ट्रेन और टेम्पो की भिडंत में तीन बच्चो की मोत ,तीन घायल
बाड़मेर शहर से करीब 20किलोमीटर दूर जसाई गाव के पास बाड़मेर - मुनाबाव पैसेंजर ट्रेन के बाड़मेर आते वक्त ओवरलोड टेम्पो ट्रेन की चपेट में आ गया। इसमें टेम्पो से सवार दो बच्चो की मौके पर ही व एक की मोट उपचार के दोहरान मौत हो गई और तीन लोगो ने अस्पताल में भर्ती कराया गया है । मानवरहित रेलवे फाटक पर हुए इस हादसे के बाद आटी गाँव में शोक की लहर दौड़ गई है। हादसे की वजह मानवरहित रेलवे क्रोसिंग होना और टेम्पो चालक की लापरवाही होना बताया जा रहा हैं। सदर थाना अधिकारी ताराराम बेरवा के अनुसार इस टेम्पो में करीब तीस जने सवार थे जिनमे से ज्यादातर सवारियां टेम्पो के ऊपर और बहार लटक रही थी। जैसे ही टेम्पो पटरी पर पहुंचा तो ड्राइवर डर गया और टेम्पो बीच पटरियों में बंद हो गया। ट्रेन ने इस दौरान टेम्पो को चपेट में ले लिया। वहीँ घटना के बाद पुलिस और कई जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे।
सदर थाना अधिकारी ताराराम बेरवा के अनुसार इस मामले में मोके से चालक फरार हो गया है हमने इस मामले में चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जाच शरू कर दी है बाड़मेर - मुनाबाव पैसेंजर ट्रेन मुनावाब से बाड़मेर आ रही थी इस हादसे के कारण ट्रेन को करीब आधा घटा तक वही खड़ा रहना पड़ा मरने वालो में जेठाराम पुत्र जोधराम उम्र 5 साल अनु पुत्र जोधराम उम्र दस साल खुमानाराम पुत्र जोधराम उम्र 13 साल तीन एक ही परिवार के थे वही घायलों का इलाज बाड़मेर व् जोधपुर अस्पताल में चल रहा है
प्रेगनेंट हो गई तो खुला रेप का राज वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के कैंट इलाके में स्थित ननिहाल में रहने वाली एक किशोरी का दामन उसके रिश्ते के भाई ने ही दागदार कर दिया। चार माह पहले किशोरी को जान से मारने की धमकी देकर बलात्कार किया था। पुलिस के अनुसार इसका राज तब खुला जब किशोरी गर्भवती हो गई। पीडिता के पिता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आजमगढ की मूल निवासी 14 साल की किशोरी की मां की पिछले साल मृत्यु हो गई थी। उसके बाद कैंट इलाके में वह अपने ननिहाल में रह रही थी। मामा की गैरमौजूदगी में उसके साले का बेटा किशोरी को धमकाकर उससे बलात्कार करता रहा। एक सप्ताह पहले पेट में दर्द उठने पर किशोरी को लेकर उसकी मामी चिकित्सक के पास गई तो जांच में पता चला कि वह चार माह से गर्भवती है। किशोरी ने बताया कि उसके रिश्ते के भाई ने दुराचार किया था। पीडिता के पिता के आने पर पंचायत भी बुलाई गई लेकिन पंचायत में उसे जान से मारने की आरोपी द्वारा धमकी दी गई। बाद में पिता ने मुकदमा दर्ज कराया। किशोरी को मेडिकल मुआयना के लिए भेज दिया गया है।
थाने में दारोगा ने युवती को जड़ा चांटा गाजियाबाद। एक पुलिसवाला एक युवती को थप्पड़ जड़ता है। कुछ लोग भी उसके साथ मार-पीट करते हैं। वहीं कुछ पुलिसवाले यह सब देखते हैं। यह सब कैद होता है कैमरे में। यह दृश्य है गाजियाबाद पुलिस स्टेशन का। पुलिस का कहना है कि युवती को कार में शराब पीते पकड़ा गया था। जब उसे रोका-टोका गया तो वह बदतमीजी से पेश आई।महिला ने अपना चेहरा छिपाते हुए कहा,पुलिसवालों ने मुझे गालियां बकीं। उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। मैंने उसके बाद ही प्रतिक्रिया दी। अगर किसी से लगातार अभद्रता की जाए तो उसे सामने वाले को रोकने का अधिकार है।पुलिस का कहना है कि गोवा की रहने वाली महिला को एक कार में दिल्ली के अपने दोस्त के साथ शराब पीते हुए देखा गया था। कानूनन ऎसा करना गलत है। कॉलोनीवासी इस महिला व उसके दोस्त को साहिबाबाद पुलिस थाने लेकर आए। महिला नशे में थी व लोगों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रही थी। पब्लिक ने उन्हें देखा व उन्हें घेर लिया। इस पर दोनों ने उन्हें उल्टा-सीधा कहना शुरू कर दिया। वहां तमाशा खड़ा हो गया इसलिए उन्हें थाने लाया गया।थाने में न केवल एक पुलिसकर्मी ने लड़की को मारा बल्कि लोगों को भी ऎसा करने के लिए उकसाया। कानूनन किसी महिला को सूर्यास्त के बाद हिरासत में नहीं रखा जा सकता। साथ ही कोई पुरूष पुलिसकर्मी महिला को नहीं छू सकता। बाद में रात को दोनों को बेल पर छोड़ दिया गया।
रिश्ते पर आंच,वधु ने पकड़ी वर की कॉलर विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा में सामूहिक कन्यादान के सरकारी आयोजन के दौरान वर पक्ष के लोगों द्वारा की गई पिटायी के कारण वधु के पिता की मौत से गमगीन हुआ परिवार घटना के एक दिन बाद अब इस दुविधा में है कि क्या यह रिश्ता भविष्य में बेहतर तरीके से निभ पाएगा। पिता की पिटाई से आक्रोशित हुई वधु ने आयोजन के दौरान ही वर की कॉलर पकड़कर उसे जमकर फटकार लगाई थी। स्थानीय रामलीला मैदान में सोमवार को स्थानीय टीलाखेडी निवासी बाबूलाल विश्वकर्मा की पुत्री का विवाह भोपाल निवासी बलवीर के साथ सामूहिक कन्यादान आयोजन के दौरान होना था। वधु के पिता ने वर पक्ष के लोगों से कुछ सामान उठाने का आग्रह किया जिस पर दूल्हे के परिजन नाराज हो गए और वाद-विवाद होने पर कुछ लोगों ने बाबूलाल की वहीं पर पिटाई कर दी। इस घटना के बाद बाबूलाल को अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी उनकी मौत हो गई।मारपीट की घटना की जानकारी मिलने पर बाबूलाल की पुत्री ने दूल्हे की कॉलर पकड़ी और उस पर अपना गुस्सा उतारा। वह उससे विवाह करने के लिए राजी भी दिखाई नहीं दे रही थी। इस बीच प्रशासनिक अमला सक्रिय हुआ और दोनों का विवाह भी करा दिया गया। इस अप्रत्याशित घटना से दोनों ही परिवार परेशान दिखाई दे रहे थे। आखिरकार विवाह होने के बाद भी वधु पक्ष ने लड़की को वर के साथ नहीं भेजा। इस बीच लड़की के पिता का मंगलवार को यहां अंतिम संस्कार कर दिया गया। चिकित्सकों का कहना है कि बाबूलाल की मौत ह्वदयाघात के कारण हुई। बाबूलाल के निधन के बाद से उसके परिजन गमगीन हैं लेकिन उन्हें यह चिंता भी सताए जा रही है कि क्या वर पक्ष के लोग बिटिया के ससुराल पहुंचने पर उसके साथ बेहतर व्यवहार करेंगे। परिजनों का कहना है कि वह सोच-समझकर लड़की के भविष्य को ध्यान में रखकर अगला कदम उठाएंगे। हालाकि लड़की के परिजनों की ओर से इस घटना के संबंध में अभी तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
दहेज के लिए दहलीज से लौटाई दुल्हनें चित्तौड़गढ़। चंदेरिया थानान्तर्गत सिसोदिया का सांवता गांव की दो दुल्हनों को दहेज की खातिर ससुराल की दहलीज से ही लौटा दिया गया। शादी के जोड़े में ही दोनों ने चंदेरिया थाना पहंुचकर ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज यातना का मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार सिसोदिया का सांवता निवासी प्रियंका व दुर्गा कंवर का विवाह 12 मई को पचतोली निवासी शंकरसिंह के पुत्रों से हुआ था। दोनों दुल्हनों की ओर से सोमवार को चंदेरिया थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया है कि विवाह के बाद बारात लौट गई। वर-वधुओं को सामाजिक रिवाज पूरे करने के लिए रोक लिया गया। दोनों दुल्हनें रविवार को पचतोली पहंुची, तो ससुराल की दहलीज से ही यह कहकर लौटा दिया गया कि वे बतौर दहेज एक लाख रूपए लेकर आए।