दलित अत्याचार निवारण समिति का क्रमिक अनशन जारीबाड़मेर, 28 जुलाई। बाड़मेर जिले मंे दलितांे पर उत्पीड़न के मामलांे मंे पुलिस द्वारा दोषियांेे के खिलाफ कार्यवाही नहीं किये जाने के विरोध मंे दलित अत्याचार निवारण समिति के बैनर तले सोलहवें दिन अनिश्चितकालीन धरना एवं क्रमिक अनशन पांचवे दिन जारी रहा। मंगलवार को आरटीआई कार्यकर्ता मंगलाराम मेघवाल बामणोर एवं भंवराराम मेघवाल इटादा क्रमिक अनशन पर बैठे। इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्वाजंलि दी गई।दलित अत्याचार निवारण समिति के संयोजक उदाराम मेघवाल ने बताया कि मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर बाड़मेर जिले के विभिन्न पुलिस थानांे मंे दर्ज दलित उत्पीड़न के मामलांे मंे आरोपियांे के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई। धरना स्थल पर संबोधित करते हुए आदूराम मेघवाल ने कहा कि दलित उत्पीड़न के मामलांे मंे पुलिस तत्काल कार्यवाही करते हुए वांछित आरोपियांे को गिरफतार करें नहीं तो मजबूरन आंदोलन तेज करना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। लक्ष्मण वडेरा ने कहा कि पुलिस प्रशासन दलितांे के सब्र की परीक्षा नहीं लें, पिछले कई दिनांे से चल रहे आंदोलन के बावजूद आरोपियांे की गिरफतारी को लेकर पुलिस प्रशासन गंभीर नहीं है। उन्हांेने कहा कि समय रहते आरोपियांे की गिरफतारी नहीं हुई तो पुलिस प्रशासन के लिए आंदोलन संभालना मुश्किल होगा। इस दौरान जिला संयोजक उदाराम मेघवाल ने कहा कि दलित उत्पीड़न के मामलांे मंे लगातार बढोतरी हो रही है। यह बेहद चिंताजनक बात है। उन्हांेने कहा कि वर्षा एवं भारी गर्मी के बावजूद भी आंदोलन कार्यों का मनोबल गिरने के बजाय उंचा होता जा रहा है। बाङमेर जिले के पूरे क्षेत्र के दलित लोग धरने को अपना समर्थन देने के लिये आ रहे है। इस दौरान मूलाराम मेघवाल, हरखाराम मेघवाल, वगताराम मंसूरिया, पोकरराम राणीगांव ने धरनास्थल पर संबोधित करते हुए जल्दी न्याय नहीं मिलने पर वृहद स्तर पर आंदोलन करने की बात कही। इस अवसर पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्वाजंलि दी गई। इस दौरान वक्ताआंे ने कहा कि राष्ट्र निर्माण मंे कलाम के योगदान को सदैव याद किया जाएगा। मंगलवार को सरपंच रणजीत कुमार, उप प्रधान कूटलाराम, पूर्व सरपंच आसूराम, जेसाराम, नारणाराम खबड़ाला, मांगीलाल, मुकनाराम तंवर, वगताराम, मंगलाराम, रामाराम बामणिया, भंवरलाल पंवार, सवाईराम, बाबूराम, चेतनराम, गणपत वणल, अनोपाराम, केसाराम, सताराम नागाणा, गाजीराम, सवाईराम इटादा, मिठूराम बामणोर, भंवराराम, विरधाराम कोडेचा, मूलाराम पूनड़, चेलाराम मंसूरिया, सरपंच हस्तुदेवी, नबूदेवी, तारीदेवी, भंवरीदेवी, ताराराम, नींबाराम पंवार, नवाराम मंसूरिया, लाभूराम पंवार, कानाराम सनावड़ा, वागाराम बाछड़ाउ, मूलाराम, पेमाराम खिटलिया, श्रवण कुमार बामणिया, मलाराम भेडाणा, थानाराम, कुभाराम केसुम्बला समेत सैकड़ांे लोग शामिल थे।
बाडमेर,नौ ब्लाॅको के स्कूल में अवकाश घोषितबाडमेर, 28 जुलाई। जिले में लगातार हो रही भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने जिले के नौ ब्लाॅको के विद्यालयों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है।जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने एक आदेश जारी कर जिले में लगातार हो रही भारी बरसात के मध्यनजर पंचायत समिति बाड़मेर, समदड़ी, सिवाना, कल्याणपुर, पाटोदी, बालोतरा, सिणधरी, धोरीमन्ना व गुड़ामालानी के अन्तर्गत आने वाले सभी राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को 29 जुलाई, बुधवार कों स्थानीय अवकाश घोषित किया है।-0-औ़द्योगिक प्रोत्साहन शिविर स्थगितबाडमेर, 28 जुलाई। बुधवार 29 जुलाई को ग्राम पंचायत कार्यालय धनाऊ में प्रातः 11.00 बजे से आयोजित होने वाला औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर स्थगित कर दिया गया है।जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक ने बताया कि ग्राम पंचायत कार्यालय धनाऊ में प्रातः 11.00 बजे से औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर निश्चित किया गया था। जिले में पिछले दिनों से हो रही भारी वर्षा के कारण उक्त शिविर को स्थगित किया जाता है।-0-
जैसलमेर समाचार डायरी आज के ताज़ा समाचार कचहरी परिसर से विषेष योग्य जन छात्रवृति के लिए हेतु आवेदन आमंत्रित जैसलमेर, 28 जुलाई। जिले के राजकीय, गैर राजकीय विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में नियमित रूप से अध्ययनरत विषेष योग्य जन छात्र-छात्राओं से विषेष योग्यजन छात्रवृति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहाय निदेषक हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2015-16 में अध्ययनरत विषेष योग्यजन छात्रों को विषेष योग्यजन छात्रवृति उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए उन्हें निर्धारित आवेदन में आवेदन करना होगा। आवेदक को आवेदन पत्र के साथ 40 प्रतिषत विकलांगता का विकलांग प्रमाण पत्र, गत वर्ष 40 प्रतिषत या इससे अधिक अंको से उतीर्ण परीक्षा की अंकतालिका, मूल निवास प्रमाण पत्र, आवेदक के बैंक खाता पासबुक की प्रमाणित प्रति तथा अभिभावक की दो लाख रुपये से कम वार्षिक आय का उदघोषणा प्रमाण पत्र अथवा बीपीएल चयनित प्रमाण पत्र की प्रमाणित प्रति आवष्यक रूप से संलग्न करनी होगी। आवेदन पत्र निषुल्क प्राप्त कर तैयार करवाकर 30 अगस्त तक जमा कराए जा सकते हैं। अध्ययनरत विषेष योग्यजन छात्र-छात्रा को योजना का लाभ उपलब्ध कराने हेतु षिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी लिखा गया है।---000---किसानों के लिए 32.17 करोड़ स्वीकृत जैसलमेर, 28 जुलाई। राज्य सरकार की ओर से रबी 2014 फसल खराबा (ओलावृष्टि) से प्रभावित काष्तकारों के लिए जिले में 93 करोड़ 61 लाख 58 हजार 642 रुपये की कृषि आदान अनुदान राषि स्वीकृत की जा चुकी है। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने बताया कि जिले में ओलावृष्टि से कुल 41 हजार 706 प्रभावित किसानों को इस राषि का वितरण करने हेतु जैसलमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक को स्वीकृति भिजवाई जा चुकी है। यह राषि सहकारी समितियों के माध्यम से वितरण की जाएगी। अब तक 13 हजार 441 काष्तकारों के पक्ष में राषि 32.17 करोड़ रुपए की राषि स्वीकृति जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्रबन्ध निदेषक केन्द्रीय सहकारी बैंक जैसलमेर ओम प्रकाष मीणा को निर्देष दिये कि किसानों के खाते शीघ्र खुलवाये जाकर राषि उनके बचत खातों में राषि जमा की जाए। प्रबन्ध निदेषक मीणा ने बताया कि अब तक उपनिवेषन तहसीलों से प्राप्त 13 हजार 441 काष्तकारों की सूचियों को पटवार मण्डलवार छंटनी की जाकर संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समितियों को भेजा गया है। ओलावृष्टि प्रभावित काष्तकारों से अपील की गई है कि वे अपना बचत खाता खुलवाने हेतु आवष्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर खाता खुलवाकर राषि का भुगतान प्राप्त करे।---000---बैठक 31 जुलाई को जैसलमेर, 28 जुलाई। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक 31 जुलाई को सुबह 11 बजे जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। एडीएम भागीरथ शर्मा ने बताया कि सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को बैठक में परी सूचना के साथ उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। आमजन द्वारा अपने अभाव अभियोग निराकरण के लिए समिति अध्यक्ष जिला कलक्टर के नाम संबोधित अभ्यावेदन के जरिये दर्ज कराए जा सकते हैं। बैठक में समिति स्तर पर विचाराधीन प्रकरणों, अपराध एवं कानून व्यवस्था, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, नरेगा जांच सहित विभिन्न बिन्दुओं पर विचार-विमर्ष किया जाएगा। ---000---अन्तर्राष्ट्रीय काॅल्स का रजिस्टर संधारित करने के निर्देष जैसलमेर, 28 जुलाई। जिला मजिस्ट्रेट एवं कलक्टर विष्वमोहन ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 का प्रयोग करते हुए जिले के एसटीडी पीसीओं तथा इन्टरनेट बूथ धारकों को अन्तर्राष्ट्रीय काॅल्स का रजिस्टर संधारित करने के निर्देष दिये है। निर्देषों के मुताबिक, पीसीओं, एसटीडी, ई-मेल व इन्टरनेट बूथ धारक फोन करने वाले व्यक्ति से क्रमांक, दिनांक, वार्ता-संदेष भेजने वाले का पता, कोड सहित किये जाने वाले फोन का नंबर, फोन या संदेष रिसीव करने वाले का नाम तथा संदेष का समय निर्धारित प्रपत्र में प्राप्त करने के बाद ही काॅल्स या संदेष संवहन कर पाएंगे। रजिस्टर में उपयोगकर्ता द्वारा पूर्व में दी गई सूचना तथा काॅल का वास्तविक विवरण संधारित करना होगा। बूथ मालिकों या संचालकों द्वारा इसकी सूचना निर्धारित प्रपत्र में अपने एसडीएम व थानाधिकारी को दी जाएगी। संदिग्ध व्यक्ति द्वारा काॅल किए जाने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक या निकटतम थानाधिकारी को देनी होगी। आदेष की अवहेलना करने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 अंतर्गत न्यायालय में मुकदमा चलाया जा सकेगा। आदेष दो माह तक प्रभावषील रहेगा। ---000---मातृ-षिषु स्वास्थ्य सेवाओं में लाएं बेहतरी कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न, कलक्टर शर्मा ने चिकित्सा अधिकारियों को लक्ष्यों की समय रहते पूर्ति करने के दिये निर्देष, कहा- काम नहीं करने वाली आषा व एएनएम पर करें कार्रवाई जैसलमेर 28 जुलाई । जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने जिले में मातृ एवं षिषु स्वास्थ्य की दिषा में दी जा रही सेवाओं को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए इन सेवाओं में बेहतरी लाने के लिए योजनाबद्ध ढंग से काम करने के निर्देष दिए हैं। सोमवार शाम कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में उन्होंने कहा कि जिले में काम नहीं करने वाली एएनएम व आषा के खिलाफ कार्यवाही की जाए। एएनएम को नोटिस दिए जाएं तथा आषा को हटाने के लिए आवष्यक कार्रवाई की जाए। उन्होंने समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को एएनएम द्वारा वर्ष 2015-16 में परिवार कल्याण व टीकाकरण के निर्धारित लक्ष्यों को अर्जित करने के लिए विषेष प्रयास करने के निर्देष दिये। पीपीआईयूसीडी के लक्ष्यों को करें अर्जित जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पीपीआईयूसीडी निवेषन के लक्ष्यों की पूर्ति के लिए जिले में कार्यरत एएनएम को आवश्यक प्रषिक्षण दिये जाने के निर्देष दिए तथा डिलीवरी पाॅइन्ट व सामंुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर रिक्त चल रहे महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पद पर प्राथमिकता से एएनएम पदस्थापित करने के लिए कहा। प्रसूताओं को प्रोत्साहन राषि का करें आॅनलाईन भुगतानजिला कलक्टर ने जिले में संस्थागत प्रसव को बढाने तथा चिकित्सा संस्थान पर संस्थागत प्रसव करवाने वाली सभी प्रसूताओं को जननी सुरक्षा योजना के अन्र्तगत देय राषि प्रदान करने के निर्देष दिये । उन्होनेे कहा कि एक अगस्त 2015 से श्री जवाहिर चिकित्सालय व जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर जननी सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रसूताओं को देय प्रोत्साहन राषि व मुख्यमंत्री शुभ लक्ष्मी योजना के अन्तर्गत देय राषि का भुगतान खाते में आॅन-लाईन प्रदान कर लाभान्वित करना सुनिष्चित करने की बात कही। आॅनलाईन भुगतान के लिये जिला कलक्टर ने गर्भवती महिलाओ के समय पर बैंक खाते खुलवाने के निर्देश दिये। गर्भवती महिलाओं का करे शत-प्रतिषत पंजीयन जिला कलक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों को क्षेत्र में कार्यरत एएनएम व आषा सहयोगिनियों से गर्भवती महिलाओं का एएनसी पंजीकरण प्रथम तिमाही में ही आवष्यक रूप से करवाने के पाबंद करने के निर्देष दिये। उन्होने जिले में कार्यरत एएनएम व आषा सहयोगिनियों के द्वारा सम्पादित किये गये कार्यों की प्रतिमाह समीक्षा करने तथा कार्य नही करने वाली एएनएम को कारण बताओ नोटिस जारी करने के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिये। शत प्रतिषत लाईन लिस्टिंग आवष्यक रूप से करेंजिला कलक्टर शर्मा ने चिकित्सा अधिकारियों को पीसीटीएस साॅफटवेयर में एएनसी, संस्थागत प्रसव व सम्पूर्ण टीकाकरण की लाईन-लिस्टिंग करवाने के निर्देष दिये हैं। जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कम लाईन-लिस्टिंग करवाने वाले चिकित्सा अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देष दिये। आयोजित बैठक में पीएमओ डाॅ. बी.एल. वर्मा, डिप्टी सीएमएचओ डाॅ.आर.पी.गर्ग व डाॅ. मुरलीधर सोनी, जिला औषधि भंडार केप्रभारी अधिकारी डाॅ. बी.एल. बुनकर, जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डाॅ.बी.के.बारूपाल,, आयुक्त नगर परिषद् इन्द्र सिंह राठौड,, उप निदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग स्नेहलता चैहान तथा जिले के सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं जिला स्वास्थ्य समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर.नायक ने जिले में माह जून 2015 तक की संस्थागत प्रसव, टीकाकरण व परिवार कल्याण में अर्जित की गई उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी । जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम आषीष खण्डेलवाल ने जिले में संचालित जननी षिषु सुरक्षा कार्यक्रम की रिपोर्ट, एफबीएनसी यूनिट, एमटीसी, शुभ लक्ष्मी योजना, गहन दस्त नियंत्रण पखवाडे एवं जननी सुरक्षा योजना की प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी । ---000---मोहनगढ में नषा मुक्ति षिविर 30 जुलाई कोजैसलमेर 28 जुलाई । डाॅ. एन. आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी़ ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा डोडा पोस्त से नषा करने वाले रोगियों को नषा मुक्ति दिलवाने के लिए जिले में नया सवेरा कार्ययोजना के अन्तर्गत दिनांक 30 जुलाई 2015 गुरूवार से 6 अगस्त 2015 तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहनगढ में 8 दिवसीय डी एडीक्षन कैम्प आयोजित किया जायेगा। डाॅ. मुरलीधर सोनी उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वा.)ने बताया कि डोडा पोस्त से नषा मुक्ति के लिए मोहनगढ में आयोजित कैम्प में डोडा पोस्त से नषा करने वाले रोगियों को नषा मुक्ति दिलवाने का कार्य किया जायेगा।---000---अपलोड कराएं सुझाव जैसलमेर, 28 जुलाई। जिला षिक्षा अधिकारी (माध्यमिक एवं प्रारम्भिक) ने एक संयुक्त आदेष जारी कर जिले के सभी विद्यालयों के संस्था प्रधानों को नई राष्ट्रीय षिक्षा समिति के संबंध में प्राप्त ग्राम षिक्षा समिति के सुझाव वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देष दिये हैं। आदेष के मुताबिक ये सुझाव संस्था प्रधानों द्वारा ूूूण्उलहवअजण्पद पर अपलोड किये जाने है।---000---सभी सरकारी कार्यालयों में हो शौचालय जैसलमेर, 28 जुलाई। जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने जिले के सभी कार्यालयाध्यक्षों को आदेष जारी कर प्रत्येक सरकारी कार्यालय में एक शौचलय होना सुनिष्चित करने के आदेष दिये है। उन्होंने बताया कि सरकारी कार्यालयों में लोग विभिन्न कार्यो से आते रहते है। इसलिए स्वच्छ एवं स्वस्थ राजस्थान की अवधारणा को साकार करने के लिए यह जरूरी है।
जननी सुरक्षा एवं शुभ्लक्ष्मी योजना का भुगतान होगा ऑनलाइन सीधे बेंक
खाते में :- डॉ बिस्टस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रयालय भारत सरकार के निर्देशानुसार जननीसुरक्षा योजना एवं शुभ्लक्ष्मी योजना के अतंर्गत लाभन्वित प्रसूता माताओको दिए जाने वाले परिलाभ के भुगतान में पारदर्शिता बनाये रखने हेतु येपरिलाभ अब प्रसूता के खाते में ओनलाईन जमा करवाए जायेंगे | मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार बिस्ट ने बताया की इसयोजना का परिलाभ 31 जुलाई 15 की रात 12 बजे के बाद होने वाले संस्थागतप्रसव पर दिया जाने वाले जननी सुरक्षा योजना एवं शुभलक्ष्मी योजना काभुगतान उनके बैंक खाते में ओनलाईन जमा किया जायेगा | जिला प्रजनन एवंशिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खुस्वंत खत्री ने बताया की इस योजना हेतुमहिला का बैंक में खाता होना आवश्यक है, सरकार द्वारा प्रथम चरण में यहसुविधा जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रपर शुरू की जा रही है |जिला कार्यक्रम प्रबंधक राकेश भाटी ने बताया की इस योजना के सफल संचालनहेतु जिला स्वास्थ्य भवन बाड़मेर में 28 जुलाई 15 को जिला अस्पताल, उपजिला अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लेबर रूम प्रभारी एवंजननी सुरक्षा योजना का कार्य देख रहे कार्मिक तथा ब्लॉक नोडल अधिकारियोको प्रशिक्षण दिया गया है | जिला नोडल अधिकारी उमेदाराम जाखड़ ने इस हेतुनवसृजित ओजेएसपीएम सॉफ्टवेयर की जानकारी दी |
नई दिल्ली।30 जुलाई को सुपुर्द-ए-खाक होगा डॉ. कलाम का पार्थिव शरीर
पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डा. ए पी जे अब्दुल कलाम को गुरूवार सुबह 11 बजे तमिलनाडु में उनके पैतृक गृह नगर रामेश्वरम में पूरे सैन्य सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया जायेगा।
देश भर में मिसाइलमैन के नाम से मशहूर डा.कलाम का सोमवार शाम शिलांग में भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में व्याख्यान देते समय दिल का दौरा पडऩे के बाद निधन हो गया था।
बुधवार को ले जाया जायेगा रामेश्वरम
गृह मंत्रालय के अनुसार उनका पार्थिव शरीर बुधवार रामेश्वरम ले जाया जायेगा जहां गुरूवार सुबह 11 बजे उन्हें पूरे सैन्य सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया जायेगा। डॉ कलाम का पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह शिलांग से दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास 10 राजाजी मार्ग लाया गया।
अंतिम दर्शन के लिए रामेश्वरम में भी रखा जाएगा
उनके पौत्र एपीजेएमके शेख सलीम ने भी रामेश्वरम में बताया कि केन्द्र तथा तमिलनाडु सरकार से जानकारी मिली है कि पूर्व राष्ट्रपति का पार्थिव शरीर बुधवार दोपहर को यहां लाया जायेगा। उनके पार्थिव शरीर को रामेश्वरम में नये बस स्टेंड के निकट के मैदान में लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा जायेगा।
गुरुवार को डॉ कलाम को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा
अंतिम दर्शन के बाद गुरूवार को सुबह 11 बजे डॉ कलाम के पार्थिव शरीर को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ,केन्द्रीय मंत्रियों, कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के उनकी अंत्येष्टि में शामिल होने की संभावना है।
अंतिम दर्शन में शामिल हुए वीआईपी
डॉ कलाम का पार्थिव शरीर भारतीय वायुसेना के विमान से पालम हवाई अड्डे लाए जाने पर प्रोटोकॉल से हटकर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने वहां जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुखर्जी, अंसारी तथा मोदी ने बाद में डा. कलाम के आवास पर जाकर भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले प्रमुख लोगों में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह , रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं उपाध्यक्ष राहुल गांधी ,गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार, जनता दल यू अध्यक्ष शरद यादव तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत शामिल थे।