गुरुवार, 23 जुलाई 2015

बाडमेर भादरेस में श्रमिक वर्ग के लिए साक्षरता शिविर का आयोजन


बाडमेर भादरेस में श्रमिक वर्ग के लिए  साक्षरता शिविर का आयोजन

बाडमेर, 23 जुलाई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं ताल्लुका विधिक सेवा समिति, बाड़मेर के तत्वावधान में सुश्री शैल कुमारी सोलंकी, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बाड़मेर, शेरसिंह मीणा, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, बाड़मेर एवं सुश्री अनुराधा दाधीच, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट बाड़मेर द्वारा 22 जुलाई बुधवार को भादरेस में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बाड़मेर सुश्री शैल कुमारी सोलंकी ने बताया कि उक्त विधिक साक्षरता शिविर में श्रमिक वर्ग से संबंधित विभिन्न मामलों के संबंध मंे जागरूकता प्रदान करते हुए उनकी बरखास्तगी, छंटनी करने पर उन्हें नियोक्ता द्वारा उनके बेरोजगार रहने के कारण किए जाने वाले भुगतान, गे्रच्युटी, बोनस, आकस्मिक अतिरिक्त कार्य के बदलेे प्राप्त होने वाले भत्तों, न्यूनतम मजदूरी अधिनियम आदि के बारे में जानकारी दी एवं दिहाड़ी कार्य करने वाले कार्मिकों को उनके नियमितिकरण के संबंध में जानकारी दी गई तथा श्रमिक वर्ग को प्राप्त होने वाले विभिन्न दुर्घटना परिलाभ एवं कार्य के दौरान मृत्यु होने पर उन्हें उनके परिवार को मानसिक वेदना के कारण प्राप्त होने वाली आर्थिक सहायता एवं घर के किसी सदस्य को रोजगार मुहैया कराने के अधिकार की जानकारी दी तथा उपस्थित विभिन्न श्रमिक वर्ग को उन्हें, उनके कार्यस्थल पर प्राप्त होने वाली सुरक्षा तथा दुर्घटना से बचने के उपायों के बारे में भी जानकारी प्रदान की एवं कार्य के दौरान परस्पर सहयोग की भावना बनाए रखने का आग्रह किया, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके एवं फैक्ट्री अथवा कार्यस्थल पर उचित सुरक्षा के साधन उपलब्ध न होने पर इसकी शिकायत एवं निवारण के संबंध में किए जाने वाले उपायों के बारे में भी जानकारी प्रदान कर उपस्थित श्रमिक वर्ग को जागृत किया।

-0-

सामाजिक सुरक्षा योजनाए व जागरूकता कार्यक्रम आज

बाडमेर, 23 जुलाई। भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा अग्रणी बैंक कार्यालय बाड़मेर के सहयोग से 24 जुलाई को प्रातः 11.00 बजे भगवान महावीर टाउन हाॅल में जागरूकता कार्यक्रम रखा गया है।

भारतीय जीवन बीमा निगम बाड़मेर के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व अटल पेंशन योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इस कार्यक्रम मेे बाड़मेर जिले में कार्यरत सभी बैंक अधिकारी, समाज कल्याण विभाग से जुड़े अधिकारी व आगंनवाड़ी कार्यकर्ता भाग लेगें।

-0-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें