मंगलवार, 14 जुलाई 2015

जोधपुर हथियारों के साथ गैंग पकड़ी, दो पिस्टल, 11 कारतूस, तलवार व कार बरामद



जोधपुर  हथियारों के साथ गैंग पकड़ी, दो पिस्टल, 11 कारतूस, तलवार व कार बरामद

अपर चौपासनी रोड के पास पंचोलिया नाडी क्षेत्र में फायरिंग करने के मामले की जांच में जुटी प्रताप नगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में हथियारों से लैस छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से दो पिस्टल, 11 कारतूस, एक तलवार, हॉकी स्टिक व कार बरामद की है। गिरोह से पूछताछ जारी है।



पुलिस कमिश्नर अशोक कुमार राठौड़ ने बताया कि पंचोलिया नाडी निवासी अजय धारू पर गत दिनों उदय मंदिर आसन निवासी मोंटू कंडारा पुत्र सुभाष वाल्मीकि, अभिमन्यू उर्फ डबिया पुत्र चंद्र शेखर वाल्मीकि, सुभाष उर्फ गलिया पुत्र अमरचंद सहित अन्य ने जानलेवा हमला किया था। बाद में उस पर फायरिंग भी की थी।







इस मामले में पुलिस ने विशेष दल गठित कर जांच शुरू की। मामले में पूर्व में पुलिस ने राहुल गिरी को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने मोंटू, अभिमन्यू, सुभाष, भारत कॉलोनी निवासी सिद्धार्थ उर्फ रविंद्र पुत्र राजेन्द्र, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी रोहित उर्फ शानू पुत्र उदय शंकर व नागौरी बेरा मण्डोर निवासी सूरज पुत्र पदम सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने ही अजय धारू पर फायरिंग व हमला किया था।



अवैध वसूली का काम

एसीपी दुर्गसिंह ने बताया कि गिरोह शहर में फायनेंस वसूली, अवैध चौथ वसूली करने का काम करता है। आए दिन वह लोगों को धमकाते हैं। इस डर से कोई शिकायत नहीं करता है। गिरोह से अवैध फायनेंस के धंधे के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।







कहां से आए हथियार

पुलिस यह पता लगा रही है कि आरोपियों ने पिस्टल, कारतूस व अन्य हथियार कहां से खरीदे। इस बारे में पूछताछ जारी है। गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस दल को इनाम

पुलिस की इस सफलता पर पुलिस दल में शामिल प्रताप नगर थानाधिकारी अमित सिहाग, उप निरीक्षक सोमकरण, एएसआई सुखराम, कांस्टेबल जमशेद, नरसिंग, स्वरूप, शकील, मनोज, महेन्द्र, अनिल, रावतसिंह, हुकमाराम व राकेश को विभाग की ओर से पुरुस्कृत किया जाएगा।

नई दिल्ली।फिर रुलाएगा प्याज, बढ़ सकते हैं दाम



नई दिल्ली।फिर रुलाएगा प्याज, बढ़ सकते हैं दाम

खुदरा महंगाई में गिरावट जारी रहने की उम्मीदों के विपरीत जून में इसके बढ़कर 5.40 प्रतिशत पर पहुंचने और असमय बारिश से फसलों को हुए नुकसान के कारण बरसात के मौसम में प्याज की कीमत 10 से 15 प्रतिशत बढऩे की आशंका है, जो आम आदमी का बजट बिगाड़ सकता है।

वाणिज्य एवं उद्योग संगठन एसोचैम की रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके अलावा प्याज की थोक और खुदरा कीमत के अंतर को हर हाल में कम किया जाना चाहिए।

विभिन्न थोक मंडियों में प्याज 1800 से 2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बिक रहा है जबकि खुदरा विक्रेता इसे 30 से 35 रुपए प्रति किलोग्राम बेच रहे हैं।






एसोचैम ने कहा कि प्याज की कीमत में इस स्तर से और बढ़ोतरी उपभोक्त मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित खुदरा महंगाई में और तेजी ला सकता है।







प्याज प्रत्येक परिवार के लिए आवश्यक वस्तु है और इसके दाम में बढ़ोतरी होना आम लोगों के साथ ही राजनीतिक पार्टियों के लिए मुसीबत की तरह रहा है।







रिपोर्ट के मुताबिक, पैदावार घटने से भंडार में भी कमी आ सकती है। इसलिए, उपभोक्तओं तक पहुंचने से पहले प्याज के बेहतर भंडारण की जरूरत है।










देश में प्याज की कुल पैदावार में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और गुजरात का दो-तिहाई से अधिक योगदान है। इसमें अकेले महाराष्ट्र की हिस्सा करीब 30 प्रतिशत है।



रिपोर्ट में कहा गया है कि मौसम और कीमत के आधार पर देश में प्याज की खपत 80 लाख टन से 1.2 करोड़ टन के बीच है। इससे प्रति माह खपत 10 लाख टन और सालाना खपत का औसत एक करोड़ 20 लाख टन बैठता है।



इस प्रकार भंडारण की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने और सडऩे-गलने की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए देश में हर साल करीब 1.4 रोड़ टन प्याज की जरूरत है।

चौथ का बरवाड़ा रिश्वत लेते तहसीलदार समेत चार गिरफ्तार



चौथ का बरवाड़ा रिश्वत लेते तहसीलदार समेत चार गिरफ्तार


भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) सवाईमाधोपुर की टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधाीक्षक जेताराम विश्नोई के नेतृत्व में तहसील कार्यालय में छापामार कर पांच हजार की रिश्वत लेते चौथ का बरवाड़ा तहसीलदार समेत चार कार्मिकों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपितों में तहसीलदार मोहनलाल गुर्जर, पंजीयन विभाग का लिपिक रमेश चंद वर्मा, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अमीनुद्दीन तथा डीड राइटर घांसीलाल माली है।

गिरफ्तारी के बाद इनको भरतपुर ले जाया गया, जहां बुधवार को विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा। रिश्वत की यह राशि कस्बा निवासी रुखसार पत्नी नजरूद्दीन से एक भूखण्ड का पंजीयन कराने की ऐवज में ली गई।

ऐसे हुई कार्रवाई

ब्यूरो के एडिशनल एसपी विश्नोई ने बताया कि कस्बे के नजरूद्दीन ने 24 जून को अपनी पत्नी रुखसाना के नाम से एक भूखण्ड के पंजीयन के लिए आवेदन किया। विक्रय-पत्र डीड राइटर घांसीलाल से तैयार कराया।

विक्रय-पत्र का पंजीयन करने की ऐवज में डीड राइटर ने भूखण्ड की डीएलसी दर का दो प्रतिशत कमीशन मांगा। इसमें तहसीलदार और दूसरे कर्मचारियों के शामिल होने की बात बताई। परिवादी ने कमीशन को कम करने के लिए तहसीलदार और संबंधित लिपिक से मिन्नतें की, जिस पर सौदा पांच हजार रुपए में तय हुआ।

परिवादी ने इसकी शिकायत ब्यूरो में की। ब्यूरो के दल ने शिकायत की पुष्टि के बाद तहसीलदार समेत उनके लिपिक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को रंगे हाथ पकडऩे के लिए मंगलवार को जाल फैलाया। परिवादी ने डीडइ राइटर घांसीलाल को पांच हजार रुपए बतौर रिश्वत सौंपे और संकेत मिलते ही ब्यूरो के दल ने उसे दबोच लिया।

साथ ही तहसीलदार मोहनलाल गुर्जर, लिपिक रमेशचंद वर्मा और अमीनुद्दीन को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने रंग लगे नोट डीड राइटर से बरामद किए, जिसकी आरोपित के हाथ धुलाने से पुष्टि हो गई।

जैसलमेर, गडीसर गेट में बम की अफवाह, अकस्मात पहुंची पुलिस टीम,

गडीसर गेट में बम की अफवाह, अकस्मात पहुंची पुलिस टीम,वास्तव में बम नहीं बल्कि आंतरिक सुरक्षा का मौक ड्रिल आॅपरेशन,
जिला कलक्टर, एसपी रहे मौजूद


जैसलमेर, 14 जुलाई/ गडीसर गेट में फैली बम की अफवाह, चारो तरफ फैला सन्नाटा। वास्तव में गडीसर गेट परिसर क्षेत्र पर बम नहीं था बल्कि आंतरिक सुरक्षा की मौक ड्रिल का आॅपरेशन था। जैसे ही पुलिस विभाग एवं प्रशासन को गडीसर क्षेत्र में बम रखने की सूचना मिली तो तत्काल ही पूरा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन एकदम सजग हो गया एवं पूरे तामजाम एवं सुरक्षा बंदोबश्त के साथ पहुंचा। बम की सूचना मिलते ही जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया, पुलिस उपअधीक्षक नरेन्द्र दवे गडीसर सरोवर पर तैनात रहें।


एकबारगी इस मौक ड्रिल आॅपरेशन को गडीसर गेट की तरफ रहने वाले लोग एवं दुकानदार इसको भाप नही पाए एवं वे भी भयभीत हो गए कि वास्तव में गडीसर क्षेत्र में बम रखा गया है। जब आॅपरेशन मौक ड्रिल की उनको पता लगी तो उनकी धडकने कम हुई एवं मन में शांति की सांस ली। इस आॅपरेशन ड्रिल में सीआईडी की बम डिस्पोजल टीम भी बम को डिस्फ्यूज करने के लिए पहुंच गई एवं उन्होंने पहले गडीसर गेट में यंत्र के माध्यम से बम के बारे में सर्च किया तो वहां रखा बम पाया गया। फिर इस टीम ने बम को अधिकारियों के समक्ष डिस्फ्यूज किया।


आंतरिक सुरक्षा के आॅपरेशन में पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने वास्तव में मुस्तैदी दिखाई एवं बम की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर कार्यवाहीं की एवं इस आॅपरेशन को सफल बनाया। इसके साथ ही पुलिस बल भी तैनात रहा एवं साथ ही एम्बुलेंस एवं फायरब्रिगेड भी थी। वास्तव में यह आंतरिक रिहर्सल पहले तो लोगों को भयभीत करने वाला था लेकिन जब उनको वास्तविकता पता लगी तो वे चैन की सांस से रहें।

बालोतरा पेय जल योजनाओ का मीठा पानी टैंकर संचालक चोरी कर बेच रहे है


बालोतरा  पेय जल योजनाओ का मीठा पानी टैंकर संचालक चोरी कर बेच रहे हैओम प्रकाश सोनी 


एक और बालोतरा व् सिवाना उपखंड मीठे पानी के एक एक बून्द के लिए तरस रहा है वहीँ दूसरी और कल्याणपुर कस्बे में मेगा पेय जल योजनाओ का मीठा पानी टैंकर संचालक चोरी कर बेच रहे है। कल्याणपुर कस्बे के समदड़ी रोड पर मेगा पेय जल योजना से तालाब में मीठा पानी डालने के लिए पॉइंट बनाया हुआ है। इस पॉइंट पर दिन भर पानी के टैंकरो की भीड़ रहती है। ओपन पॉइंट से पम्प के सहारे पानी का टेंकर भर दिया जाता है। मीठे पानी के टैंकर को बेच कर लोग चांदी काट रहे है तो दूसरी और ग्रामीण मीठे पानी की एक एक बून्द के लिए तरस रहे है। जलदाय विभाग के अधिकारियो की जानकारी में मीठे पानी को चोरी करने का मामला है पर विभाग और प्रसाशन कोई कदम नहीं उठा रहा है।