रेल ट्रैक बंद ,तालाब में दो लड़के डूब गए
माउंट आबू के ग्रामीण क्षेत्र ओरिया गांव के तालाब में दो लड़के डूब गए। इस सम्बन्ध में पता चलने ओरिया ग्रामीणों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दोनों को बचाया। इनमें से एक लड़के के हाथ की हड्डी टूट गई, जबकि दूसरे के सिर पर चोट लगी है। दोनों को माउंट आबू के ग्लोबल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।माउंट आबू में दो दिनों निरन्तर हो रही तेज बारिश से नक्की झील लबालब हो गई है और सोमवार को नक्की झील की चादर चल रही है। माउंट आबू शहर के अपर व लोअर कोदरा बांध में पानी की आवक शुरू हो गई है। पहाड़ी झरने व नाले उफान पर है और पर्यटक वेग से बहते झरनों का आंनद ले रहे हैं। रतनपुर व मालवाड़ा के पास रेल पटरी के निचे से रेती खिसकने से रेल ट्रैक बंद।
माउंट आबू के ग्रामीण क्षेत्र ओरिया गांव के तालाब में दो लड़के डूब गए। इस सम्बन्ध में पता चलने ओरिया ग्रामीणों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दोनों को बचाया। इनमें से एक लड़के के हाथ की हड्डी टूट गई, जबकि दूसरे के सिर पर चोट लगी है। दोनों को माउंट आबू के ग्लोबल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।माउंट आबू में दो दिनों निरन्तर हो रही तेज बारिश से नक्की झील लबालब हो गई है और सोमवार को नक्की झील की चादर चल रही है। माउंट आबू शहर के अपर व लोअर कोदरा बांध में पानी की आवक शुरू हो गई है। पहाड़ी झरने व नाले उफान पर है और पर्यटक वेग से बहते झरनों का आंनद ले रहे हैं। रतनपुर व मालवाड़ा के पास रेल पटरी के निचे से रेती खिसकने से रेल ट्रैक बंद।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें