गुरुवार, 23 जुलाई 2015

प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी बैठक की तैयारियां शुरू

प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी बैठक की तैयारियां शुरू

जयपुर रविवार को जवाहर सर्किल स्थित एंटरटेनमेंट पैराडाईज में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को लेकर तैयारिया शुरू हो गई है । जवाहर लाल नेहरु मार्ग पर भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की तैयारियों की बानगी देखी जा सकती है ।
bjp working commetee
 जेएलएन मार्ग पर पार्टी ने अपने झण्डे और बैनल लगाना शुरु कर दिए है ।  भाजपा की इस कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश भर से पांच सौ से ज्यादा कार्यकर्ताओं के आने की संभावनाए है ।
bjp working commetee
इनमें प्रदेश कार्यकारिणी एंव प्रदेश कार्य समिति के सदस्य, राजस्थान के केंद्रिय पदाधिकारी, राज्य के लोकसभा सदस्य, राज्यसभा सदस्य, जिलों के जिला अध्यक्ष, महासचिव और राज्य के सभी विधायकों के शामिल होने की संभावना है ।

बाड़मेर साध्वी श्री तीर्थगुणाश्री का चातुर्मास प्रवेष आज

बाड़मेर साध्वी श्री तीर्थगुणाश्री का चातुर्मास प्रवेष आज

बाड़मेर 23.07.2015 / तपस्वी रत्न, अचलगच्छाधिपति परम पूज्य आचार्य भगवंत गुणोदयसागरसूरीष्वर म.सा. की आज्ञानुवर्तिनी षासन प्रभाविका विदुशी साध्वीरत्ना श्री तीर्थगुणाश्री म.सा. आदि ठाणा 3 का थार नगरी बाड़मेर की धर्मधरा पर षुक्रवार, 24 जुलाई 2015 को प्रातः मंगल मुहूर्त में भव्यातिभव्य चातुर्मास मंगल प्रवेष होगा।
श्री अचलगच्छ जैन संघ के अध्यक्ष बच्छराज वडेरा एवं महामंत्री वेदमल बोहरा ने संयुक्त रूप से बताया कि साध्वीवर्या का भव्य चातुर्मास प्रवेष का स्वागत सामैया स्टेषन रोड़ स्थित जैन भोजनषाला पर किया जाएगा। जहाँ से भव्य षोभायात्रा के साथ नगर प्रवेष होगा। स्वागत सामैया जुलूस के साथ सकल जैन समाज द्वारा गाँधी चैक, श्री चन्द्राप्रभु स्वामी जैन मंदिर, सदर बाजार, पुरानी सब्जी मण्डी, जवाहर चैक, लक्ष्मी बाजार होता हुआ चातुर्मास स्थल जैनाचार्य श्री गुणसागरसूरि साधना भवन पहुँचेगा, जहाँ पर साध्वीवर्या का अभिनंदन समारोह एवं मांगलिक प्रवचन का आयोजन होगा। तत्पष्चात् बाहर से पधारे अतिथियों का बहुमान किया जाऐगा। कार्यक्रम में लोकप्रिय विधायक मेवाराम जैन मुख्य आतिथ्य होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिशद सभापति लूणकरण बोथरा करेंगे। कार्यक्रम में विषिश्ट अतिथि के रूप में श्री जैन ष्वेताम्बर नाकोड़ा पाष्र्वनाथ तीर्थ के अध्यक्ष अमृतलाल जैन, जैन श्री संघ के अध्यक्ष सम्पतराज बोथरा होंगे। इस पावन अवसर पर आस-पास के क्षेत्रों सहित कई नगरों से हजारों श्रद्धालुगण पधारेंगे। चातुर्मास के दौरान कई विविध धार्मिक अनुश्ठानों का आयोजन किया जायेगा।

कौषल को बढावा देने हेतु युवा मंडलो के साथ बैठक 27 जुलाई।



कौषल को बढावा देने हेतु युवा मंडलो के साथ बैठक 27 जुलाई।

बाड़मेर 23 जुलाई। नेहरू युवा केन्द्र से जुड़े ग्रामीण युवा मंडलो के साथ मिलकर आई0एल0एफ0एस0 ग्रामीण क्षेत्रो में कौषल विकास हेतु कार्य योजना तैयार करने जा रही है।

उक्त जानकारी देते हुए केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाष जोषी ने बताया कि इस इस कार्य योजना की तैयारी हेतु बाड़मेर की आई0एल0एफ0एस0 ईकाई की प्रभारी शंपा व मदन पंवार द्वारा युवा मंडलो के साथ सोमवार 27 जुलाई को नेहरू युवा केन्द्र सभा कक्ष में दोपहर 12ः00 बजे एक बैठक आहुत की है ।

युवा मंडल के अध्यक्ष अथवा सचिव मे से कोई एक प्रतिनिध इस बैठक में भाग लेकर अपने क्षेत्र में किस व्यवसाय में युवा प्रषिक्षण चाहते है कि कार्य योजना तैयार कराने में सहभागी बने। इस बैठक में प्रधानमंत्री युवा कौषल विकास योजना पर विस्तार से चर्चा की जायेगी।

जोषी ने बताया कि इस अवसर पर केयर्न इंडिया बाड़मेर के प्रतिनिधि भी युवाओ को सम्बोधित करेगे तथा ग्राम विकास में युवा मंडलो की अधिक सक्रियता के साथ भागीदारी कैसे बढाई जाये पर विचार विमर्ष किया जायेगा। भाग लेने वाले पदाधिकारी को ग्राम से मुख्यालय तक का 50 पैसा प्रतिकिमी की दर से किराया देय होगा। युवा मंडल वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन भी साथ लावे।

बाड़मेर,दलित उत्पीड़न के खिलाफ कार्यवाही के लिए क्रमिक अनशन आज से

बाड़मेर,दलित उत्पीड़न के खिलाफ कार्यवाही के लिए क्रमिक अनशन आज से




बाड़मेर, 23 जुलाई। बाड़मेर जिले मंे दलितांे पर उत्पीड़न के मामलांे मंे पुलिस द्वारा दोषियांेे के खिलाफ कार्यवाही नहीं किये जाने के विरोध मंे दलित अत्याचार निवारण समिति के बैनर तले चल रहा अनिश्चितकालीन धरना गुरूवार को ग्यारहवें दिन जारी रहा। बारिश के बावजूद आंदोलनकारी धरने पर डटे रहे। इधर, दलित उत्पीड़न के मामलांे मंे कार्यवाही नहीं होने के कारण शुक्रवार से क्रमिक अनशन शुरू होगा।

दलित अत्याचार निवारण समिति के संयोजक उदाराम मेघवाल ने बताया कि जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर समस्त प्रकरणांे के आरोपियांे की गिरफतारी की मांग की गई। गुरूवार को बारिश के बावजूद आंदोलनकारी धरने पर डटे रहे। मेघवाल ने बताया कि शुक्रवार से क्रमिक अनशन प्रारंभ होगा। इसके उपरांत भी पुलिस द्वारा मुल्जिमांे के खिलाफ कार्यवाही नहीं किए जाने पर आंदोलन को तेज किया जाएगा। साथ ही आंदोलन मंे बाड़मेर जिले के विभिन्न स्थानांे से लोग विरोध प्रदर्शन मंे शामिल होंगे। उन्हांेने चेतावनी दी कि पुलिस प्रशासन आरोपियांे के खिलाफ कार्यवाही नहीं कर रहा है। अगर समय रहते आरोपियांे के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। धरना स्थल पर गुरूवार को भूराराम भील, हरखाराम मेघवाल, रूपाराम नामा, सरपंच रणजीत कुमार, उप प्रधान कुटलाराम, श्रवण चंदेल, भंवरलाल पंवार, पूर्व सरपंच रामाराम, छूगाराम पंवार, आसूराम महाबार, जेसाराम मिठड़ा, चोखाराम बारूपाल, छगन मेघवाल, तगराज नामा, थानाराम, नींबाराम पंवार, रूधाराम भील बलाउ, तोगाराम, मिठूराम बामणोर, विष्णु कागा, सवाई ईटादा, गाजीराम गुमाने का तला, विरधाराम कोडेचा समेत लोग उपस्थित थे।

जैसलमेर,आषा सहयोगिनीयो घर-घर जाकर करेगी दस्त नियंत्रण के बारे में चर्चा



गहन दस्त नियंत्रण पखवाडा 27 जुलाई से 8 अगस्त तक

आषा सहयोगिनीयो घर-घर जाकर करेगी दस्त नियंत्रण के बारे में चर्चा

ओ.आर.एस.पैकेट का होगा वितरण

जैसलमेर, 23 जुलाई/ चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 27 जुलाई से 8 अगस्त तक जिले में गहन दस्त नियंत्रण पखवाडा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिले में गहन दस्त नियंत्रण पखवाडा कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में जिला स्तरीय एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यषाला का आयोजन स्वास्थ्य भवन स्थित सभागार में गुरूवार को जिले के खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों एवं समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों के साथ डाॅ एन. आर. नायक मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सम्भागियो को सम्बोधित करते हुए डाॅ. नायक ने बताया कि गहन दस्त नियंत्रण पखवाडा कार्यक्रम के अन्तर्गत आषा सहयोगिनीयो द्वारा ओ.आर.एस.वितरण, अल्प पोषित बच्चों की पहचान एवं उपचार तथा दस्त संबंधी जागरूकता, दस्त के बारे में गहन चर्चा संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।

डाॅ.नायक ने बताया कि ब्लाॅक स्तर पर बैठक आयोजित कर एएनएम, आषा एवं आॅगनवाडी कार्यकर्ताओं को गहन दस्त नियंत्रण पखवाडा कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की जायेगी।

गहन दस्त नियंत्रण पखवाडा कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डाॅ. मुरलीधर सोनी ने बताया कि पखवाडे के प्रथम सप्ताह 27 जुलाई से 1 अगस्त तक आषाओं द्वारा घर-घर जाकर दस्त एवं निर्जलीकरण सम्बन्धित जागरूकता फैलाने, ओ.आर.एस के पैकेट वितरित करने, षिषु एवं युवा बच्चे को पोषण से सम्बन्धित जानकारी एवं परामर्ष देने, दस्त एवं निर्जलीकरण से सम्बन्धित जानकारी एवं परामर्ष देने एवं ममता कार्ड के ग्रोथ मोनिटरिंग चार्ट में लाल क्षेत्र में आने वाले बच्चों को जिला स्तरीय कुपोषण उपचार केन्द्र भेजने संबंधी कार्य सम्पादित किये जायेगे। डाॅ. सोनी ने बताया कि जिला चिकित्सालय, सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ओ.आर.एस एवं जिंक कार्नर की स्थापना की जायेगी तथा षिक्षा विभाग के सहयोग से सभी विद्यालयों में प्रार्थना के बाद सभी विद्यार्थियों को सही प्रकार से हाथ धोने की प्रक्रिया को समझाया जायेगा।

आयोजित आमुखीकरण कार्यषाला का सफल मंच संचालन उमेष आचार्य द्वारा किया गया। आचार्य द्वारा चिकित्सा अधिकारियों को जन प्रतिनिधियो, आषा, एएनएम व आॅगनवाडी कार्यकर्ताओं के सहयोग से गहन दस्त नियंत्रण पखवाडा कार्यक्रम का क्षैत्र में व्यापक प्रचार प्रसार कराने की बात कही गयी। आयोजित आमुखीकरण कार्यषाला में शान्तिलाल शर्मा, नर्सिंग ट्यूटर, कान्ता आचार्य, महिला पर्यवेक्षक भी उपस्थित थी ।

आषीष खंडेलवाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एनएचएम ने बताया कि पखवाडे के द्वितीय सप्ताह 3 अगस्त से 8 अगस्त तक आषाओ द्वारा घर-घर जाकर कुपोषित बच्चों का पता लगा कर एंव घर पर षिषु एवं युवा बच्चों के पोषण के बारे मे संदेष दिया जायेगा, आंगनबाडी एंव स्वास्थ्य केन्द्रों पर षिषु एवं युवा बच्चों को पोषण के बारे में परामर्ष केन्द्रों की स्थापना की जायेगी तथा अल्पपोषित बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पर रेफर करने संबंधी गतिविधियाॅ की जायेगी।