अम्बाला। हरियाणा में अम्बाला जिले के शहजादपुर थाना क्षेत्र के उगाला गांव के निजी स्कूल की एक अध्यापिका के पड़ोस में रहने वाले 15 वर्षीय एक छात्र के साथ भाग जाने का मामला सामने आया है।
छात्र की मां ने पुलिस उपायुक्त(ग्रामीण) को दी गई अपनी शिकायत में कहा है कि 22 वर्षीय अध्यापिका ने सरकारी स्कूल में 9वीं में पढ़ रहे उसके बेटे को बहलाया फुसलाया और उसके साथ गत 26 जुलाई को भाग गई।
उसका आरोप है कि बराड़ा पुलिस पूछताछ के लिए उसके पति को उठाकर ले गई जो अभी तक वापस नहीं लौटे है। छात्र की मां के अनुसार उक्त अध्यापिका उनके पड़ोस में रहती थी तथा उसका अक्सर उनके यहां आना जाना था। यह अध्यापिका उनके बेटे के साथ गत 26 जुलाई को भाग गई।
उसने बताया कि अध्यापिका के परिजनों को कुछ दिन पहले उनके बेटे का फोन आया था और उसने कहा था कि वे हिमाचल प्रदेश में हैं लेकिन उसके बाद से उनका कोई पता नहीं है।
इस बीच बराड़ा थाना प्रभारी नरिंदर कादियान ने बताया कि अध्यापिका के परिजनों की शिकायत पर छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तथा इनकी तलाश की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें