रविवार, 9 अगस्त 2015

बाड़मेर समिति बैठक में पानी को लेकर हंगामा

बाड़मेर समिति  बैठक में पानी को लेकर हंगामा 
बाड़मेर पंचायत समिति बाड़मेर की साधारण सभा की बैठक में जोरदार हंगामा ।बाड़मेर शहर समेत बलदेवनगर ,तिलकनगर,दानजी की होदी एरिया में पानी की समस्या एवम् पाइप लाइनो की लीकेज को लेकर पंचायत समिति सदस्य महेश सियाग ने जोरदार मुद्दा उठाया।उन्होंने कहा कि जलदाय विभाग  के अधिकारियो की अकर्मण्यता के चलते जगह जगह पाइपलाइन टूटी पड़ी है।जनता त्रस्त है।

बैठक में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन,ज़िला प्रमुख प्रियंका मेघवाल,प्रधान पुष्पा बेनीवाल,विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी सहित सभी पंचायत समिति सदस्य ,सरपंचगण मौजूद थे।

गौरव पथ भाचभर का लोकार्पण।।विकास में कोई कमी नही आएगी।।मानवेन्द्र सिंह



गौरव पथ भाचभर का लोकार्पण।।विकास में कोई कमी नही आएगी।।मानवेन्द्र सिंह



बाड़मेर शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह ने कहा की शिव क्षेत्र के विकास में कोई कमी नही आएगी।हर तरह के विकास के कार्यो को प्राथमिकता से कराये जा रहे हैं।।मानवेन्द सिंह भाचभर में ग्रामीण गौरव पथ का लोकार्पण के बाद जान सभा को संबोधित कर रहे थे।।उन्हीने कहा की केंद्र में मोदी सरकार बेहतर कार्य किया।।बाड़मेर के विकास को प्राथमिकता दी जा रहे हैं।नर्मदा नहर का पानी भी जल्द रामसर तक पहुँच जाएगा। सडको का बहुत काम हो रहा हैं। उन्होंने कहा की बाड़मेर के विकास में कोई कसर न छोड़ी जायेगी।।।

पाक: बच्चों के सेक्शुअल अब्यूज के 400 वीडियो मिले, 50 रुपए में बेची जाती थी कॉपी

पाक: बच्चों के सेक्शुअल अब्यूज के 400 वीडियो मिले, 50 रुपए में बेची जाती थी कॉपी


प्रतीकात्मक फोटो।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में चाइल्ड सेक्शुअल अब्यूज (बच्चों के साथ यौन दुराचार) का मामला सामने आया है। यहां 280 बच्चों के साथ हुए यौन दुराचार से जुड़े 400 वीडियोज सामने आए हैं। मामले में केंद्रीय जांच की डिमांड की गई है। पाकिस्तान के पंजाब चाइल्ड प्रोटेक्शन ब्यूरो की प्रमुख सबा सादिक ने इसे पाकिस्तान के इतिहास का सबसे बड़ा चाइल्ड सेक्शुअल अब्यूज का मामला बताया है। 90 के दशक में पाकिस्तान में एक ऐसा ही मामला सामने आया था। उस वक्त लाहौर में 100 से ज्यादा बच्चों के साथ सेक्शुअल अब्यूज के बाद उनकी हत्या कर दी गई थी।
क्या है मामला
>पाकिस्तानी अखबार द नेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित बच्चों की उम्र 14 साल से कम है। इनमें एक छह साल का बच्चा भी शामिल है, जिसे एक अन्य शख्स के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर किया जाता था। वीडियोज विभिन्न लोकेशंस, मसलन- खेतों, वॉशरूम, बेडरूम, सुनसान मकानों में फिल्माए गए हैं।
>एक वीडियो में एक दस साल की स्कूल की लड़की के साथ 14 साल का लड़का छेड़खानी करता है। एक दस साल के बच्चे ने बताया कि उसे बंदूक की नोक पर एक हवेली में ले जाया गया, जहां बारी-बारी से छह लोगों ने उसके साथ संबंध बनाए।
>पुलिस ने एक 13 साल के लड़के को गिरफ्तार किया है, जिस पर एक हमउम्र लड़के के साथ सेक्स करने का आरोप है। लड़के की मां का कहना है कि उसके बेटे से ऐसा जबरन कैमरे के सामने करवाया गया। एक स्थानीय शख्स का कहना है कि ये वीडियोज ब्रिटेन, यूरोप और अमेरिका से ऑपरेट हो रहे गे पेार्न साइट्स को बेचा गया। एक पीड़ित ने बताया कि उसने एक बार गैंग के एक मेंबर को स्काईप पर दूसरे देश में बैठे कस्टमर से बातचीत करते सुने।
>गैंग ने कथित तौर पर इन वीडियोज के जरिए बच्चों और उनके परिवारों को ब्लैकमेल किया और लाखों रुपए ऐंठे। एक मां ने कहा कि उसने अपने 14 साल के बेटे के वीडियोज को सार्वजनिक न किए जाने की एवज में ब्लैकमेलर्स को 6 लाख रुपए के गहने दे दिए।
>पुलिस के मुताबिक, बच्चों के साथ इस तरह के गलत काम 2006 से शुरू हुए जो बीते साल तक जारी रहे। वीडियोज देखकर बहुत सारे परिवारों ने अपने बच्चों को पहचाना है।
>रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियोज हजारों की तादाद में 50 रुपए प्रति कॉपी के हिसाब से कसूर जिले के हुसैन खंवाला गांव में बेचे गए। एक पीड़ित ने बताया कि उसके साथ गलत काम किए जाने से पहले उसे ड्रग्स का इंजेक्शन दिया गया।
कैसे सामने आया मामला
स्कैंडल का खुलासा हाल ही में हुआ। एक प्रदर्शन मंगलवार को कसूर जिले के डोलेवाला गांव में हुआ। यहां पीड़ित परिवारों और पुलिसवालों के बीच संघर्ष हुआ। इसमें 25 लोग घायल हो गए। करीब 4000 लोग इस प्रदर्शन में शामिल हुए थे। ये लोग वीडियोज बनाने वाले दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। इस मामले में अभी तक सिर्फ 6 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। पीड़ितों के घरवालों का आरोप है कि इस गैंग में करीब 25 लोग शामिल हैं, जिसमें युवा और कुछ अधेड़ भी शामिल हैं। घरवालों का यह भी कहना है कि पुलिस दोषियों को बचाने की कोशिश कर रही है।

बस, मेट्रो में प्रेमी जोड़ों की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर सार्वजनिक, छिड़ी बहस

बस, मेट्रो में प्रेमी जोड़ों की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर सार्वजनिक, छिड़ी बहस


बीजिंग: चीन में प्रेमी जोड़े प्रेम का इजहार यूं तो चारदीवारी के अंदर ही करते हैं, लेकिन सोशल मीडिया गाहे-बगाहे ऐसे अंतरंग क्षणों को सार्वजनिक करने का काम कर रहा है, जिस पर पूरे चीन में एक चर्चा छिड़ गई है। कुछ इसे सही तो कुछ गलत मान रहे हैं।बस व मेट्रो में आलिंगनरत प्रेमी जोड़ों की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर सार्वजनिक होने के बाद सार्वजनिक जगहों पर प्रेम का सार्वजनिक इजहार (पीडीए) के मुद्दे पर जुलाई में एक गरमागरम बहस छिड़ गई है। पहला मामला यहां के किंगदाओ शहर का है, जहां एक वरिष्ठ नागरिक ने बस में एक जोड़े को चुंबन व आलिंगनरत होने से रोका। उनके हस्तक्षेप से पुरुष झल्ला गया और बात बढ़कर दोनों के बीच हाथापाई तक पहुंच गई। एक स्थानीय टेलीविजन चैनल ने इस खबर को प्रसारित किया, जिसे बाद में वेबसाइटों पर भी प्रकाशित किया गया।




वहीं, शेनयांग शहर में एक मेट्रो कोच में एक अन्य जोड़े की चुंबन व आलिंगन की दो तस्वीरें सामने आई। एक माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर इन तस्वीरों के पोस्ट होने के बाद इसका धड़ल्ले से प्रसार हुआ। कई चीनी नागरिकों ने शेनयांग में जोड़े के आचरण को शर्मनाक व घृणित ठहराया। पेकिंग विश्वविद्यालय में मास कम्युनिकेशन का अध्ययन करने वाली ली शियाओटोंग ने हालांकि इससे असहमति जताई। उन्होंने कहा कि युवाओं से क्या छिपा है। एक अन्य पीडीए कांड में एक ऑफिस में एक महिला अपने पुरुष मित्र को खिलाते हुए पकड़ी गई, जिसके बाद दोनों को नौकरी से निकाल दिया गया। नौकरी छोडऩे से पहले जोड़े ने ऑफिस में चुंबन लेते हुए एक सेल्फी खींची और उसे महिलाओं के सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दिया। महिला ने पीडीए की आलोचना करने वालों को ईर्ष्यालु अंकल आंटी करार दिया।




पेकिंग युनिवर्सिटी में समाजशास्त्री लीउ नेंग ने कहा कि समय के साथ पीडीए के बारे में लोगों का विचार बदला है और विभिन्न पीढिय़ां उचित व्यवहार की अलग-अलग तरीके से व्याख्या करती हैं। उन्होंने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं कि चीनी पहले की तुलना में अब और मुखर हुए हैं। लीउ ने कहा कि पीडीए के मामलों को सार्वजनिक कर सनसनी फैलाने में मीडिया ने बड़ी भूमिका निभाई है। यह एक तरह का भ्रम पैदा करता है कि युवा जोड़े सीमा से बाहर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक अधिक खुली संस्कृति प्रेम को दर्शाने के लिए एक माहौल का निर्माण करती है। लीउ ने कहा कि सोशल मीडिया पर अपने प्रेम को प्रदर्शित कर वे अपनी खुशियों को साझा करना चाहते हैं।




बाड़मेर शराब के सेवन से मौत

बाड़मेर शराब के सेवन से मौत 

बाड़मेर। कोतवाली थानांतर्गत इंदरागांधी गांधी सर्किल के पास रेल पटरी और नाले के पास एक व्यक्ति की मिला शव। कोतवाली पुलिस पहुची मोके पर शराब के नशे से हुई मौत। मृतक के पास से शराब की बोतल मिली नगा राम पुत्र माना राम देवासी निवासी आंटा सीयाणी के रूप में शिनाख्त हुई। पास में 5960 रूपये आधार कार्ड और टेबलेट मिली हैं। मृतको के परिजनों को पुलिस ने किया सूचित।