शनिवार, 11 जुलाई 2015

भैंस चरा कर गुजारा कर रहा है विश्वकप का स्टार क्रिकेटर



अहमदाबाद।

एक तरफ जहां भारतीय टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और अन्य खिलाडी अपनी ताबड़तोड़ कमाई से धनकुबेरों की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं।
Bhalaji Damor
वहीं 1998 के विश्वकप में देश की नेत्रहीन टीम के स्टार खिलाड़ी रहे भालाजी डामोर आज कल गुजरात के अरावल्ली जिले के अपने पैतृक गांव पीपराणा में भैंस चरा कर गुजारा कर रहे हैं।उक्त विश्वकप में भारतीय टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी और टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी आंके गए डामोर के शानदार प्रदर्शन के लिए तत्कालीन राष्ट्रपति के आर नारायणन ने भी उनसे मिल कर उनके जज्बे की सराहना की थी।पर आज 38 वर्षीय डामोर को भैंस चराना पड़ता है और उनकी पत्नी अनु भी खेत में काम करती हैं। आलराउंडर रहे डामोर के नाम नेत्रहीन क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट (150) लेने वाले गेंदबाज का रिकॉर्ड भी है।उन्होंने बतौर बल्लेबाज तीन हजार से अधिक रन बनाए हैं। डामोर ने बताया कि उनके परिवार के पास अधिक जमीन नहीं है और कुल मासिक कमाई भी लगभग तीन हजार रूपए हैं।

बाड़मेर विश्व जनसंख्या दिवस पर पुरस्कृत हुई ग्राम पंचायते एवं आशा सहयोगिनी रू. डॉ बिस्ट

बाड़मेर विश्व जनसंख्या दिवस पर पुरस्कृत हुई ग्राम पंचायते एवं आशा सहयोगिनी  . डॉ बिस्ट
बाड़मेर  जिला स्वास्थ्य भवन में जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता में विश्व जनसंख्या दिवस समारोह का आयोजन किया गया द्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसण् केण् सिंह बिस्ट ने समारोह में उपस्थित जिला प्रमुख महोदयाए एवं जनप्रतिनिधियो का अभिनन्दन किया एवं विश्व जनसंख्या दिवस पर विस्तार से जानकारी दी   जिला प्रमुख ने बताया की निरंतर रूप से जनसंख्या बढ़ रही है जो हम सभी के लिए चिंता का विषय है इस पर स्वास्थ्य विभाग एवं जनप्रतिनिधियों की भागीदारी से लोगो में जाग्रति फेलाकर नियत्रण के प्रयास किये जा सकते है   इस अवसर पर जिला प्रमुख द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय कार्यक्रमों में जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली एक पंचायत समिति एवं सभी पंचायत समितियो से एक एक ग्राम पंचायत को जिला स्तर पर प्रशस्ति पत्र एवं चेक देकर समानित किया गया द्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया की पुरस्कार में पंचायत समिति बाड़मेर को चार लाख रुपये की राशी का चेकए ग्राम पंचायत बिशालाए गिडाए कोरनाए भागवाए नोसरए धोरीमन्नाए साताए एवं उन्डू इन सभी को एक एक लाख रुपये की राशी का चेक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उन्डू को एक लाख की राशी का चेक दिया गया द्य इस राशी का उपयोग जिला स्वास्थ्य समिति के अनुमोदन पश्चात परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य सेवाओ पर खर्च किया जा सकता है द्य

राष्ट्रीय कार्यक्रमों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा सहयोगिनी गोमी देवीए दरियाए अणसीए राधा शर्माए गंगा देवी को प्रशस्ति पत्र देकर समानित किया गया द्य विश्व जनसंख्या दिवस पर आशा सहयोगिनी अंजना जोशीए कृष्णा बडेरा एवं अरुणा गुर्जर ने भी अपने विचार व्यक्त किये द्य इस अवसर पर विभाग के जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खुस्वंत खत्रीए खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाड़मेर डॉ महेश गोतमए जिला कार्यक्रम प्रबंधक राकेश भाटीए जिला आयुष अधिकारी डॉ अनिल कुमार झाए डॉ मुकेश गर्गए अनिल व्यासए उम्मेद जाखड़ए अस्दुल्ला खानए अर्जुन रामए अर्जुन सिंहए जोगेश शर्माए एवं पंकज आदि उपस्थित रहे द्य मंच का सफल संचालन डॉ अनिल कुमार झा ने किया द्य

जोधपुर अस्पताल से फरार कैदी जयपुर में गिरफ्तार



जोधपुर अस्पताल से फरार कैदी जयपुर में गिरफ्तार


जोधपुर के टीबी अस्पताल से फरार होने वाले कैदी को जोधपुर पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम उसे जयपुर से लेकर जोधपुर के लिए रवाना हो गई है।

प्रताप नगर पुलिस थाना के अनुसार जोधपुर जेल में बंद कैदी मंगल चंद्र को बीमारी के कारण इलाज के लिए शहर के टीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गत 6 जून की रात सभी को सोया हुआ देखकर मौका मिलते ही वह अस्पताल से भाग गया।

इसके बाद अस्पताल और आसपास के क्षेत्र में उसे ढूंढा गया, लेकिन वह नहीं मिला। उसकी तलाश में पुलिस ने कई जगह दबिश भी दी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल रहा था।

पिछले दिनों पुलिस को मंगलचन्द्र के जयपुर में होने की सूचना मिली। इसके बाद प्रताप नगर थाना पुलिस थाने के एएसआई सुखराम, पुलिस टीम के साथ जयपुर रवाना हुए। जयपुर पहुंचने पर टीम उस स्थान पर गई, जहां मंगलचन्द्र के होने की सूचना थी और वहां से उसे गिरफ्तार किया गया। फरार कैदी मंगलचन्द्र को गिरफ्तार कर पुलिस जयपुर से जोधपुर लाने के लिए रवाना हो गई है।

महिला की हत्या के बाद भीण्डर में पुलिस फायरिंग, ग्रामीणें ने किया पथराव, कई सरकारी वाहन फूंके

महिला की हत्या के बाद भीण्डर में पुलिस फायरिंग, ग्रामीणें ने किया पथराव, कई सरकारी वाहन फूंके


उदयपुर. जिले के भीण्डर थानान्तर्गत चोल गांव में शनिवार को सुबह लूट के इरादे से हुई महिला की हत्या के बाद माहौल इतना बिगड़ गया कि पुलिस को अश्रु गैस के गोले छोडऩे पड़े फिर भी बात नहीं बनी तो हवाई फायर और रबड़ की गोलिया चलानी पड़ी।
ग्रामीणों ने भी जमकर पथराव किया। इस घटनाक्रम में वल्लभनगर के उपखण्ड अधिकारी मुकेश कलाल सहित 25-30 पुलिसकर्मी और करीब डेढ़ दर्जन ग्रामीण घायल हो गए। ग्रामीणों ने कई सरकारी वाहनों को आग लगा दी।
जानकारी के अनुसार चोल गांव में रहने वाले उदयलाल रावत की तीस वर्षीय पत्नी मीरा शुक्रवार की रात गंगोज कार्यक्रम में भाग लेने गई थी, लेकिन रात को घर नहीं लौटी।
शनिवार को सुबह गांव के बाहर कालबेलिया जाति के लोगों के डेरों के पास मीरा के कटे हुए पैर मिले। अज्ञात बदमाशों ने लूट के इरादे से उसकी हत्या कर दी और उसके पैरों में पहनी चांदी की कडिय़ां निकालने के लिए पैर काट दिए।
महिला के कटे पैर कालबेलियों के डेरों के पास मिलने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और कालबेलिया परिवारों के कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए चार जनों को पकड़ कर धुनाई कर दी।
ग्रामीणों ने इन लोगों को पेड़ से बांध दिया। इतना सब कुछ होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कालबेलिया परिवार के चार लोगों को ग्रामीणों से छुड़ाकर ले जाने लगी, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें ले जाने नहीं दिया।
माहौल बिगड़ता देख उदयपुर से अतिरिक्त पुलिस बल और खुद जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल व जिला कलक्टर रोहित गुप्ता मौके पर पहुंचे। तभी महिला का शव गांव के ही एक कुएं में मिल गया। महिला के पैर और शव अलग-अलग स्थानों पर मिलने पर ग्रामीण और ज्यादा आक्रोशित हो गए।
देखते ही देखते ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने अश्रु गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज करते हुए लोगों को वहां से हटाया।
पुलिस शव और कालबेलिया परिवार के चार लोगों तथा कुछ ग्रामीणों को भीण्डर थाने ले आई, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण वहां भी पहुंच गए।
ग्रामीणों ने भीण्डर में अस्पताल का घेराव कर पथराव शुरू कर दिया और बाजार बंद करवा दिया। कई सरकारी वाहन फूंक दिए। तब पुलिस ने वहां भी अश्रु गैस छोड़ी, लाठीचार्ज किया और बाद में माहौल बिगड़ता देख हवाई फायर किए।
प्रशासन और पुलिस के बड़े अधिकारी वहां डेरा डाले हुए है। अब तक स्थिति पर नियंत्रण नहीं हो पाया है। बाद में पुलिस ने रबड़ की गोलियां भी चलाई।

ब्रेकिंग न्यूज़ जैसलमेर आर टी आई दलित कार्यकर्ता के साथ मारपीट बाल काटे

ब्रेकिंग न्यूज़ जैसलमेर आर टी आई दलित कार्यकर्ता के साथ मारपीट बाल काटे 

 जैसलमेर के रामगढ में कुछ राजपूत जाती के युवको द्वारा एक दलित अध्यापक जो आर टी ई कारकर्ता भी हे के बाल काटने के साथ जानलेवा हमले के साथजोरदार मारपीट की घटना की गई है ..बदमाशो दवरा उसकी हत्या के इरादे से अपहरण कर नहर में डालने के लिये वहां ले गए ..जिस पर जानकारी मिलने पर अन्य लोगो ने उसे बचाया .गंभीर अवस्था में घायल अध्यापक को जैसलमेर लाया जा रहा हे