बांसवाड़ा.सोते परिवार पर गिरी दीवार, दो बच्चों की मौत
जिले में बारिश का कहर दिखलाई देने लगा है। भूंगड़ा थाना क्षेत्र में रविवार मध्य रात्रि घर में सोए एक परिवार पर कच्ची दीवार भरभराकर गिर गई। हादसे में मलबे तले दबने से एक बच्ची की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे बालक ने रात एक बजे महात्मा गांधी चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
हादसे में घायल पिता का उपचार जारी है। पुलिस के अनुसार हादसा रविवार रात करीब 12 बजे हु़आ, जब माही डेम के करीब बस्ती में मूसलाधार बारिश के दौरान रियाजुद्दीन खान पुत्र मकबूल तथा उसकी पत्नी व तीन वर्षीय पुत्र अयान खान व पांच साल की पुत्री अश्विरा खाना खाने के बाद सो गए।
इसी बीच, तेज बारिश के चलते कमजोर हो चुकी कच्चे मकान की मिट्टी की दीवार गिर गई। इससे चारों मलबे में दब गए। बच्चे और मकबूल अचेत होने से निकल ही नहीं पाए, जबकि उसकी पत्नी जैसे-तैसे निकली और दरवाजा खोलकर चिल्लाना शुरू किया। इस पर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने परिवार को बाहर निकाला और बांसवाड़ा के एमजी चिकित्सालय लेकर आए।
बच्ची को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि अयान का उपचार शुरू किया गया। उसने भी देर रात दम तोड़ दिया। घटना पर भूंगड़ा थाना पुलिस ने सोमवार सुबह कार्रवाई की और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपे।