नई दिल्ली।राजस्थान: BJP विधायक का दावा, हर जर्नलिस्ट को भिजवाया था नोटों का लिफाफा
बीजेपी की एक विधायक ने चुनाव से पहले पत्रकारों को लिफाफा बांटने का दावा किया है। राजस्थान की बीजेपी विधायक शिमला बावरी ने दावा किया कि उन्होंने 2013 विधानसभा चुनाव से पहले अपने क्षेत्र के हर पत्रकार को नोटों से भरे लिफाफे भिजवाए थे।
अनूपगढ़ से बीजेपी विधायक शिमला बावरी ने यह खुलासा एक निजी कार्यक्रम के दौरान किया। यह कार्यक्रम स्थानीय पत्रकारों ने उनके सम्मान में दिया था। पत्रकारों के लिए जिले में प्लॉट आवंटित कराने के फैसले की वजह से कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक विधायक ने अपने भाषण में पत्रकारों को पैसे से भरा लिफाफा देने की बात कबूली है। अखबार के पास एक वीडियो भी मौजूद है, जिसमें उन्होंने यह बात कही है।
तीन पत्रकारों ने जीतने के बाद लिफाफा लेने की बात कही
अपने बयान में बीजेपी एमएलए ने बताया कि तीन पत्रकारों ने लिफाफा वापस कर दिया था और चुनाव जीतने के बाद लिफाफा लेने की बात कही थी। अपने भाषण में उन्होंने पत्रकारिता के गिरते हुए मानकों के प्रति भी चिंता जताई है।
विधायक ने कहा- वीडियो से हुई छेड़छाड़
वीडियो के बारे में जब विधायक शिमला बावरी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वीडियो से छेड़छाड़ की गई है। अपने खिलाफ लगे आरोपों को मूर्खतापूर्ण करार देते हुए विधायक ने कहा कि वीडियो से छेड़छाड़ की गई है। वह इस मुद्दे पर विधानसभा में उठाएंगी। एक छोटा सा पत्रकार है जो दो पन्ने का पाक्षिक अखबार निकालता है और उसके जरिये लोगों को परेशान करता है।
विधायक ने क्या कहां वीडियो में?
वीडियो में विधायक ने कहा कि मैं गरीब परिवार से आती हूं, लेकिन जब मैंने चुनाव लड़ा... जितना मैं मैनेज कर सकती थी , मैंने घरसाना, अनूपगढ़ और रावला के सभी पत्रकारों को लिफाफे भिजवाए और उनमें से तीन ने लेने से इनकार कर दिया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें