शुक्रवार, 10 मई 2013

महिला के कपड़े उतार बरसाए डंडे, प्रेमी जोड़े को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

महिला के कपड़े उतार बरसाए डंडे, प्रेमी जोड़े को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

जलालाबाद. पंजाब में गुरुवार को 3 ऐसी घटनाएं सामने आईं जिन्होंने बर्बरता का एक नया अध्याय लिखा। पहले मामले में आपसी रंजिश के चलते जलालाबाद में एक महिला को सात लोगों ने सरेआम निर्वस्त्र कर बुरी तरह से पीटा वहीं होशियारपुर के चब्बेवाल में एक दंपति को अंतर जातीय विवाह करने की सजा मिली जिसके फलस्वरूप उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इसी प्रकार पटियाला में एक नर्स को कुछ लोगों ने गाड़ी में अगवा कर पीटा और झाड़ियों में फेंक दिया।

कमरेवाला गांव में सात लोगों ने एक महिला के घर में घुसकर हमला किया। बदमाशों ने गाली गलौच के बाद महिला से मारपीट की। बाद में उसके कपड़े फाड़ कर निर्वस्त्र पेड़ से बांध दिया। ग्रामीणों ने महिला को हमलावरों के चंगुल से छुड़ाया। पुलिस फरार बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है। महिला ने सिटी पुलिस को बताया कि बुधवार रात को वह घर पर अकेली थी तभी ये वारदात घटी।गांव का ही जगसीर सिंह छह हमलावरों को लेकर उसके घर आया और उससे मारपीट की। पुलिस ने जगसीर सिंह के अलावा सोनू, जग्गी, रानो बाई, गुलजार सिंह निवासी कमरे वाला, विक्रम सिंह और शिंदरो के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। उनकी गिरफ्तारी की कोशिश हो रही है।बेटे की जमानत की रंजिश : महिला के बेटे मलकीत सिंह और भांजे जरनैल सिंह पर आरोप था कि चार महीने पूर्व उन्होंने गांव की एक लड़की का एमएमएस बनाकर इंटरनेट पर अपलोड किया था।

डेढ़ करोड़ का सट्टा पकड़ा

डेढ़ करोड़ का सट्टा पकड़ा

जोधपुर। पुलिस ने झालामण्ड के पास मीरां नगर स्थित मकान में दबिश देकर गुरूवार शाम आईपीएल मैच पर डेढ़ करोड़ रूपए का सट्टा पकड़कर पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 72 हजार रूपए, नौ मोबाइल, दो कारें व अन्य सामान भी जब्त किया गया है। पुलिस ने मोबाइल के दुरूपयोग करने पर पहली बार आईटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया है।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) अजयपाल लाम्बा के अनुसार मीरां नगर स्थित विजय प्रजापत के मकान में आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स व किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच पर सट्टा लगाए जाने की सूचना मिली। इस पर विशेष टीम प्रभारी राजवीरसिंह, रातानाडा थाना प्रभारी सुगनसिंह व कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड थाना प्रभारी रामदेव ने शाम को वहां दबिश दी।

इस दौरान मोबाइल पर सट्टा लगा रहे मकान मालिक झालामण्ड निवासी विजय पुत्र चिमनाराम प्रजापत, अशोक पुत्र गिरधारीलाल प्रजापत, विनोद पुत्र बस्तीराम प्रजापत, श्रवण पुत्र नारायणराम प्रजापत तथा दुर्गा कॉलोनी निवासी शेरसिंह पुत्र अमरसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया। वहां से 72 हजार रूपए, नौ मोबाइल, एक टीवी, रिमोट, सैट टॉप बॉक्स तथा डेढ़ करोड़ रूपए के सट्टे का हिसाब किताब मिला। कार्रवाई में कांस्टेबल उमेश यादव, छोटाराम, जमशेद, अमराराम, भीमसिंह, हरिराम, कृष्णचंद, दिलीपसिंह, सियाराम, दिलीप आदि शामिल थे।

फलोदी से ले रखी थी लाइन
प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि सट्टे के भाव बुक करने के लिए सटोरियों ने फलोदी से मोबाइल की लाइन ले रखी थी। अवैध कारोबार के लिए मोबाइल का दुरूपयोग करने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया है। मामले की जांच निरीक्षक स्तर का अधिकारी करेगा और जुर्म साबित होने पर तीन वर्ष तक की सजा भी हो सकती है।

हमले के पांच आरोपियों को 5 साल का कठोर कारावास


हमले के पांच आरोपियों को 5 साल का कठोर कारावास 

बालोतरामंडली पुलिस थानांतर्गत जानलेवा हमले के आरोप में गिरफ्तार ५ आरोपियों को जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने गुरुवार को ५ साल के कठोर कारावास की सजा से दंडित किया। मामले की अनुसार चांदन खां पुत्र जले खां मुसलमान निवासी बडऩावा जागीर ने 21 जुलाई 2011 को रिपोर्ट पेश कर बताया कि आरोपी सुमार खां, अहमद खां, अदरीम खां, नेकू खां व माडू खंा ने एकराय हमलावर होकर जान से मारने की नीयत से प्रार्थी चांदन खां व उसकी पत्नी मीमो पर हमला किया। इस हमले में उन दोनों के गंभीर चोंटें आई थी। पुलिस ने मामला दर्ज ५ आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिला एवं सेशन न्यायालय में चार्ज सुनाया जाकर अभियोजन पक्ष की गवाही लेकर अंतिम बहस सुनी गई। जहां दोनों पक्षों के वकीलों की बहस सुनने के बाद न्यायाधीश ने आरोपितों को ५ साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई। परिवादी की ओर से वकील रामसिंह सोढ़ा व अनवर टावरी ने पैरवी की। वहीं अभियोजन पक्ष की ओर पीपी मानाराम ने तर्क पेश किए तथा आरोपियों की ओर से वकील सुरेशनारायण खारवाल ने बहस की। 

आदिवासी युवक की साथी ने की हत्या

आदिवासी युवक की साथी ने की हत्या
सुमेरपुर (पाली)। शहर में गुरूवार शाम एक आदिवासी युवक की उसके परिचित ने ही अस्थाई मकान के बाहर गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। प्रारंभिक सुरागों के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती के.बी. वंदना ने बताया कि उदयपुर जिले के मांडवा थाना क्षेत्र के रूजिया खुना निवासी मीराराम उर्फ मीरिया (20) पुत्र चमनाराम गमेती मजदूरी करने के लिए अपने परिवार सहित सुमेरपुर में रहता था। भ्ौरूचौक गणकेश्वर महादेव मंदिर के समीप एक खाली भूखण्ड पर उसका परिवार रहता था।

देर शाम उसके पड़ोसी गांव निवासी मोटा गरासिया नामक युवक के साथ उसने शराब पी बाद में विवाद होने पर उसने मीराराम पर वार कर दिया। इससे उसके गले में कट लग गया और रक्त अधिक बह जाने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र वर्मा और वृत्ताधिकारी भागचंद मीणा मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया और आरोपित की तलाश में दल रवाना किया। आरोपित के समीप के खेतों में भाग जाने की खबर के चलते पुलिस वहां भी तलाश में जुटी है।

बोलेरो-बाइक की भिड़ंत में दो की मौत

बोलेरो-बाइक की भिड़ंत में दो की मौत

पचपदरा
नेशनल हाईवे-११२ पर कुड़ी गांव सरहद की गोलाई में बोलेरो व बाइक की आमने-सामने हुई भिड़ंत में बाइक पर सवार दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई। बोलेरो में सवार एक जना घायल हो गया। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना के बाद जीप चालक मौके से फरार हो गया। पचपदरा पुलिस के अनुसार खेतसिंह (२८) पुत्र भंवरसिंह रावणा राजपूत निवासी सिणधरी व भोमसिंह (२१) पुत्र खेतसिंह रावणा राजपूत निवासी सिणधरी बाइक पर सवार होकर सिणधरी से जोधपुर जा रहे थे। कुड़ी गांव सरहद की गोलाई में सामने से जोधपुर की ओर से आ रही बोलेरो जीप के चालक ने तेजगति व लापरवाही से चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बोलेरो जीप चालक जीप को छोड़कर मौके से फरार हो गया, जबकि जीप में सवार एक जने को चोटें आई, जिसे राजकीय नाहटा चिकित्सालय लाया गया। सूचना मिलने पर पचपदरा पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों को १०८ एंबूलेंस से बालोतरा राजकीय नाहटा अस्पताल में लाया गया। जहां पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया।