बुधवार, 8 जुलाई 2015

श्रीगंगानगर नशीली दवाओं के बड़े कारोबार का खुलासा

श्रीगंगानगर 

 नशीली दवाओं के बड़े कारोबार का खुलासा

इलाके में नशीली दवाइयों के नशे की आपूर्ति करने वाले एक बड़े सप्लायर को सादुलशहर पुलिस ने मंगलवार सुबह बीकानेर से दबोच लिया। उसके बैंक खाते की 90 पेज की एक साल की डिटेल में करोड़ों रुपए के नशे के कारोबार का खुलासा हुआ है।
बीकानेर से पकड़ा यह सप्लायर हनुमानगढ़ का रहने वाला और श्रीगंगागनर में इसका ससुराल है। उसने कारोबार का अड्डा बीकानेर को बना रखा था। एेसे में तीनों जिले की मंडियों तक नशे की आपूर्ति का नेटवर्क बैंक खाते में पैमेंट लेकर चला रहा था। सादुलशहर थानाधिकारी वेदप्रकाश लखोटिया ने बताया कि बीकानेर की सुदर्शननगर कॉलोनी से गौरव दाहूजा को नशे की दवाइयां सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार किया है।
वह होलसेल मेडिकल का कारोबार करने की आड़ में नशीली दवाइयां आपूर्ति करता है। एक सप्ताह के दौरान सादुलशहर से नशे की दवा की आपूर्ति करने वाले चार जनों को पकड़ा। इनमें शामिल चमारखेड़ा निवासी विष्णु बिश्नोई के बैंक खाते की डिटेल से बीकानेर में रहने वाले गौरव के बैंक खाते में लगातार रुपए जमा कराने का पता चला।
टूटा विष्णु, खोली जुबान : विष्णु से बीकानेर के गौरव के खाते में रुपए जमा कराने पर सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ। लखोटिया के अनुसार गौरव के एक साल की 90 पेज की बैंक खाते की डिटेल में करोड़ों रुपए के लेने देन का पता चला।
इस पर मंगलवार सुबह उपनिरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस दल ने बीकानेर जाकर गौरव को दबोचा। उसे न्यायालय में पेश कर 10 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर लिया, जबकि पहले से पकड़े विष्णु को 9 जुलाई तक रिमांड पर लिया हुआ है।
मुख्य सरगना का सुराग लगा
पुलिस ने गौरव से पूछताछ की तो पता चला कि वह मोबाइल फोन पर नशे में काम लिए जाने वाले कैप्सूल, सीरप के ऑर्डर लेता था। इसकी राशि बैंक खाते के माध्यम से लेकर मुख्य सरगना को भेज देता था। मुख्य सरगना बसों के माध्यम से नशे के गोलियों व कैप्सूलों की बैग और कार्टून में पैकिंग कर बसों के माध्यम से श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ की मंडियों में पहुंचा देता। पुलिस ने मुख्य सरगना का पता लगा लिया है और उसकी तलाश में पुलिस दल भेजा जाएगा।

आरडी परेड में शामिल कैडेट्स को नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा

आरडी परेड में शामिल कैडेट्स को नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा 

गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने वाले राष्ट्रीय कैडेट्स कोर (एनसीसी) कैडेट्स को सेना जल्द ही बड़ी सौगात देने वाली है। सेना भर्ती के नए नियमों के तहत आरडी परेड में शामिल होने वाले कैडेट्स को अब सेना में भर्ती होने के लिए लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी।

हालांकि कैडेट्स को शारीरिक दक्षता एवं मेडिकल परीक्षा पास करना अनिवार्य होगा। देशभर से चुने गए एनसीसी के बेहतरीन कैडेट्स को हर साल इंडिया गेट पर होने वाली गणतंत्र दिवस की भव्य परेड में शामिल होने का मौका मिलता है। परेड में शामिल होने वाले कैडेट्स को इसका प्रमाण पत्र दिया जाता है, जिसके आधार पर तमाम सरकारी नौकरियों में वरीयता भी मिलती है।

ऐसे कैडेट्स का रुख सैन्य सेवाओं की ओर मोडऩे के लिए सेना उन्हें बड़ी राहत देने जा रही है। जल्द ही लागू होने वाले सेना भर्ती के नए नियमों के तहत आरडी परेड में शामिल होने वाले कैडेट्स को सेना भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में छूट की सौगात दी जाएगी। हालांकि अभ्यार्थियों को परीक्षा कक्ष में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। सेना के इस फैसले का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि युवाओं की एनसीसी में जाने की चाह बढ़ेगी।

मेरिट में आना जरूरी

सेना में भर्ती होने के लिए सबसे पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करनी होगी और मेडिकल जांच से भी गुजरना होगा। पदों के अनुसार इन दोनों परीक्षाएं की मेरिट सूची के वरियता क्रम में आने वाले अभ्यार्थी को ही सेना के नए नियमों का फायदा मिल सकेगा। जो अभ्यार्थी मेरिट में आएंगे उन्हें ही लिखित परीक्षा के पूरे अंक मिलेंगे।

जीडी भर्ती में मिलेगी छूट

अभी तक सी सर्टिफिकेट हासिल करने वाले कैडेट्स को ही सेना भर्ती में छूट दी जाती थी, लेकिन इस नए फैसले के लागू होने के बाद सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक तकनीक, ट्रेडमैन और सैनिक क्लर्क के पद पर नियुक्ति में सीधा फायदा होगा।

जैसलमेर छप्पन-भोग दर्शन को उमड़ी श्रद्धा

जैसलमेर छप्पन-भोग दर्शन को उमड़ी श्रद्धा

शहर के पुराने बिजलीघर परिसर में स्थित गजटेड हनुमान मंदिर में राम दरबार मंदिर की स्थापना की 9 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मंगलवार को छप्पन-भोग महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान सुंदरकाण्ड पाठ, महाप्रसादी तथा भजन संध्या का आयोजन हुआ।
मंदिर के पुजारी किशनलाल शर्मा ने बताया कि छप्पन-भोग महोत्सव का आगाज शाम 8 बजे महाआरती के साथ किया गया। इसके बाद छप्पन-भोग झांकी के दर्शन, सुंदरकाण्ड पाठ, महाप्रसादी तथा भजन संध्या का आयोजन भी किया गया।
मंगलवार के दिन हुए आयोजन में हनुमान मंदिर में शाम को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस दौरान मंदिर को सजाया गया और आकर्षक लाइटिंग की गई। मंदिर में हुए धार्मिक आयोजन के दौरान आस्था, श्रद्धा व भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला।

बालोतरा नाबालिग से सामूहिक बलात्कार



बालोतरा नाबालिग से सामूहिक बलात्कार 


नाबालिग लड़की से सामूहिक बलात्कार कर व्हाट्सअप पर अश्लील मैसेज भेजने और 5 लाख रुपए मांगने का मामला स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज हुआ।

क्राइम शाखा प्रभारी लूणाराम मेघवाल ने बताया कि मांजीवाला निवासी एक जने ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसी के गांव के महेश पुत्र भूराराम व मीठालाल पुत्र चम्पालाल निवासी प्रजापत ने उसकी नाबालिग पुत्री के साथ सामूहिक बलात्कार किया।

अब आरोपित व्हाट्सअप पर अश्लील मैसेज भेजकर 5 लाख रुपए देने को कह रहे हैं। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

मंगलवार, 7 जुलाई 2015

नई दिल्ली।बर्थ सर्टिफिकेट पर पिता नाम जरूरी नहीं: SC



नई दिल्ली।बर्थ सर्टिफिकेट पर पिता नाम जरूरी नहीं: SC


सुप्रीम कोर्ट ने म्यूनिसपल बॉडीज को शादी के बाहर पैदा हुए बच्चों के बर्थ सर्टिफिकेट पर पिता का नाम बताने के लिए जोर नहीं देने का आदेश दिया है।

कोर्ट ने कहा कि ऐसे केस में केवल मां के नाम को ही मेंशन किया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने साथ ही कहा कि समाज में ऐसी महिलाओं की संख्या बढ़ रही है जो अकेले अपने बच्चों की परवरिश कर रही हैं ऐसे में कानून को भी समय के हिसाब से इस सच को पहचानना चाहिए।

अगर अथॉरिटीज के पास इस तरह का कोई मामला आता है तो वो उस महिला से एक एफिडेबिट लेकर उसके बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट देंगे। कोर्ट ने ये भी कहा कि सरकार इस मामले में कदम उठाएं।