गुरुवार, 23 मई 2013

रोमानिया की टीवी एंकर से शादी रचाएंगे सलमान !

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ उनकी फिल्मों के अलावा एक और चर्चा हर बार चलती है और वह है उनकी शादी की। उनके फैंस भी चाहते हैं कि सलमान जल्द-से-जल्द शादी कर लें। लेकिन सलमान इन बातों को हवा में उड़ा देते हैं। रोमानिया की टीवी एंकर से शादी रचाएंगे सलमान !
इस बार बॉलीवुड में यह खबर और चर्चा जोरों पर है कि सलमान ने शादी करने का मन बना लिया है। सूत्रों के हवाले से यह दावा किया जा रहा है कि सलमान शादी करने के लिए तैयार हो गये हैं।

चलिए अगर यह खबर सही है तो उस लड़की का नाम भी जान लीजिए जिससे सलमान शादी रचानेवाले हैं। यह लड़की रोमानिया की टीवी एंकर है जिसका नाम लूलिया वेंटर है।

रोमानिया की टीवी एंकर लूलिया से सलमान की नजदीकियों की चर्चा लंबे समय से चल रही है। माना जा रहा है कि लगभग दो साल से दोनों साथ हैं, लेकिन सलमान ने कभी इस बात की भनक नहीं लगने दी कि लूलिया के लिए उनका दिल धड़कता है। इन दिनों सलमान गोवा में शूटिंग कर रहे हैं और लूलिया उनके साथ हैं।

सलमान से जुड़े सूत्रों ने दावा किया है कि दोनों की मुलाकात विदेश में हुई और तभी से दोनों दोस्त बन गए। इसके बाद वे लगातार साथ देखे गए। सलमान शादी के मूड में हैं, लेकिन वह कब शादी करेंगे इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया है। यह भी कहा जा रहा है कि दोनों में इश्क का परवान तब चढ़ा जब सलमान गोवा में अपनी अगली फिल्म मेंटल की शूटिंग कर रहे थे।

सलमान के जीवन में इससे पहले भी संगीत बिजलानी, कैटरीना कैफ, सोमी अली, ऐश्वर्या राय से प्यार की खबरें आई, इश्क भी परवान चढ़ा लेकिन शादी नहीं हो पाई।

जयपुर जीआरपी थाने में नाबालिग से दुष्कर्म

जयपुर जीआरपी थाने में नाबालिग से दुष्कर्म

अजमेर।फल बेचने वाली नाबालिग को संदिग्धावस्था में पकड़कर उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के बजाए जीआरपी जयपुर थाने के पुलिसकर्मियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। यह घटना पिछले साल की बताई जा रही है। पीडिता फिलहाल जयपुर बाल कल्याण समिति के देखरेख में है।


उसके बयान पर क्लॉक टावर थाने व जीआरपी थाने में दुष्कर्म के तीन अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए हैं। क्लॉक टावर थाना पुलिस ने इस मामले में चार युवकों पंकज, जावेद, सोनू और आसिफ को हिरासत में लिया है। जबकि एक अन्य आरोपित हर्ष फरार है।

कई बार बनी शिकार


पीडिता ने बताया कि एक साल पहले अजमेर में पंकज, जावेद व आसिफ नामक युवक ने उससे छह माह तक सामूहिक दुष्कर्म किया।
जोबनेर आसलपुर के हर्ष व उसका भाई सोनू उसे बहला-फुसलाकर ले गए और दुष्कर्म किया।

थाने में रखा बंधक


पीडिता को गत वर्ष 9 जुलाई 2012 जीआरपी जयपुर ने उसे संदिग्धावस्था में घूमते हुए पकड़ा। पीडिता का आरोप है कि उसकी गिरफ्तारी के बाद थाने में मौजूद पुलिस तीन-चार पुलिसकर्मियों ने उससे दुष्कर्म किया। उसे तीन-चार दिन तक थाने में बंधक बनाकर रखा गया। बाद में उसे बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया। समिति के समक्ष उसने यह पीड़ा बताई।

लंदन में सरेआम काट डाला सैनि‍क का सि‍र, खून सने हाथ से बनाई वीडि‍यो

लंदन. ब्रिटेन में एक संदिग्ध आतंकी हमले में दो लोगों ने एक व्यक्ति की सिर काटकर हत्या कर दी। यह ब्रिटिश सैनिक बताया गया है। अखबार टेलीग्राफ के मुताबिक लंदन आर्मी बैरक के पास सैनिक की हत्या के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों हमलावरों को गोली मारी। वे जख्मी हालत में हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों के पास हथियार थे। उन्होंने एक कार हादसे के बाद चाकुओं और धारदार हथियारों से सैनिक को बुरी तरह क्षत-विक्षत कर दिया। दोनों अरबी में नारे लगा रहे थे। उन्होंने वारदात की फिल्म बनाने की कोशिश की।
PHOTOS: लंदन में सरेआम काट डाला सैनि‍क का सि‍र, खून सने हाथ से बनाई वीडि‍यो
मारने के बाद पुलिस के आने तक 20 मिनट वे वहीं रुके रहे। पुलिस ने दोनों को घायल कर हिरासत में लिया। पूरे इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर लिया। इस घटना के बाद गृह मंत्रालय ने आपात बैठक भी बुलाई। इसे आतंकी घटना की तरह देखा जा रहा है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने ट्विटर पर कहा, ‘ यह खौफनाक था।’ मैंने गृह मंत्री को कोबरा मीटिंग बुलाने के लिए कहा है।’ कोबरा मीटिंग राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मसले पर बुलाई जाती है।सैनि‍क का सि‍र काटने के बाद यह संदि‍ग्‍ध आतंकी काफी देर तक खून सने हाथ लेकर मौके पर टहलता रहा।

प्रेमी संग मिल पत्नी ने पति की मौत का बनाया अनोखा मास्टर प्लान

PICS: प्रेमी संग मिल पत्नी ने पति की मौत का बनाया अनोखा मास्टर प्लान


वाराणसी. रेलवे ट्रैक पर रविवार को एक व्यक्ति की लाश संदिग्ध परिस्थियों में मिली थी। पुलिस की शक की सुई मर्डर के इर्द गिर्द घूम रही थी। आज जीआरपी ने इस लव सेक्स और धोखा के मर्डर मिस्ट्री का खुलासा किया। इसमें पत्नी के पहले प्रेमी ने पति की हत्या की है। मर्डर मिस्ट्री की इस कहानी को सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।जीआरपी इनेस्पेक्टर त्रिपुरारी पाण्डेय ने बताया कि मृतक का नाम उमाशंकर था, जो सुल्तानपुर का रहने वाला था। दो सालों पहले उमाशंकर की शादी सीमा (बदला हुआ नाम) से हुई थी। पत्नी सीमा का उमाशंकर के चचरे भाई अरुण से शादी के पहले से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था। सीमा और अरुण का प्यार उस समय और परवान चढ़ गया जब उमाशंकर दिल्ली में नौकरी करने चला गया। अरुण अक्सर सीमा के घर पर ही रहता था। पुलिस के मुताबित सीमा और अरुण के बीच काफी दिनों से शारीरिक संबंध था। इस बीच दोनों ने मिलकर उमाशंकर को रास्ते से हटाने प्लानिग कर ली। जीआरपी इनेस्पेक्टर ने बताया कि दिल न लगने की कह सीमा ने ही उमाशंकर को दिल्ली से सुल्तानपुर बुला लिया। रविवार को अरुण बनारस घूमने के नाम पर उमाशंकर को लेकर गोरखपुर पुणे एस्प्रेस ट्रेन से कैंट रेलवे स्टेशन लेकर आता है। अरुण मौका देखकर उमाशंकर को पहले सुनसान रेलवे ट्रैक के पास ले जाता है ,वहा पड़े पत्थर से उमाशंकर के सर पर वार करता है। उसके बाद उमाशंकर जब बेहोश हो जाता है तो अरुण उसके गर्दन को बेल्ट से खीचकर रेलवे ट्रैक पर लाना चाहता था। ताकि हत्या आत्महत्या में बदल जाये। लेकिन किसी राहगीर को देख अरुण उमाशंकर को छोड़ भाग जाता है। फिर बाद में आकर अरुण पत्थर से दोबारा उमाशंकर पर वार करता है जिससे उसकी मौत हो जाती है।

अरुण ने बताया कि वो सीमा से बेइंतहा मोहब्बत करता है। उसको कोई और छुए ये बर्दाश्त नहीं था। हत्या करके रेलवे ट्रैक पर डाल देने का प्लान था। पुलिस के मुताबित सीमा से भी पूछताछ की जा रही है।

भंवरी प्रकरण का रिकॉर्ड तलब

भंवरी प्रकरण का रिकॉर्ड तलब

जोधपुर। बहुचर्चित भंवरी देवी प्रकरण में राजस्थान हाईकोर्ट ने निचली अदालत से रिकॉर्ड तलब कर लिया है। निचली अदालत द्वारा तय किए गए आरोपों को चुनौती देने वाली सीबीआई की निगरानी याचिका पर सुनवाई करते हुए बुधवार को न्यायाधीश बनवारीलाल शर्मा ने यह आदेश दिया। अनुसूचित जाति-जनजाति मामलों की विशेष अदालत में मामले की अगली सुनवाई 24 मई को निर्धारित की गई है। जिसमें गवाहों को साक्ष्य के लिए बुलाया जाना है। रिकॉर्ड हाईकोर्ट में तलब होने पर सुनवाई प्रभावित हो सकती है।

गौरतलब है कि अनुसूचित जाति-जनजाति मामलों की विशेष अदालत ने इस प्रकरण में लूणी विधायक मलखानसिंह विश्नोई के भाई परसराम विश्नोई व ओमप्रकाश को अपहरण व हत्या के आरोप से बरी कर दिया था। जिस पर सीबीआई ने हाईकोर्ट में निगरानी याचिका दायर की थी।

सीबीआई की ओर से मुम्बई से आए वरिष्ठ लोक अभियोजक एजाज खान, एस.एस. यादव, विशिष्ट लोक अभियोजक अशोक जोशी व सीबीआई के अधिवक्ता पन्नेसिंह रातड़ी ने पैरवी की। उधर, भंवरी प्रकरण में एक कार छुड़ाने के लिए भंवरी देवी के पुत्र साहिल की ओर से अधिवक्ता डॉ. जावेद मोयल के जरिए दायर निगरानी याचिका पर उच्च न्यायालय ने सोहनलाल को भी पक्षकार बनाने के आदेश दिए हैं।

रेशमाराम की जमानत पर सुनवाई पूरी
इन्द्रा विश्नोई के सहयोगी रेशमाराम की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में बहस पूरी हो गई है। अदालत ने फिलहाल फैसला सुरक्षित रखा है। रेशमाराम की ओर से कहा गया कि उसे इस प्रकरण में झूठा फंसाया गया है। उसका भंवरी देवी के अपहरण व हत्या से कोई सम्बन्ध नहीं है। जबकि सीबीआई की ओर से कहा गया कि रेशमाराम इन्द्रा विश्नोई का सहयोगी रहा है। भंवरी के अपरहण व हत्या में उसकी भूमिका सामने आई है। सुनवाई के बाद न्यायाधीश निर्मलजीत कौर ने फैसला गुरूवार तक सुरक्षित रख लिया।