रविवार, 26 जुलाई 2015

धोरीमन्ना जुताई करते टै्रक्टर पलटा, एक की मौत



धोरीमन्ना जुताई करते टै्रक्टर पलटा, एक की मौत


निकटवर्ती सुदाबेरी गांव में शनिवार को खेत जुताई के दौरान ट्रैक्टर पलटने से एक की मौत हो गई। जानकारी अनुसार भागीरथराम पुत्र जोराराम बिश्नोई शाम करीब पांच बजे खेत में टै्रक्टर से जुताई कर रहा था।

इस दौरान एक टीले से ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया। हादसे में गंभीर घायल को सांचौर के एक निजी अस्पताल ले जाया गयाए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

20 साल बाद आया 29 दिनों का श्रावण, जानिए शुभ व चमत्कारी योग

शिव आराधना का महीना श्रावण तिथियों की घट-बढ़ के चलते इस बार 29 दिन का ही होगा। 20 साल बाद 29 दिन के श्रावण माह का संयोग बन रहा है। एक ओर जहां कृष्ण पक्ष में चतुर्थी और शुक्ल पक्ष में चतुर्दशी का क्षय होगा, वहीं शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि दो होंगी।




श्रावण में चार सोमवार एवं दो प्रदोष व्रत होंगे, जो शिव भक्तों के लिए बहुत शुभकारी रहेंगे। शिव आराधना के लिए विशेष फलदायी पवित्र सावन माह 1 अगस्त से शुरू होगा। पूरे माह श्रद्धालु शिव आराधना में लीन रहेंगे। इस बार सावन की शुुरुआत सर्वार्थ सिद्धि योग के शुभ संयोग में हो रही है, इसलिए इसका महत्व और बढ़ गया है।







मंदिरों में होगी विशेष पूजा

भगवान भोलेनाथ की साधना और आराधना के लिए यह माह काफी शुभ माना गया है। शहर के शिवालयों में सावन की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। एक माह तक श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ की आराधना करेंगे। पंडित राममोहन शास्त्री ने बताया कि सावन में जल, दूध, पंचामृत, इक्षु रस से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करना और बेलपत्र, धतूरा, चंदन अर्पित करना विशेष फलदायी होगा।







अकाल मृत्युहरण एवं सर्व दोष निवारण के लिए शिवभक्तों को हरिद्वार, सोरोशुकर, पुष्कर, गलता आदि क्षेत्र से कावड़ लेकर शिव का अभिषेक करना चाहिए। शहर के ताड़केश्वर, प्रतापेश्वर, झारखंड, रामेेश्वर, जगतेश्वर मंदिर सहित अनेक स्थानों पर पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जाएगा और पूजा-अर्चना होगी।



पंडित सुरेश शास्त्री ने बताया कि शिव की आराधना के लिए सावन का विशेष महत्व है। इस बार सावन की शुरुआत स्वार्थसिद्धि योग से होने से यह शिवभक्तों की मनोकामना पूर्ण करने वाला रहेगा। इस बार सावन माह में वर्षा का भी अच्छा योग बन रहा है।







लगेगी त्योहारों की झड़ी

इस महीने में तीज-त्योहार की झड़ी लगेगी। पुरुषोत्तम मास में विष्णु आराधना के बाद अब शिव आराधना का सावन 1 से 29 अगस्त तक होगा। इस दौरान शिव आराधना के विशेष 4 सावन सोमवार क्रमशः 3, 10, 17 और 24 अगस्त को होंगे।







19 अगस्त को नागपंचमी, 10 को कामिका एकादशी, 12 को सावन शिवरात्रि, 13 को गुरु पुष्य नक्षत्र, 14 को हरियाली अमावस्या, 18 को विनायक चुतर्थी, 28 को ओणम तथा 29 अगस्त को रक्षाबंधन और श्रावणी उपाकर्म होगा।

शनिवार, 25 जुलाई 2015

बाड़मेर.मौताने पर गए वृद्ध की कुल्हाड़ी से हत्या



बाड़मेर. क्षेत्र में बाखासर के बच्छवाल गांव में शुक्रवार रात मौताने पर गए एक वृद्ध की कुछ लोगों ने कुल्हाड़ी से हत्या कर दी।

बाखासर थानाधिकारी हुकमाराम के अनुसार बाखासर निवासी मोहनलाल ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसके पिता गुलाबराम (72) शुक्रवार को बच्छवाल गांव में अपने रिश्तेदार भूराराम के यहां किसी की मौत होने पर अंतिम संस्कार के लिए गए थे।

इस दौरान वहां आए बाखासर निवासी तोगाराम पुत्र उदाराम मेघवाल सहित पांच-छह लोगों ने मिलकर उसके पिता के मुंह पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। इसके बाद वे मौके से भाग गए।

शनिवार को बाखासर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लिया तथा मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया। चौहटन पुलिस उप अधीक्षक नीरज पाठक ने मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया।

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

बाड़मेर गहन दस्त नियन्त्रण पखवाडा :- डॉ बिस्ट



बाड़मेर गहन दस्त नियन्त्रण पखवाडा :- डॉ बिस्ट




बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 5 वर्ष से छोटे बच्चो में दस्त रोग के निवारण

हेतु दिनांक 27 जुलाई 15 से 8 अगस्त 15 तक सम्पूर्ण जिले में गहन दस्त

नियन्त्रण पखवाडा मनाया जायेगा | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

डॉ सुनील कुमार बिस्ट ने बताया की प्रथम सप्ताह 27 जुलाई 15 से 01 अगस्त

15 तक दस्त रोग नियन्त्रण से सम्बंधित गतिविधिया की जायेगी, एवं दुसरे

सप्ताह 3 अगस्त से 08 अगस्त 15 तक नवजात एवं छोटे बच्चो के पोषण सम्बंधित

जानकारी आशा सहयोगिनी द्वारा दी जायेगी |




जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खुस्वंत खत्री ने बताया की

सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर ओआरएस एवं जिंक कोर्नर की स्थापना, स्कूलों

में हाथ धोने की विधि का प्रदर्शन एवं अभ्यास एवं आशा सहयोगिनी द्वारा

कुपोषित बच्चो की पहचान कर इलाज हेतु स्वास्थ्य केन्द्रों पर रेफर किया

जायेगा | जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की आशा सहयोगिनी द्वारा

पखवाड़े के दोरान पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चो वाले परिवारों में आशा

सहयोगिनी द्वारा ओआरएस का वितरण एवं इसको बनाने की विधि के बारे में

जानकारी दी जायेगी | राकेश भाटी ने बताया की इस कार्यक्रम को सफल बनाने

में आशा सहयोगिनी की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी |

नकाबपोश ने महिला को पलंग से बांधकर की मासूम की हत्या

नकाबपोश ने महिला को पलंग से बांधकर की मासूम की हत्या

भीलवाड़ा। अहिंसा सर्किल स्थित मारुति कॉलोनी में एक नकाबपोश ने शनिवार सुबह घर में प्रवेश कर एक महिला से दस हजार रुपए मांगे। नहीं देने पर पलंग से बांध दिया तथा उसकी डेढ़ वर्षीय बेटी की हत्या कर दी। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची सुभाषनगर थाना पुलिस घटनाक्रम की जांच कर रही है।

सुभाषनगर थाना क्षेत्र के अहिंसा सर्किल स्थित मारुति कॉलोनी में सुबह नकाबपोश एक घर में घुस गया। घर में मौजूद पूजा प्रजापत(19) से 10 हजार रुपए की मांग की। नहीं देने पर उसकी डेढ़ वर्षीय मासूम बेटी ज्योति की हत्या करने की धमकी दी। पूजा द्वारा दस हजार रुपए नहीं देने पर नकाबपोश ने उसके साथ मारपीट की तथा उसे पलंग से बांध दिया तथा मासूम ज्योति की हत्या कर दी।

उसके घर के पास पंक्चर की दुकान लगाने वाले अल्ताफ हुसैन के दुकान खोलने पर रोने की आवाज आने पर घटना का पता चला। उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू की। ज्योति का पति कैलाश कैटरिंग का काम करता है। घटना के समय वह घर से बाहर था।