बुधवार, 22 मई 2013
रात को गायब होने की रिपोर्ट, सुबह थाने पहुंच गई युवती
रात को गायब होने की रिपोर्ट, सुबह थाने पहुंच गई युवती
नागौर महिला थाने में जिस युवती के लापता होने की रिपोर्ट सोमवार शाम को महिला थाने में दर्ज की गई वह युवती मंगलवार सुबह एक युवक के साथ थाने पहुंच गई और उसने पुलिस को बताया कि वह तो अपने दोस्त के साथ घूमने गई थी।
विवाहिता के पिता ने कल देर रात एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। थाने के सहायक उप निरीक्षक बंशीलाल काला ने बताया की एफसीआई गोदाम के पास रहने वाले एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी थी कि घोसीवाड़ा निवासी जाकिर घोसी उसकी विवाहित पुत्री को 18 मई को भगाकर ले गया। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे विवाहित युवती अपने मित्र जाकिर के साथ अचानक थाने पहुंची। विवाहिता ने पुलिस को बताया कि उसे कोई भगाकर नहीं ले गया और न ही कोई ज्यादती हुई है। दोनों के बालिग होने पर पुलिस ने युवती को माता-पिता को सुपुर्द कर दिया।
न्यूज़ इन बॉक्स पाली सोजत
सोजत की उपजेल में भिड़े दो कैदी, एक चोटिल
सोजत सोजत स्थित उप जेल में मंगलवार रात किसी बात को लेकर दो कैदी भिड़ गए। मारपीट में एक कैदी को चोटें आई हैं, जिसका जेल प्रशासन ने उपचार कराया। बाद में दोनों कैदियों को अलग-अलग बैरक में पहुंचाया गया। देर रात तक इस संबंध में मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया। सोजत स्थित उप जेल में विभिन्न मामले में विचाराधीन कैदियों को रखा गया है। जेल में हत्या के विचाराधीन मामले में कैलाश चौकीदार पुत्र चोलाराम निवासी चंडावल तथा युवती से दुष्कर्म व मौत के मामले में उदयपुर निवासी धीरज शर्मा पुत्र मांगीलाल भी बंद है। मंगलवार रात 9 बजे दोनों कैदियों के बीच हुई कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। सूचना मिलने के बाद तहसीलदार हिम्मताराम जेल में पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। जेल प्रशासन ने चोटिल बंदी कैलाश का अस्पताल ले जाकर उपचार कराया और बाद में उसे दूसरी बैरक में पहुंचाया।
जैतारण के पूर्व पालिकाध्यक्ष व ईओ के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
पाली रिश्वत के आरोप में निलंबित जैतारण नगर पालिका के पूर्व पालिकाध्यक्ष मदनलाल नाग व अधिशासी अधिकारी मोतीलाल नागौरा समेत तीन लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि जैतारण निवासी ओमप्रकाश माली ने कोर्ट में इस्तगासा पेशकर आरोप लगाया कि उसका जैतारण में एक भूखंड है, जिसका पट्टा बनवाने के लिए उसने नगर पालिका में आवेदन किया था। पट्टा बनाने के नाम पर उससे 100 रुपए का स्टांप दिया था। आरोप है कि उस स्टांप पर अधिकारियों से मिलीभगत कर जैतारण निवासी हापूराम मेघवाल ने बेचान नामा तैयार कर लिया और उसी भूखंड के लिए पट्टा बनाने का आवेदन कर दिया।
इसकी जानकारी मिलने पर ओमप्रकाश ने नगरपालिका में उक्त पट्टा जारी करने का विरोध किया और दो बार लिखित में आपत्ति दर्ज करवाई थी। इसके बावजूद नगरपालिका ने हापूराम को पट्टा जारी कर दिया।
कोर्ट के स्टे की परवाह नहीं, दे दिया पट्टा
इस मामले में ओमप्रकाश ने न्यायालय से 31 जनवरी12 को पट्टा जारी नहीं करने को लेकर स्थगन आदेश भी ले रखा था। फिर भी पालिका अधिकारियों और कार्मिकों ने स्थगन आदेश की परवाह नहीं करते हुए पट्टा जारी किया और न्यायालय के आदेश की अवमानना की। जैतारण थाना प्रभारी वीरेंद्र मीणा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीनों लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 182, 188, 217, 218, 219 व 220 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पत्नी की हत्या कर युवक फरार, रातभर पड़ा रहा शव
पत्नी की हत्या कर युवक फरार, रातभर पड़ा रहा शव
पाली सोजत में जोधपुरिया दरवाजे के निकट दंपती सोमवार देर शाम मामूली बात को लेकर हुए विवाद में युवक ने लाठी से वार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। बाद में आरोपी मौके से फरार हो गया, जबकि युवती का शव रातभर वहीं पड़ा रहा। सुबह सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव मोर्चरी में रखवाया। इधर, मृतका के पीहर पक्ष के साथ समाज के लोगों ने भी शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। उनका कहना था कि आरोपी व उसके परिवार वाले ही शव का अंतिम संस्कार करेंगे। इसके चलते मंगलवार देर रात तक शव मोर्चरी में ही पड़ा रहा। इस बीच एसपी केबी वंदना देर शाम सोजत पहुंचीं और घटना स्थल का मौका मुआयना कर मृतका के परिजनों से भी मिलीं। अब बुधवार सुबह पुलिस शव का अंतिम संस्कार के लिए फिर से परिवार के लोगों से समझाइश करेगी। इस बीच मृतका के भाई मीठूलाल जोगी की ओर से अपने बहनोई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
डेरे में रहते थे दंपती, आरोपी की तलाश
सोजत सीआई वीरेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि सोजत में जोधपुरिया गेट के निकट नदी क्षेत्र में मांगीनाथ जोगी व उसकी पत्नी सुआ (35) डेरा लगा कर रहते हैं। सोमवार शाम मांगीनाथ व सुआ में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि झगड़े में आवेश में आकर मांगीनाथ ने लाठी से अपनी पत्नी के सिर पर वार किया, जिससे वह मौके पर ही ढेर हो गई।\
पत्नी को मरा हुआ देख आरोपी मौके से फरार हो गया। मंगलवार सुबह सूचना मिलने के बाद मृतका के भाई एवं जोगी समाज के लोग भी मौके पर पहुंचे और शव लेने से इनकार कर दिया। पीहर पक्ष का कहना है कि शव का अंतिम ंस्कार वे नहीं, बल्कि उसके ससुराल पक्ष के लोग ही कराएंगे। मंगलवार शाम तक तहसीलदार हिम्मताराम मेहरा, डीएसपी निर्मला विश्नोई व सीआई राठौड़ ने पीहर पक्ष के लोगो से काफी देर तक समझाइश की, लेकिन वे इसके लिए सहमत नहीं हुए। इस बीच पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश तेज कर दी है।
डेरे में रहते थे दंपती, आरोपी की तलाश
सोजत सीआई वीरेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि सोजत में जोधपुरिया गेट के निकट नदी क्षेत्र में मांगीनाथ जोगी व उसकी पत्नी सुआ (35) डेरा लगा कर रहते हैं। सोमवार शाम मांगीनाथ व सुआ में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि झगड़े में आवेश में आकर मांगीनाथ ने लाठी से अपनी पत्नी के सिर पर वार किया, जिससे वह मौके पर ही ढेर हो गई।\
पत्नी को मरा हुआ देख आरोपी मौके से फरार हो गया। मंगलवार सुबह सूचना मिलने के बाद मृतका के भाई एवं जोगी समाज के लोग भी मौके पर पहुंचे और शव लेने से इनकार कर दिया। पीहर पक्ष का कहना है कि शव का अंतिम ंस्कार वे नहीं, बल्कि उसके ससुराल पक्ष के लोग ही कराएंगे। मंगलवार शाम तक तहसीलदार हिम्मताराम मेहरा, डीएसपी निर्मला विश्नोई व सीआई राठौड़ ने पीहर पक्ष के लोगो से काफी देर तक समझाइश की, लेकिन वे इसके लिए सहमत नहीं हुए। इस बीच पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश तेज कर दी है।
गंगाबेन ने राज्यपाल को भेंट किया गुलदस्ता, शिकायत भी की
गंगाबेन ने राज्यपाल को भेंट किया गुलदस्ता, शिकायत भी की
राज्यपाल से मिलीं गंगाबेन, शिकायत की, कलेक्टर और एसपी भी मिले
एक एएसआई को किया लाइन हाजिर
आबूरोड विधायक गंगाबेन गरासिया ने मंगलवार शाम 7.30 बजे माउंट स्थित राजभवन में राज्यपाल से शिष्टाचार मुलाकात की, सिरोही कलेक्टर और एसपी भी मिले राज्यपाल से
कलेक्टर ने राज्य सरकार को भेजी रिपोर्ट, पुलिस की खामी बताई
सिरोही आबू स्टेशन पर सोमवार को राज्यपाल मारग्रेट अल्वा के स्वागत के लिए पहुंची आदिवासी विधायक गंगाबेन गरासिया को कथित तौर पर पुलिस द्वारा रोक जाने के मामला जयपुर तक पहुंच गया है। इस बीच नाराज विधायक गंगाबेन गरासिया ने मंगलवार को माउंट स्थित राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की। वे सोमवार को स्टेशन से नाराज होकर लौट गई थीं। इसे शिष्टाचार भेंट बताया गया है लेकिन समझा जाता है कि इस दौरान विधायक ने सोमवार को हुए घटनाक्रम की जानकारी दी और अधिकारियों के रवैये की शिकायत भी की। मंगलवार को ही कलेक्टर एमएस काला और एसपी लवली कटियार ने भी राज्यपाल से मुलाकात की। माना जा रहा है कि सोमवार के घटनाक्रम को लेकर राज्यपाल ने उन्हें तलब किया था। दोनों अधिकारियों ने इस बारे में सफाई भी दी है। हालांकि दोनों अधिकारियों ने भी इसे शिष्टाचार भेंट बताया है। इधर, इस मामले में मंगलवार को एसपी ने एक एएसआई को लाइन हाजिर कर दिया है।
विधायक गंगा बेन गरासिया मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे राजभवन पहुंची। उन्होंने राज्यपाल को पुष्पगुच्छ भेंट किया। गरासिया ने बताया कि यह शिष्टाचार भेंट थी। इस दौरान केवल क्षेत्र की समस्याओं पर बातचीत हुई। इधर, जिला कलेक्टर और एसपी भी राजभवन पहुंचे। एसपी ने इस मामले में एक एएसआई हजाराम मारू को लाइन हाजिर किया है। एएसआई का कसूर क्या था इस बारे में एसपी ने कोई जवाब नहीं दिया।
एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं कलेक्टर-एसपी !
सूत्रों के अनुसार कलेक्टर ने पूरे प्रकरण की रिपोर्ट मंगलवार को राज्य सरकार को भेजी है। इसमें सोमवार को हुए घटनाक्रम के लिए पुलिस की चूक की बात की गई है। वहीं पुलिस इस मामले में प्रशासनिक चूक की बात कहकर अपनी जिम्मेदारी टालने की कोशिश कर रही है। कलेक्टर और एसपी दोनों ने ही इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
शिष्टाचार भेंट
॥राज्यपाल से केवल शिष्टाचार भेंट हुई। मैंने उन्हें क्षेत्र की समस्याओं के बारे में बताया। -गंगा बेन गरासिया, विधायक
समय मांगा था
जिले में राज्यपाल के प्रवास के कारण उनसे मिलने के लिए पूर्व में ही समय मांगा गया था। उन्होंने मंगलवार का समय दिया, जिसके बाद उनसे भेंट की गई। -एमएस काला, कलेक्टर
एएसआई लाइन हाजिर
कलेक्टर के साथ राज्यपाल महोदय से मिलने गई थीं। यह शिष्टाचार भेंट थी। सोमवार के घटनाक्रम के बाद एक एएसआई को लाइन हाजिर कर दिया। -लवली कटियार, एसपी
माउंट आबू. कांग्रेस जिलाध्यक्ष व विधायक गंगाबेन गरासिया ने मंगलवार शाम साढ़े सात बजे यहां राजभवन राज्यपाल मारग्रेट अल्वा को गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया। समझा जाता है कि इस दौरान उन्होंने राज्यपाल से सोमवार को हुए घटनाक्रम की भी शिकायत की। गौरतलब है कि ग्रीष्मावकाश के लिए माउंट आबू प्रवास पर पहुंचीं राज्यपाल का सोमवार सुबह आबूरोड रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया जा रहा था। इस दौरान वहां पहुंची विधायक गंगाबेन की गाड़ी पहले पुलिसकर्मियों ने मालगोदाम वाले गेट पर रुकवा दी। यहां से पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर वे राज्यपाल का स्वागत करने जा रही थीं तब पुलिसकर्मियों ने फिर उन्हें आगे जाने से रोक दिया। इससे गुस्सा होकर गंगाबेन वहां से रवाना हो गईं तथा इसे अपना अपमान बताते हुए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मुख्यमंत्री को शिकायत की थी।
मंगलवार, 21 मई 2013
चीन के साथ हुए समझौते का खुलासा करे सरकार : मानवेन्द्र
चीन के साथ हुए समझौते का खुलासा करे सरकार : मानवेन्द्र
बाड़मेर। बाड़मेर के पूर्व सांसद कनर्ल मानवेन्द्रसिंह ने यूपीए सरकार की विदेशनीति को पूरी तरह से विफल बताते हुए कहा कि केन्द्र सरकार भारतीय सीमा में चीनी सैनिकों की घुसपैठ और पाकिस्तानी जेल में भारतीय कैदी सरबजीत के मामलें में रणनीतिक स्तर पर पुरी तरह से विफल रही है। पूर्व सांसद ने कहा कि यह देश को शर्मसार करने वाली घटना है कि चीनी सैनिक 20 किलोमीटर तक भारतीय सीमा में घुस आए और सरकार तमाशबीन बनी रही है। मानवेन्द्र ने कहा कि देश और दुनिया भर में इस मामलें को लेकर उथल-पुथल मची हुई थी, लेकिन भारत के प्रधानमंत्री और विदेशमंत्री चुप्पी साधे बैठे रहे।
मानवेन्द्र ने कहा कि सरकार का इस बात का खुलासा करना होगा कि चीन के साथ क्या समझौता किया गया है। पूर्व सांसद ने कहा कि पहले चीनी सैनिकों ने 20 किलोमीटर तक भारतीय सीमा में घुसपैठ की और बाद में चीन के साथ हुए गुप्त समझौते और अपने ही देश की सीमाओं में भारतीय सैनिकों पीछे हटने की शर्तो पर चीनी सेना पीछे हटी। पूर्व सांसद ने कहा कि जनता को यह बात जानने का हक है कि चीन के साथ सरकार ने क्या समझौता किया है।
बाड़मेर। बाड़मेर के पूर्व सांसद कनर्ल मानवेन्द्रसिंह ने यूपीए सरकार की विदेशनीति को पूरी तरह से विफल बताते हुए कहा कि केन्द्र सरकार भारतीय सीमा में चीनी सैनिकों की घुसपैठ और पाकिस्तानी जेल में भारतीय कैदी सरबजीत के मामलें में रणनीतिक स्तर पर पुरी तरह से विफल रही है। पूर्व सांसद ने कहा कि यह देश को शर्मसार करने वाली घटना है कि चीनी सैनिक 20 किलोमीटर तक भारतीय सीमा में घुस आए और सरकार तमाशबीन बनी रही है। मानवेन्द्र ने कहा कि देश और दुनिया भर में इस मामलें को लेकर उथल-पुथल मची हुई थी, लेकिन भारत के प्रधानमंत्री और विदेशमंत्री चुप्पी साधे बैठे रहे।
मानवेन्द्र ने कहा कि सरकार का इस बात का खुलासा करना होगा कि चीन के साथ क्या समझौता किया गया है। पूर्व सांसद ने कहा कि पहले चीनी सैनिकों ने 20 किलोमीटर तक भारतीय सीमा में घुसपैठ की और बाद में चीन के साथ हुए गुप्त समझौते और अपने ही देश की सीमाओं में भारतीय सैनिकों पीछे हटने की शर्तो पर चीनी सेना पीछे हटी। पूर्व सांसद ने कहा कि जनता को यह बात जानने का हक है कि चीन के साथ सरकार ने क्या समझौता किया है।
पुणे वारियर्स का आईपीएल को टा-टा
पुणे वारियर्स का आईपीएल को टा-टा
नई दिल्ली। आईपीएल छह में आठवें नम्बर पर काबिज पुणे वारियर्स ने खुद को आईपीएल से अलग कर लिया है।
कुछ मीडिया रिपोर्टों में इस बारे में मंगलवार को खुलासा किया गया कि पुणे के आईपीएल को बीच में ही छोड़े जाने के पीछे उसकी फ्रेंचाइजी द्वारा फीस नहीं भरा जाना है। पुणे वारियर्स को सहारा ग्रुप ने 1700 करोड़ रूपए देकर खरीदा था।
नई दिल्ली। आईपीएल छह में आठवें नम्बर पर काबिज पुणे वारियर्स ने खुद को आईपीएल से अलग कर लिया है।
कुछ मीडिया रिपोर्टों में इस बारे में मंगलवार को खुलासा किया गया कि पुणे के आईपीएल को बीच में ही छोड़े जाने के पीछे उसकी फ्रेंचाइजी द्वारा फीस नहीं भरा जाना है। पुणे वारियर्स को सहारा ग्रुप ने 1700 करोड़ रूपए देकर खरीदा था।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)