कानपुर। अनजान फोन कॉल से शुरू हुआ रिश्ता पहले दोस्ती और फिर प्यार में इस कदर तब्दील हुआ कि युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर जिस्मानी रिश्ते बना लिए और जब युवती गर्भवती हो गई तो उससे शादी से इनकार कर दिया। बाद में भेद खुला कि युवक ने अपना मजहब भी प्रेमिका से छिपाया था। पुलिस ने सोमवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने बताया कि आरोप लगाने वाली युवती बारादेवी इलाके में रहती है। वह अगरबत्ती बनाने वाली एक फर्म में काम करती है।
युवती ने पुलिस को बताया कि पांच महीने पहले उसके मोबाइल पर एक अनजान शख्स का फोन आया। इसके बाद ये सिलसिला धीरे-धीरे जारी रहा और फोन करने वाले शख्स से युवती की दोस्ती हो गई। युवक ने अपना नाम गोलू शुक्ला बताया।
इसके बाद दोनों का रिश्ता प्रेम में तब्दील हो गया और शादी के भरोसे पर युवक ने युवती के साथ जिस्माना रिश्ते भी बना लिए। युवती जब गर्भवती हो गई तो उसने गोलू से शादी करने को कहा, लेकिन उसने इनकार कर दिया।
गोलू की वादाखिलाफी से आहत युवती रविवार रात अपने परिजनों के साथ गोलू के घर पटकापुर फीलखाना पहुंची। वहां पता चला कि युवक ने उसे एक और धोखा दिया है, उसका असली नाम वसीम है।
युवती के परिजनों के पहुंचने पर युवक फरार हो गया। बाद में लड़की के परिजनों ने फीलखाना पुलिस स्टेशन में वसीम उर्फ गोलू के खिलाफ दुष्कर्म समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कराया। सोमवार सुबह पुलिस ने कई जगह दबिश देकर आरोपी को ढूंढ़ निकाला और उसे गिरफ्तार कर लिया।