शुक्रवार, 14 अगस्त 2015

जैसलमेर समाचार डायरी। आज की कचहरी परिसर से खबरे

जैसलमेर समाचार डायरी। आज की कचहरी परिसर से खबरे 

जिला कलक्टर शर्मा ने कनोई में रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

भीलों की ढाणी के वासिंदों को मिलेगा पीने का पानी, चिमसिंह की ढाणी 15 दिन में विधुत कनेक्षन से जुडेगी

जैसलमेर, 14 अगस्त/ जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने गुरूवार को ग्राम पंचायत कनोई के अटल सेवा केंद्र प्रांगण में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनके निराकरण के निर्देष दिए, साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से पानी, बिजली, चिकित्सा इत्यादि व्यवस्थाओं की भी विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने बीपीएल एवं स्टेट बीपीएल के साथ ही अन्त्योदय परिवारों को मिल रही राषन सामग्री व्यवस्था की भी उनसे जानकारी ली।

जिला कलक्टर शर्मा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरा प्रषासन उनकी समस्याओं को सुनने एवं उनके समाधान करने के लिए आया हुआ है इसलिए वे जो भी व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्या हो उसके संबंध में प्रार्थना पत्र पेष कर दें। उन्होंने ग्रामीणो को विष्वास दिलाया कि समस्याओं के संबंध में जो प्रार्थना पत्र पेष किए है उनको राजस्थान संपर्क पोर्टल में दर्ज करके जब तक उनकी समस्या का निस्तारण नहीं हो जाता है तब तक उसकी प्रभावी माॅनिटरिंग की जावेगी। रात्रि चैपाल में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल, उपखंड अधिकारी जयसिंह, तहसीलदार पीतांबर राठी, विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई के साथ ही भारतीय प्रषासनिक सेवा के प्रषिक्षु अधिकारी एवं विभागीय अधिकारी तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।

जिला कलक्टर शर्मा को रात्रि चैपाल के दोरान सरपंच कनोई ने कनोई को डीएनपी क्षेत्र से बाहर करने के साथ ही कनोई के आस-पास पवन उर्जा के पंखे नहीं लगाने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया। इसके साथ ही सियालों की बस्ती के लोगों ने बताया कि प्राथमिक विधालय एक माह से बंद है इसको जिला कलक्टर ने गंभीरता से लिया एवं ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी को निर्देष दिए कि वे सेरावा से जो अध्यापक अभी तक कार्यमुक्त नहीं हुआ है उसको कार्यमुक्त करके 24 अगस्त तक लगाने की व्यवस्था करें। चैपाल में केषवों की बस्ती के ग्रामीणों ने इस बस्ती को सियालों की बस्ती से डामरीकरण कराने का आग्रह किया, इस संबंध में जिला कलक्टर ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को प्रस्ताव लेने के निर्देष दिए।

रात्रि चैपाल में कनोई के मंगणियारों, भीलों ने उनके घरों में शौचालय निर्माण कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया इस संबंध में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने विकास अधिकारी को निर्देष दिए कि वे यहां कैंप करके जो लोग शौचालय बनवाना चाहते है उनके आवेदन पत्र तैयार कर स्वीकृति जारी करवावें। जिला कलक्टर ने सभी ग्रामीणों से कहा कि वे स्वच्छता के लिए अपने घरों में शौचालय का निर्माण अवष्य ही करावें।

चैपाल में भीलों की ढाणी के वासिंदों ने पीने का पानी उपलब्ध कराने की मांग की तो जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता जलदाय से इसके बारे में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि पानी की समस्या है एवं इस ढाणी के वासिंदों को पीने का पानी उपलब्ध करवा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सियालों की बस्ती के पास एक नलकूप और खोदने का प्रस्ताव लिया गया है जिससे हैदर की ढाणी को भी पीने का पानी उपलब्ध करवाया जाएगा।

रात्रि चैपाल में ग्रामीणों ने ढाणियों को विध्ुातीकरण कराने की मांग की तो इस संबंध में जिला कलक्टर ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विधुतीकरण योजना में सभी ढाणियों का सर्वे कर दिया गया है एवं इसमें सभी ढाणियों को विधुतीकरण से जोड दिया जाएगा। चिमसिंह की ढाणी के ग्रामीणों ने बताया कि ढाणी को विधुत से जोडने के लिए सामान डाल दिया गया है लेकिन अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं किया है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता विधुत को 15 दिवस में ढाणी को विधुतीकरण करने के निर्देष दिए।

रात्रि चैपाल में सावण खां, छोटूखां आदि ने मंगणियारों की लोक कला को विकसित करने के लिए कलाकार प्रषिक्षण केंद्र खोलने के संबंध में जिला कलक्टर के समक्ष प्रार्थना पत्र पेष किया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने उनको विष्वास दिलाया कि उनके यहां शीघ्र ही कलाकार प्रषिक्षण केंद्र बनवा दिया जाएगा। रात्रि चैपाल में कनोई के ग्रामीणों ने तालाब के कैचमेंट एरिए में किए गए अतिक्रमण को हटाने की बात कही। इस संबंध में जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारी को एक माह में अतिक्रमण हटाने के निर्देष दिए।

रात्रि चैपाल में ग्रामीणों ने जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. पचार को कनोई में शराब की दुकान जो 8 बजे के बाद भी खुली रहती है उसके खिलाफ कार्यवाहीं करने, सम से आ रहें लपकों की धरपकड कराने के संबंध में बात कही। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने आवष्यक कार्यवाहीं कराने का विष्वास दिलाया।

रात्रि चैपाल की गतिविधियों की जानकारी भारतीय प्रषासनिक सेवा के अधिकारियों ने उत्साह के साथ ली वही उन्होंने ग्रामीण परिवेष के क्रियाकलापों, व्यवस्थाओं इत्यादि की भी जानकारी ली। रात्रि चैपाल में जिलाधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान की।

---

राष्ट्रीय मरू उद्यान क्षेत्र में पारिस्थितिकीय विकास समिति गठन के लिए साक्षात्कार 18 अगस्त को

जैसलमेर, 14 अगस्त/ राष्ट्रीय मरू उद्यान में पारिस्थितिकी पर्यटन से स्थानीय ग्रामवासियों को रोजगार प्रदान के उद्देष्य से गजई माता सेण्ड ड्यून्स में पर्यटकों के लिए नेचर ट्रेल कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उपवन संरक्षक डीएनपी अनूप के.आर. ने बताया कि इस संबंध में राजस्व ग्राम जामड़ा, बरणा, चैहानी, बीदा, निम्बा, कुम्हार कोठा एवं घुरिया से युवाओं को सम्मिलित करते हुए एक पारिस्थितिकीय विकास समिति का गठन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में इन गांवों के युवा जो निम्नानुसार योग्यता रखने वाले है, को 18 अगस्त को प्रातः 10ः00 बजे सुदासरी चैकी पर साक्षात्कार के लिए उपस्थित होंवें।

उपवन संरक्षक ने बताया कि इसके लिए पात्र युवा की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष तक हो, वह मूल निवासी जामड़ा, बरणा, चैहानी, बीदा, निम्बा, कुम्हार कोठा एवं घुरिया के गांवों का हो, किसी भी आपराधिक मामलों में दण्डित नहीं हो, ऊंट/ऊंटगाड़ी संचालन का अनुभवी हो तथा उम्मीदवार को चयनित होने पर स्वयं के स्तर से ऊंट/ऊंटगाड़ी की व्यवस्था करनी होगी। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार राषन कार्ड, फोटो आई.डी. कार्ड, शैक्षणिक योग्यता संबंधित मूल दस्तावेज अपने साथ में लावें। दस्तावेज के अभाव में साक्षात्कार में सम्मिलित नहीं किया जाएगा।

---

स्वाधीनता दिवस की संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पूनमसिंह स्टेडियम में

जैसलमेर, 14 अगस्त/ स्वाधीनता दिवस शनिवार को रात आठ बजे जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें विधालयी छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

---

स्वाधीनता दिवस पर वाॅलीबाल एवं क्रिकेट मैच का आयोजन

जैसलमेर, 14 अगस्त/ स्वाधीनता दिवस पर शनिवार, 15 अगस्त को अपराह्न 4 बजे जिला प्रषासन व नगर परिषद् के मध्य वाॅलीबाल का मैच पुलिस लाईन मैदान में होंगा। इसी प्रकार अपरान्ह 5 बजे जिला प्रषासन एवं प्रेस प्रतिनिधियों के मध्य क्रिकेट मैच पुलिस लाईन मैदान में खेला जाएगा।

---

जिला कलक्टर शर्मा कलेक्ट्रेट कार्यालय पर करेगें ध्वजारोहण

जैसलमेर, 14 अगस्त/ स्वाधीनता दिवस समारोह 2015 के अवसर पर शनिवार, 15 अगस्त को जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रातः 8ः30 बजे ध्वजारोहण करेगें। ध्वजारोहण समारोह में पुलिस गार्ड द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाएगी। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सभी कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहेगें।

---





स्वाधीनता दिवस पर जैसलमेर वासियों को दी बधाई

जैसलमेर, 14 अगस्त/ जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक शैतानसिंह भाटी, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगर परिषद् जैसलमेर सभापति श्रीमती कविता खत्री ने स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में जैसलमेर वासियों को हार्दिक बधाई दी है और शुभकामनाएं व्यक्त की हैं।

उन्होंनेे कहा है कि यह दिन देश की आजादी के लिए बलिदान हो गए शहीदों का पावन स्मरण करते हुए एकता और अखण्डता के साथ देश के समग्र विकास में अधिकाधिक समर्पित भागीदारी के संकल्पों की याद दिलाता है। उन्होंने जैसलमेर वासियों से क्षेत्रीय विकास और तरक्की के नवीन आयामों को आत्मसात करते हुए विकास की धाराओं को तीव्रतर करने में आत्मीय सहभागिता का आह्वान किया है। उन्होंने इस राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास से मनाने का संदेष दिया।

---

पोकरण नगरपालिका आम चुनाव 17 अगस्त को

15 अगस्त को सायं 5 बजे से चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध

जैसलमेर, 14 अगस्त/ जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) विष्वमोहन शर्मा ने बताया कि पोकरण नगरपालिका चुनाव-2015 के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार चुनाव प्रचार 15 अगस्त को सायं 5 बजे समाप्त हो जाएगा। 15 अगस्त को सायं 5 बजे पष्चात जनसभाओं, इलेक्ट्रोनिक मीडिया पर चुनाव से सम्बधित सामग्री के प्रदर्षन आदि पर प्रतिबंध रहेगा।

मतदान के दिवस इन बातों का विषेष रखें ध्यान

उन्होंने बताया कि मतदान के दिवस राजनैतिक दल के कार्यकर्ताओं, अभ्यर्थियों या उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा मतदाताओं को अपने वाहनों में लाना ले जाना, मतदान केन्द्र के भीतर या 100 मीटर की परिधि में या उसके आस पास किसी भी मतदाता से वोट मांगना या किसी अभ्यर्थी के पक्ष में वोट नही देने के लिए मनाना या किसी भी अभ्यर्थी को वोट नही देने के लिए मनाना, मतदान केन्द्र के भीतर या उसकी 100 मीटर की परिधि में लाउड स्पीकर या मेगा फोन या किसी ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग करना दण्डनीय अपराध है।

उन्होंने बताया कि राजनैतिक दल या अभ्यर्थी यह सुनिष्चित कर ले कि मतदान के दिवस निष्पक्ष, शांतिपूर्वक एवं सुव्यवस्थित ढंग से मतदान सम्पन्न हों और मतदाताओं को पूरी स्वतंत्रता हो कि वे बिना किसी परेषानी या बाधा के अपने मताधिकार का प्रयोग करें, निर्वाचन कर्तव्य पर लगे हुए अधिकारियों के साथ सहयोग करें। वे अपने प्राधिकृत कार्यकर्ताओं को बिल्ले या पहचान पत्र दें। वे ऐसी व्यवस्था सुनिष्चित करें कि मतदाताओं को उनके द्धारा दी गई पहचान पर्चियां सादे सफेद कागज पर होगी और उन पर कोई प्रतीक, अभ्यर्थी का नाम या दल का नाम नहीं होगा।

उन्होंने बताया कि मतदान के दिवस और उसके पूर्व के 48 घंटों के दौरान किसी को भी शराब पेष या वितरित नही करें। मतदान केन्द्रों के निकट लगाए गए कैंपों के नजदीक अनावष्यक भीड इकटठी नहीं होने दे जिससे दलों और अभ्यर्थियों के कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों में आपस में मुकाबला और तनाव न हों पावें। वे मतदान के दिवस यह भी सुनिष्चित करें कि अभ्यर्थियों के कैंप साधारण हों और उन पर टेंट नहीं लगाया जावें, उन पर कोई पोस्टर, झंडे, प्रतीक या कोई अन्य प्रचार सामग्री प्रदर्षित न की जावें। कैंपों में खाद्य पदार्थ पेष नहीं किए जाए और भीड न लगाई जावे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान के दिन वाहन चलाने पर लगाए जाने वाले निर्बंधनों का पालन करने में प्राधिकारियों के साथ सहयोग करें और वाहनों के लिए परमिट प्राप्त कर लें और उन्हें उन वाहनों पर ऐसे लगा दे जिससे साफ-साफ दिखाई देता रहें। वाहन का परमिट सक्षम अधिकारी से प्राप्त कर लेने के बाद ही ऐसे वाहन में स्वयं अभ्यर्थी व उसके परिवारजन अथवा निर्वाचन एजेंट व उसके परिवार के सदस्यों के अलावा अन्य किसी मतदाता को नहीं बिठावें।

जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने बताया कि इस आदेष का उल्लघंन करनें वालें व्यक्ति को 2 साल के कारावास अथवा जुर्माना अथवा दोनों से दण्डित किया जा सकेगा। उन्होंने अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा है कि वे अपने कार्यकर्ताओं को किसी भी वाहन से अन्य ऐसे मतदाताओं को जो उनके स्वयं के परिवारजन नहीं है, मतदान केन्द्रों तक लाने व वहां से ले जाने का कार्य करने से पूर्णतया रोंके। मतदाताओं का प्रतिरूपण अर्थात गलत नाम से मत डालने का प्रयास नहीं करें। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्र में मतदाताओं के सिवाय कोई भी व्यक्ति राज्य निर्वाचन आयोग द्धारा दिए गए विधि मान्य पास के बिना मतदान केन्द्रों में प्रवेष नहीं करेगा।

जैसलमेर, सोनार दुर्ग के संरक्षण एवं संवद्र्वन की महती आवष्यकता - जिला कलक्टर


जैसलमेर, सोनार दुर्ग के संरक्षण एवं संवद्र्वन की महती आवष्यकता - जिला कलक्टर

जिला प्रषासन एवं नगरपरिषद संयुक्त प्रयासों से पर्यटन नगरी को स्वच्छ एवं सुंदर बनावें

स्वर्णनगरी के चहुंमुखी विकास पर विस्तार से चर्चा

जैसलमेर, 14 अगस्त/ जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने कहा कि विष्व धरोहर की सूची में दर्ज जैसलमेर के सोनार दुर्ग के संरक्षण एवं संवद्र्वन के लिए जिला प्रषासन व नगरपरिषद प्रषासन को कडे कदम उठाने पडेंगे। उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से विष्वविख्यात स्वर्णनगरी को स्वच्छता की दृष्टि से हमें उस मुकाम तक लाना है कि यहां आने वाला हर देषी-विदेषी सैलानी यहां की सुंदरता एवं स्वच्छता को सदैव अपने दिलों में साथ लेकर जाएं।

जिला कलक्टर शर्मा ने शुक्रवार को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित दुर्ग के संरक्षण एवं शहर के चहुंमुखी विकास के लिए नगरपरिषद के जनप्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित करके यह उद्गार व्यक्त किए। बैठक में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, नगरपरिषद जैसलमेर की सभापति श्रीमती कविता खत्री, उपसभापति रमेष जीनगर के साथ ही परिषद के पार्षदगण एवं भारतीय पुरातत्व विभाग के अधिकारी तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

दुर्ग में अवैध निर्माण किसी भी सूरत में न हों

जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि दुर्ग में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण नहीं हो एवं इसके साथ ही वहां संचालित व्यावसायिक गतिविधियों को भी कम करना है। इसके लिए नगरपरिषद एवं भारतीय पुरातत्व विभाग को कडे कदम उठाकर इस पर पाबंदी लगानी होगी। उन्होंने कहा कि देषी-विदेषी पर्यटकों का सर्वाधिक आकर्षण का केन्द्र सोनार दुर्ग जो धीरे-धीरे पानी के रिसाव व बढती आबादी व होटलों के कारण उसकी स्थिति कमजोर होती जा रही है। इसलिए जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रषासन के अधिकारियों को अब कमर कसके इसके संरक्षण के संबंध में विषेष कार्य करने होंगे। उन्होंने भारतीय पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को कडे निर्देष दिए कि वे दुर्ग में किसी भी प्रकार की निर्माण सामग्री को अंदर नहीं ले जाने दें एवं इसकी पूरी चैकसी रखें। उन्होंने कहा कि दुर्ग का संरक्षण एवं शहर का चहुंमुखी विकास के लिए नगरपरिषद के जनप्रतिनिधियों की महती भूमिका है इसलिए वे इसमें पूरा सहयोग प्रदान करें।

दुर्ग से आबादी को नीचे षिफ्ट करावें

जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि दुर्ग में बढ रहीं आबादी को ध्यान में रखते हुए नगरपरिषद को वहां से लोगों को नीचे शहर में उचित स्थान पर आवासीय काॅलोनी को चिन्हित करके उनको प्लाॅट आबंटन की कार्यवाहीं करावें। साथ ही दुर्गवासियों को भी समझाइष करें कि जिनके परिवार बढ गए है वे अब दुर्ग को विष्व की धरोहर मानते हुए वे नीचे बसने के लिए सहमति प्रदान करें। उन्होंने कहा कि पर्यटन तब तक है जब तक दुर्ग सुरक्षित एवं संरक्षित रहेगा। इसलिए हमें समन्वित प्रयास करने होंगे।

क्षतिग्रस्त मकानों को हटाने की कार्यवाहीं करें

उन्होंने आयुक्त को निर्देष दिए कि वे दुर्ग में क्षतिग्रस्त मकानों को हटाने की कार्यवाहीं करें एवं साथ ही उन मकान के पडोसियों को भी हिदायत दे कि वे भी सुरक्षित रहने के लिए क्षतिग्रस्त मकानो को हटाने में सहयोग करें। उन्होंने दुर्ग में पानी के रिसाव की उचित व्यवस्था कराने के साथ ही सीवरेज सिस्टम के कार्य को भी तीव्र गति से कराने के निर्देष दिए। उन्होंने अवैध रूप से संचालित दुर्ग की होटलों को भी नोटिस जारी कर उन्हें भी बंद कराने की कार्यवाहीं पर जोर दिया।

100 मीटर की परिधि में नहीं हो नए निर्माण

जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि दुर्ग के 100 मीटर की परिधि में भी भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा किसी प्रकार के नवीन निर्माण पर रोक लगाई हुई है लेकिन उसके बावजूद भी निर्माण हो रहे है जो गलत है। इसलिए नगरपालिका प्रषासन को इसमें कठोर कदम उठाने होंगे एवं इस परिधि में किसी प्रकार के नवीन निर्माण की गतिविधि नहीं होने दें। उन्होंने कहा कि दुर्ग के 100 से 300 मीटर की परिधि के क्षेत्र में भी निर्माण के लिए भारतीय पुरातत्व विभाग से अनुमति लेना जरूरी है यदि बिना अनुमति के निर्माण कार्य कराता है तो उनके खिलाफ भी भारतीय पुरातत्व विभाग के अधिकारी एवं नगरपरिषद संयुक्त रूप से कार्यवाहीं अमल में लावें।

स्वर्णनगरी को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा बनावें

जिला कलक्टर ने पर्यटन नगरी को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए भी वार्ड पार्षदों से आग्रह किया कि वे इसमें पूरा सहयोग प्रदान करें एवं इस पर्यटन नगरी को इतनी स्वच्छ एवं साफ-सुथरा बनाए रखें कि यहां आने वाला हर सैलानी इस ऐतिहासिक शहर की सुंदरता को अपने मन में लेकर जाए। उन्होंने इसके लिए नियमित रूप से सफाई कराने, नालियों की नियमित सफाई कराने, क्षतिग्रस्त सडको को दुरस्त कराने, डोर टू डोर कचरा संग्रहण की व्यवस्था करने, नालों की सफाई कराके उनको ढकने की कार्यवाहीं करने के भी निर्देष दिए।

प्लास्टिक उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित हो

उन्होंने नगरपरिषद सभापति से कहा कि वे बोर्ड में प्रस्ताव लेकर माइक्रोन प्लास्टिक के उपयोग को इस स्वर्णनगरी से पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करावें एवं इसके लिए सजा व दंड का प्रावधान निर्धारित करें। उन्होंने आयुक्त को निर्देष दिए कि वे नियमित रूप से प्लास्टिक थैली की धरपकड की कार्यवाहीं करें।





सब्जी मंडी को हटाने की कार्यवाहीं करें

जिला कलक्टर ने कहा कि दुर्ग की दीवार से सटी सब्जी मंडी यहां से किसी भी सूरत में हटानी है इसलिए नगरपरिषद अपने बोर्ड में प्रस्ताव लेकर आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सब्जी मंडी के लिए स्थान चिन्हित कर लें एवं इसको शीघ्र ही षिफ्ट कराने की कार्यवाहीं करें। उन्होंने शहर में स्थित विभिन्न चैराहों का सौन्द्रीयकरण करवाकर उनमें रंग-बिरंगे फव्वारें का संचालन प्रारंभ करने, शहर की सभी वाटिकाओं को गोद देकर उसको विकसित करने पर जोर दिया।

दुर्ग संरक्षण के लिए प्राथमिकता से कार्य करें

जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि सोनार दुर्ग वास्तव में जैसलमेर की शान है एवं उसके संरक्षण एवं संर्वद्वन के लिए हम सबको मिलकर कार्य योजना बनानी होगी एवं उसको मूर्त रूप प्रदान करना होगा। उन्होंने कहा कि दुर्ग में नए निर्माण किसी भी सूरत में नहीं हो इसके लिए नगरपरिषद एवं भारतीय पुरातत्व विभाग पूरी नजर रखें। उन्होंने कहा कि दुर्ग में रहने वाले लोगों को मकान का सुदृढीकरण कराने की जरूरत है इसलिए उसके जैसलमेर शैली में मरम्मत कराने के लिए भारतीय पुरातत्व विभाग को अनुमति देनी होगी।

आरयूआईडीपी तीव्र गति से कार्य करें

उन्होंने सभापति एवं पार्षदों से आषा की कि वे दुर्ग के संरक्षण के लिए जिला प्रषासन को हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे। इसके साथ ही आरयूआईडीपी के अधिकारियों को निर्देष दिए कि दुर्ग में सीवरेज के कार्य को तीव्र गति से करावें साथ ही जिन काॅलोनियों में आरूयआईडीपी पानी की पाईपलाईन बिछाई गई है उसमें सुचारू रूप से पानी की आपूर्ति करावें। उन्होंने जैसलमेर रोड से रामगढ रोड बाईपास की सडक को चैडी कराने की बात कही। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी ने बताया कि इसका कार्य शीघ्र ही प्रारंभ कर दिया जाएगा।

सफाई व्यवस्था में होगा सुधार

नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने बताया कि नगरपरिषद द्वारा दुर्ग के संरक्षण के लिए आवष्यक कार्यवाहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था के लिए भी पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। उन्होंने जिला प्रषासन को विष्वास दिलाया कि सब्जी मंडी के लिए भी बोर्ड में प्रस्ताव लेकर भूमि का चयन करेंगे।

पार्षदों ने दिए सुझाव

उपसभापति रमेष जीनगर के साथ ही पार्षदों ने दुर्ग में पुरातत्व विभाग की प्रभावी माॅनिटरिंग व्यवस्था सुनिष्चित करने, किसी प्रकार के अवैध निर्माण पर तत्काल ही रोक लगाने, गडीसर गेट से अमरसागर गेट तक दुकानदारों द्वारा आगे सामान लटकाकर जो अतिक्रमण किया जाता है उस पर कार्यवाहीं करने, फुट ब्रिज के लिए विधुत कनेक्षन केबल उपलब्ध कराने, एयरफोर्स गेट से सिविल एयरपोर्ट तक सडक का निर्माण कराने, प्लास्टिक उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के संबंध में विचार व्यक्त किए।

शुक्रवार तक फुटब्रिज विधुत कनेक्षन करें

जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता विधुत को निर्देष दिए कि वे फुटब्रिज के पास विधुत कनेक्षन केबल शीघ्र उपलब्ध करावें। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता ने बताया कि मंगलवार तक 11 केवी की केबल मंगवाकर शुक्रवार तक विधुत कनेक्षन की कार्यवाहीं करवा दी जाएगी। आयुक्त नगरपरिषद इंद्रसिंह राठौड ने कहा कि जिला कलक्टर द्वारा जो निर्देष प्रदान किए है उस पर कार्यवाहीं अमल में लाई जाएगी।

---

ाविकास योजनाआंे के क्रियान्वयन मंेपांचवे स्थान पर रहा बाड़मेर



ाविकास योजनाआंे के क्रियान्वयन मंेपांचवे स्थान पर रहा बाड़मेर

वित्तीय वर्ष 2015-16 मंेमहजतीनमाह की अवधि मंेबाड़मेरजिले ने 34.63 फीसदीउपलब्धि हासिल की है।ग्रामीणविकास योजनाआंे के प्रभावीक्रियान्वयन के लिए जिलाकलक्टर मधुसूदन शर्मा के निर्देशनमंेप्रभावीमोनेटरिंग की जारहीहै।नियमितसमीक्षा के साथउच्चस्तरसेग्रामपंचायत एवंराजस्वगांवस्तरपर योजनाआंे के प्रभावीक्रियान्वयन के प्रयासकिए जारहेहै।इसकीबदौलतबाड़मेरजिलेकोप्रदेशमंेपांचवास्थानमिलाहै।
बाड़मेर, 14 अगस्त।ग्रामीणविकास योजनाआंे के प्रभावीक्रियान्वयनमंेप्रदेशमंेबाड़मेरजिलाप्रथमस्थानपररहाहै।बेहतरीनकार्य के लिए ग्रामीणविकास एवंपंचायतीराजविभाग ने बाड़मेरजिलेकीप्रशंसाकरतेहुए अन्य जिलांेकोभीअपेक्षितप्रगतिअर्जितकरने के निर्देशदिए है।

मुख्य कार्यकारीअधिकारीगोपालरामबिरड़ा ने बतायाकिग्रामीणविकास योजनाआंेमंेवर्ष 2015-16 की प्रथमतिमाहीअप्रैलसेजून 2015 की राज्य स्तरपरसमीक्षाकरनेपरऔसतप्रगति 22.36 फीसदीरही।राज्य मंे धौलपुर, भीलवाड़ा, बारा, श्रीगंगानगर एवंबाड़मेरजिले ने ग्रामीणविकास एवंपंचायतीराजविभाग की योजनाआंे के प्रभावीक्रियान्वयनकरअच्छीप्रगतिहासिलकी।मुख्य कार्यकारीअधिकारीबिरड़ा ने बतायाकिवित्तीय वर्ष 2015-16 मंेमहजतीनमाह की अवधि मंेबाड़मेरजिले ने 34.63 फीसदीउपलब्धि हासिल की है।ग्रामीणविकास योजनाआंे के प्रभावीक्रियान्वयन के लिए जिलाकलक्टर मधुसूदन शर्मा के निर्देशनमंेप्रभावीमोनेटरिंग की जारहीहै।नियमितसमीक्षा के साथउच्चस्तरसेग्रामपंचायत एवंराजस्वगांवस्तरपरयोजनाआंे के प्रभावीक्रियान्वयन के प्रयासकिए जारहेहै।इसकीबदौलतबाड़मेरजिलेकोप्रदेशमंेपांचवास्थानमिलाहै।बिरड़ा ने बतायाकिबाड़मेरजिलाग्रामीणविकास योजनाआंे के लिए 6577.89 लाख बजट के एवजमंे 2277.98 लाख व्यय करतेहुए पांचवेस्थानपररहा।इसकेतहतइंदिराआवास योजनामंे 650 लाख के एवजमंे 149.965 एवंसांसदस्थानीय क्षेत्र विकासकार्यक्रममंे 250 लाख के एवजमंे 0.952 लाख, सीमांत क्षेत्र विकासकार्यक्रममंे 3692.070 लाख मंेसे 1780.870 लाख, विधायकस्थानीय क्षेत्र विकासकार्यक्रममंे 1656.880 लाख मंेसे 219.178 लाख, गुरू गोलवलकर योजनामंे 317.400 लाख मंेसे 117.709 लाख तथास्व विवेक योजनामंे 11.540 लाख मंेसे 9.308 लाख व्यय करकेबाड़मेरपांचवेस्थानपररहा।इधर, ग्रामीणविकास एवंपंचायतीराजविभाग के शासनसचिव ने औसतसे कम प्रगतिवालेजिलांेको योजनावारसमीक्षाकरकेप्रगति बढ़ाने के लिए प्रयासकरने के निर्देशदिए है।

15 साल के छात्र को भगा ले गई 22 साल की टीचर



अम्बाला। हरियाणा में अम्बाला जिले के शहजादपुर थाना क्षेत्र के उगाला गांव के निजी स्कूल की एक अध्यापिका के पड़ोस में रहने वाले 15 वर्षीय एक छात्र के साथ भाग जाने का मामला सामने आया है।



छात्र की मां ने पुलिस उपायुक्त(ग्रामीण) को दी गई अपनी शिकायत में कहा है कि 22 वर्षीय अध्यापिका ने सरकारी स्कूल में 9वीं में पढ़ रहे उसके बेटे को बहलाया फुसलाया और उसके साथ गत 26 जुलाई को भाग गई।



उसका आरोप है कि बराड़ा पुलिस पूछताछ के लिए उसके पति को उठाकर ले गई जो अभी तक वापस नहीं लौटे है। छात्र की मां के अनुसार उक्त अध्यापिका उनके पड़ोस में रहती थी तथा उसका अक्सर उनके यहां आना जाना था। यह अध्यापिका उनके बेटे के साथ गत 26 जुलाई को भाग गई।



उसने बताया कि अध्यापिका के परिजनों को कुछ दिन पहले उनके बेटे का फोन आया था और उसने कहा था कि वे हिमाचल प्रदेश में हैं लेकिन उसके बाद से उनका कोई पता नहीं है।



इस बीच बराड़ा थाना प्रभारी नरिंदर कादियान ने बताया कि अध्यापिका के परिजनों की शिकायत पर छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तथा इनकी तलाश की जा रही है।

15 साल के छात्र को भगा ले गई 22 साल की टीचर



अम्बाला। हरियाणा में अम्बाला जिले के शहजादपुर थाना क्षेत्र के उगाला गांव के निजी स्कूल की एक अध्यापिका के पड़ोस में रहने वाले 15 वर्षीय एक छात्र के साथ भाग जाने का मामला सामने आया है।



छात्र की मां ने पुलिस उपायुक्त(ग्रामीण) को दी गई अपनी शिकायत में कहा है कि 22 वर्षीय अध्यापिका ने सरकारी स्कूल में 9वीं में पढ़ रहे उसके बेटे को बहलाया फुसलाया और उसके साथ गत 26 जुलाई को भाग गई।



उसका आरोप है कि बराड़ा पुलिस पूछताछ के लिए उसके पति को उठाकर ले गई जो अभी तक वापस नहीं लौटे है। छात्र की मां के अनुसार उक्त अध्यापिका उनके पड़ोस में रहती थी तथा उसका अक्सर उनके यहां आना जाना था। यह अध्यापिका उनके बेटे के साथ गत 26 जुलाई को भाग गई।



उसने बताया कि अध्यापिका के परिजनों को कुछ दिन पहले उनके बेटे का फोन आया था और उसने कहा था कि वे हिमाचल प्रदेश में हैं लेकिन उसके बाद से उनका कोई पता नहीं है।



इस बीच बराड़ा थाना प्रभारी नरिंदर कादियान ने बताया कि अध्यापिका के परिजनों की शिकायत पर छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तथा इनकी तलाश की जा रही है।