शुक्रवार, 14 अगस्त 2015

जैसलमेर, सोनार दुर्ग के संरक्षण एवं संवद्र्वन की महती आवष्यकता - जिला कलक्टर


जैसलमेर, सोनार दुर्ग के संरक्षण एवं संवद्र्वन की महती आवष्यकता - जिला कलक्टर

जिला प्रषासन एवं नगरपरिषद संयुक्त प्रयासों से पर्यटन नगरी को स्वच्छ एवं सुंदर बनावें

स्वर्णनगरी के चहुंमुखी विकास पर विस्तार से चर्चा

जैसलमेर, 14 अगस्त/ जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने कहा कि विष्व धरोहर की सूची में दर्ज जैसलमेर के सोनार दुर्ग के संरक्षण एवं संवद्र्वन के लिए जिला प्रषासन व नगरपरिषद प्रषासन को कडे कदम उठाने पडेंगे। उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से विष्वविख्यात स्वर्णनगरी को स्वच्छता की दृष्टि से हमें उस मुकाम तक लाना है कि यहां आने वाला हर देषी-विदेषी सैलानी यहां की सुंदरता एवं स्वच्छता को सदैव अपने दिलों में साथ लेकर जाएं।

जिला कलक्टर शर्मा ने शुक्रवार को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित दुर्ग के संरक्षण एवं शहर के चहुंमुखी विकास के लिए नगरपरिषद के जनप्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित करके यह उद्गार व्यक्त किए। बैठक में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, नगरपरिषद जैसलमेर की सभापति श्रीमती कविता खत्री, उपसभापति रमेष जीनगर के साथ ही परिषद के पार्षदगण एवं भारतीय पुरातत्व विभाग के अधिकारी तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

दुर्ग में अवैध निर्माण किसी भी सूरत में न हों

जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि दुर्ग में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण नहीं हो एवं इसके साथ ही वहां संचालित व्यावसायिक गतिविधियों को भी कम करना है। इसके लिए नगरपरिषद एवं भारतीय पुरातत्व विभाग को कडे कदम उठाकर इस पर पाबंदी लगानी होगी। उन्होंने कहा कि देषी-विदेषी पर्यटकों का सर्वाधिक आकर्षण का केन्द्र सोनार दुर्ग जो धीरे-धीरे पानी के रिसाव व बढती आबादी व होटलों के कारण उसकी स्थिति कमजोर होती जा रही है। इसलिए जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रषासन के अधिकारियों को अब कमर कसके इसके संरक्षण के संबंध में विषेष कार्य करने होंगे। उन्होंने भारतीय पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को कडे निर्देष दिए कि वे दुर्ग में किसी भी प्रकार की निर्माण सामग्री को अंदर नहीं ले जाने दें एवं इसकी पूरी चैकसी रखें। उन्होंने कहा कि दुर्ग का संरक्षण एवं शहर का चहुंमुखी विकास के लिए नगरपरिषद के जनप्रतिनिधियों की महती भूमिका है इसलिए वे इसमें पूरा सहयोग प्रदान करें।

दुर्ग से आबादी को नीचे षिफ्ट करावें

जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि दुर्ग में बढ रहीं आबादी को ध्यान में रखते हुए नगरपरिषद को वहां से लोगों को नीचे शहर में उचित स्थान पर आवासीय काॅलोनी को चिन्हित करके उनको प्लाॅट आबंटन की कार्यवाहीं करावें। साथ ही दुर्गवासियों को भी समझाइष करें कि जिनके परिवार बढ गए है वे अब दुर्ग को विष्व की धरोहर मानते हुए वे नीचे बसने के लिए सहमति प्रदान करें। उन्होंने कहा कि पर्यटन तब तक है जब तक दुर्ग सुरक्षित एवं संरक्षित रहेगा। इसलिए हमें समन्वित प्रयास करने होंगे।

क्षतिग्रस्त मकानों को हटाने की कार्यवाहीं करें

उन्होंने आयुक्त को निर्देष दिए कि वे दुर्ग में क्षतिग्रस्त मकानों को हटाने की कार्यवाहीं करें एवं साथ ही उन मकान के पडोसियों को भी हिदायत दे कि वे भी सुरक्षित रहने के लिए क्षतिग्रस्त मकानो को हटाने में सहयोग करें। उन्होंने दुर्ग में पानी के रिसाव की उचित व्यवस्था कराने के साथ ही सीवरेज सिस्टम के कार्य को भी तीव्र गति से कराने के निर्देष दिए। उन्होंने अवैध रूप से संचालित दुर्ग की होटलों को भी नोटिस जारी कर उन्हें भी बंद कराने की कार्यवाहीं पर जोर दिया।

100 मीटर की परिधि में नहीं हो नए निर्माण

जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि दुर्ग के 100 मीटर की परिधि में भी भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा किसी प्रकार के नवीन निर्माण पर रोक लगाई हुई है लेकिन उसके बावजूद भी निर्माण हो रहे है जो गलत है। इसलिए नगरपालिका प्रषासन को इसमें कठोर कदम उठाने होंगे एवं इस परिधि में किसी प्रकार के नवीन निर्माण की गतिविधि नहीं होने दें। उन्होंने कहा कि दुर्ग के 100 से 300 मीटर की परिधि के क्षेत्र में भी निर्माण के लिए भारतीय पुरातत्व विभाग से अनुमति लेना जरूरी है यदि बिना अनुमति के निर्माण कार्य कराता है तो उनके खिलाफ भी भारतीय पुरातत्व विभाग के अधिकारी एवं नगरपरिषद संयुक्त रूप से कार्यवाहीं अमल में लावें।

स्वर्णनगरी को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा बनावें

जिला कलक्टर ने पर्यटन नगरी को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए भी वार्ड पार्षदों से आग्रह किया कि वे इसमें पूरा सहयोग प्रदान करें एवं इस पर्यटन नगरी को इतनी स्वच्छ एवं साफ-सुथरा बनाए रखें कि यहां आने वाला हर सैलानी इस ऐतिहासिक शहर की सुंदरता को अपने मन में लेकर जाए। उन्होंने इसके लिए नियमित रूप से सफाई कराने, नालियों की नियमित सफाई कराने, क्षतिग्रस्त सडको को दुरस्त कराने, डोर टू डोर कचरा संग्रहण की व्यवस्था करने, नालों की सफाई कराके उनको ढकने की कार्यवाहीं करने के भी निर्देष दिए।

प्लास्टिक उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित हो

उन्होंने नगरपरिषद सभापति से कहा कि वे बोर्ड में प्रस्ताव लेकर माइक्रोन प्लास्टिक के उपयोग को इस स्वर्णनगरी से पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करावें एवं इसके लिए सजा व दंड का प्रावधान निर्धारित करें। उन्होंने आयुक्त को निर्देष दिए कि वे नियमित रूप से प्लास्टिक थैली की धरपकड की कार्यवाहीं करें।





सब्जी मंडी को हटाने की कार्यवाहीं करें

जिला कलक्टर ने कहा कि दुर्ग की दीवार से सटी सब्जी मंडी यहां से किसी भी सूरत में हटानी है इसलिए नगरपरिषद अपने बोर्ड में प्रस्ताव लेकर आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सब्जी मंडी के लिए स्थान चिन्हित कर लें एवं इसको शीघ्र ही षिफ्ट कराने की कार्यवाहीं करें। उन्होंने शहर में स्थित विभिन्न चैराहों का सौन्द्रीयकरण करवाकर उनमें रंग-बिरंगे फव्वारें का संचालन प्रारंभ करने, शहर की सभी वाटिकाओं को गोद देकर उसको विकसित करने पर जोर दिया।

दुर्ग संरक्षण के लिए प्राथमिकता से कार्य करें

जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि सोनार दुर्ग वास्तव में जैसलमेर की शान है एवं उसके संरक्षण एवं संर्वद्वन के लिए हम सबको मिलकर कार्य योजना बनानी होगी एवं उसको मूर्त रूप प्रदान करना होगा। उन्होंने कहा कि दुर्ग में नए निर्माण किसी भी सूरत में नहीं हो इसके लिए नगरपरिषद एवं भारतीय पुरातत्व विभाग पूरी नजर रखें। उन्होंने कहा कि दुर्ग में रहने वाले लोगों को मकान का सुदृढीकरण कराने की जरूरत है इसलिए उसके जैसलमेर शैली में मरम्मत कराने के लिए भारतीय पुरातत्व विभाग को अनुमति देनी होगी।

आरयूआईडीपी तीव्र गति से कार्य करें

उन्होंने सभापति एवं पार्षदों से आषा की कि वे दुर्ग के संरक्षण के लिए जिला प्रषासन को हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे। इसके साथ ही आरयूआईडीपी के अधिकारियों को निर्देष दिए कि दुर्ग में सीवरेज के कार्य को तीव्र गति से करावें साथ ही जिन काॅलोनियों में आरूयआईडीपी पानी की पाईपलाईन बिछाई गई है उसमें सुचारू रूप से पानी की आपूर्ति करावें। उन्होंने जैसलमेर रोड से रामगढ रोड बाईपास की सडक को चैडी कराने की बात कही। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी ने बताया कि इसका कार्य शीघ्र ही प्रारंभ कर दिया जाएगा।

सफाई व्यवस्था में होगा सुधार

नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने बताया कि नगरपरिषद द्वारा दुर्ग के संरक्षण के लिए आवष्यक कार्यवाहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था के लिए भी पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। उन्होंने जिला प्रषासन को विष्वास दिलाया कि सब्जी मंडी के लिए भी बोर्ड में प्रस्ताव लेकर भूमि का चयन करेंगे।

पार्षदों ने दिए सुझाव

उपसभापति रमेष जीनगर के साथ ही पार्षदों ने दुर्ग में पुरातत्व विभाग की प्रभावी माॅनिटरिंग व्यवस्था सुनिष्चित करने, किसी प्रकार के अवैध निर्माण पर तत्काल ही रोक लगाने, गडीसर गेट से अमरसागर गेट तक दुकानदारों द्वारा आगे सामान लटकाकर जो अतिक्रमण किया जाता है उस पर कार्यवाहीं करने, फुट ब्रिज के लिए विधुत कनेक्षन केबल उपलब्ध कराने, एयरफोर्स गेट से सिविल एयरपोर्ट तक सडक का निर्माण कराने, प्लास्टिक उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के संबंध में विचार व्यक्त किए।

शुक्रवार तक फुटब्रिज विधुत कनेक्षन करें

जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता विधुत को निर्देष दिए कि वे फुटब्रिज के पास विधुत कनेक्षन केबल शीघ्र उपलब्ध करावें। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता ने बताया कि मंगलवार तक 11 केवी की केबल मंगवाकर शुक्रवार तक विधुत कनेक्षन की कार्यवाहीं करवा दी जाएगी। आयुक्त नगरपरिषद इंद्रसिंह राठौड ने कहा कि जिला कलक्टर द्वारा जो निर्देष प्रदान किए है उस पर कार्यवाहीं अमल में लाई जाएगी।

---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें