गुरुवार, 13 अगस्त 2015

कोटा कच्चा बनियान गिरोह : भाई-बहन की हत्या कर लूटे थे नकदी-जेवरात

कोटा  कच्चा बनियान गिरोह : भाई-बहन की हत्या कर लूटे थे नकदी-जेवरात

कोटा शहर में एक बार फिर कच्छा बनियान गिरोह सक्रिय हो गया है। इस गिरोह ने पहले भी वारदातें की हैं। करीब सवा साल पहले कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में गिरधरपुरा स्थित महिला आश्रम में घुसकर कच्चा बनियान गिरोह के लोग बहन-भाई की हत्या कर दो लाख रुपए व जेवरात लूट ले गए थे।



गुरुदेव साधनाश्रम धाम महिला आश्रम में 26 अप्रेल 2014 की देर रात कच्छाधारी गिरोह के 6-7 डकैतों ने सोती महिलाओं व एक युवक पर लाठियों व अन्य हथियारों से ताबड़तोड़ हमला किया था। इसमें गिरधरपुरा निवासी बंटी माली (18) व उसकी बहन साध्वी मीना (28) की मौत हो गई थी।



जबकि घटना में आश्रम की संचालिका साध्वी उमा देवी (55), फुलंता बाई (22), टीना (19), गणेशीबाई माली (70), विनायका निवासी जगनी बाई (60) व बिरधीबाई गोस्वामी (70) के सिर में गम्भीर चोट लगी थी। डकैत आश्रम से करीब दो लाख रुपए नकद व 5 तोला सोना व 200 ग्राम चांदी के जेवरात लूट ले गए थे।



हालांकि पुलिस ने वारदात के तुरंत बाद झाडि़यों में छिपकर बैठे मुरैना निवासी पप्पू मदारी (38) को गिरफ्तार किया था। बाद में कई अन्य बदमाश भी पकड़े गए थे।



अभी तक नहीं लगा सुराग
जवाहर नगर थाना क्षेत्र स्थित तलवंडी निवासी सेवानिवृत्त शिक्षिका के घर में घुसकर उन्हें भी बंधक बनाकर कुछ लोग जेवरात व कार लूटकर ले गए थे। करीब एक साल बाद भी पुलिस लुटेरों का सुराग नहीं लगा सकी।



चक्काजाम की दी चेतावनी

इधर, व्यापारी से लूट के विरोध में आरकेनगर वासियों ने शुक्रवार को चक्काजाम की चेतावनी दी है। उन्होंने बताया कि यदि आरोपित नहीं पकड़े गए तो बोरखेड़ा रोड पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

जयपुर।नाकामी छिपाने के लिए रिफाइनरी का विवाद खड़ा किया: गहलोत



जयपुर।नाकामी छिपाने के लिए रिफाइनरी का विवाद खड़ा किया: गहलोत

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर दोहराया है कि रिफाइनरी को लेकर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की नीयत में खोट है।

उन्होंने गुरूवार को एक बयान में कहा कि पश्चिमी राजस्थान में इतना तेल निकल रहा है कि पेट्रोलियम जगत में बाडमेर का नाम स्वर्णिम अक्षरों में अंकित हो गया है। वहां इसको लेकर जश्न मनाया जा रहा है।

नौ टन क्षमता की रिफायनरी स्थापित होने जा रही थी लेकिन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राज-द्वेष और ईष्र्या के कारण खुद की नाकामी छिपाने के लिए इसमें विवाद खड़ा कर दिया है।







पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने अफसोस व्यक्त करते हुए कहा है कि दु:ख इस बात का है कि पेट्रोलियम मंत्री, केन्द्र सरकार और खुद प्रधानमंत्री तक इस रिफायनरी को लेकर मौन धारण किए हुए हैं क्योंकि इसमें उनकी कोई रूचि नहीं है।



उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार एक ओर तो देश-विदेश में घूम.घूमकर निवेश लाने के लिए जोर-शोर से प्रयासों में लगी है और दूसरी ओर आए हुए 40 हजार करोड रुपए के निवेश को ठुकरा रही है।



अफसोस इस बात का भी है कि रिफायनरी का यह प्रोजेक्ट किसी निजी कंपनी, उद्योग या व्यवसायी का नहीं है, बल्कि केन्द्र सरकार का है।







इस प्रोजेक्ट के अटकाए जाने के कारण निजी क्षेत्रों की जरूर चांदी होने की खबरें बाजार में तैर रही हैं एवं राज्य सरकार पर भी संदेह जताया जा रहा है।



गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार की इस प्रोजेक्ट में 26 प्रतिशत की भागीदारी है जिसे कम या ज्यादा करने पर किसी को कोई एतराज नहीं होगा।



लेकिन येन-केन प्रकारेण प्रोजेक्ट को अटकाने पर उतारू वर्तमान सरकार भारी बहुमत से सत्ता आने में आने के बाद पता नहीं क्यों प्रदेश के हितों पर कुठाराघात करने पर आमादा है।

नई दिल्ली तीन से चार रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल



नई दिल्ली  तीन से चार रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल


अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आयी भारी गिरावट के कारण पेट्रोल-डीजल सस्ता हो सकता है। तेल विपणन कंपनियाँ हर पखवाड़े अंतर्राष्ट्रीय कीमतों तथा डॉलर के मुकाबले रुपये के विनिमय दर के अनुरूप पेट्रोल तथा डीजल की कीमतों में बदलाव करती हैं।

कंपनियों ने इससे पहले लगातार तीन बार पेट्रोल तथा चार बार डीजल की कीमतों में कटौती की है। इस महीने की पहली तारीख से पेट्रोल के दाम में 2.43 रुपये तथा डीजल के दाम में 3.60 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गयी थी।

नई दिल्ली।सीनियर IAS OFFICER ओ पी रावत बने नए चुनाव आयुक्त



नई दिल्ली।सीनियर IAS OFFICER ओ पी रावत बने नए चुनाव आयुक्त

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी ओम प्रकाश रावत को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है। विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर से गुरुवार को दी गई जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने रावत को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति कार्यभार संभालने के दिन से प्रभावी होगी।

रावत मध्य प्रदेश के 1977 बैच के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। वह भारत सरकार में भारी उद्योग एवं लोक उपक्रम मंत्रालय में सचिव (लोक उपक्रम) के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।अपनी ईमानदारी के लिए ख्यात रावत को प्रधानमंत्री के सर्वश्रेष्ठ लोकसेवक के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। मध्य प्रदेश में आदिवासियों के भूमि अधिकार संबंधी कानून के सफल क्रियान्वयन का श्रेय रावत को दिया जाता है। उत्तर प्रदेश के झांसी शहर में जन्मे रावत ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त की है। 

नई दिल्ली।पीएम यूएई यात्रा: पहली बार किसी मस्जिद में कदम रखेंगे मोदी



नई दिल्ली।पीएम यूएई यात्रा: पहली बार किसी मस्जिद में कदम रखेंगे मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले सोमवार को अपने जीवन में संभवत: पहली बार किसी मस्जिद में कदम रखेंगे। मोदी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा के दौरान आबूधाबी में सोमवार 17 अगस्त को शाही शेख जायेद मस्जिद जाएंगे, जिसे विश्व की दस सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक माना जाता है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने गुरुवार को यहां संवाददाताओं को मोदी की यूएई यात्रा के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि पीएम 16 अगस्त को स्थानीय समयानुसार ढाई बजे आबूधाबी पहुंचेंगे। कुछ देर विश्राम के बाद वह मसदर सिटी जाएंगे।

प्रधानमंत्री को अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित इस स्मार्ट सिटी परियोजना के बारे में प्रेजेंटेशन दिखाए जाएंगे और यहां रियल एस्टेट कारोबारियों से संवाद होगा।
प्रवक्ता के अनुसार, शाम को वह आईसीएडी रेजिडेंशियल सिटी जाएंगे और वहां रहने वाले प्रवासी भारतीय कामगारों के स्वागत समारोह में शिरकत करेंगे। अगले दिन उनकी आबूधाबी के युवराज, यूएई के उपराष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री से मुलाकात होगी और उनके बीच द्विपक्षीय बैठक होगी। वह दुबई रवाना होने के पहले आबूधाबी की सुप्रसिद्ध शाही शेख जायेद मस्जिद जाएंगे।



दुनिया की सबसे खूबसूरत मस्जिद







विश्व की सबसे बड़ी दस मस्जिदों में से एक इस मस्जिद को देश का सबसे महत्वपूर्ण वास्तुशिल्प खजाना माना जाता है। यह संयुक्त अरब अमीरात में सबसे बड़ी और दुनिया की सबसे खूबसूरत मस्जिद है।







इसकी डिजाइन और निर्माण में संगमरमर पत्थर, सोना, अद्र्ध कीमती पत्थरों, क्रिस्टल और चीनी मिट्टी आदि सामग्री का इस्तेमाल हुआ है। इसमें एक 6000 वर्ग मीटर (64583 वर्ग फुट) हाथ से बना फारसी कालीन है, जिस पर नौ हजार लोग एक साथ बैठ कर नमाज अदा कर सकते हैं। मस्जिद में सभी जाति, धर्म और राष्ट्रीयता के आगंतुकों को प्रवेश दिया जाता है।