मंगलवार, 21 जुलाई 2015

कानपुर : अनजान कॉल, दोस्ती, प्यार फिर दुष्कर्म



कानपुर। अनजान फोन कॉल से शुरू हुआ रिश्ता पहले दोस्ती और फिर प्यार में इस कदर तब्दील हुआ कि युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर जिस्मानी रिश्ते बना लिए और जब युवती गर्भवती हो गई तो उससे शादी से इनकार कर दिया। बाद में भेद खुला कि युवक ने अपना मजहब भी प्रेमिका से छिपाया था। पुलिस ने सोमवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।



वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने बताया कि आरोप लगाने वाली युवती बारादेवी इलाके में रहती है। वह अगरबत्ती बनाने वाली एक फर्म में काम करती है।



युवती ने पुलिस को बताया कि पांच महीने पहले उसके मोबाइल पर एक अनजान शख्स का फोन आया। इसके बाद ये सिलसिला धीरे-धीरे जारी रहा और फोन करने वाले शख्स से युवती की दोस्ती हो गई। युवक ने अपना नाम गोलू शुक्ला बताया।



इसके बाद दोनों का रिश्ता प्रेम में तब्दील हो गया और शादी के भरोसे पर युवक ने युवती के साथ जिस्माना रिश्ते भी बना लिए। युवती जब गर्भवती हो गई तो उसने गोलू से शादी करने को कहा, लेकिन उसने इनकार कर दिया।



गोलू की वादाखिलाफी से आहत युवती रविवार रात अपने परिजनों के साथ गोलू के घर पटकापुर फीलखाना पहुंची। वहां पता चला कि युवक ने उसे एक और धोखा दिया है, उसका असली नाम वसीम है।



युवती के परिजनों के पहुंचने पर युवक फरार हो गया। बाद में लड़की के परिजनों ने फीलखाना पुलिस स्टेशन में वसीम उर्फ गोलू के खिलाफ दुष्कर्म समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कराया। सोमवार सुबह पुलिस ने कई जगह दबिश देकर आरोपी को ढूंढ़ निकाला और उसे गिरफ्तार कर लिया।

चेन्नई।इसरो का कमाल: स्वदेशी क्रायोजेनिक इंजन का 800 सेकेंड तक परीक्षण



चेन्नई।इसरो का कमाल: स्वदेशी क्रायोजेनिक इंजन का 800 सेकेंड तक परीक्षण 

भारत ने उच्च क्षमता वाले क्रायोजेनिक इंजन का तमिलनाडु के महेंद्रगिरि परिसर से सफल जमीनी परीक्षण किया। अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने सोमवार को यह जानकारी दी।



भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कहा कि देश के पहले स्वदेशी तकनीक से तैयार और विकसित उच्च क्षमता वाले क्रायोजेनिक रॉकेट इंजन की तापीय क्षमता का 16 जुलाई को 800 सेकेंड तक परीक्षण किया गया। परीक्षण तिरुनेलवेली जिले के महेंद्रगिरि स्थित इसरो के प्रणोदन परिसर में किया गया।



इसरो ने कहा, ''यह समयावधि प्रक्षेपण के दौरान इंजन जलने के समय का एक चौथाई थी।''



ताकतवर रॉकेटों में किया जाएगा इंजन का इस्तेमाल
इस इंजन का इस्तेमाल भारत के ताकतवर रॉकेटों जैसे भू-समकालिक उपग्रह प्रक्षेपण यान (जीएसएलवी-मार्क 3) में किया जाएगा। यह चार टन वजनी उपग्रहों को प्रक्षेपित कर सकता है। क्रायोजेनिक इंजन कम ताप वाले तरल हाइड्रोजन और तरल ऑक्सीजन प्रणोदक का इस्तेमाल करते हैं।










इसरो ने बताया कि उच्च क्षमता वाले क्रायोजेनिक इंजन को केरल के तरल प्रणोदन प्रणाली केंद्र (एलपीएससी) में तैयार और विकसित किया गया।



एलपीएससी ने एक छोटे क्रायोजेनिक इंजन (12.5 टन प्रणोदक) को विकसित किया है और पांच जनवरी 2014 को जीएसएलवी मार्क-2 के प्रक्षेपण में इसका सफल परीक्षण किया जा चुका है।

सामूहिक दुष्कर्म पीडि़ता के पिता को गोली मारी

सामूहिक दुष्कर्म पीडि़ता के पिता को गोली मारी


शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जनपद के सकौती गांव में खेत से घर लौट रहे सामूहिक दुष्कर्म पीडि़ता के पिता को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल पिता को परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। परिजनों का आरोप है कि आरोपी पक्ष पीडि़त परिवार पर समझौतेका दबाव बना रहा था।



झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव सकौती में रविवार देर रात पीडि़ता का पिता बिजेंद्र खेत से घर लौट रहे थे। रास्ते में दो लोगों ने उन पर फायरिंग कर दी। घटना के बाद परिजनों ने घायल को शामली निजी अस्पताल में भर्ती कराया।



चिकित्सकों का कहना है कि पीडि़ता के पिता की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।



गौरतलब है कि 23 मई को एक नाबालिग युवती का अपहरण करने के बाद सामूहिक दुष्कर्म कर पीडि़ता का एमएमएस बनाया लिया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद चार आरोपियों को जेल भेज दिया था। पीडि़त परिवार का आरोप है कि आरोपी पक्ष तभी से पीडि़त पक्ष पर समझौते का दबाव बना रहा था।

मानसून सत्र आज से, ललितगेट और व्यापमं पर हंगामे के आसार



नई दिल्ली।मानसून सत्र आज से, ललितगेट और व्यापमं पर हंगामे के आसार

व्यापमं और ललितगेट जैसे मुद्दोंं पर विपक्ष के हमलों का सामना कर रही मोदी सरकार को फिलहाल राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। मंगलवार से शुरु हो रहे मानसून सत्र में विपक्षी दल सदन के भीतर इन्हीं मुद्दों पर सरकार पर हमला बोलनेे को तैयार हैं।



सोमवार को कांग्रेस ने विदेश मंत्री सुष्रमा स्वराज, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे न होने तक संसद की कार्यवाही नहीं चलने देने की बात दोहराई।

वहीं सरकार ने भी साफ स्पष्ट कर दिया कि वे विपक्ष के दबाव के आगे अपने मंत्रियों के इस्तीफे नहीं लेगी। ऐसे में पूरी संभावना है कि संसद सत्र हंगामे की भेंट चढ़ेगा।



इससे पहले संसद को सुचारु रूप से चलाने के लिए सर्वदलीय बैठक हुई, जिसमें तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर 29 दलों के 42 नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि ललितगेट और व्यापमं मामले से जुड़े नेताओं को जब तक नहीं हटाया जाता तब कांग्रेस संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही चलने देगी।



जिस पर संसदीय कार्यमंत्री वैंकेया नायडू ने आजाद की मांग को सिरे से खारिज कर दिया कि सरकार विपक्ष के दबाव में अपने मंत्रियों के इस्तीफे नहीं लेगी। हालांकि बैठक में संसद की कार्यवाही नहीं चलने के मुद्दे पर कांग्रेस को कई दलों का साथ नहीं मिल पाया।



सपा सहित कई दल कांग्रेस के इस रुख असहमत नजर आए। बैठक में समाजवादी पार्टी के रामगोपाल ने कहा कि लैंड बिल समेत सभी मुद्दों को सुलझाकर संसद का कामकाज सुचारु रूप से चलाने की कोशिश की जानी चाहिए। एसपी के अलावा बीजेडी, टीआरएस, सीपीएम, एनसीपी और शिवसेना व अकाली दल के नेताओं ने भी सदन में चर्चा की वकालत की।



बैठक के बाद वैंकेया नायडू ने दावा किया कि 29 विपक्षी दल कार्यवाही ठप करने के कांग्रेस के रुख से सहमत नहीं है। बाद में कांग्रेस के वेणुगोपाल ने कहा कि सरकार एक्शन ले तो हम बिल पास करने में सहयोग करने को तैयार हैं।

वहीं दूसरी ओर सोमवार शाम को एनडीए की बैठक भी आयोजित हुई,जिसमें विपक्ष के हमलों का करारा जवाब देने पर चर्चा हुई। बीते एक साल में यह पहला मौका है जब सत्र शुरू होने से पहले एनडीए की बैठक हुई है।

जनता झाड़ू लगाकर साफ भी कर देगी : कटारिया

जनता झाड़ू लगाकर साफ भी कर देगी :  कटारिया


जालोर जालोर . भाजपाइयों को जन हित में काम करने की नसीहत देते हुए गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने शनिवार को दो टूक शब्दों में कहा कि छप्परफाड़ वोट देकर जिताने वाली जनता झाड़ू चलाकर साफ भी कर सकती है। कटारिया यहां सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को सम्बोधित कर रहे थे।

वे नाकोड़ा से मुछाला महावीर जाते समय थोड़ी देर के लिए जालोर में रुके थे। कटारिया ने कहा कि जनता का सेवक बनकर काम करना होगा। अन्यथा इस चुनाव में जिस प्रकार छप्पर फाड़कर वोट दिए है। उसी तरह से आने वाले चुनाव में जनता झाडू लगाकर साफ भी कर सकती है। कटारिया ने कहा कि भाजपा के जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी कभी भी गलत या फर्जी व्यक्ति की पैरवी के लिए उनके पास नहीं आए। उनके साथ वाला व्यक्ति सही है और वास्तविक रूप से उसके साथ अन्याय हुआ है, तो वे उसकी पूरी मदद करेंगे। उन्होंने कई सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए जनता को इसका लाभ दिलाने की बात कही।

इस मौके भाजपा जिलाध्यक्ष अमीचंद जैन, जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल, आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मंजू सोलंकी, पूर्व विधायक जोगेश्वर गर्ग, नगर परिषद के सभापति भंवरलाल माली समेत भाजपा के कई जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी मौजूद थे।

नाकोड़ा में दर्शन

जसोल. गृहमंत्री कटारिया ने शनिवार को जैन तीर्थ नाकोड़ा में दर्शन पूजन किया। गृहमंत्री ने तीर्थ में मूलनायक भगवान पाश्र्वनाथ व अधिष्ठायक भैरवदेव की पूजा अर्चना की।