शनिवार, 25 जुलाई 2015

बाड़मेर गहन दस्त नियन्त्रण पखवाडा :- डॉ बिस्ट



बाड़मेर गहन दस्त नियन्त्रण पखवाडा :- डॉ बिस्ट




बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 5 वर्ष से छोटे बच्चो में दस्त रोग के निवारण

हेतु दिनांक 27 जुलाई 15 से 8 अगस्त 15 तक सम्पूर्ण जिले में गहन दस्त

नियन्त्रण पखवाडा मनाया जायेगा | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

डॉ सुनील कुमार बिस्ट ने बताया की प्रथम सप्ताह 27 जुलाई 15 से 01 अगस्त

15 तक दस्त रोग नियन्त्रण से सम्बंधित गतिविधिया की जायेगी, एवं दुसरे

सप्ताह 3 अगस्त से 08 अगस्त 15 तक नवजात एवं छोटे बच्चो के पोषण सम्बंधित

जानकारी आशा सहयोगिनी द्वारा दी जायेगी |




जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खुस्वंत खत्री ने बताया की

सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर ओआरएस एवं जिंक कोर्नर की स्थापना, स्कूलों

में हाथ धोने की विधि का प्रदर्शन एवं अभ्यास एवं आशा सहयोगिनी द्वारा

कुपोषित बच्चो की पहचान कर इलाज हेतु स्वास्थ्य केन्द्रों पर रेफर किया

जायेगा | जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की आशा सहयोगिनी द्वारा

पखवाड़े के दोरान पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चो वाले परिवारों में आशा

सहयोगिनी द्वारा ओआरएस का वितरण एवं इसको बनाने की विधि के बारे में

जानकारी दी जायेगी | राकेश भाटी ने बताया की इस कार्यक्रम को सफल बनाने

में आशा सहयोगिनी की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें