पोतों की चिंता और रोटी के जुगाड़ में दादी भूली हंसी
सीकर। बूढ़ी आंखों में बहते आसू.....मासूम पोते को गोद में लेकर दुलारती नाथी अब हंसी भूल गई। उसे हर समय चिंता है दो बहुओं और उनके बच्चों के लिए दो जून की रोटी का जुगाड़ करने की। पोलोग्राउंड में टूटे-फूटे घर में कोने में बैठी नाथी बस इतना ही कह पाती है कि 15 वर्ष पहले बड़ा बेटा काल का ग्रास बन गया। एक महीने पहले छोटे रमेश की लाश सड़क पर पड़ी मिली। रमेश की मौत हादसा या हत्या इसकी पुलिस जांच कर रही है, लेकिन नाथी के लिए बड़ी समस्या है कि रमेश के तीन बच्चों के लिए रोटी की व्यवस्था कहां से होगी। बड़े भाई के बच्चों की व्यवस्था रमेश करता था। अब तो उनका भी सहारा छिन गया है।
कौन बनेगा सहारा
रमेश के जाने के बाद परिवार के सभी लोगों के सामने आर्थिक संकट आ गया है। पत्नी मीना का रो-रोकर बुरा हाल है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार को अब यहीं चिंता सता रही है कि परिवार का अब कौन सहारा बनेगा। घर पर छोटा बेटा आकर मीना से पिता के बारे में पूछता है तो कुछ कहने की बजाय उसकी आंखों से आसंू छलक पड़ते हैं। हालांकि रमेश के दो छोटे भाई भी है, लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति भी कमजोर है।
राज में नहीं हुई सुनवाई
हादसे के बाद कई जगह गुहार लगा चुका परिवार आर्थिक स्थिति से टूटने के बाद इंसाफ के लिए भी भटक रहा है। रमेश की हत्या की आशंका जताकर परिजन पुलिस से जांच करने की गुहार लगाते है, लेकिन पुलिस उन्हें टकरा कर लौटा देती है। एक महीना बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक कॉल डिटेल भी नहीं निकलवा पाई है। परिजन इस मामले में उद्योग मंत्री से लेकर पुलिस के आला अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं।
यह था मामला
दस अप्रेल को मौत के शिकार हुए रमेश के तीन बेटे हैं। सबसे बड़ा पांच साल का विक्रम, मंझला ढाई साल का संजू व सबसे छोटा छह माह का सोनू। घर पर कमाने वाला रमेश ही एकमात्र व्यक्ति था। रमेश पर बड़े भाई के परिवार के सदस्यों का गुजारा चलाने की भी जिम्मेदारी थी।
बुधवार, 8 मई 2013
जीनगर समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण
जीनगर समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण
जैसलमेर जीनगर समाज सेवा संस्थान जैसलमेर के सामुदायिक भवन का लोकार्पण सोमवार को जीनगर समाज के टीकमदास महाराज के सान्निध्य में किया गया। इस अवसर पर विधायक छोटू सिंह भाटी, नगर परिषद सभापति अशोक तंवर ने फीता काटकर भवन का उद्घाटन किया। अतिथियों का साफा व शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया। विधायक छोटू सिंह भाटी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को सामाजिक व राजनैतिक स्तर पर एकजुटता का परिचय देकर विकास करने की आवश्यकता है। उन्होंने विधायक कोटे से हरसंभव सहयोग देने की बात कही। भवन के लिए भूखंड दान देने वाले बीकानेर निवासी भामाशाह मेघराज जीनगर के पुत्र ताराचंद का संस्थान की ओर से अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद जेठमल जीनगर का भी अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर परिषद के सभापति तंवर ने समाज के मुक्तिधाम के लिए नगर परिषद द्वारा चार दीवारी पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया साथ ही विश्राम भवन के लिए सात लाख रुपए के विकास कार्य की भी बात कही। तंवर ने वर्षा पंवार व शालिनी पंवार को शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। संस्थान के अध्यक्ष मेघराज पंवार ने अतिथियों का आभार प्रकट किया तथा कार्यक्रम का संचालन टीकम चंद पंवार व घनश्याम ने किया।
जगाणी को राजस्थानी भाषा अकादमी का सदस्य मनोनीत किया
जगाणी को राजस्थानी भाषा अकादमी का सदस्य मनोनीत किया
जैसलमेर राजस्थानी भाषा मान्यता आंदोलन से जुड़े एवं राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के जिला पाटवी आनंद जगाणी को राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर की आयोजन उपसमिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। अकादमी सचिव पृथ्वीराज रतनू के अनुसार आयोजन उपसमिति के सदस्य के रूप में जैसलमेर की ओर से आनंद जागणी को मनोनीत किया गया है। इससे पूर्व जगाणी वर्ष 2004-05 से 2006-07 तक अकादमी की वित्त उपसमिति में सदस्य के रूप में कार्य कर चुके हैं।
जैसलमेर राजस्थानी भाषा मान्यता आंदोलन से जुड़े एवं राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के जिला पाटवी आनंद जगाणी को राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर की आयोजन उपसमिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। अकादमी सचिव पृथ्वीराज रतनू के अनुसार आयोजन उपसमिति के सदस्य के रूप में जैसलमेर की ओर से आनंद जागणी को मनोनीत किया गया है। इससे पूर्व जगाणी वर्ष 2004-05 से 2006-07 तक अकादमी की वित्त उपसमिति में सदस्य के रूप में कार्य कर चुके हैं।
श्रीगंगानगर।गोली बनी पहेली
श्रीगंगानगर।गोली बनी पहेली
श्रीगंगानगर। करणी मार्ग पर चक 2 ई छोटी के एक खेत में काम कर रहे युवक के सिर में लगी गोली किसने चलाई, यह रहस्य अभी भी बरकरार है। पुलिस के लिए रहस्य बनी इस घटना से सेना ने भी खुद को अलग कर लिया है।
पुलिस इस मामले को लेकर कितनी गंभीर है, इसका अंदाज इससे लगाया जा सकता है कि घटना के छह दिन बाद मंगलवार को मुकदमा दर्ज किया है।खेत में काम कर रहे पीलीबंगा निवासी मदनलाल के सिर में गोली लगी है, इसकी पुष्टि उसे निजी चिकित्सालय में भर्ती कराए जाने के बाद हुई।
जिला चिकित्सालय के चिकित्सक तो इसे मामूली छर्रा मानकर इलाज कर रहे थे। निजी चिकित्सालय में सिटी स्कैन हुआ तो मदनलाल के सिर में गोली फंसी होने का पता चला। ऑपरेशन से निकाली गई गोली अब पुलिस के कब्जे में है। इस गोली के आधार पर पुलिस मामले की तह तक पहुंच सकती है। उस हथियार का पता भी लगाया जा सकता है, जिससे गोली दागी गई।
बयान को नहीं आई पुलिस
खेत में काम कर रहे मदनलाल के सिर में गोली लगने की घटना के छह दिन बाद भी पुलिस सुखाडिया मार्ग स्थित निजी चिकित्सालय में उसके बयान लेने के लिए नहीं आई। पुलिस ने उसके परिजनों के बयान लेने की भी जरूरत नहीं समझी। घायल युवक के मामा गुरनाम सिंह की ओर से सोमवार को जवाहरनगर थाने में परिवाद दिए जाने के बाद पुलिस ने मंगलवार को अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। परिजन का आरोप है कि खेत से सटी छावनी के चांदमारी क्षेत्र से आई गोली लगने से मदनलाल घायल हुआ।
खेतों तक आती है गोलियांघायल युवक के परिजन तथा चक 2 ई व 1 ई छोटी के किसान शुरू से ही गोली छावनी छेत्र से आने की बात कह रहे हैं। परिजनों का आरोप सही है या गलत इसका खुलासा तो पुलिस जांच से ही होगा।
घटनास्थल को देखने पर पता चलता है कि कृçष्ा अनुसंधान केन्द्र के गेट नंबर दो से सटी साधुवाली छावनी में चांदमारी के लिए करीब बीस फीट ऊंची दीवार है। केन्द्र में काम करने वाले कर्मियों का कहना है कि गुरूवार के दिन छावनी में अभ्यास के दौरान गोलियां चलने की आवाजें आती है। जिस खेत में मदनलाल को गोली लगी उसकी दूरी सेना के अभ्यास स्थल से हजार से बारह सौ मीटर है। सेना पिछले कई दिनों से अभ्यास स्थल और घटनास्थल की दूरी नाप कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि अभ्यास स्थल से इतनी दूरी तक उनके हथियार की गोली जा सकती है या नहीं?
गोली उठाएगी पर्दा
मदनलाल के सिर से जो गोली निकाली गई है, वह अब पुलिस के कब्जे में है। इस गोली से पुलिस यह पता लगा सकेगी कि किस हथियार से इसे दागा गया है। जवाहरनगर थाना प्रभारी अरविन्द बेरड़ से गोली से संबंधित हथियार के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि इस तरह की गोली का उपयोग स्टेनगन, इन्सास रायफल, पिस्टल में होता है। बेरड़ का कहना था कि पुलिस लाइन के आरमोर अभी अवकाश पर हैं, उनके आने पर गोली की जांच करवाई जाएगी।
सेना ने दिया स्पष्टीकरण
सेना ने मंगलवार को जिला कलक्टर को इस घटना के संबंध में स्पष्टीकरण दिया। सेना की ओर से बताया गया है कि उनकी फायरिंग शॉर्ट रेंज में होती है। सेना के दक्ष जवान क्वालिफाइड प्रशिक्षक की देखरेख में सुरक्षा इंतजाम के साथ फायरिंग करते हैं। सैन्य अधिकारियों की ओर से मौका निरीक्षण व गोली देखने से प्रतीत होता है कि यह गोली फायरिंग रेंज से नहीं गई। फायरिंग रेंज से निकली गोली 1.1 किलोमीटर दूर नहीं जा सकती। बेैलेस्टिक के आधार पर ऎसा संभव नहीं। सेना ने बताया कि गोली में किसी प्रकार का निशान नहीं है। इसका मतलब वह किसी से टकराकर युवक के नहीं लगी। हो सकता है सैन्य हथियार के अलावा किसी अन्य हथियार से किसी अन्य स्थान से फायर किया हुआ हो। इस घटना की जांच में सेना हर संभव सहयोग करने को तैयार है।
श्रीगंगानगर। करणी मार्ग पर चक 2 ई छोटी के एक खेत में काम कर रहे युवक के सिर में लगी गोली किसने चलाई, यह रहस्य अभी भी बरकरार है। पुलिस के लिए रहस्य बनी इस घटना से सेना ने भी खुद को अलग कर लिया है।
पुलिस इस मामले को लेकर कितनी गंभीर है, इसका अंदाज इससे लगाया जा सकता है कि घटना के छह दिन बाद मंगलवार को मुकदमा दर्ज किया है।खेत में काम कर रहे पीलीबंगा निवासी मदनलाल के सिर में गोली लगी है, इसकी पुष्टि उसे निजी चिकित्सालय में भर्ती कराए जाने के बाद हुई।
जिला चिकित्सालय के चिकित्सक तो इसे मामूली छर्रा मानकर इलाज कर रहे थे। निजी चिकित्सालय में सिटी स्कैन हुआ तो मदनलाल के सिर में गोली फंसी होने का पता चला। ऑपरेशन से निकाली गई गोली अब पुलिस के कब्जे में है। इस गोली के आधार पर पुलिस मामले की तह तक पहुंच सकती है। उस हथियार का पता भी लगाया जा सकता है, जिससे गोली दागी गई।
बयान को नहीं आई पुलिस
खेत में काम कर रहे मदनलाल के सिर में गोली लगने की घटना के छह दिन बाद भी पुलिस सुखाडिया मार्ग स्थित निजी चिकित्सालय में उसके बयान लेने के लिए नहीं आई। पुलिस ने उसके परिजनों के बयान लेने की भी जरूरत नहीं समझी। घायल युवक के मामा गुरनाम सिंह की ओर से सोमवार को जवाहरनगर थाने में परिवाद दिए जाने के बाद पुलिस ने मंगलवार को अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। परिजन का आरोप है कि खेत से सटी छावनी के चांदमारी क्षेत्र से आई गोली लगने से मदनलाल घायल हुआ।
खेतों तक आती है गोलियांघायल युवक के परिजन तथा चक 2 ई व 1 ई छोटी के किसान शुरू से ही गोली छावनी छेत्र से आने की बात कह रहे हैं। परिजनों का आरोप सही है या गलत इसका खुलासा तो पुलिस जांच से ही होगा।
घटनास्थल को देखने पर पता चलता है कि कृçष्ा अनुसंधान केन्द्र के गेट नंबर दो से सटी साधुवाली छावनी में चांदमारी के लिए करीब बीस फीट ऊंची दीवार है। केन्द्र में काम करने वाले कर्मियों का कहना है कि गुरूवार के दिन छावनी में अभ्यास के दौरान गोलियां चलने की आवाजें आती है। जिस खेत में मदनलाल को गोली लगी उसकी दूरी सेना के अभ्यास स्थल से हजार से बारह सौ मीटर है। सेना पिछले कई दिनों से अभ्यास स्थल और घटनास्थल की दूरी नाप कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि अभ्यास स्थल से इतनी दूरी तक उनके हथियार की गोली जा सकती है या नहीं?
गोली उठाएगी पर्दा
मदनलाल के सिर से जो गोली निकाली गई है, वह अब पुलिस के कब्जे में है। इस गोली से पुलिस यह पता लगा सकेगी कि किस हथियार से इसे दागा गया है। जवाहरनगर थाना प्रभारी अरविन्द बेरड़ से गोली से संबंधित हथियार के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि इस तरह की गोली का उपयोग स्टेनगन, इन्सास रायफल, पिस्टल में होता है। बेरड़ का कहना था कि पुलिस लाइन के आरमोर अभी अवकाश पर हैं, उनके आने पर गोली की जांच करवाई जाएगी।
सेना ने दिया स्पष्टीकरण
सेना ने मंगलवार को जिला कलक्टर को इस घटना के संबंध में स्पष्टीकरण दिया। सेना की ओर से बताया गया है कि उनकी फायरिंग शॉर्ट रेंज में होती है। सेना के दक्ष जवान क्वालिफाइड प्रशिक्षक की देखरेख में सुरक्षा इंतजाम के साथ फायरिंग करते हैं। सैन्य अधिकारियों की ओर से मौका निरीक्षण व गोली देखने से प्रतीत होता है कि यह गोली फायरिंग रेंज से नहीं गई। फायरिंग रेंज से निकली गोली 1.1 किलोमीटर दूर नहीं जा सकती। बेैलेस्टिक के आधार पर ऎसा संभव नहीं। सेना ने बताया कि गोली में किसी प्रकार का निशान नहीं है। इसका मतलब वह किसी से टकराकर युवक के नहीं लगी। हो सकता है सैन्य हथियार के अलावा किसी अन्य हथियार से किसी अन्य स्थान से फायर किया हुआ हो। इस घटना की जांच में सेना हर संभव सहयोग करने को तैयार है।
नाबालिग के यौन शोषण का आरोपी गिरफ्तार
नाबालिग के यौन शोषण का आरोपी गिरफ्तार
बीकानेर । जामसर के चक 13 जेएमडी में शादी का झांसा देकर कई माह तक नाबालिग का यौन शोषण करने व गर्भपात कराने के मामले में आरोपी युवक हुसैन खां को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। मंगलवार को ही अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जयनारायण मीणा व पुलिस उप अधीक्षक लूणकरनसर प्रहलादसिंह ने मौका देखा और आसपड़ोस के लोगों से पूछताछ की।
इस दौरान पता चला कि लड़की बीकानेर के मोहल्ला पजाबगरान की है। वह पिता के साथ खेत की ढाणी में रहती है। आरोपी का पिछले कुछ माह से उसकी ढाणी में आना-जाना था। पुलिस उप अधीक्षक प्रहलादसिंह ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया और पीडिता का पीबीएम अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया। आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
बीकानेर । जामसर के चक 13 जेएमडी में शादी का झांसा देकर कई माह तक नाबालिग का यौन शोषण करने व गर्भपात कराने के मामले में आरोपी युवक हुसैन खां को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। मंगलवार को ही अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जयनारायण मीणा व पुलिस उप अधीक्षक लूणकरनसर प्रहलादसिंह ने मौका देखा और आसपड़ोस के लोगों से पूछताछ की।
इस दौरान पता चला कि लड़की बीकानेर के मोहल्ला पजाबगरान की है। वह पिता के साथ खेत की ढाणी में रहती है। आरोपी का पिछले कुछ माह से उसकी ढाणी में आना-जाना था। पुलिस उप अधीक्षक प्रहलादसिंह ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया और पीडिता का पीबीएम अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया। आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)