शुक्रवार, 7 अगस्त 2015

मुख्यमंत्री से मिले आरपीएससी के नवनियुक्त अध्यक्ष




मुख्यमंत्री से मिले आरपीएससी के नवनियुक्त अध्यक्ष
जयपुर

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे से राजस्थान लोक सेवा आयोग (आर.पी.एस.सी.) के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉं. ललित के. पंवार ने शुक्रवार को नई दिल्ली के जोधपुर हाउस में भेंट की। राजे से डॉ. पंवार की यह शिष्टाचार भेंट थी।

बालोतरा सड़क हादसे में तीन महिलाओ सहित चार की मौत

बालोतरा सड़क हादसे में तीन महिलाओ सहित चार की मौत 


बाड़मेर बालोतरा तेज गति अनियंत्रित कार पलटी,चार की मोत पांच गंभीर घायल
जोधपुर हाईवे पर डोली गांव के निकट हुआ हादसा
घायलो को लाया कल्याणपुर अस्पताल।तीन महिलाए मृतक।।

जोधपुर लापता विवाहिता के ससुराल वालों का नार्को टेस्ट कराने का आदेश



जोधपुर लापता विवाहिता के ससुराल वालों का नार्को टेस्ट कराने का आदेश


बीकानेर में अपने पीहर से 13 सितम्बर, 2014 को ससुराल ले जाई गई एक विवाहिता के गायब हो जाने के मामले में हाईकोर्ट ने विवाहिता के ससुराल वालों का नार्को टेस्ट कराने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने पुलिस को 4 सप्ताह का समय दिया है।

वरिष्ठ न्यायाधीश गोपालकृष्ण व्यास तथा न्यायाधीश विजय विश्नोई की खण्डपीठ ने विवाहिता के पिता अनवर अली की ओर से डाक से भेजे गए पत्र के आधार पर कोर्ट द्वारा स्वप्रेरणा से दायर याचिका पर सुनवाई के बाद यह आदेश दिया।

खण्डपीठ में सुनवाई के दौरान मामले के न्यायमित्र कुलदीप वैष्णव ने बताया कि विवाहिता को उसके ससुराल वाले 13 सितम्बर, 2014 को ले गए थे। इसके दूसरे दिन ही ससुराल की ओर से उसकी गुमशुदगी पुलिस थाने में दर्ज करा दी गई।

याचिकाकर्ता की ओर पुलिस ने 25 मार्च, 2015 को एफआईआर दर्ज की। उन्होंने कहा कि याचिकाकर्ता एक गरीब व्यक्ति है तथा उसके पास यात्रा करने तक के पैसे तक नहीं है।

इस पर खण्डपीठ ने सरकार से उसके हाईकोर्ट तक आने-जाने का यात्रा व्यय भुगतान करने के आदेश भी दिए थे। इस मामले में तत्कालीन बीकानेर आईजी जी.एल. शर्मा को भी तलब किया गया था।

जोधपुर 18 किलो चांदी जब्त, दो गिरफ्तार

जोधपुर  18 किलो चांदी जब्त, दो गिरफ्तार

ट्रैवल्स एजेंसी की स्लीपर कोच बसों की जांच में डांगियावास थाना पुलिस ने शुक्रवार अल-सुबह एक बस से बगैर बिल लाई जा रही 18 किलो चांदी जब्त कर दो युवकों को गिरफ्तार किया। इस संबंध में वाणिज्यिक कर विभाग को सूचित किया गया है।
थानाधिकारी शंकरलाल के अनुसार पिछले कई दिनों से अल-सुबह शहर में आने वाली निजी बसों की तलाशी ली जा रही है। इसी के तहत भीलवाड़ा से आ रही एक बस को रोककर जांच की जा रही थी। तब एक बैग में चांदी की तेरह सिल्लियां व चांदी के पायजेब सामने आए।
प्रत्येक सिल्ली एक किलो व चांदी के पायजेब पांच किलो के थे। पुलिस ने बैग के साथ मिले मूलत: बाड़मेर में कोसरा गांव हाल घोड़ों का चौक जोधपुर निवासी सवाईराम (19) पुत्र खरताराम जाट व आदूराम (22) पुत्र करनाराम जाट से पूछताछ की, लेकिन वे चांदी के संबंध में कोई बिल पेश नहीं कर पाए।
इस पर पुलिस ने चांदी व चांदी की पायजेब को सीआरपीसी की धारा 102 में जब्त किया। जबकि दोनों युवकों को 109/151 में गिरफ्तार किया गया। शाम को कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने पर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।
पुलिस का कहना है कि आरोपी घोड़ों का चौक में रहने वाले एक ज्वैलर के लिए भीलवाड़ा से यह चांदी लेकर आ रहे थे। उन्हें प्रत्येक ट्रिप के बदले दो हजार रुपए दिए जाते हैं। वे हर माह तीन-चार बार चांदी लेकर आते हैं।

जैसलमेर में डाॅ0 राजीव पचार पुलिस अधीक्षक जैसलमेर ने ली सीएलजी सदस्यो की मिटींग :-

  जैसलमेर में   डाॅ0 राजीव पचार पुलिस अधीक्षक जैसलमेर ने ली सीएलजी सदस्यो की मिटींग :-
 

जैसलमेर पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जिला जैसलमेर श्री राजीव पचार की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यो की मिटींग ली गई, मिटींग में श्री प्रभुदयाल धानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर, श्री नरेन्द्र कुमार दवे वृताधिकारी वृत जैसलमेर व रेवन्तसिंह उनि प्रभारी पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर भी उपस्थिति रहे । मिटींग में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जैसलमेर ने मिटींग में उपस्थिति सीएलजी सदस्यो की विभिन्न समस्याओ का निराकरण किया गया तथा यथा समझाईस की गई कि दुपहिया वाहन चालक हेलमेट का अधिकतर प्रयोग करे, निर्धारित गति से अधिक गति में वाहन नहीं चलाये, कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आये तो अविलम्ब पुलिस को सुचित करे, मंदिरो के आगे सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगावें, बैक सम्बधि कोई सूचना आपसे माॅगी जावे तो उसे शेयर नहीं करे।