गुरुवार, 23 जुलाई 2015

छात्र शक्ति ने कॉलेज बंद कर किया शक्ति प्रदर्शन



छात्र शक्ति ने कॉलेज बंद कर किया शक्ति प्रदर्शन

छात्रहितो के लिए सदैव तत्पर रहूँगा-गोरड़िया

बाड़मेर! सर्वजातीय संयुक्त मोर्चे के छात्र नेता लोकेन्द्र सिंह गोरड़िया के नेतृत्व में गुरुवार को छात्र शक्ति ने विभिन्न मांगो को लेकर कॉलेज बंद कर शक्ति प्रदर्शन किया! छात्र नेता गोरड़िया ने बताया की कॉलेज प्रशासन छात्रों से विभिन्न प्रकार की भारी फ़ीस लेकर छात्रों को खेल सामग्री,पुस्तके,महाविद्यालय विकास आदि के नाम की फ़ीस लेकर छात्रों को कुछ भी सुविधा नही देते हे! तथा गोरड़िया ने कहा की गत सत्र में जिन छात्रों ने महाविद्यालय की टीम में भाग लिया था जिनका खर्चा आज दिन तक कॉलेज प्रशासन ने छात्रों को नही दिया और गोरड़िया ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ गगन भेदी नारे-बाजी करते हुए कहा की कॉलेज प्रशासन छात्रों की मांगो की और ध्यान नही दे रहा हे ! कॉलेज प्रशासन छात्रों से भारी फ़ीस लेकर डकार जाता हे जिसको छात्र शक्ति बर्दाश्त नही करेगी ! छात्र शक्ति ने कॉलेज प्रशासन का घेराव कर खेल सामग्री व् अल्पसंख्यक, अनुसूचित जन.जाति के छात्रों की छात्रवर्ती को जल्द देने की मांग की इस दौरान छात्र नेता उगमसिंह,जालमसिंह,तोगाराम मेघवाल,हिंगलाजदान,सुरेश भील सहित सैकड़ो छात्र उपस्थित थे!

बाडमेर भादरेस में श्रमिक वर्ग के लिए साक्षरता शिविर का आयोजन


बाडमेर भादरेस में श्रमिक वर्ग के लिए  साक्षरता शिविर का आयोजन

बाडमेर, 23 जुलाई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं ताल्लुका विधिक सेवा समिति, बाड़मेर के तत्वावधान में सुश्री शैल कुमारी सोलंकी, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बाड़मेर, शेरसिंह मीणा, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, बाड़मेर एवं सुश्री अनुराधा दाधीच, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट बाड़मेर द्वारा 22 जुलाई बुधवार को भादरेस में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बाड़मेर सुश्री शैल कुमारी सोलंकी ने बताया कि उक्त विधिक साक्षरता शिविर में श्रमिक वर्ग से संबंधित विभिन्न मामलों के संबंध मंे जागरूकता प्रदान करते हुए उनकी बरखास्तगी, छंटनी करने पर उन्हें नियोक्ता द्वारा उनके बेरोजगार रहने के कारण किए जाने वाले भुगतान, गे्रच्युटी, बोनस, आकस्मिक अतिरिक्त कार्य के बदलेे प्राप्त होने वाले भत्तों, न्यूनतम मजदूरी अधिनियम आदि के बारे में जानकारी दी एवं दिहाड़ी कार्य करने वाले कार्मिकों को उनके नियमितिकरण के संबंध में जानकारी दी गई तथा श्रमिक वर्ग को प्राप्त होने वाले विभिन्न दुर्घटना परिलाभ एवं कार्य के दौरान मृत्यु होने पर उन्हें उनके परिवार को मानसिक वेदना के कारण प्राप्त होने वाली आर्थिक सहायता एवं घर के किसी सदस्य को रोजगार मुहैया कराने के अधिकार की जानकारी दी तथा उपस्थित विभिन्न श्रमिक वर्ग को उन्हें, उनके कार्यस्थल पर प्राप्त होने वाली सुरक्षा तथा दुर्घटना से बचने के उपायों के बारे में भी जानकारी प्रदान की एवं कार्य के दौरान परस्पर सहयोग की भावना बनाए रखने का आग्रह किया, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके एवं फैक्ट्री अथवा कार्यस्थल पर उचित सुरक्षा के साधन उपलब्ध न होने पर इसकी शिकायत एवं निवारण के संबंध में किए जाने वाले उपायों के बारे में भी जानकारी प्रदान कर उपस्थित श्रमिक वर्ग को जागृत किया।

-0-

सामाजिक सुरक्षा योजनाए व जागरूकता कार्यक्रम आज

बाडमेर, 23 जुलाई। भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा अग्रणी बैंक कार्यालय बाड़मेर के सहयोग से 24 जुलाई को प्रातः 11.00 बजे भगवान महावीर टाउन हाॅल में जागरूकता कार्यक्रम रखा गया है।

भारतीय जीवन बीमा निगम बाड़मेर के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व अटल पेंशन योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इस कार्यक्रम मेे बाड़मेर जिले में कार्यरत सभी बैंक अधिकारी, समाज कल्याण विभाग से जुड़े अधिकारी व आगंनवाड़ी कार्यकर्ता भाग लेगें।

-0-



बाड़मेर क्रेडिट सोसायटी ने हड़पी 350 निवेषकों की 110 लाख की जमा राषि



क्रेडिट सोसायटी ने हड़पी 350 निवेषकों की 110 लाख की जमा राषि

- बाड़मेर कलक्टर का पूर्व पीए आरोपियों मे शामिल

- नगर पार्षद सहित कईं शख्सों ने मिल कर खोली थी सोसायटी

- बाड़मेर की मारवाड़ क्रेडिट कोआॅपरेटिव सोसायटी का मामला




भीनमाल, 23 जुलाई। सुप्रीम कोर्ट एवं राजस्थान हाईकोर्ट के सख्त आदेषों के बावजूद मारवाड़ मे क्रेडिट कोआॅपरेटिव सोसायटियों द्वारा आमजन से जमाएं लेने का सिलसिला बदस्तूर जारी हैं वहीं दूसरी तरफ बाड़मेर की मारवाड़ क्रेडिट कोआॅपरेटिव सोसायटी द्वारा भीनमाल के 350 निवेषकों की करीबन 110 लाख रूपये की जमा राषि हड़प करने का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं। बाड़मेर कलक्टर के पूर्व मे 30 साल तक पीए रहे पुरूषोतम आचार्य, बाड़मेर के नगर पार्षद सुरतानसिंह सहित कईं शख्स मिल कर यह सोसायटी चला रहे थे। भीनमाल ब्रांच के मैनेजर राजेन्द्र फुलवारिया की ओर से पुलिस थाने मे दर्ज करवाई गई एफआईआर नंबर 260/15 मे ये सभी मुल्जिम बनाये गये हैं। फिलहाल पुलिस जांच कर रही हैं।

परिवादी राजेन्द्र फुलवारिया ने बताया कि 2009 मे बाड़मेर मे रजिस्टर्ड करवाई गई मारवाड़ क्रेडिट कोआॅपरेटिव सोसायटी के प्रबन्धक प्रषासन पद पर रहे पुरूषोतम आचार्य, पार्षद सुरतानसिंह, हीरसिंह और इसके साथियों ने भीनमाल मे फरवरी 13 मे ब्रांच खोली और उसे मैनेजर नियुक्त किया। पहुंच वाले इन लोगों ने निवेषकों को जोड़ कर अच्छी ब्याज दरों पर जमाएं लेने के निर्देष दिये। शाखा शुभारंभ अवसर पर यहां के लोगों को इनामी एवं ब्याज की लुभावनी स्कीमों के बारे मे बता कर सोसायटी की आवासीय योजनाओं का मायाजाल भी दिखाया।

उन्होने बताया कि उक्त आरोपियों के विष्वास मे आकर भीनमाल मे करीबन साडे तीन सौ निवेषकों ने 7139657 रूपये विभिन्न योजनाओं मे सोसायटी मे जमा करवाये। लेकिन ज्यों ज्यों निवेषकों की जमाओं की मय ब्याज वापसी का वक्त आया सोसायटी संचालकों ने टलाहना शुरू कर दिया। अंततः नवंबर 2014 मे हालत खराब होने पर सोसायटी वालों से सम्पर्क किया तो वे भय दिखाने लगे। सोसायटी के पास भीनमाल ब्रांच की ब्याज सहित कुल 110 लाख से अधिक की राषि निकलती हैं। सोसायटी अध्यक्ष हीरसिंह राजपुरोहित और नरपतसिंह राजपूत तो हत्या के प्रयास के एक फौजदारी मामले मे बाड़मेर सिटी पुलिस के वाण्टेड हैं। बालोतरा पुलिस थाने मे भी एक निवेषक ने उक्त सोसायटी के हीरसिंह एवं नरपतसिंह वगैरा के विरूद्व धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवा रखा हैं।

परिवादी ने बताया कि भीनमाल पुलिस ने सोसायटी के आठ आरोपियों जिसमें बाड़मेर कलक्टर का पूर्व पीए पुरूषोतम आचार्य, पार्षद सुरतानसिंह, हीरसिंह, नरपतसिंह, झंडसिंह, भाखरसिंह, मनोहरसिंह, नारायणसिंह भी शामिल हैं के विरूद्व भारतीय दण्ड संहिता की धारा 406, 420, 467, 468, 471 और 120 बी के तहत मामला दर्ज कर जांच सब इन्सपेक्टर चुनाराम चैधरी को सुपूर्द की हैं। परिवादी के मुताबिक सोसायटी की सांयला, बागोड़ा, समंदड़ी, चोहटन, धोरीमना सहित कईं बा्रंचे बंद कर दी गई हैं तथा निवेषकों के करीबन 800 लाख से अधिक की जमाएं वापसी का इंतजार कर रही हैं।

बुधवार, 22 जुलाई 2015

वॉट्सऐप ने रिलीज किया 'मार्क ऐज अनरेड' फीचर



नई दिल्ली  वॉट्सऐप ने रिलीज किया 'मार्क ऐज अनरेड' फीचर


वॉट्सऐप ने अपने नए अपडेट में 'मार्क ऐज अनरेड' फीचर लॉन्च किया है, जिसके जरिये आप किसी चैट के पढ़े गए मेसेज को 'न पढ़ा गया' मार्क कर सकते हैं। यह वैसा ही है जैसे किसी मेल के लिए होता है। ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए वॉट्सऐप की वेबसाइट पर v2.12.194 रिलीज किया गया है जिसमें यह फीचर दिया गया है।

इसके अलावा इस अपडेट में कस्टम नोटिफिकेशन सेटिंग्स भी दी गई हैं। किसी चैट में व्यक्ति के नाम के नीचे आप कस्टमाइज्ड रिंगटोन, वॉल्यूम, वाइब्रेशन लेंथ, पॉप अप नोटिफिकेशन्स जैसी सेटिंग्स कर सकते हैं। नए नोटिफिकेशन सेटिंग्स में आप चैट को म्यूट भी कर सकते हैं।




मार्क ऐज अनरेड फीचर में चैट सिर्फ रिसीवर की ओर अनरेड मार्क नजर आएगी। भेजने वाले की तरफ ऐसा कोई बदलाव नजर नहीं आएगा। यह फीचर उस सूरत में काम का हो सकता है जब रिसीवर किसी चैट को बाद में पढ़ने के लिए संभालकर रखना चाहे। ऐसी सूरत में वह उस चैट को अनरेड मार्क कर छोड़ सकता है।

इसके अलावा इस अपडेट में वॉट्सऐप वॉइस कॉल्स के लिए लो डेटा यूज़ेज का ऑप्शन भी दिया गया है जो कम कनेक्टिविटी वाली जगहों पर काफी काम आएगा। इनके अलावा वॉट्सऐप गूगल ड्राइव बैकअप और रीस्टोर ऑप्शन भी दोबारा लेकर आई है। गौरतलब है कि यह ऑप्शन कुछ वक्त के लिए अप्रैल में रिलीज किया गया था और बहुत जल्द ही रिमूव कर दिया गया था। वॉट्सऐप का यह वर्जन फिलहाल गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध नहीं है। जो लोग इस अपडेट को जल्द से जल्द हासिल करना चाहते हैं, यहां क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टिंग में शराब माफिया से घूस लेते पकड़े गए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत के सचिव, पद से बर्खास्त

स्टिंग में शराब माफिया से घूस लेते पकड़े गए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत के सचिव, पद से बर्खास्त

देहरादून : मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सचिव मोहम्मद शाहिद को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया है। एक स्टिंग ऑपरेशन में शराब माफिया से घूस लेते रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद उत्तराखंड सरकार ने मोहम्मद शाहिद को पद से हटाने का फैसला लिया है।

दिल्ली में कांग्रेस प्रवक्ता गौरव गोगोई ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि राज्य सरकार ने मोहम्मद शाहिद को पद से हटा दिया है और इस मामले की जांच राज्य सरकार ने एक उच्च स्तरीय अधिकारी को सौंपी है।
स्टिंग में शराब माफिया से घूस लेते पकड़े गए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत के सचिव, पद से बर्खास्त
गौरतलब है कि आज दिल्ली में भाजपा ने मुख्यमंत्री के सचिव मोहम्मद शाहिद का स्टिंग वीडियो जारी किया था। कांग्रेस प्रवक्ता गौरव गोगोई का कहना है कि शाहिद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस मामले की जांच दो महीने में पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने एक वरिष्ठ अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए हैं।

स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो में शाहिद शराब माफियाओं के साथ सांठगांठ करते हुए दिख रहे हैं। शाहिद पर पैसे लेकर शराब के ठेके बांटने का आरोप है। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेत्री निर्मला सीतारमन ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में स्‍टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी करते हुए कहा कि इसमें मुख्‍यमंत्री के पीएस मोहम्‍मद शाहिद बिचौलिए से बात करते और घूस लेते नजर आ रहे हैं।