मंगलवार, 14 मई 2013

ट्रेन और टेम्पो की भिडंत में तीन बच्चो की मोत ,तीन घायल

ट्रेन और टेम्पो की भिडंत में तीन बच्चो की मोत ,तीन घायल


बाड़मेर शहर से करीब 20किलोमीटर दूर जसाई गाव के पास बाड़मेर - मुनाबाव पैसेंजर ट्रेन के बाड़मेर आते वक्त ओवरलोड टेम्पो ट्रेन की चपेट में आ गया। इसमें टेम्पो से सवार दो बच्चो की मौके पर ही व एक की मोट उपचार के दोहरान मौत हो गई और तीन लोगो ने अस्पताल में भर्ती कराया गया है । मानवरहित रेलवे फाटक पर हुए इस हादसे के बाद आटी गाँव में शोक की लहर दौड़ गई है। हादसे की वजह मानवरहित रेलवे क्रोसिंग होना और टेम्पो चालक की लापरवाही होना बताया जा रहा हैं। सदर थाना अधिकारी ताराराम बेरवा के अनुसार इस टेम्पो में करीब तीस जने सवार थे जिनमे से ज्यादातर सवारियां टेम्पो के ऊपर और बहार लटक रही थी। जैसे ही टेम्पो पटरी पर पहुंचा तो ड्राइवर डर गया और टेम्पो बीच पटरियों में बंद हो गया। ट्रेन ने इस दौरान टेम्पो को चपेट में ले लिया। वहीँ घटना के बाद पुलिस और कई जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे।
सदर थाना अधिकारी ताराराम बेरवा के अनुसार इस मामले में मोके से चालक फरार हो गया है हमने इस मामले में चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जाच शरू कर दी है बाड़मेर - मुनाबाव पैसेंजर ट्रेन मुनावाब से बाड़मेर आ रही थी इस हादसे के कारण ट्रेन को करीब आधा घटा तक वही खड़ा रहना पड़ा मरने वालो में जेठाराम पुत्र जोधराम उम्र 5 साल अनु पुत्र जोधराम उम्र दस साल खुमानाराम पुत्र जोधराम उम्र 13 साल तीन एक ही परिवार के थे वही घायलों का इलाज बाड़मेर व् जोधपुर अस्पताल में चल रहा है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें