सोमवार, 3 अगस्त 2015

जैसलमेर के पूर्व महारावल ने होटलियर्स के साथ की बैठक, शहर के मुद्दों पर चर्चा

जैसलमेर के पूर्व महारावल ने होटलियर्स के साथ की बैठक, शहर के मुद्दों पर चर्चा 
 जैसलमेर
विश्वपटल पर उभर रही स्वर्णनगरी के पर्यटन स्थलों पर अव्यवस्थाओं को लेकर पूर्व महारावल बृजराजसिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए होटल संचालकों से सामूहिक प्रयास का आह्वान किया। रविवार को शहर के सभी होटलियर्स की बैठक में सिंह ने कहा कि जैसलमेर की जो दुर्दशा हो रही है वह सहन करने के लायक नहीं है।
शहर की सफाई व्यवस्था बुरी तरह से लड़खड़ा गई है। शहर में अतिक्रमणों की भरमार है। इसके चलते शहर का मूलस्वरूप बिगड़ रहा है। इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए पर्यटन व्यवसायियों को आगे आने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि पर्यटन व्यवसाय से जुड़े सभी संगठनों को एकजुट होने की जरूरत है ताकि जिले के सभी विभागों से समस्याओं का आसानी से समाधान करवाया जा सके।

सम के धोरों की उपेक्षा 
उन्होंनेकहा कि ड्यूंस के नाम से जो पर्यटक जैसलमेर आते हैं उन्हें वहां जाने पर निराशा हाथ लगती है। ड्यूंस की दशा पूरी तरह से बिगड़ी हुई है। सम के मखमली लहरदार धोरे अब नजर नहीं रहे हैं। केमल एसोसिएशन रिसोर्ट एसोसिएशन के साथ पर्यटन से जुड़े संगठनों को इस दिशा में काम करने की जरूरत है।
दुर्गमें लगे सोलर लाइटें
सोनारदुर्ग में सोलर एलईडी लाइटें लगाए जाने की जरूरत बताई गई ताकि लम्बे समय तक कम खर्च में सोनार चमकता रहे। दिलीपसिंह ने सुझाव दिया कि दुर्ग में आने जाने के समय में बदलाव की जरूरत है, दुर्ग में जाने वाले सैलानियों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। दुर्ग के पीछे से सीढ़ियां बनाकर रास्ता बनाने की आवश्यकता जताई।
इनमुद्दों पर विचार विमर्श
शहरकी अन्य समस्याएं जैसे बिजली के लटकते तारों से छुटकारा पाने के लिए अंडरग्राउंड केबलिंग, शहर में रोजाना दो बार सफाई करवाने, लपकों पर सख्ती से लगाम कसने तथा जैसलमेर की छवि को और अधिक सुंदर बनाने के लिए पर्यटन से जुड़े संगठन योजना बनाकर काम करे।

रविवार, 2 अगस्त 2015

मोसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए सघन दोरा :- डॉ बिस्ट



मोसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए सघन दोरा :- डॉ बिस्ट




मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिस्ट ने

रविवार को कार्यक्षेत्र में ओचक निरिक्षण किया, प्राथमिक स्वास्थ्य

केन्द्र कोरना में दवा केन्द्र का निरिक्षण किया गया एवं दवाइयों की

उपलब्धता सही पाई गई, मलेरिया से संबंधित टेमिफोस क्लोरोक्विन टेबलेट एवं

ब्लीचिंग पाउडर की उपलब्धता एवं सब सेंटर हेतु मेडिकल किट तेयार करवाये

गए एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए | पिएचसी मण्डली का निरिक्षण किया,

दवाइयों की आवश्यकता अनुसार जिला स्तर पर इन्डेन भेजने के लिए आवश्यक

दिशा निर्देश दिए गए | पिएचसी सिमरखिया जो की हाल ही में पंचायत के भवन

में चल रहा है को दवाइयों के आवश्यकता हेतु ऑफ़ लाईन डिमांड करने के लिए

निर्देश दिए | सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पचपदरा में दवाइयों की स्टोक

की जानकारी ली गई और उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर समय से दवाइया उपलब्ध

कराने के लिए बताया | सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बायतु एवं कवास का

निरिक्षण कर दवाइयों एवं मलेरिया से संबंधित सप्लाई जिसमे टेमिफोस

क्लोरोक्विन टेबलेट एवं ब्लीचिंग पाउडर की उपलब्धता एवं अन्य गतिविधियों

में रेपिड रेस्पोंस टीम द्वारा मोनिटरिंग करने एवं देनिक रिपोर्ट करने के

लिए निर्देशित किया |










मलेरिया रोकथाम हेतु शहर में किया फोगिंग:- डॉ सुनील कुमार बिस्ट




मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिस्ट ने

बताया की जिले में हुई बारिश के कारण एकत्रित हुये पानी में मलेरिया एवं

डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाड़मेर शहर में फोगिंग

शुरू किया गया है | जिला आईईसी समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की फोगिंग

शहर के न्यायिक कोलोनी, पुलिस लाईन रोड, राय कोलोनी रोड एवं विश्व कर्मा

सर्किल तक किया गया | डॉ मुकेश गर्ग ने बताया की जिला स्तरीय टीम द्वारा

बलदेव नगर में पानी के भराव क्षेत्र में एम्एलओ एवं साफ पानी के टांको

में टेमिफोस डाला गया |

जयपुर।शिक्षा विभाग: पहले ज्वाइन करो, फिर होगा परिवेदना पर विचार



जयपुर।शिक्षा विभाग: पहले ज्वाइन करो, फिर होगा परिवेदना पर विचार

शिक्षा विभाग ने स्थानान्तरण, सीधी भर्ती और पदोन्नति के संबंध में कार्मिकों से परिवेदनाएं मांगी हैं। कार्मिक 10 अगस्त तक डीईओ कार्यालय में अपनी परिवेदना दे सकेंगे।



लेकिन विभाग ने ये भी साफ़ कर दिया है कि कार्मिक को परिवेदना के साथ ज्वाइनिंग का प्रमाण पत्र भी देना आवश्यक होगा।



शिक्षा विभाग ने प्रमोशन, नवनियुक्ति और स्थानांतरण आदेश में सामने आई विसंंगतियों पर कार्मिकों से 10 अगस्त तक परीवेदनाएं मांगी है।







उन्हीं कार्मिकों की परिवेदनाओं पर विचार किया जाएगा जो विभागीय आदेशों के अनुसार पहले कार्यग्रहण कर लेंगे।







कार्यग्रहण नहीं करने की स्थिति में परिवेदनाओं पर विचार नहीं किया जाएगा। इसलिए कार्मिकों को अपनी परिवेदना के साथ ही तबादले, प्रमोशन और नव नियुक्ति के बाद नए कार्य स्थल पर ज्वाइन कर लेने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। एेसा करने पर ही परिवेदना पर विचार किया जाएगा।

पर्यटक थाना पुलिस की लपकों पर कार्रवाई , 57 गिरप्तार

पर्यटक थाना पुलिस की लपकों पर कार्रवाई , 57 गिरप्तार


जयपुर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के पर्यटक थाना पुलिस ने मनचलो पर कार्यवाई करते हुए करीब 57 लपकों को गिरफ्तार किया है । कमिश्नरेट ने लपकों की धरपकड अभियान के तहत जयपुर के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर कार्रवाई के दौरान इन लपको को गिरप्तार किया है । इन लपकों मे ज्यादातर युवकों ने पहली बार किसी पर्यटक के साथ फ्रोड किया है जिनको पुछताछ कर कोर्ट में पेश कर दिया ।

पुलिस के अनुसार इन लपकों का जयपुर के कई शोरुम और हेंडीक्राफ्ट शॉप्स से कमिशन बंधा हुआ है जिसकी बेस पर ये आने वाले पर्यटको को अपना निशाना बनाते है ।

मामले मे एसापी मानकचौक आलोक शर्मा ने थानाधिकारी सत्यपाल सिंह के निर्देशन में शहर के पर्यटक इलाकों से लपको को पकडने के लिए टीम बनाई हुई है । पर्यटक थानाधिकारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि शहर के कई पर्यटक स्थलों पर कार्यवाई के दौरान इन लपकों को गिरफ्तार किया है । इनमें से अधिकतर लपके पहली बार गिरफ्तार किये गए है ।

थानाधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बेसिकली लपके किसी भी पर्यटक स्थल पर गाईड के रुप में पर्यटक को अपने झांसे में लेते है फिर उन्हे जयपुर शहर के हैरिटेज की विजिट करवाने के नाम पर अपने कमिशन बेस शोरूम और हेंडीक्राफ्ट शॉप पर ले जाते है जंहा से ये लपके पर्यटकों को खरीददारी करवाते है और अपना मोटा पैसा वसूलते है ।

सत्यपाल सिंह ने बताया कि शहर की विजिट करवाने के नाम पर पर्यटकों को अपनी पहचान उजागर होने के भय से हैरिटेज की विजिट नही करवाते और आधे रास्ते में छोडकर भाग जाते है ।

सत्यपाल सिंह ने बताया कि लपकों की गिरफ्तारी के बाद इनको संबंधित कोर्ट में पेश किया जाता है जंहा लपकों के लिए अलग अलग प्रावधान है । पहली बार गिरफ्तार होने वाले लपके के लिए पुलिस कस्टडी और तीन हजार रुपए तक का जुर्माना है ।

इसके बाद दुसरी बार गिरफ्तार होने पर तीन साल तक की जैल और तीस हजार रुपए तक का जुर्माना है । तीसरी बार जो लपके पुलिस गिरफ्तार करती है उनके लिए सात साल का कारावास और एक लाख रुपए तक का जुर्माने का प्रावधान है ।

सीएम को करारा झटका, झालावाड़ भाजपा नगर परिषद सभापति ने थामा कांग्रेस का दामन

सीएम को करारा झटका, झालावाड़ भाजपा नगर परिषद सभापति ने थामा कांग्रेस का दामन

प्रदेश में निकाय चुनाव से पहले सियासी हलचलों का दौर तेज़ हो गया है। सालों से एक राजनितिक दाल के साथ जुड़े रहने वाले नेता कार्यकर्ता नाराज़ होकर दूसरी पार्टी का दामन थाम रहे हैं।



ख़ास तौर से प्रदेश कांग्रेस में दूसरे दलों से आने वाले नेताओं-कार्यकर्ताओं के शामिल होने की खबरें मिल रही हैं। हाल ही में बसपा के कई नेता-कार्यकर्ता कांग्रेस के कुनबे में शामिल हुए थे।



अब झालावाड़ भाजपा नगर परिषद की सभापति उषा यादव ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। पीसीसी में रविवार को हुए एक कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने उषा यादव को पार्टी की सदस्यता दिलाकर उनका स्वागत किया।







एक ही दिन में कांग्रेस के साथ जुड़ने वालों की फहरिस्त में कोटा संभाग में यादव समाज के अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव उर्फ कालू भी शामिल रहे।



इनके अलावा वीरेन्द्र सिंह झाला का पूर्व में किया गया निलम्बन रद्द करते हुए उन्हें भी पुन: पार्टी में शामिल कर लिया गया।



सीएम राजे को करारा झटका

झालावाड़ भाजपा नगर परिषद की सभापति उषा यादव का कांग्रेस में शामिल होना भाजपा के साथ-साथ सीएम वसुंधरा राजे के लिए भी करारे झटके के तौर पर देखा जा रहा है।



दरअसल, झालावाड़ मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का निर्वाचन क्षेत्र है। वहीँ, झालावाड़ ही उनके सांसद पुत्र दुष्यंत सिंह का संसदीय क्षेत्र भी है। ऐसे में उषा यादव के पार्टी में शामिल होने से कांग्रेस गद-गद महसूस कर रही है।