गहन दस्त नियंत्रण पखवाडा 27 जुलाई से 8 अगस्त तक
आषा सहयोगिनीयो घर-घर जाकर करेगी दस्त नियंत्रण के बारे में चर्चा
ओ.आर.एस.पैकेट का होगा वितरण
जैसलमेर, 23 जुलाई/ चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 27 जुलाई से 8 अगस्त तक जिले में गहन दस्त नियंत्रण पखवाडा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिले में गहन दस्त नियंत्रण पखवाडा कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में जिला स्तरीय एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यषाला का आयोजन स्वास्थ्य भवन स्थित सभागार में गुरूवार को जिले के खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों एवं समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों के साथ डाॅ एन. आर. नायक मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सम्भागियो को सम्बोधित करते हुए डाॅ. नायक ने बताया कि गहन दस्त नियंत्रण पखवाडा कार्यक्रम के अन्तर्गत आषा सहयोगिनीयो द्वारा ओ.आर.एस.वितरण, अल्प पोषित बच्चों की पहचान एवं उपचार तथा दस्त संबंधी जागरूकता, दस्त के बारे में गहन चर्चा संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।
डाॅ.नायक ने बताया कि ब्लाॅक स्तर पर बैठक आयोजित कर एएनएम, आषा एवं आॅगनवाडी कार्यकर्ताओं को गहन दस्त नियंत्रण पखवाडा कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की जायेगी।
गहन दस्त नियंत्रण पखवाडा कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डाॅ. मुरलीधर सोनी ने बताया कि पखवाडे के प्रथम सप्ताह 27 जुलाई से 1 अगस्त तक आषाओं द्वारा घर-घर जाकर दस्त एवं निर्जलीकरण सम्बन्धित जागरूकता फैलाने, ओ.आर.एस के पैकेट वितरित करने, षिषु एवं युवा बच्चे को पोषण से सम्बन्धित जानकारी एवं परामर्ष देने, दस्त एवं निर्जलीकरण से सम्बन्धित जानकारी एवं परामर्ष देने एवं ममता कार्ड के ग्रोथ मोनिटरिंग चार्ट में लाल क्षेत्र में आने वाले बच्चों को जिला स्तरीय कुपोषण उपचार केन्द्र भेजने संबंधी कार्य सम्पादित किये जायेगे। डाॅ. सोनी ने बताया कि जिला चिकित्सालय, सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ओ.आर.एस एवं जिंक कार्नर की स्थापना की जायेगी तथा षिक्षा विभाग के सहयोग से सभी विद्यालयों में प्रार्थना के बाद सभी विद्यार्थियों को सही प्रकार से हाथ धोने की प्रक्रिया को समझाया जायेगा।
आयोजित आमुखीकरण कार्यषाला का सफल मंच संचालन उमेष आचार्य द्वारा किया गया। आचार्य द्वारा चिकित्सा अधिकारियों को जन प्रतिनिधियो, आषा, एएनएम व आॅगनवाडी कार्यकर्ताओं के सहयोग से गहन दस्त नियंत्रण पखवाडा कार्यक्रम का क्षैत्र में व्यापक प्रचार प्रसार कराने की बात कही गयी। आयोजित आमुखीकरण कार्यषाला में शान्तिलाल शर्मा, नर्सिंग ट्यूटर, कान्ता आचार्य, महिला पर्यवेक्षक भी उपस्थित थी ।
आषीष खंडेलवाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एनएचएम ने बताया कि पखवाडे के द्वितीय सप्ताह 3 अगस्त से 8 अगस्त तक आषाओ द्वारा घर-घर जाकर कुपोषित बच्चों का पता लगा कर एंव घर पर षिषु एवं युवा बच्चों के पोषण के बारे मे संदेष दिया जायेगा, आंगनबाडी एंव स्वास्थ्य केन्द्रों पर षिषु एवं युवा बच्चों को पोषण के बारे में परामर्ष केन्द्रों की स्थापना की जायेगी तथा अल्पपोषित बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पर रेफर करने संबंधी गतिविधियाॅ की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें