गुरुवार, 16 मई 2013

जैसलमेर 60 पुलिस एक्ट के तहत 03 शराबी गिरफतार

पर्यटकों को परेशान करते एक लपका गिरफतार

जैसलमेर शहर में सैलानियों की सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी के आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान ''आपरेशन वेलकम'' तहत स्थापित की गर्इ स्पेशल टीम द्वारा आज दौराने गश्त जोधपुर रोड पर एक व्यकित द्वारा अपनी मोटर सार्इकिल पर सवार होकर पर्यटकों की गाडी का पिछा कर परेशान करने की सुचना पर स्पेशल टीम द्वारा उक्त व्यकित का पिछाकर रेल्वे स्टेशन के पास शेराराम सउनि मय स्पेशन टीम जाब्ता द्वारा पकडा कर पुछा गया तो उसने अपना नाम लतीफ खां पुत्र इस्मार्इल खां मुसलमान उम्र 22 साल नि0 केसुओ की बस्ती सम हाल होटल गजु पैलेस जैसलमेर होना बताया जिस पर उसके लतीफ खा को पर्यटकों को परेशान कर शांतिभंग करने के आरोप में गिरफतार कर, उसके कब्जा से मोटर सार्इकिल नम्बर आरजे 15 एसबी 2449 को एमवी एक्ट के तहत जब्त किया गया।




60 पुलिस एक्ट के तहत 03 शराबी गिरफतार

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी के आदेशानुसार जिले में शराबियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कल दिनांक 15.05.13 को उगा राम मुआ मय जाब्ता द्वारा दौराने सायंकालीन कस्बा गश्त पूनम स्टेडियम से तीन व्यकितयों को शराब के नशे मे मदहोश होकर सार्वजनिक स्थान पर बाधा उत्पन करते हुऐ पाया, जिन्हे नाम पता पुछा तो अपने अपने नाम क्रमश: विशाल खत्री पुत्र लाल चंद खत्री उम्र 27 साल नि0 मोहनगढ, पपु सिंह पुत्र महादान सिंह राजपूत उम्र 21 साल, डुंगरा राम पुत्र तारा राम भील उम्र 36 साल नि0 मोहनगढ होना बताया। सार्वजनिक स्थान पर उक्त व्यकितयों द्वारा शराब पीकर उत्पात मचाने के जूर्म पर 60 पुलिस एक्ट के तहत गिरफतार न्यायालय में पेश किया गया।

बाड़मेर क्राइम न्यूज़ ...आज के अपराध ..खबरें

बाड़मेर क्राइम न्यूज़ ...आज के अपराध ..खबरें


बाड़मेर सुखाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना षिव मय जाब्ता द्वारा सरहद साजीतड़ा में मुलजिम खुमाणदान पुत्र सुरजदान चारण नि. निम्बला वगेरा तीन द्वारा वन्य जीव मादा हिरण का षिकार करने की नियत से चोटे पहुंचाकर घायल करने पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना षिव पर वन्य जीव अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण


1. पुलिस थाना गिराब पर प्रार्थी ने मुलजिम गाजी खां पुत्र खाने खां मुसलमान नि. गिराब के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की पत्नी के साथ छेड़छाड़ कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिराब पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
2. प्रार्थी श्री अणदाराम पुत्र कुटलाराम कुभार नि. मोखाब खुर्द ने मुलजिम रूगसिंह पुत्र इन्द्रसिंह राजपूत नि. अमरसिंह की ढाणी वगेरा 6 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के भार्इ के खेत में अनाधिकृत प्रवेष कर रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना षिव पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
3. प्रार्थी श्री पियुष पुत्र हरीष गहलोत नि. जोधपुर ने मुलजिम वाहन संख्या आरजे 19-1सी-4644 का चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की कार नम्बर आरजे 19 सीडी 3103 को रूकवाकर मारपीट कर गले में पहनी सोने की चेन ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
4. प्रार्थीया चाकुदेवी पतिन भूराराम दर्जी नि. कालेवा ने मुलजिम गोरधनराम पुत्र कुभ्भाराम दर्जी नि. कालेवा वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीसा से शराब के लिए रूपये मांगना न देने पर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
5. प्रार्थी श्री शानितलाल पुत्र दलाराम दर्जी नि. जैन दादावाड़ी के पास बाडमेर ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के घर में प्रवेष कर गहने चुराकर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

रिफायनरी योजना में हो सकती हे देरी ,

.रिफायनरी योजना में हो सकती हे देरी ,

किसान अड़े जमीन किसी कीमत पर नहीं देंगे



बाड़मेर में प्रस्तावित रिफायनरी के लिए भूमि अवाप्ति होने के
आसार किसानो और प्रशासन के बीच के गतिरोध के कारण कम ही नज़र आ रहे हैं।
बाड़मेर के लीलाला में राजस्थान के इतिहास के अब तक सबसे बड़े प्रोजेक्ट
करीब चालीस हजार करोड़ रुपये से बनने वाली रिफायनरी अब शरू होने में देरी
हो सकती है क्योकि आज बाड़मेर में किसान कमेटी ने खुला फरमान जारी कर दिया
कि जब तक सरकार उनकी मागे नहीं मानेगी तब तक वो किसी को भी उस जमीन पर
पाँव रखने भी नहीं देंगे।
.राजस्थान में लम्बे समय से रिफायनरी के लिए जमीन अवाप्ति
की परेशानी चल रही हैं। किसान धरने और प्रदर्शन के जरिये सरकार पर उनकी
मांगे माने जाने का दबाव बनाने में लगे हैं और सरकार चिंता में हैं कि
कैसे आचार संहिता लगने से पहले रिफायनरी का शिलान्यास करवाए। गुरूवार को
लीलाला के किसान संघर्ष समिति के साथ बाड़मेर जिला कलेक्ट्रट में सरकार की
और से संभागीय आयुक्त हेमंत गैरा ने किसानो से जो बातचीत की वो बेनतीजा
निकली दरअसल सूबे के मुखिया अशोक गहलोत और उनकी सरकार रिफायनरी के नाम पर
इस साल होने वाले विधानसभा चुनावो में वोट बटोरना चाहती है इस लिहाज से
इस प्रोजक्ट का देरी से शरू होना कांग्रेस के लिए आने वाले दिनों
मुश्किलें खड़ी कर सकता है। दूसरी तरफ जिला प्रशासन पर भी इस बात का दबाव
हैं कि किसानो को कैसे भी कर भूमि अवाप्ति के लिए संतुष्ट किया जाए।
गुरूवार को जिला कलेक्टर कार्यालय में दो चरणों में हुई बैठक का क्कोई
नतीजा नहीं निकलने के बाद किसानो में सरकार के खिलाफ आक्रोश भी बढ़ता जा
रहा हैं। बाड़मेर के लीलाला में किसानो का धरना पदर्शन भी लगातार कई महीनो
से चल रहा हैं और सरकार के लिए ये धरना किसी भी मुसीबत से कम नहीं हैं।
ऐसे हालातो में सरकार के लिए परेशानिया सामने आ सकती हैं।

सबसे गम्भीर मुद्दा सरकार के लिए यह खड़ा हो हैं कि जोधपुर
सम्भाग के सम्भागीय आयुक्त हेमंत गेरा ने भी इन ग्रामीणों के
प्रतिनिधियों से बातचीत की लेकिन इसका कोई भी असर ग्रामीणों पर नहीं हो
रहा हैं। ग्रामीण अपनी मांगो को लेकर अड़े हुए हैं कि जब तक उनकी मांगे
नही मानी जाती हैं तब तक कोई भी समझौता नही होगा और तो और कम्पनी और
सरकार के प्रतिनिधियों का प्रवेश प्रस्तावित रिफायनरी की जमीन में नहीं
होने दिया जाएगा। किसान संघर्ष समिति के बालाराम मूढ़ ने कड़ी चेतावनी हैं
कि सरकार उनकी मांगो को मान ले अन्यथा रिफायनरी की उम्मीदों को छोड़ दे।

.इस मामले अधिकारियो से कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया रिफायनरी
की अटकलों के बाद अब एक तरफ जिला प्रशासन के हाथ पाँव फूले हुए हैं। ऐसे
में देखना यह हैं कि सम्भागीय आयुक्त स्तर की वार्ता विफल रहने के बाद
किसानो को कैसे सरकार समझाती हैं।


--

बेटी के बॉयफ्रेंड से कुकर्म,नंगा कर पीटा

बेटी के बॉयफ्रेंड से कुकर्म,नंगा कर पीटा 
गाजियाबाद। दिल्ली विश्वविद्यालय के एक छात्र को लड़की से दोस्ती करना इतना भारी पड़ा कि उसे लड़की के पिता ने नंगा करके पीटा, कुत्ते से कटवाया और जख्मों पर नमक-मिर्च छिड़क दिया। लड़का इस अमानवीय घटना से इतना तंग आ गया कि उसने पुलिस के सामने पहुंचकर आत्म हत्या करने की इजाजत मांगी।

यह वाकिया गाजियाबाद के एक पड़ोसी गांव का है। डीयू मे पढ़ने वाले एक छात्र पर आरोप है कि उसने साथ पढ़ने वाली एक लड़की से दोस्ती कर ली। युवती के पिता ने उसे नंगा करके पीटा। उससे कुकर्म किया गया। फिर कुत्तों से कटवाकर जख्मों पर मिर्च और नमक छिड़का। बाद में उसके अश्लील फोटो उसी के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर अपलोड कर दिए। पीडित किशोर बुधवार दोपहर एसपी क्राइम से मिला और आत्म हत्या करने की इजाजत मांगने लगा। एसपी ने लोनी थाने में उसकी रिपोर्ट दर्ज करवाकर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

लोनी के रिस्तल गांव में रहने वाला छात्र डीयू से ग्रेजुएशन कर रहा है। छात्र ने बताया कि पिछले करीब डेढ़ साल से उसकी दोस्ती पड़ोस के गांव टीला में रहने वाली एक लड़की से हो गई। वह भी डीयू की स्टूडेंट है। करीब डेढ़ महीने पहले लड़की के पिता ने उसे उससे दूर रहने की हिदायत दी तो उसने लड़की से बात करना भी बंद कर दिया। लेकिन लड़की उसे अलग-अलग नंबरों से फोन करती रही।

बाद में उसने अनजान नंबर उठाने बंद कर दिए। छात्र का आरोप है कि लड़की के पिता को अभी भी शक था कि उन दोनों में बातचीत होती है और दोस्ती बरकरार है। इसके चलते सोमवार को कुछ लोग उसे रिस्तल से उठाकर टीला गांव ले गए। वहां एक घर में करीब 15-20 युवकों ने उसके साथ पूरी रात मारपीट की। फिर नग्न करके उसके जख्मों पर नमक-मिर्च छिड़की और शराब डाली। दो युवकों ने उसके साथ कुकर्म भी किया। बाद में उसे वापस भेज दिया।

20 करोड़ रूपए में बिका भारतीय नीलम

20 करोड़ रूपए में बिका भारतीय नीलम
लंदन। भारतीय हीरों के लिए यह सीजन बेहद फायदेमंद साबित हो रहा है। "प्रिंसी" के बाद, अब 19.88 कैरेट का कुशन-शेप्ड कश्मीर नीलम "द स्टार ऑफ कश्मीर" ने नया रिकॉर्ड बनाया है। यह नीलम प्रति कैरेट के हिसाब से सबसे ऊंचे दामों पर बिका। नीलामी में यह 3483017 डॉलर यानी कि लगभग 20 करोड़ रूपए का बिका।


गौरतलब है कि भारत का प्रिंसी नामक पिंक डायमंड भी कुछ सप्ताह पहले करीब 200 करोड़ रूपए में बिका था। नीलामी में मौजूद क्रिस्टी ने कहा, "द स्टार ऑफ कश्मीर के अलावा यहां कश्मीर के और भी नीलम नीलाम होने आए थे, लेकिन इस नीलम के साइज और रंग ने खूब लुभाया।"

जेनेवा में बुधवार को हुई इस नीलामी में 101.73 कैरेट के रंगहीन पीअर-शेप्ड डायमंड को 23.5 मिलियन डॉलर में नीलाम किया गया। यह अब तक किसी भी रंगहीन हीरे के लिए अदा की गई सबसे बड़ी रकम है।


द अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ जेमोलॉजी ने इस हीरे को "डी" ग्रेड यानी कि टॉप ग्रेड दी है। जब इस हीरे को बोटस्वाना के ज्वानेंग माइन से निकाला गया था, तब यह 236 कैरेट का था।