नई दिल्ली।सीनियर IAS OFFICER ओ पी रावत बने नए चुनाव आयुक्त
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी ओम प्रकाश रावत को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है। विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर से गुरुवार को दी गई जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने रावत को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति कार्यभार संभालने के दिन से प्रभावी होगी।
रावत मध्य प्रदेश के 1977 बैच के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। वह भारत सरकार में भारी उद्योग एवं लोक उपक्रम मंत्रालय में सचिव (लोक उपक्रम) के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।अपनी ईमानदारी के लिए ख्यात रावत को प्रधानमंत्री के सर्वश्रेष्ठ लोकसेवक के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। मध्य प्रदेश में आदिवासियों के भूमि अधिकार संबंधी कानून के सफल क्रियान्वयन का श्रेय रावत को दिया जाता है। उत्तर प्रदेश के झांसी शहर में जन्मे रावत ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें