलिस अधीक्षक जैसलमेर को कडी मेहनत से कार्य संपादित करने, रतनलाल सफाई जमादार नगरपरिषद जैसलमेर को शहर में सफाई कार्य संचालन सही ढंग से कराने, श्रीमती कृष्णा सफाई कर्मचारी को सफाई का कार्य लग्न से करने, भंवरसिंह सिसोदिया निवासी खारा को 2 जुलाई 2015 को अज्ञात लुटेरों द्वारा बैंक आॅफ बडौदा शाखा बरसलपुर (बीकानेर) से लूटी 5.14 लाख रूपये की राषि के लूटेरों को पुलिस को अपनी वाहन से दस्तयाब कराने में सहयोग देने के लिए तथा पन्नेसिंह गौड निवासी जैसलमेर को बडे वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाष कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया जाएगा।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें