जोधपुर हथियारों के साथ गैंग पकड़ी, दो पिस्टल, 11 कारतूस, तलवार व कार बरामद
अपर चौपासनी रोड के पास पंचोलिया नाडी क्षेत्र में फायरिंग करने के मामले की जांच में जुटी प्रताप नगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में हथियारों से लैस छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से दो पिस्टल, 11 कारतूस, एक तलवार, हॉकी स्टिक व कार बरामद की है। गिरोह से पूछताछ जारी है।
पुलिस कमिश्नर अशोक कुमार राठौड़ ने बताया कि पंचोलिया नाडी निवासी अजय धारू पर गत दिनों उदय मंदिर आसन निवासी मोंटू कंडारा पुत्र सुभाष वाल्मीकि, अभिमन्यू उर्फ डबिया पुत्र चंद्र शेखर वाल्मीकि, सुभाष उर्फ गलिया पुत्र अमरचंद सहित अन्य ने जानलेवा हमला किया था। बाद में उस पर फायरिंग भी की थी।
इस मामले में पुलिस ने विशेष दल गठित कर जांच शुरू की। मामले में पूर्व में पुलिस ने राहुल गिरी को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने मोंटू, अभिमन्यू, सुभाष, भारत कॉलोनी निवासी सिद्धार्थ उर्फ रविंद्र पुत्र राजेन्द्र, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी रोहित उर्फ शानू पुत्र उदय शंकर व नागौरी बेरा मण्डोर निवासी सूरज पुत्र पदम सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने ही अजय धारू पर फायरिंग व हमला किया था।
अवैध वसूली का काम
एसीपी दुर्गसिंह ने बताया कि गिरोह शहर में फायनेंस वसूली, अवैध चौथ वसूली करने का काम करता है। आए दिन वह लोगों को धमकाते हैं। इस डर से कोई शिकायत नहीं करता है। गिरोह से अवैध फायनेंस के धंधे के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
कहां से आए हथियार
पुलिस यह पता लगा रही है कि आरोपियों ने पिस्टल, कारतूस व अन्य हथियार कहां से खरीदे। इस बारे में पूछताछ जारी है। गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस दल को इनाम
पुलिस की इस सफलता पर पुलिस दल में शामिल प्रताप नगर थानाधिकारी अमित सिहाग, उप निरीक्षक सोमकरण, एएसआई सुखराम, कांस्टेबल जमशेद, नरसिंग, स्वरूप, शकील, मनोज, महेन्द्र, अनिल, रावतसिंह, हुकमाराम व राकेश को विभाग की ओर से पुरुस्कृत किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें