गुरुवार, 23 जुलाई 2015

कौषल को बढावा देने हेतु युवा मंडलो के साथ बैठक 27 जुलाई।



कौषल को बढावा देने हेतु युवा मंडलो के साथ बैठक 27 जुलाई।

बाड़मेर 23 जुलाई। नेहरू युवा केन्द्र से जुड़े ग्रामीण युवा मंडलो के साथ मिलकर आई0एल0एफ0एस0 ग्रामीण क्षेत्रो में कौषल विकास हेतु कार्य योजना तैयार करने जा रही है।

उक्त जानकारी देते हुए केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाष जोषी ने बताया कि इस इस कार्य योजना की तैयारी हेतु बाड़मेर की आई0एल0एफ0एस0 ईकाई की प्रभारी शंपा व मदन पंवार द्वारा युवा मंडलो के साथ सोमवार 27 जुलाई को नेहरू युवा केन्द्र सभा कक्ष में दोपहर 12ः00 बजे एक बैठक आहुत की है ।

युवा मंडल के अध्यक्ष अथवा सचिव मे से कोई एक प्रतिनिध इस बैठक में भाग लेकर अपने क्षेत्र में किस व्यवसाय में युवा प्रषिक्षण चाहते है कि कार्य योजना तैयार कराने में सहभागी बने। इस बैठक में प्रधानमंत्री युवा कौषल विकास योजना पर विस्तार से चर्चा की जायेगी।

जोषी ने बताया कि इस अवसर पर केयर्न इंडिया बाड़मेर के प्रतिनिधि भी युवाओ को सम्बोधित करेगे तथा ग्राम विकास में युवा मंडलो की अधिक सक्रियता के साथ भागीदारी कैसे बढाई जाये पर विचार विमर्ष किया जायेगा। भाग लेने वाले पदाधिकारी को ग्राम से मुख्यालय तक का 50 पैसा प्रतिकिमी की दर से किराया देय होगा। युवा मंडल वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन भी साथ लावे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें