सोमवार, 13 जुलाई 2015

पेरिस में बंदूकधारियों ने 10 लोगों को बंधक बनाया

पेरिस में बंदूकधारियों ने 10 लोगों को बंधक बनाया
पेरिस।
फ्रांस की राजधानी पेरिस में अज्ञात बंदूकधारियों ने 10 लोगों को बंधक बना लिया है। जानकारी के मुताबिक बंदूकधारी एक प्रिमार्क (Primark) स्टोर में दुकान को लूटने की कोशिश में घुसे लेकिन पुलिस ने उन्हें घेर लिया।
लेकिन उनके साथ ही लगभग 10 अन्य ग्राहक भी स्टोर में फंसे हुए हैं। यह जानकारी पुलिस ने दी है, और यह भी बताया है कि मौका-ए-वारदात के लिए स्पेशल फोर्स को रवाना कर दिया गया है।
विलेन्यूव-ला-गैरेन (Villeneuve-la-Garenne) में हुई इस वारदात के बारे में एक पुलिस सूत्र ने अज्ञात रहने की शर्त पर बताया, "सुबह लगभग 6:30 बजे (05:30 बजे जीएमटी) दो या तीन हथियारबंद अपराधी प्रिमार्क स्टोर में गए थे, और शुरू में हमने सोचा कि यह लूट की कोशिश का मामला है।"

नई दिल्ली पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन होगा पुलिस वेरीफिकेशन, घटेगी समयावधि



नई दिल्ली पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन होगा पुलिस वेरीफिकेशन, घटेगी समयावधि


पासपोर्ट बनवाने के लिए कराया जाना पुलिस वेरीफिकेशन ऑन लाइन करने पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। इसकी समयावधि भी 20 दिन से घटाकर 1 हफ्ते किए जाने की योजना है। ऑनलाइन व्यवस्था के नवंबर तक अमल में आ जाने की संभावना जताई गई है।सूत्रों के अनुसार गृह मंत्रालय पुलिस अधीक्षक स्तर के सभी अधिकारियों को यह अधिकार देने जा रहा है। इसके लिए उन्हें नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर, आधार, मतदाता पहचान पत्र और अपराध के पता लगाने वाले नेटवर्क सिस्टम के आंकड़े सुलभ कराए जाएंगे, जिससे उन्हें ऑनलाइन चेकिंग में परेशानी न आए और वे आवेदक की पहचान, पते और आपराधिक रिकॉर्ट की पुष्टि कर सकें।एक अधिकारी के अनुसार तत्काल पासपोर्ट चाहने वालों, नवीनीकरण कराने वालों और नीले पासपोर्ट (जो सरकारी अधिकारियों को जारी किए जाते हैं) के मामले में आवेदन मिलते ही प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

द्वारिकाधीश के छह झांकियों के दर्शन



पुष्टिमार्गीय तृतीय पीठ प्रन्यास, श्रीद्वारकाधीश मन्दिर कंाकरोली में प्रभु के दर्शनों की संख्या में धीरे धीरे इजाफा हो रहा है। मंदिर में रविवार को कुल छह दर्शन हुए। इसमें ग्वाल व उत्थापन के दर्शन रविवार से शुरू हुए। सभी दर्शनों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही।

कांकरोली स्थित प्रभु द्वारकाधीश मंदिर में सभी छह दर्शनों में भारी भीड़ रही। श्रद्धालु कतार में खड़े हुए प्रभु द्वारकाधीश के जयकारे लगा रहे थे। मंगला दर्शन सुबह करीब सात बजेेे खुले। इसमें बाहर व स्थानीय लोगों ने दर्शन लाभ लिया । इसके बाद सुबह करीब नौ बजे ग्वाल ,सुबह करीब 11 बजे राजभोग, शाम चार बजे उत्थापन, शाम करीब पांच बजे संध्या आरती व शाम करीब साढ़े छह बजे शयन के दर्शन हुए।

रविवार का अवकाश होने के कारण मंदिर में सभी दर्शनों में भारी भीड़ रही तथा दर्शनार्थियों ने लाइन में लग कर दर्शन किए। दिनभर काफी चहल कदमी रही। अधिक मास के चलते मंदिर में वैसे ही भीड़ रहती हे लेकिन रविवार को दकदशी होने के कारण मंदिर महिला श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक रही। इस अवसर पर उन्हों ने दान पुण्य भी किए। अनेक महिलाओं ने तो एक से अधिक झांकी के दर्शन किए। अनेक महिलाएं समूह में भजन गा रही थी।

नाव मनोरथ आज

राजनगर स्थित रामेश्वर महादेव मंदिर में भोलेनाथ श्रीनाथजी के जल विहार की झांकी के साथ नाव मनोरथ होगा। समिति अध्यक्ष जगदीशचन्द्र लड्ढा ने बताया कि जय बाबा अमरनाथ की बर्फानी की भव्य झांकी का मनोरथ होगा। श्रीनाथजी के चंदन के जल विहार की भव्य झांकी व मंदिर स्थित बगीचे में श्रीजी बाबा व लालन के नव मनोरथ की भव्य झांकी के दर्शन होंगे। दर्शन शाम चार बजे से 10 बजे तक रहेगा।

विधायक कल्याणसिंह चौहान ने नगर पालिका अध्यक्ष लालजी मीणा के साथ मंदिर पहुंच तिलकायत राकेश महाराज से आशीर्वाद लिया। तिलकायत ने वल्लभाचार्यजी की जयंती पर हुई प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। श्रीनाथजी में सोमवार शाम वृंदावन सघन कुंज माधुरी लतान तट एवं निधि स्वरूप लाड़ले लालन मोतीमहल में बिराजित होंगे व सावन-भादो का मनोरथ होगा। शयन झांकी में चंवरी विवाह खेल का मनोरथ होगा।

जोधपुर किशोरी से चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म



जोधपुर किशोरी से चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म


एक युवक ने दो साथियों के साथ मिलकर रविवार दोपहर किशोरी का अपहरण करने के बाद उससे सामूहिक दुष्कर्म किया। नांदड़ी से अपहरण के बाद आरोपी किशोरी को कार में लेकर दो घंटे तक आस-पास के इलाकों में घुमाते रहे। बाद में वे उसे घर से कुछ दूर छोड़ कर फरार हो गए।

परिजनों ने बनाड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने रात में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया व एक बाल अपचारी को संरक्षण में लिया। कार में सामूहिक दुष्कर्म का जोधपुर में संभवत: यह पहला मामला है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पूर्व) कैलाशसिंह सांदू के अनुसार बनाड़ रोड निवासी पन्द्रह साल की एक किशोरी दोपहर में घर से दूध लाने के लिए निकली थी।

रास्ते में उसे क्षेत्र में ही रहने वाले गणेश चौधरी ने रोक लिया। जूस पिलाने के बहाने वह उसे साथ ले गया। कुछ दूरी पर उसने किशोरी को कार टैक्सी की पिछली सीट पर बिठा लिया। जिसमें पहले से चालक सीट पर महिपाल चौधरी व पास ही बाल अपचारी भी बैठा था। यहां से तीनों किशोरी को सुनसान क्षेत्र में ले गए। चलती कार में गणेश और महिपाल ने उससे दुष्कर्म किया।

नाबालिग लड़के ने भी छेड़छाड़ की। दो घंटे बाद दोपहर में वे बनाड़ रोड पहुंचे और घर से कुछ दूर उसे उतार दिया। घबराई हालत में वह घर पहुंची और मां को आपबीती सुनाई। उसकी मां ने काम पर गए पति को फोन कर घर बुलाया। फिर तीनों बनाड़ थाने पहुंचे और पंचायत सदस्य चुनाव के चलते कैम्प कर रहे एडीसीपी सांदू को जानकारी दी। तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया। पोक्सो, सामूहिक दुष्कर्म व अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है।

देर शाम तीनों को पकड़ लिया गया। पूछताछ के बाद मूलत: डांगियावास थानान्तर्गत खातियासनी हाल रामदेव नगर निवासी गणेश (19) पुत्र मांगीलाल जाट व मूलत: दईकड़ा हाल रामदेव नगर निवासी महिपाल (26) पुत्र घेवरराम जाट को गिरफ्तार तथा बाल अपचारी को संरक्षण में लिया। वारदात में प्रयुक्त महिपाल की कार भी जब्त की गई है। गणेश सीनियर सैकण्डरी तथा बाल अपचारी दसवीं कक्षा का छात्र है। जबकि महिपाल टैक्सी कार चलाता है।

foto art ...ये दिलक्श तस्वीरें मन मोह लेंगी आपका!



क्लैगनफर्ट लैंडः ऑस्ट्रिया के क्लैगनफर्ट लैंड शहर में वर्ल्ड बॉडी पेंटिंग फेस्टिवल हुआ, जिसमें 45 देशों के आर्टिस्ट्स ने हिस्सा लिया। यह फेस्टिवल 3 दिन तक मनाया गया। 
पिछले 18 सालों से जारी यह फेस्टिवल दुनियाभर के आर्टिस्ट्स को अपना काम दिखाने का मौका देता है। इसमें आर्टिस्ट इंसान के शरीर का इस्तेमाल एक कैनवास की तरह करते हैं और उस पर रंगों के जरिए तरह-तरह की डिजाइन बनाते हैं। ये पेंटिंग्स नेचर या फैंटेसी वर्ल्ड किसी से भी प्रभावित हो सकती हैं।


इस साल आर्टिस्ट्स को 'गेम्स पीपुल प्ले', 'सुरियलिज्म- रिशेप योर रियलिटी' और 'फेटिश कोचर' की थीम पर परफॉर्म करना था। आर्टिस्ट मॉडल्स को अलग-अलग लुक देते हैं। कई बार वो इसके लिए ज्वैलरी और तरह-तरह की एक्सेसरीज का भी इस्तेमाल करते हैं। 7 सदस्यों की एक जूरी इनके काम और आइडिया को परखने के लिए बनाई गई थी। इस साल न्यूजीलैंड की आर्टिस्ट सोफिया ब्यू अपने शानदार प्रदर्शन के लिए चैम्पियन चुनी गई हैं।









इस फेस्टिवल में दुनियाभर से तकरीबन 33 हजार लोग पहुंचते हैं। फेस्टिवल के दौरान बॉडी पेंटिंग से जुड़ी वर्कशॉप और लेक्चर भी रखा जाता है, ताकि कला को और बेहतर ढंग से समझा जा सके। फेस्टिवल में म्यूजिक, फैशन शो, कॉन्टेस्ट और प्रदर्शनी तक सब कुछ शामिल होता है।