शुक्रवार, 14 अगस्त 2015

बाड़मेर महात्मा ईसरदास जयंती कल, तैयारिया पूर्ण

बाड़मेर महात्मा ईसरदास जयंती कल, तैयारिया पूर्ण

 बाड़मेर

भादरेस में महात्मा ईसरदास की 557 वी जयंती 16 अगस्त रविवार को बड़े धूमधाम के साथ मनाई जाएंगी। 15 अगस्त को शनिवार को जागरण, 16 को हवन महाआरती, सुबह 9 से 12 बजे तक विचार गोष्ठी आयोजन किया जायेगा।

समिति संयोजक अक्षयदान ने बताया कि परम पूज्य आई श्री कंकू केसर माॅ, गढवाड़ा और परम पूज्य आई सगत् श्री लक्ष्मी बाई सा, खानपुरा, नागौर के पावन सान्निध्य में आने वाले भक्तों आर्षीवाद देगे तथा मंदिर में शनिवार की शाम को रात्रि जागरण भक्ति संध्या का आयोजन किया जायेगा जिसमें गुजरात के प्रसिद्ध कलाकार भरतदान गढवी, शक्तिदान ईसराणी, सागरदान ईसराणी, प्रदीपदान ईसराणी, जीतूदाद गढवी तथा कन्नु भाई के साथ-साथ यहां के स्थानीय कलाकार उगमदान सांगड़ भी अपनी प्रस्तुतिया देगे। रविवार की सुबह दस बजे से ईसरदास जी के जीवन पर विचार गोष्ठी का आयोजन होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रौन्नति प्राधिकारण एवं पुरातत्व संरक्षण बोर्ड के अध्यक्ष औंकारसिंह लखावत, अध्यक्ष राजवेस्ट के प्रबंधक कमलकांत, विशिष्ट अतिथि चारण समाज के अध्यक्ष मुरारदान,विधायक मेवाराम जैन, शैतानसिंह, रावत त्रिभुवनसिंह राठौड़, अम्बादान रोहड़िया, आईदानसिंह भाटी, उदयभानु चारण, तनसिंह देथा, भंवरदान चारण, अखेदान देथा, ओमप्रकाश उज्ज्वल होंगे। मुख्य वक्ता अनवर भाई मीर अंवादान रोहड़िया, आईदानसिंह, डाॅ. सोहनदान चारण, अखेदान चारण आदि होगें। इसके पष्चात प्रसादी वितरण होगी। जयंती समारोह को लेकर भादरेष स्थित मंदिर को सजाया गया और आने वाले अतिथियों के लिए महिलाओं और पुरूषों के लिए अलग-अलग बैठने की व्यवस्था की गई। प्रसादी के लिए अलग से टेंट की व्यवस्था है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें