बुधवार, 22 जुलाई 2015

श्रीगंगानगर.सगे भाइयों ने पानी में नशीली दवा मिलाकर लूटी बहन की अस्मत



श्रीगंगानगर.सगे भाइयों ने पानी में नशीली दवा मिलाकर लूटी बहन की अस्मत


पति से अलग रह रही एक महिला ने अदालत को इस्तगासा देकर अपने परिचित दो सगे भाईयों पर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं। पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने आरोप लगाए कि वह अपने पति से अलग रह रही है।

उसके परिचित अशोकनगर-बी निवासी दो सगे भाइयों रविकुमार और कमलकुमार उसके घर आते जाते थे। आरोपियों ने एक दिन पीने के पानी में नशीली दवा मिलाकर बेहोश कर दिया और दुष्कर्म किया। आरोपियों ने इसकी वीडियो फुटेज बनाकर लगातार चार साल तक यौन शोषण किया।

आरोपियों ने पीडि़ता से स्वर्णआभूषण, एटीएम कार्ड और नई सुजुकी बाइक तक हड़प ली। इसके बाद भी आरोपी उसे बदनाम करने का भय दिखाकर पांच लाख रुपए की मांग करने लगे।

इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताने पर आरोपियों ने उसे वैश्यावृति कर रुपए जुटाने की सलाह दी। अदालत के आदेश पर आरोपियों पर लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है।

झुग्गी-झोपड़ी की बेटियों की पढ़ाई में बीकानेर प्रेरक

झुग्गी-झोपड़ी की बेटियों की पढ़ाई में बीकानेर प्रेरक


बीकानेर शहर की झुग्गी -झोपडिय़ों में रहने वाली बच्चियों को पढाने के लिए किया गया नवाचार राज्य के अन्य शहरों के लोगों ने प्रेरणा के रूप में लिया है।
बीकानेर शहर के 40 चिकित्सकों ने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाली 40 बेटियों को स्कूलों में पढ़ाने के लिए अभिभावक की भूमिका निभा रहे हैं।
ये डाक्टर झुग्गी -झोपड़ी में रहने वाली बेटी से हर माह में एक बार पढ़ाई को लेकर मिलते हैं। इसकी रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को देते हैं।
इसी तर्ज पर ऑफ स्टेटिक एण्ड गायनोकोलोजी सोसायटी की अध्यक्ष डॉ. सुमन मित्तल ने जयपुर समेत राज्य के अन्य शहरों के डाक्टरों की ओर से झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाली बच्चियों को पढ़ाने का प्रस्ताव किया है।
इसमें राज्य सरकार के स्तर पर इसका अनुमोदन का आग्रह किया गया है। सभी जिलों में झुग्गी -झोपडिय़ों में रहने वाली बेटियों को पढ़ाने के स्वैच्छिक कार्य को 16 अगस्त 2015 से शुरू करवाने का प्रस्ताव है।
इसमें बेटियों के अभिभावक के रूप में निगरानी करने वाले डाक्टरों की यह वचनबध्द रहेगी कि जब तक बेटी स्कूल जाती रहेगी तब तक वे उससे हर माह मिलकर रिपोर्ट सीएमएचओ को भेजते रहेंगे।
जयपुर में 1 हजार बच्चियों की इस तरह शिक्षित करने का कार्य 16 से शुरू करने की तैयारी की जा रही है।
हर माह मिलती है रिपोर्ट:-
बीकानेर में जिन 40 डाक्टरों ने झुग्गी-झोपड़ी की बेटियों के पढ़ाई की जिम्मेदारी ली है। वे सभी डाक्टर हर माह बच्चियओं से मिलते हैं।
इनकी रिपोर्ट हर माह वाट्सअप पर मिलती है। डॉ. सुमन मित्तल ने जयपुर में बीकानेर की तर्ज पर इस नवाचार के आधार पर काम शुरू किया जा रहा है।
उन्होंने इसकी प्रेरणा एवं जानकारी बीकानेर से ली है। ये डाक्टर हर माह उनकी निगरानी में रहने वाली बच्ची से केवल मिलते ही नहीं है, बल्कि उनको वर्ष में एक पोशाक, बैग, जूते, जरूरत की पाठ्य सामग्री तथा चिकित्सा भी देते हैं।
डॉ. देवेन्द्र चौधरी, सीएमएचओ बीकानेर

नई दिल्ली।राजस्थान: BJP विधायक का दावा, हर जर्नलिस्ट को भिजवाया था नोटों का लिफाफा



नई दिल्ली।राजस्थान: BJP विधायक का दावा, हर जर्नलिस्ट को भिजवाया था नोटों का लिफाफा 

बीजेपी की एक विधायक ने चुनाव से पहले पत्रकारों को लिफाफा बांटने का दावा किया है। राजस्थान की बीजेपी विधायक शिमला बावरी ने दावा किया कि उन्होंने 2013 विधानसभा चुनाव से पहले अपने क्षेत्र के हर पत्रकार को नोटों से भरे लिफाफे भिजवाए थे।



अनूपगढ़ से बीजेपी विधायक शिमला बावरी ने यह खुलासा एक निजी कार्यक्रम के दौरान किया। यह कार्यक्रम स्थानीय पत्रकारों ने उनके सम्मान में दिया था। पत्रकारों के लिए जिले में प्लॉट आवंटित कराने के फैसले की वजह से कार्यक्रम आयोजित किया गया था।



एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक विधायक ने अपने भाषण में पत्रकारों को पैसे से भरा लिफाफा देने की बात कबूली है। अखबार के पास एक वीडियो भी मौजूद है, जिसमें उन्होंने यह बात कही है।







तीन पत्रकारों ने जीतने के बाद लिफाफा लेने की बात कही

अपने बयान में बीजेपी एमएलए ने बताया कि तीन पत्रकारों ने लिफाफा वापस कर दिया था और चुनाव जीतने के बाद लिफाफा लेने की बात कही थी। अपने भाषण में उन्होंने पत्रकारिता के गिरते हुए मानकों के प्रति भी चिंता जताई है।







विधायक ने कहा- वीडियो से हुई छेड़छाड़

वीडियो के बारे में जब विधायक शिमला बावरी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वीडियो से छेड़छाड़ की गई है। अपने खिलाफ लगे आरोपों को मूर्खतापूर्ण करार देते हुए विधायक ने कहा कि वीडियो से छेड़छाड़ की गई है। वह इस मुद्दे पर विधानसभा में उठाएंगी। एक छोटा सा पत्रकार है जो दो पन्ने का पाक्षिक अखबार निकालता है और उसके जरिये लोगों को परेशान करता है।







विधायक ने क्या कहां वीडियो में?

वीडियो में विधायक ने कहा कि मैं गरीब परिवार से आती हूं, लेकिन जब मैंने चुनाव लड़ा... जितना मैं मैनेज कर सकती थी , मैंने घरसाना, अनूपगढ़ और रावला के सभी पत्रकारों को लिफाफे भिजवाए और उनमें से तीन ने लेने से इनकार कर दिया था।

रंजिश में गोली मारकर हत्या, भाग रहे आरोपित की हादसे में हैड इंजरी, दो फरार

रंजिश में गोली मारकर हत्या, भाग रहे आरोपित की हादसे में हैड इंजरी, दो फरार


झालावाड़. झालावाड़ जिले के झालरापाटन कस्बे में बुधवार को पुरानी रंजिश के चलते एक पक्ष के तीन युवकों ने दूसरे पक्ष के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद भागते हुए आरोपितों की मोटरसाइकिल बस से टकरा गई। इसमें चालक के सिर पर गम्भीर चोट आई है। उसके दोनों साथी उसे छोड़कर फरार हो गए।



घटना से कस्बे में सनसनी फैल गई। एक पक्ष के लोगों ने अस्पताल में हंगामा मचा दिया। बाजार बंद हो गए। पूरा कस्बा छावनी में तब्दील हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

अब्दुल कलाम की फोटो पर शिक्षा मंत्री ने चढ़ाई माला

झारखंड सरकार की महिला मंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को जीते जी श्रृद्धांजलि अर्पित कर दी। झारखंड की एजुकेशन मिनिस्टर नीरा यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रेसिडेंट कलाम की फोटो पर माला चढ़ा दिया और तो तिलक भी लगा दिया।



यह घटना झारखंड के हजारीबाग जिले की है, जहां एक कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट पहुंची मंत्री नीरा यादव ने कलाम की फोटो पर हार चढ़ा दिया। इस घटना की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है। सोशल मीडिया यूजर्स आरोप लगा रहे है कि पूर्व राष्ट्रपति को जीते जी श्रद्धांजलि दे दी गई।







क्या है मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक स्कूल के कार्यक्रम में राज्य की एजुकेशन मिनिस्टर नीरा यादव को बतौर चीफ गेस्ट बुलाया गया था। समारोह का उद्घाटन करते हुए शिक्षा मंत्री ने पहले पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की फोटो पर माला चढ़ाई और उसके बाद तिलक लगाया।







फोटो वायरल होने के बाद हुआ खुलासा

समारोह में स्थानीय विधायक मनीष जायसवाल समेत स्कूल के प्रिंसिपल, शिक्षक और कई गणमान्य लोग मौजूद थे। आश्चर्य बात यह है कि किसी क भी ध्यान इस ओर नहीं गया। इस घटना का खुलासा सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद हुआ।