गुरुवार, 30 जुलाई 2015

पाली शव दफनाने पर विवाद, स्थिति तनावपूर्ण



पाली शव दफनाने पर विवाद, स्थिति तनावपूर्ण



पाली. शहर के मंडिया रोड स्थित शेखों की ढाणी में गुरुवार को एक बालक का शव दफनाने के बाद भूमि के स्वामित्व को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी-अपनी बात पर अड़े रहे। बाद में नगर परिषद से भूमि के स्वामित्व सम्बन्धी दस्तावेज मंगवाए गए। उसके बाद पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में दफनाया गया शव वापस कब्र से निकाला गया और परिजनों को सौंपा गया। घटनाक्रम के अनुसार शेखों की ढाणी निवासी एक समुदाय विशेष के बालक की गुरुवार सुबह मौत हो गई थी। इस पर परिजनों ने क्षेत्र की एक जमीन पर बालक का शव दफना दिया। इस बात का पता चलने पर दूसरे समुदाय के लोगों ने इसका विरोध किया। उनका कहना था कि जहां शव दफनाया गया है, वह कब्रिस्तान नहीं है। एेसी स्थिति में वहां शव दफनाना गैरकानूनी है।



इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद बढऩे लगा और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इस सम्बन्ध में पता चलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों की बात सुनी। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी-अपनी बात पर अड़े रहे। मौके पर मौजूद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने नगर परिषद से विवादित जमीन के दस्तावेज मंगवाए।







इसके बाद नगर परिषद के कार्मिक व अधिकारी जमीन सम्बन्धी दस्तावेज व नक्शे लेकर मौके पर पहुंचे। दस्तावेजों की जांच व भूमि के सीमांकन के बाद यह स्पष्ट हो गया कि जिस जमीन पर शव दफनाया गया, वह कब्रिस्तान की जमीन नहीं थी। करीब तीन-चार घंटे की समझाइश व छानबीन के बाद पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में बालक का शव कब्र से वापस निकलवाया गया। पुलिस ने बालक का शव परिजनों को सौंप दिया है। कब्र से शव निकाले जाने के बाद दूसरे पक्ष के लोग शांत हुए। पुलिस के अनुसार अब हालात नियंत्रण में है और किसी भी तरह का तनाव नहीं है।



आवेदन किया था

बालक का शव दफनाने वाले समुदाय के लोगों ने बताया कि जिस जमीन पर शव दफनाया गया, उस जमीन को कब्रिस्तान के लिए आवंटित करवाने के लिए उन्होंने नगर परिषद में आवेदन कर रखा है। लेकिन, नगर परिषद प्रशासन का कहना था कि शेखों की ढाणी क्षेत्र में कब्रिस्तान के लिए भूमि का आवंटन नहीं किया गया है और जिस जमीन पर शव दफनाया गया, वह नगर परिषद की जमीन है।

जोधपुर सनसनीखेज: बंदूक की नोक पर महिला से रेप

जोधपुर  सनसनीखेज: बंदूक की नोक पर महिला से रेप

जोधपुर भूखण्ड या मकान दिलाने के बहाने एक महिला को पावटा सर्किल के पास बुलाने के बाद कार में शिकारगढ़ क्षेत्र स्थित सूने मकान में लेकर प्रॉपर्टी व्यवसायी ने रेप किया। आरोपी ने महिला को पिस्तौल दिखा धमकी भी दी। महिला के चिल्लाने व परिजनों को बुलाने पर व्यवसायी व उसके दो-तीन साथी कार छोड़कर भाग निकले। उदयमंदिर थाने में आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया है।

उप निरीक्षक पुष्पा कंवर के अनुसार मूलत: पीपाड़ शहर हाल भगत की कोठी निवासी 23 वर्षीय महिला की शिकायत पर बनाड रोड धापी मार्बल्स के पास राज प्रोपर्टी के मालिक राजेन्द्र सिंह के खिलाफ दुष्कर्म व मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। थानाधिकारी राजूराम चौधरी मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने गुरुवार को महिला का मेडिकल करवाया।

उसका आरोप है कि भूखण्ड या मकान खरीदने के लिए वह 28 जुलाई को आरोपी के ऑफिस गई। तब आरोपी ने उसे बुधवार दोपहर ढाई बजे पावटा सर्किल के पास महावीर उद्यान बुलाया, जहां आरोपी राजेन्द्र सिंह कार लेकर आया और उसे शिकारगढ़ स्थित आवासीय योजना ले गया। आरोपी ने उसे दो-तीन मकान दिखाए। फिर एक सूने मकान में ले गया। जो उसने खुद का होने की जानकारी व तीस लाख रुपए से कम में दिलाने का झांसा दिया।

आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने महिला को पकड़ लिया और नीचे गिराकर दुष्कर्म किया। उसने बन्दूक निकालकर धमकी देते हुए फिर दुराचार किया। महिला के चिल्लाने पर दो-तीन साथी वहां आए, लेकिन वे आरोपी के परिचित थे। इन लोगों ने समझौता करने का दबाव डाला व धमकियां दी। मौका पाकर महिला ने मोबाइल से परिजनों को सूचना दी। डर के मारे आरोपी कार वहीं छोड़ भाग निकले।

रात में महिला थाने पहुंची तथा आपबीती सुनाई। देर रात महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी राजेन्द्र सिंह व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया।

बाढ़ के फोटो। राज गुजरात में सेना एवं वायुसेना द्वारा बाढ़ प्रभावी क्षेत्रों में मदद






















बाढ़  के फोटो। राज गुजरात में सेना एवं वायुसेना द्वारा बाढ़ प्रभावी क्षेत्रों में मदद


पिछले कुछ दिनों में भारी बारिष के चलते राजस्थान एवं सटे हुए गुजरात के इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। जालौर जिला एवं सांचोर सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं, वहीं गुजरात में बनासकांठा, पालनपुर, डीसा एवं थराड़ सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं जिससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हुआ है। इस समस्या के मद्देनजर सेना एवं वायुसेना जो कि पूरी तरह सतर्क थे एवं स्टैण्ड बाय मोड में थे, उन्होंने सिविल प्रषासन के अनुरोध पर एक बार फिर बढ़-चढ़ कर जनता की मदद की। जोधपुर स्थित कोणार्क कोर के जवान और वायुसेना के जोधपुर और फलौदी बेस के हेलीकाॅप्टरों ने दक्षिण-पष्चिम वायु कमान में इन बचाव कार्यों में हिस्सा लिया।


सेना ने पालनपुर, डीसा इलाके में बचाव कार्य में नाव के द्वारा लोगों को बचाने के अलावा भोजन एवं दवाओं का वितरण किया। 63 लोगों को छक्त्थ् की मदद से सुरेन्द्रनगर के सुसूई गाॅंव में बचाया एवं 200 से ज्यादा लोगों को भोजन दिया।
​​
​ सेना की 6 टीमें भेजी गइ​ जिसमें सेर्​ पाली जिले के चिरपटिया में​ 1 टीमें भेजी गइ​
​​ ​
वायुसेना ने 16 घंटों में 9 उड़ान भर कर 71 लोगों को बचाया जिसमें से 7 लोग एक बस के उपर थे। इसके अलावा वायुसेना ने 9 हेलीकाॅप्टर किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रखे हैं जिसमें से 5 जोधपुर एवं 4 फलौदी में हैं। साथ ही वायुसेना के जहाज से छक्त्थ् की टीम को बाढ़ प्रभावी क्षेत्र में लाया गया है जिसमें जोधपुर में उतरी एक टीम शामिल है जिसमें 120 छक्त्थ् के जवान हैं और 30 टन साज़ो- सामान है।

नई दिल्ली।खुशखबरीः डेढ़ रुपए तक सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल



नई दिल्ली।खुशखबरीः डेढ़ रुपए तक सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल


वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के मद्देनजर शुक्रवार को तेल विपणन कंपनियां पेट्रोल के दाम में लगतार तीसरी बार तथा डीजल के दाम में लगातार चौथी बार कटौती कर सकती हैं।

पिछली समीक्षा में 15 जुलाई को कंपनियों ने वैट के अलावा इनकी कीमतों में दो-दो रुपए प्रति लीटर की कमी की थी।

हालांकि, दिल्ली में उसी दिन राज्य सरकार द्वारा इन पर वैट बढ़ाने से ग्राहकों के लिए पेट्रोल 28 पैसे महंगा हो गया था जबकि डीजल 50 पैसे सस्ता हुआ था।

इस प्रकार दिल्ली में पेट्रोल के दाम 66.90 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल के दाम 49.72 रुपए प्रति लीटर हो गए थे।

जैसलमेर समाचार डायरी। आज के ताज़ा सरकारी समाचार

जैसलमेर समाचार डायरी।  आज के ताज़ा सरकारी समाचार 
फाॅलोअप षिविर में 334 प्रकरणों का निस्तारण

जैसलमेर, 30 जुलाई। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा के निर्देषानुसार गुरुवार को पोकरण व भणियाणा तहसील के लिए आयोजित फाॅलोअप षिविर में 334 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने बताया कि धारा 136 में खात दुरुस्ती के 8, धारा 135 में नामांतरकरण के 234, धारा 53 में खाता विभाजन के 3 प्रकरणों का निस्तारण किया गया तथा 97 को राजस्व नकलें जारी की गई।

---

आधार एवं भामाषाह नामांकन षिविर शुक्रवार से

जैसलमेर, 30 जुलाई। जैसलमेर नगर पालिका क्षेत्र में आधार व भामाषाह नामांकन षिविरों का आयोजन शुक्रवार से दो दिनों के लिए किया जाएगा।

गल्र्स हाई स्कूल में होने वाले इस षिविर में वार्ड 6 से 10 तक के नागरिक अपना नामांकन कराते हुए आधार व भामाषाह कार्ड बनवा सकेंगे। जिला भामाषाह अधिकारी डाॅ बीएल मीणा ने शहर के नागरिकों से अपील की है कि सभी वंचित परिवार व व्यक्ति अपना कार्ड बनवाकर षिविर का लाभ लें।

---

भारत-पाक सीमा से लगती हुई 5 कि.मी. में रहने वाले

निवासियों की सुविधा के लिए

रात्रि में प्रवेश तथा विचरण पर प्रतिबंध

जैसलमेर, 30 जुलाई/ जिले से लगने वाली भारत-पाक सीमा पर तस्करी, घुसपैठियों तथा असामाजिक तत्वों के अवैध प्रवेश एवं अन्य अवांछनीय गतिविधियों की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए एवं जिले में रहने वाले निवासियों के जन-जीवन एवं लोकशांति के विक्षब्ुध होने की अंदेशा को देखते हुए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªेट विष्वमोहन शर्मा ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले में भारत-पाक सीमा के पास लगती हुई पांच किलोमीटर में रहने वाले निवासियों एवं उस क्षेत्र में विगत 28 जुलाई से 27 सितम्बर 2015 तक की अवधि के लिए प्रवेश एवं विचरण के लिये सायं 6ः00 बजेः से प्रातः 7ः00 बजेः तक सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना प्रतिबंध रहेगा।

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट शर्मा द्वारा जारी किये गये आदेश के अनुसार जैसलमेर एवं पोकरण तहसील के ग्राम किशनगढ़, तनोट, साधेवाला, घोटारू, लौंगेवाला, गणेशिया, लंगतला, रतड़ाऊ, लीलोई, कारटा, खारीया, शेखर, कोठ, जामराऊ, खुईयाला उर्फ खुडजनवाली, जाजीया, खारा, मंूंगर, सोम, रोहिड़ोवाला, लौहार, आसूदा, धौरोई, बिछड़ा, मीठड़ाऊ, किरड़वाली, जीयाऊ, केरला, बगनाऊ, बसना, बिरयारी, मीठीखुई, भुग, मूरार, धनाना, लूणार, पोछीना, करड़ा, गोधूवाला, भूटोवाला, अकनवाली, दातावानी, झालरिया, नीचूवाली, बुईली (सरकारी), बाहला, भारेवाला, दादुड़ावाला, मोहरोवाला, मालासर, म्याजलार, रायचन्दवाला तथा कुरीया बैरी सम्मिलित है। जहां सायं 6ः00 बजेः से प्रातः 7ः00 बजेः तक 28 जुलाई से 27 सितम्बर तक की अवधि में बिना वैद्य अनुमति-पत्र (जो परमावश्यक कार्य के लिए समीप स्थित सीमा सुरक्षा बल चैकी से प्राप्त किया जा सकता है) के इस क्षेत्र में जाने के लिए तथा अन्य गतिविधियों के लिये पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

आदेश के अनुसार जिले में भारत-पाक सीमा के पास लगती हुई 5 कि.मी. क्षेत्र की सीमा में रहने वाले निवासियों एवं उस क्षेत्र में प्रवेश तथा विचरण करने वाले समस्त व्यक्तियों को सख्त चेतावनी एवं आदेशित किया जाता है कि वे इस प्रतिबंधित क्षेत्र में सायं 6ः00 बजेः से प्रातः 7ः00 बजेः तक सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना गमनागमन एवं विचरण नहीं कर सकेगें। इस आदेश के प्रभावशील होने पर उक्त क्षेत्र मंें कोई भी सक्षम अधिकारी इस आदेश की पालना के लिए कार्यवाही कर सकेगा तथा आदेश का उल्लघंन करने पर कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश आगामी 27 सितम्बर 2015 तक की अवधि तक के लिये प्रभावी रहेगा।

---

नगरपालिका पोकरण आम चुनाव-2015

नगरपालिका पोकरण के आम चुनाव के लिए निर्वाचन कार्यक्रम घोषित

निर्वाचन के लिए मतदान 17 अगस्त को होगा

जैसलमेर, 30 जुलाई/ राज्य निर्वाचन आयोग द्धारा नगरपालिका आम चुनाव-2015 के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार नगरपालिका पोकरण के चुनाव के लिए 01 अगस्त को लोक सूचना जारी होगी वहीं 05 अगस्त नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी विष्वमोहन शर्मा ने बताया कि नाम निर्देषन पत्रों की समीक्षा 06 अगस्त को होगी। अभ्यर्थिता वापिस लेने की अंतिम तिथि 08 अगस्त है तथा चुनाव चिन्हों का आबंटन 09 अगस्त को होगा। नगरपालिका के लिए मतदान 17 अगस्त को प्रातः 7 बजें से सायं 5 बजें तक होगा तथा मतगणना 20 अगस्त को प्रातः 8 बजें से होगी। अध्यक्ष पद का निर्वाचन 21 अगस्त को एवं उपाध्यक्ष पद का निर्वाचन 22 अगस्त को होगा।

---

विधालयों में रहेगा अवकाष

जैसलमेर, 30 जुलाई/ जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने जिले में पिछले एक सप्ताह स ेचल रही अतिवृष्टि के मध्येनजर समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विधालयों में 30 एवं 31 जुलाई का शैक्षणिक अवकाष घोषित किया है। विधालय स्टाफ को यह अवकाष नही मिलेगा। जिला षिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक एवं माध्यमिक) को आदेषों की पालना के लिए कहा गया है।

---

आदान-अनुदान की राषि कृषको के खातों में भेजने की स्वीकृति

जैसलमेर, 30 जुलाई/ जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग के निर्देषानुसार जिले में खरीफ 2014 एवं रबी 2015 में खराबे से प्रभावित किसानों को कृषि आदान-अनुदान की राषि का भुगतान बैंक खाते के जरिए करने की स्वीकृति जारी की है।

आदेषों के अनुसार खरीफ 2014 में 50 प्रतिषत से अधिक खराबे वाले जैसलमेर तहसील के 299 लघु सीमान्त किसानो के लिए 8 लाख 13 हजार 405 रूपये, तहसील उपनिदेषन जैसलमेर में 474 लघु सीमांतों किसानों के लिए 13 लाख 11 हजार 820 रूपये की राषि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार जैसलमेर उपनिदेषन प्रथम के 325 किसानो के लिए 14 लाख 62 हजार 500 रूपये स्वीकृत किए गए है।

इसके साथ ही रबी फसल 2015 में 33 प्रतिषत से अधिक खराबे वाले सामान्य किसानो के लिए 14 लाख 58 हजार 625 रूपये स्वीकृत किए गए है। कलक्टर ने ही जैसलमेर सेंट्रल काॅ आॅपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेषक को आदान-अनुदान की राषि काष्तकारों के खातों में हस्तांतरित कर उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देष दिए है।




मानसिक विमंदित बच्चों का विषेषज्ञ करेंगे उपचार

प्रभारी सचिव मिश्र ने विषेष पहल करते हुए दिए निर्देष, कहा-जिले के मानसिक विमंदित बच्चों का डाटा कराएं उपलब्ध

जैसलमेर, 30 जुलाई। सरकार मानसिक तौर पर विमंदित जिले के बालक-बालिकाओं का प्रदेष के विषेषज्ञ चिकित्सकों से इलाज कराएगी। श्रम एवं नियोजन विभाग के शासन सचिव तथा जिले के प्रभारी सचिव रजत कुमार मिश्र ने बुधवार को कलक्ट्रेट में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में इस संबंध में निर्देष दिए।

प्रभारी सचिव ने इस दौरान उपखंड अधिकारियों तथा विकास अधिकारियों से कहा कि वे जिला षिक्षा अधिकारियों के जरिए जिले के सभी षिक्षण संस्थानों में पढ रहे विमंदित बालक-बालिकाओं का डाटा तैयार करें। उसके बाद जरूरत के मुताबिक डाॅक्टरों की टीम को यहां लाकर जिले में षिविर लगाए जाएंगे तथा विमंदित बच्चों का उपचार किया जाएगा। अगर हम सभी योजनाबद्ध ढंग से इस काम को करेंगे तो निस्संदेह इसके बेहतर परिणाम सामने आएंगे।

इस मौके पर प्रभारी सचिव ने जिले में बिजली व पानी आपूर्ति, महानरेगा, सड़क, स्वास्थ्य सेवाओं सहित न्याय आपके द्वार कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा की और अधिकारियों से कहा कि वे आमजन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उनकी सेवाओं का त्वरित समाधान करें और राज्य सरकार की मंषा के मुताबिक लोगों को योजनाओं का समुचित लाभ दें। प्रभारी सचिव ने निर्माण श्रमिकों के पंजीयन पर बल देते हुए कहा कि इसके लिए ग्रामसेवक को अधिकृत कर दिया गया है। पंजीयन से निर्माण श्रमिकों को सरकार की अनेक योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने विकास अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में ज्यादा आवष्यकता वाले गांवों को गोद लेकर उनमें निर्माण श्रमिकों का संपूर्ण पंजीयन कराएं। उन्होंने कहा कि जरूरत होने पर यहां निर्माण श्रमिकों के सिलिकोसिस के निःषुल्क इलाज के लिए षिविर लगाया जा सकता है।

प्रभारी सचिव ने सीएमएचओ से स्वास्थ्य सेवाओं तथा मेडिकल मोबाइल वैन की जानकारी लेते हुए कहा कि एकां में एएनएम का पद स्वीकृत कराने के लिए आवष्यक कार्यवाही करें तथा वहां एएनएम को तत्काल भेजें। उन्होंने सीएमएचओ से कहा कि वे स्वयं फील्ड में जाकर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लें और आवष्यक इंतजाम सुनिष्चित करें। उन्होंने डीएसओ से कहा कि जन सुनवाई के दौरान उन्हें विभिन्न स्थानों से राषन सामग्री का समुचित वितरण नहीं किए जाने की षिकायतें मिली हैं, इसलिए वे स्वयं फील्ड में जाएं और देखें कि दुकानदार उचित मूल्य सामग्री का समुचित वितरण कर रहे हैं या नहीं। उन्होंने स्किल डवलपमेंट प्रोग्राम में भी जिले में चल रहे कार्यक्रमों के विस्तार की जरूरत बताई और आरएसएलडीसी के जिला प्रबंधक को निर्देष दिए कि वे विभिन्न स्थानों पर जरूरत के मुताबिक कार्यक्रमों का संचालन सुनिष्चित करें ताकि अधिक से अधिक युवाओं को प्रषिक्षण देकर रोजगार के लिए तैयार किया जा सके।

उन्होंने कृषि विभाग की ओर से साॅयल कार्ड वितरण किए जाने सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं में समुचित प्रगति नहीं होने पर अधिकारियों से नाराजगी जाहिर की और कहा कि बैठक में दिए गए निर्देषों की एक सप्ताह में पालना सुनिष्चित कराएं।

उन्होंने जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा एवं उपखंड अधिकारियों से कहा कि वे विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की समुचित माॅनीटरिंग करते हुए अधिकारियों का मार्गदर्षन करें ताकि राज्य सरकार की मंषा के मुताबिक जिला प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सके। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने विभिन्न विभागों की ओर से अर्जित उपलब्धियों व विकास कार्यों से प्रभारी सचिव को अवगत कराया।

इस दौरान अतिरिक्त कलक्टर भागीरथ शर्मा, सीईओ बलदेव सिंह, उपनिवेषन उपायुक्त गजेंद्र सिंह चारण, डीएफओ डाॅ ख्याति माथुर, एसडीएम जयसिंह व नरेंद्र पाल सिंह शेखावत, विकास अधिकारीगण, अधीक्षण अभियंता (जलदाय) ओपी व्यास, अधीक्षण अभियंता (विद्युत) एसएल सुखाड़िया, अधीक्षण अभियंता (सानिवि) सीएस कल्ला, अधिषाषी अभियंता (सानिवि) हरीष माथुर, उद्योग महाप्रबंधक चंद्रमोहन गुप्ता, सीएमएचओ डाॅ एनआर नायक, सहायक निदेषक (सांख्यिकी) बीएल मीना, जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

---

समाज कल्याण विभाग के छात्रावासों का निरीक्षण

जैसलमेर, 30 जुलाई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग निदेषक अंबरीष कुमार के निर्देषानुसार राज्य में चलाए जा रहे भवन सुधारो अभियान के दूसरे चरण में बुधवार व गुरुवार को निदेषालय से आए दल ने जिले में विभाग की ओर से संचालित छात्रावास भवनों का निरीक्षण किया।

सहायक निदेषक (प्रचार) सीताराम मीणा, प्रोग्रामर तपेष कष्यप, सहायक लेखाधिकारी रमेष चंद्र गुप्ता व जिले के सहायक निदेषक हिम्मत सिंह कविया ने जिले के पोकरण, रामदेवरा, साकड़ा व जैसलमेर के महाविद्यालय स्तरीय छात्रावासों के साथ-साथ जैसलमेर में स्थित अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्रावासों, किषोर गृह तथा फतेहगढ के छात्रावास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पूर्व में दिए गए निर्देषों के बाद छात्रावासों के भवनों की स्थिति में सुधार पाया गया तथा स्थिति संतोषजनक पाई गई। दल ने छात्रावासों में रह रहे बालक-बालिकाओं से बातचीत कर नाष्ते, भोजन व्यवस्था, पानी-बिजली आदि की जानकारी ली एवं बच्चों को छात्रावासों में अनुषासन में रहने के लिए कहा। उन्होंने व्यवस्था में सुधार के लिए किए गए प्रयासों पर संतोष जताया और कहा कि भविष्य में इस दिषा में और बेहतर काम किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंषा के मुताबिक छात्रावासों व विभाग की योजनाओं का समुचित लाभ विद्यार्थियों को मिलना चाहिए। उन्होंने जैसलमेर के गड़ीसर तालाब के पास स्थित छात्रावास परिसर से बरसाती पानी की निकासी के लिए आवष्यक कार्यवाही के निर्देष भी दिए।

सहायक निदेषक हिम्मत सिंह कविया ने जिले में अभियान के तहत की गई कार्यवाही से अवगत कराया और कहा कि राज्य सरकार एवं विभागीय निदेषक के निर्देषानुसार इस दिषा में समुचित कार्यवाही की जा रही है।

---

एक पंजीयन से मिलेगा निर्माण श्रमिकों का अनेक योजनाओं का लाभ

जैसलमेर, 30 जुलाई। राज्य में राजस्थान भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मंडल की ओर से किए जा रहे निर्माण श्रमिकों के पंजीयन से पंजीकृत श्रमिक को विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।

श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि 18 से 60 आयु वर्ग का कोई भी श्रमिक जिसने पिछले एक वर्ष में 90 दिन से अधिक निर्माण श्रमिक के तौर पर काम किया हो, श्रमिक विभाग में पंजीयन कराकर योजनाओं का लाभ ले सकता है। उन्होंने बताया कि हिताधिकारी की सामान्य या दुर्घटना में मृत्यु होने पर या घायल होने पर विभाग की ओर से सहायता प्रदान की जाती है। इसके तहत दुर्घटना में मृत्यु होने पर 5 लाख, दुर्घटना में स्थायी पूर्ण अपंगता पर तीन लाख रुपए, दुर्घटना में घायल होने पर 5 हजार से 20 हजार रुपए तक की सहायता प्रदान की जाती है। सामान्य मृत्यु के प्रकरणों में 75 हजार रुपए दिए जाते हैं।

इसके अलावा मंडल की ओर से कौषल शक्ति योजना 2014, षिक्षा सहायता (छात्रवृत्ति) योजना, मेधावी छात्र-छात्राओं को नकद पुरस्कार योजना, प्रसूति सहायता योजना, गंभीर बीमारियों पर व्यय के पुनर्भरण की योजना, हिताधिकारी की पुत्री अथवा महिला हिताधिकारी के स्वयं के विवाह हेतु सहायता योजना, निजी आवास के ऋण पर आर्थिक सहायता अनुदान योजना, एनपीएस स्वावलंबन योजनाओं का लाभ पंजीकृत निर्माण श्रमिक को दिया जाता है। उन्होंने बताया कि हिताधिकारी के पंजीयन के लिए 25 रुपए शुल्क निर्धारित है तथा अंषदान राषि 5 रुपए मासिक है।

---