मंगलवार, 28 मई 2013

राजस्थान में सिर्फ 48 गोडावण बचे

राजस्थान में सिर्फ 48 गोडावण बचे
जयपुर। हो सकता है कि अगले कुछ वर्षो में राजस्थान का राज्य पक्षी गोडावण केवल किताबों, सरकारी दस्तावेजों और तस्वीरों में ही दिखाई दे। केन्द्रीय वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक, अब राजस्थान में सिर्फ 48 गोडावण बचे हैं।

खेजड़ी भी खस्ता हाल
वन विभाग ने आखिरी बार 2009 में इसकी संख्या का आंकड़ा जारी किया था जो 2007 की गणना पर आधारित थी। इसके अनुसार तब राज्य में कुल 73 गोडावण थे, जबकि आजादी के समय (1947) में इनकी संख्या 4800 थी। केन्द्रीय वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो के अनुसार, केवल गोडावण ही नहीं, बल्कि राज्य वृक्ष खेजड़ी और राज्य पुष्प रोहिड़ा की हालत भी खराब है। इनकी संख्या के सही आंकड़े तो उपलब्ध नहीं, लेकिन सेटेलाइट इमेजरी व सर्वे से मिली जानकारी के मुताबिक, इनकी संख्या में आजादी से अब तक 75 प्रतिशत की कमी आई है।

रोजाना 10 मोरों का शिकार
राज्य में राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार चरम पर है। रोजाना 10 मोरों का शिकार हो रहा है। इसका शिकार रोकने के लिए केन्द्र या राज्य सरकार स्तर पर कोई विशेष प्रयास नहीं किया गया है। सितंबर-2010 में राज्य जैव विविधता बोर्ड गठित किया गया, लेकिन राज्य की जैव विविधता के चि±न गोडावण, खेजड़ी और रोहिड़ा की रक्षा के लिए बोर्ड भी अभी कुछ नहीं कर सका है। ब्यूरो के विशेषाधिकारी बाबूलाल जाजू ने बताया कि बिगड़ती जैव विविधता की स्थिति के बारे में सरकार को कई बार लिखा जा चुका है। वन विभाग या उससे जुड़ा कोई भी बोर्ड, एजेंसी मोरों की हत्या पर मुकदमा तक दर्ज करवाने आगे नहीं आती।

कमेटियों के माध्यम से होगा काम
जल्द ही 9 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायतों में जैव विविधता कमेटियां बनाई जाएंगी। अभी तक 22 कमेटियां बना दी गई हैं। पशु, पक्षियों और हरियाली के संरक्षण के लिए कमेटियों के माध्यम से काम किया जाएगा।
एस. एस. चौधरी, चेयरमैन, राज्य जैव विविधता बोर्ड

कटारिया की अग्रिम जमानत मंजूर

कटारिया की अग्रिम जमानत मंजूर
जयपुर। नेताप्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को मुबंई अदालत ने सोहराबुद्दीन मुठभेड़ मामले में अग्रिम जमानत को मजूंर कर लिया है। इसके चलते अब कटारिया की गिरफ्तारी की संभावना समाप्त हो गई है। कटारिया ने सोमवार को मुंबई मेट्रो पॉलीटन मजिस्ट्रेट के सामने अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी।

सीबीआई ने मामले में पूरक चार्जशीट दाखिल करते हुए कटारिया को भी आरोपी बनाया था। वहीं सोश्यल डोमेक्रेटिव पार्टी ऑफ इंडिया ने कटारिया की गिरफ्तारी की मांग पर प्रदर्शन की तैयारियां शुरू कर दीं।

पार्टी की ओर से कटारिया के घर का घेराव करने की चेतावनी के चलते शिप्रा पथ,मानसरोवर थाना सहित पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस जाप्ता मानसरोवर,अग्रवाल फार्म और द्वारकादास उद्यान के आस-पास तैनात किया गया है।

रिटायर्ड डीएसपी के गेस्ट हाउस में वेश्यावृत्ति

रिटायर्ड डीएसपी के गेस्ट हाउस में वेश्यावृत्ति
जयपुर। संजय सर्किल थाना क्षेत्र में लोहा मंडी के पास सोमवार देर रात पुलिस ने ठिकाना गेस्ट हाउस में छापा मारकर वेश्यावृत्ति कर रही दो युवतियों और एक दलाल को गिरफ्तार किया।

संजय सर्किल थाना पुलिस ने बताया कि गेस्ट हाउस के बाहर सुरेन्द्र पाल सिंह शेखावत रिटायर्ड पुलिस उपाधीक्षक लिखी नेमप्लेट लगी थी। प्लेट देखकर एकबारगी पुलिस टीम ठिठक गई और अफसरों को सूचना देकर कार्रवाई की।

पुलिस ने यहां पश्चिम बंगाल से बुलाई गईं दो युवतियों और एक दलाल को पकड़ा। पूछताछ में होटल कर्मचारियों ने बताया कि गेस्ट हाउस रिटायर्ड डीएसपी का है, संचालन भतीजा करता है।

बीजेपी ने जेठमलानी को दिखाया बाहर का रास्ता

नई दिल्ली. मशहूर वकील और राज्यसभा सांसद राम जेठमलानी को बीजेपी से निकाल दिया गया है। सोमवार को हुई संसदीय बोर्ड की बैठक में राम जेठमलानी को बीजेपी से 6 साल के बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
बीजेपी ने जेठमलानी को दिखाया बाहर का रास्ता

राम जेठमलानी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बीजेपी की जमकर आलोचना की थी। उसके बाद राम जेठमलानी को पार्टी ने सस्पेंड कर नोटिस दिया था। इस नोटिस के जवाब में जेठमलानी के पक्ष से बीजेपी के वरिष्ठ नेता सहमत नहीं थे। बीजेपी ने उन्हें पार्टी के खिलाफ बयानबाजी और अनुशासनहीनता का दोषी पाया है।

हर सप्‍ताह नई वेश्‍या के पास जाता था साधु, बाजार में आई सीडी तो खुली पोल

हर सप्‍ताह नई वेश्‍या के पास जाता था साधु, बाजार में आई सीडी तो खुली पोल

अहमदाबाद। अक्‍सर विवादों में रहने वाले स्‍वामी नारायण संप्रदाय का एक साधु सेक्‍स स्‍कैंडल में फंस गया है। साधु को एक सीडी में एक वेश्‍या के साथ पैसे देकर सेक्‍स करते हुए दिखलाया गया है। स्‍वामी नारायण संप्रदाय दुनिया के सबसे अमीर संप्रदायों में से एक है। यहां के साधुओं को पहले भी कई बार समलैंगिक क्रियाओं और सेक्‍स स्‍कैंडल में पकड़ा जा चुका है।

गुजरात पुलिस ने तीन शख्‍स को सीडी बनाने के आरोप में अरेस्‍ट कर लिया है। इन तीनों पर आरोप है कि उन्‍होंने साधु को ब्‍लैकमेल करने के लिए वेश्‍या के साथ सेक्‍स करते हुए सीडी बनाई।

घटना गुजरात के सेजपुर के पास के विश्‍वमंगल गुरूकुल की है। साधु का नाम नीलकांत स्‍वामी है। इस साधु ने वेश्‍या के लिए पांच से दस हजार रूपये का भुगतान एजेंट को किया था। जिसके बाद कुछ लोगों ने साधु और वेश्‍या के संबंधों की सीडी बनाकर उससे पचास लाख रूपये ऐंठने की कोशिश करने लगे। ब्‍लैक‍मेलिंग से तंग आकर साधु ने अपने संप्रदाय को अपनी करतूतों की पूरी जानकारी देते हुए ब्‍लैक‍मेलिंग के बारे में बताया। जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज की गई।

जिसके बाद संप्रदाय और पुलिस ने मिलकर एक प्‍लान बनाया और 25 लाख रूपये ब्‍लैकमेलर को देने की ठानी। इसके बाद दो स्‍वामी ब्‍लैकमेलर को पैसे देने पहुंचे तो पुलिस ने वहां पांच में से तीन ब्‍लैकमेलर को अपने शिकंजे में ले लिया। इनके पास से एक पैन ड्राइव भी मिली है। जिसमें स्‍वामी और वेश्‍या की अश्‍लील क्लिपिंग है। इन ब्‍लैकमेलरों ने बताया कि साधु को हर सप्‍ताह नई वेश्‍या चाहती थी। जिसकी सप्‍लाई वो लोग ही करते थे। बाजार में सीडी आने के बाद से ही नीलकांत स्‍वामी गायब है।

गौरतलब है कि वर्ष 2004 में भी एक ऐसी ही सीडी आई थी, जिसमें स्‍वामी नारायण संप्रदाय के दो स्‍वामियों को एक कॉल गर्ल के साथ सेक्‍स करते हुए दिखाया गया था। इसके बाद 2005 में भी जूनागढ़ में एक पुजारी समेत चार लोगों को पकड़ा गया था। सभी सेक्‍स स्‍कैंडल में शामिल थे।