चौथ का बरवाड़ा रिश्वत लेते तहसीलदार समेत चार गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) सवाईमाधोपुर की टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधाीक्षक जेताराम विश्नोई के नेतृत्व में तहसील कार्यालय में छापामार कर पांच हजार की रिश्वत लेते चौथ का बरवाड़ा तहसीलदार समेत चार कार्मिकों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपितों में तहसीलदार मोहनलाल गुर्जर, पंजीयन विभाग का लिपिक रमेश चंद वर्मा, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अमीनुद्दीन तथा डीड राइटर घांसीलाल माली है।
गिरफ्तारी के बाद इनको भरतपुर ले जाया गया, जहां बुधवार को विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा। रिश्वत की यह राशि कस्बा निवासी रुखसार पत्नी नजरूद्दीन से एक भूखण्ड का पंजीयन कराने की ऐवज में ली गई।
ऐसे हुई कार्रवाई
ब्यूरो के एडिशनल एसपी विश्नोई ने बताया कि कस्बे के नजरूद्दीन ने 24 जून को अपनी पत्नी रुखसाना के नाम से एक भूखण्ड के पंजीयन के लिए आवेदन किया। विक्रय-पत्र डीड राइटर घांसीलाल से तैयार कराया।
विक्रय-पत्र का पंजीयन करने की ऐवज में डीड राइटर ने भूखण्ड की डीएलसी दर का दो प्रतिशत कमीशन मांगा। इसमें तहसीलदार और दूसरे कर्मचारियों के शामिल होने की बात बताई। परिवादी ने कमीशन को कम करने के लिए तहसीलदार और संबंधित लिपिक से मिन्नतें की, जिस पर सौदा पांच हजार रुपए में तय हुआ।
परिवादी ने इसकी शिकायत ब्यूरो में की। ब्यूरो के दल ने शिकायत की पुष्टि के बाद तहसीलदार समेत उनके लिपिक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को रंगे हाथ पकडऩे के लिए मंगलवार को जाल फैलाया। परिवादी ने डीडइ राइटर घांसीलाल को पांच हजार रुपए बतौर रिश्वत सौंपे और संकेत मिलते ही ब्यूरो के दल ने उसे दबोच लिया।
साथ ही तहसीलदार मोहनलाल गुर्जर, लिपिक रमेशचंद वर्मा और अमीनुद्दीन को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने रंग लगे नोट डीड राइटर से बरामद किए, जिसकी आरोपित के हाथ धुलाने से पुष्टि हो गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें